Saturday, December 7, 2024

बदलकर रहेंगे, सबकुछ हो जाएगा बंद... दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज

नई दिल्ली: अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के पंत मार्ग स्थित मुख्यालय में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पत्नी के साथ हवन किया, जिसमें पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल और अन्य लोग मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। वर्ष 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर भाजपा के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर पांडा और अन्य नेताओं ने कई वैन को हरी झंडी दिखाई, जो विधानसभा चुनाव के वास्ते पार्टी के घोषणापत्र के लिए लोगों से फीडबैक लेने के उद्देश्य से दिल्ली भर में भ्रमण करेगी।इस अवसर पर पांडा ने घोषणापत्र के लिए फीडबैक अभियान के विषय के रूप में अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे का नारा दिया।बीजेपी नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली के लोग अब बहुत कुछ सह चुके हैं और अब वे गंदे पानी की आपूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़कों, महंगी बिजली और उच्च स्तर के प्रदूषण से राहत पाने के लिए आप को सत्ता से हटाना चाहते हैं।भाजपा के नारे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि विपक्षी पार्टी का बदलकर रहेंगे नारा दर्शाता है कि वह दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए सभी कार्यों को रोकना चाहती है।


from https://ift.tt/zuI3Usf

No comments:

Post a Comment