INDIA CHINA TALKS: LAC पर डिसएंगेजमेंट यानी आमने-सामने के फेसऑफ की स्थिति से बाहर आना, जो पूरा हो चुका है. दूसरा है डी-एस्केलेशन यानी LAC पर सेना के जमावड़े को कम कर अपने-अपने इलाके के डेप्थ एरिया में भेजना. फिलहाल इस दूसरे चरण को लेकर बातचीत जारी है. और तीसरा है डी-इंडक्शन यानी 2020 में तनाव के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से LAC पर भेजी गई सैन्य टुकड़ियों को वापस उनकी यूनिट में भेजा जाए. डेमचोक और डेपसांग में डिसएंगेजमेंट पूरा हुआ और अब सभी प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग भी जारी है, जहां 2020 के बाद सेना की गश्त बंद थी. LAC के चार इलाके - पैंगोंग, गलवान के पीपी-14, गोगरा और हॉट स्प्रिंग - जहां 2020 के बाद से बने सभी फ्रिक्शन प्वाइंट्स से डिसएंगेजमेंट पूरा हुआ, लेकिन वहां पर पेट्रोलिंग अब भी नहीं हो रही है.
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/ifXQxRW
No comments:
Post a Comment