Wednesday, August 1, 2018

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय: जमीन फटी, होने लगी बारिश

बादलों को आसमान से बरसते तो सभी ने देखा होगा, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि जमीन से बारिश होने लगे. जी हां, सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है, पर यह सच है. संगमनगरी इलाहाबाद में जमीन से कई फीट ऊंचा फव्वारा निकलते देख लोगों को अपनी आखों पर भरोसा नहीं हुआ. यह नजारा अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय था, जब जमीन फटने के कारण पानी कुछ इस तरह से निकलने लगा कि भारी टोरनेडो आ गया हो. हैरान करने वाली यह घटना बीते 24 जुलाई की है, जब तीर्थनगरी इलाहाबाद में तेज बारिश के बीच अचानक जमीन फट पड़ी और उससे कई फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा. पानी कुछ यूं निकल रहा था कि मानो बादल जमीन से पानी को अपनी ओर खींच रहा हो. जैसे-जैसे पानी ऊपर उठता, वैसे-वैसे पानी धुएं की शक्ल में फैलने लगता. कुछ ऊपर जाने के बाद पानी की सफेद धारा बादलों तक पहुंचती, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे जमीन से पानी की पाइप बादलों तक जा रही हो. संगम नगरी में ये अद्भुत नजारा काफी देर तक दिखाई दिया. लोगों के बीच इस अद्भुत और अकल्पनीय दृश्य की चर्चा काफी देर तक होती रही.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2uZDUUP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment