गया जिले में सितम्बर माह में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और सड़कों पर अतिक्रमित करके लगाई गईं दुकानों को हटाया गया. वहीं, दुकानदारों को अतिक्रमित दुकानों को हटाने का निर्देश भी दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीओ, डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था. सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को भी चलाया जाएगा. मालूम हो, सड़कों का अतिक्रमण कर दुकान लगाने से सड़कें छोटी हो जाती है, जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2v6G58S
No comments:
Post a Comment