Tuesday, March 29, 2022

Covid-19: थोड़े से मामलों के लिए पूरा शंघाई लॉकडाउन में, ग्रोसरी के लिए हो रही है छिनाझपटी, चीन की अर्थव्यवस्था पर भी असर

China lockdown Shanghai: चीन ने थोड़े से मामले के लिए वाणिज्यिक राजधानी शंघाई को कैदखाने में तब्दील कर दिया है. वहां सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है जिससे लोगों को अपने घर के अंदर रहने में मजबूर होना पड़ा है. सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है. शंघाई के कई दफ्तरों में लोगों ने रहने के लिए बिस्तर लगा लिया है. 28 तारीख को लॉकडाउन लगने के बाद ग्रोसरी सामानों के लिए छिनाझपटी होने लगी है.  

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/seF9Cfv

No comments:

Post a Comment