Saturday, February 22, 2025

महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए CM रेखा गुप्ता की बड़ी बैठक, जानें क्या-क्या रहा खास

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्रियों ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बजट तैयार करने और के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। बीजेपी ने चुनाव के दौरान महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया था। एक सूत्र ने बताया, 'अधिकारियों को पात्रता मानदंड सहित दिशा-निर्देश तैयार करने और अन्य राज्य सरकारों की ओर से शुरू की गई इसी तरह की योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का निर्देश दिया गया।' बैठक में मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के बजट की जानकारी दी गई। इस बात पर जोर दिया गया कि लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए धन का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाना चाहिए। बैठक में सड़कों, फ्लाईओवर की मरम्मत और सफाई और बरसात के मौसम में जलभराव को रोकने की योजना जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्तारूढ़ भाजपा पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंजूर न करने का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी गुप्ता को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर आप विधायकों के साथ उनसे मिलने का समय मांगा है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने विभिन्न परियोजनाओं का मुआयना किया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक मिंटो रोड अंडरपास और पुल प्रह्लादपुर जैसे जलभराव वाले करीब दो दर्जन स्थानों को चिह्नित किया गया है। अन्य मंत्रियों ने भी शहर में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया।

ऐक्टिव मोड में सभी मंत्री

शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने अपने विभागों का कार्यभार संभाला और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी के पंखा रोड का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सड़कों पर पड़े कूड़े-कचरे को हटवाएं और विधानसभा क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी खास चौक का दौरा किया और अधिकारियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के निर्देश दिए।


from https://ift.tt/sgU7StQ

No comments:

Post a Comment