Monday, December 2, 2024

ठाणे-बोरीवली ट्विन टनल को लेकर आई गुड न्यूज, प्रोजेक्ट को मिली 35 हेक्टेयर वन जमीन, 15 मिनट में पूरा होगा घंटे भर का सफर

मुंबई: घोड़बंदर रोड का ट्रैफिक कम करने वाले प्रोजेक्ट को वन क्षेत्र की 35.5644 हेक्टेयर ज़मीन मिल गई है। ठाणे से मुंबई उपनगर की दूरी कम करने वाले इस प्रोजेक्ट का काम आरंभ करने के लिए 35.5644 हेक्टेयर वन क्षेत्र मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को सौंप दी गई है। इसमें ठाणे की दिशा की तरफ के सात गांव और बोरीवली की तरफ से एक गांव की ज़मीन शामिल है। एमएमआरडीए के मुताबिक, ठाणे की दिशा की तरफ के मानपाडा, माजीवाड़ा, बोरीवड़े, येऊर और चेने गांव की ज़मीन है। वहीं, बोरीवली की दिशा की तरफ से प्रोजेक्ट के लिए मागाठाणे गांव की ज़मीन पर निर्माण कार्य की अनुमति प्राप्त हुई है। ट्विन टनल प्रोजेक्ट के तहत 1.85 किमी लंबा मार्ग तैयार करने की योजना बनाई गई है। एमएमआर के बेहद अहम प्रोजेक्ट के निर्माण पर कुल 14,401 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की तरफ 1,144.60 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार के तरफ से 572.30 करोड़ रुपये और ज़मीन अधिग्रहण पर 700 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। क्या है प्रोजेक्ट?ट्विन टनल प्रोजेक्ट संजय गांधी नेशनल पार्क के नीचे से गुजरने वाला है। इस कारण से टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल कर 3-3 लेन की दो टनल तैयार करने की योजना बनाई गई है। टनल के माध्यम से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को सीधे ठाणे के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से कनेक्ट किया जा सकेगा। टनल निर्माण के काम को तीन फेज में विभाजित किया गया है। पैकेज-1 में बोरीवली से ठाणे के बीच करीब 5.75 किमी लंबी टनल और पैकेज-2 में ठाणे से बोरीवली के बीच करीब 6.5 किमी लंबी टनल होगी। पैकेज-3 में मार्ग पर वेंटिलेशन सिस्टम समेत अन्य उपकरण लगाने का काम होगा। एमएमआरडीए ने तीन वर्ष में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ये हैं प्रोजेक्ट के फायदे प्रोजेक्ट के पूरा होने से वाहन बगैर घोड़बंदर रोड पर गए केवल 15 से 20 मिनट में ठाणे से बोरीवली तक पहुंच सकेंगे। अभी यह सफर पूरा करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। रात के समय भारी वाहनों के चलने की अनुमति होने पर यह सफर पूरा करने में दो घंटे से अधिक समय लग जाता है। वहीं, अगर सड़क पर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो कई बार घंटों तक गाड़ियां एक ही स्थान पर अटक जाती हैं।


from https://ift.tt/zmeTU2O

No comments:

Post a Comment