
अब आपको मिलवाते हैं एक ऐसी महिला से जिसके पति ने उसे मोटापे को लेकर न केवल ताने मारे, बल्कि बढ़ते वजन के कारण पत्नी को छोड़ भी दिया. लेकिन इस महिला ने पति के तानों को ही अपना जूनून बना लिया. चेन्नई की रहने वाली रूबी ने फैट से फिट होने की ठान ली और जिम की राह पकड़ ली. आज रूबी बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में खासा नाम कमा चुकी हैं. रूबी का 6 साल का एक प्यारा सा बेटा भी है. लेकिन मां होना कभी रूबी की फिटनेस के आड़े नहीं आया. रूबी मिस चेन्नई रह चुकी हैं और नेशनल लेवल पर कई मेडल भी जीत चुकी हैं. कभी मोटापे से जूझ रही रूबी का कॉन्फिडेंस इतना बढ़ चुका है कि अब वे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी फिटनेस के लिए खिताब जीतने की तैयारी कर रही हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NBSv3X
via
IFTTT
No comments:
Post a Comment