ARMY TANK ZORAVAR: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने कम समय में अपने भारती भरकम टैंकों को भेज कर चीन को न सिर्फ़ चौंका दिया बल्कि उसके सारे प्लान पर पानी भी फेर दिया था. पैंगाग के दक्षिणी छोर पर चीन के टैंकों के सामने जब भारतीय T-72 और T-90 टैंकों ने मोर्चा संभाला को चीन को उल्टे पैर अपने टैंकों को वापस ले जाना पड़ा. चूकी हर जंग या विवाद से बहुत कुछ सीखने को मिलता है भारतीय सेना ने भी हाई ऑलटेट्यूड एरिया में अपनी ताक़त को दोगुना करने के लिए सीख ली और बना लिया एक एसा प्लान जिसका नाम है “प्रोजेक्ट ज़ोरावर”
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/1gF0XfK
No comments:
Post a Comment