मुंगेर में टीकाकरण के दो घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का दावा है कि बच्चे के मौत टीकाकरण देने से हुई है. इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पायेगा की बच्चे की मौत वैक्सीनेशन या अन्य कारणों से हुई है. मामला टिकरामपुर पंचायत अंतर्गत के बनारसी राय टोला का है. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 पर रविवार को बच्चों का नियमित टीका दिया जा रहा था. वही गांव के चुलो यादव का एक साल के बेटे दिव्यांशु कुमार को भी वेक्सीन दिया गया. मृतक बच्चे के मामा धीरेन्द्र यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में वैक्सीनेशन देने के बाद लगभग एक घंटे के बाद ही बच्चे के शरीर पर लाल -लाल चिता होने लगा और जिसके बाद गांव के डॉक्टर के पास ले जाने के क्रम में उस बच्चे की मौत हो गई.(अरुण कुमार शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Nwouzl
No comments:
Post a Comment