Saturday, December 31, 2022

राजस्थान कांग्रेस की कलह रोकेगा विधायकों का यह कदम, जानिए अंदरखाने क्या तय हो गया

जयपुर: देश- दुनिया में कैलेंडर की तारीख बदलने वाली है। नया साल आने वाला है। इसी बीच ऐसे संकेत भी मिले हैं, जो राजस्थान की राजनीति में भी नए परिवर्तन के संकेत दे रहे हैं। पता चला है कि राजस्थान कांग्रेस में सितंबर में मचे बवाल के बाद कांग्रेस इसके डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं। सिंतबर में 90 विधायकों के इस्तीफे दिए जाने के बाद बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस की ओर से विधायकों को एकजुट करनी की रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि पार्टी संगठन के बड़े नेता राजस्थान के विधायकों को फोन कर उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे हैं।

विधायकों से इस्तीफे वापस लेने की अपील के पीछे क्या कारण

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों की ओर से सितंबर में दिए गए इस्तीफे के बाद बीजेपी की ओर से इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले में कोर्ट ने 6 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया था। अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा था कि 25 सितंबर को 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय लेनेमें क्या निष्क्रिय बरती गई। कोर्ट में जवाब देने के लिए स्पीकर को तीन हफ्ते की मोहलत दी गई है। लिहाजा बताया जा रहा है कि अब अदालत की सुनवाई से ठीक दो दिन पहले अपना इस्तीफा वापस लेना शुरू कर दिया है। इसके पीछे यह कारण सामने आया है विधायक अदालत के किसी भी प्रतिकूल फैसले से बचने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं। इस मामले में मीडिया के सामने कांग्रेस के मुख्य सचेतक और मंत्री महेश जोशी ने भी बयान दे दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि मुझे पता है कि विधायक इस्तीफा वापस ले रहे हैं। यह मसला विधायक और स्पीकरों के बीच का है। इस्तीफा दिए जाने वाले घटनाक्रम से सब पीछे हट रहे हैं, उनमें मैं भी शामिल हूं।

नए प्रभारी की ओर से किए जाएंगे बदलाव

विधायकों की ओर से इस्तीफा लेने की सूचना के अलावा बड़ी खबर यह भी है कि प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बड़े बदलाव हो सकते हैं। तीन दिन पहले राजस्थान आए प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने संकेत दे दिए थे। उन्होंने मीडिया से सामने कहा था कि प्रदेश में जल्द ही संगठन में नई नियुक्तियां होगी। साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की तकरार मामले में भी खुद के स्तर पर जल्द हल निकालने का दावा किया था।


from https://ift.tt/U7zX4Qh

Breaking Out of the #MeToo Movie Formula


By BY AMANDA HESS from NYT Movies https://ift.tt/GlLi0t1

Happy New Year 2023: नए साल का देश और दुनिया में शानदार स्वागत, VIDEO और तस्वीरों में देखें जश्न

New Year Celebration: दुनियाभर में शनिवार को लोगों ने नए साल का (New Year Celebaration) जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. यहां दिल्ली, गोवा से लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड और चीन में आतिशाबाजी और डांस के साथ लोग नए साल का जश्न मनाते दिखे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3PgkobZ

सुरक्षाबलों की बात नहीं सुनती सरकार... राहुल के आरोप पर बीजेपी ने कहा- सेना को खुली छूट है

नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है जो सीमा पर साहस और वीरता की अनूठी मिसाल पेश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को यह बात कही। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी के जवाब में कही कि सरकार सुरक्षाबलों की बात नहीं सुन रही है और इसके बजाय राजनीतिक लाभ के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को कहा कि सरकार ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है जो सीमा पर साहस और वीरता की अनूठी मिसाल पेश कर रही है। प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी के जवाब में कही कि सरकार सुरक्षाबलों की बात नहीं सुन रही है और इसके बजाय राजनीतिक लाभ के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है। त्रिवेदी ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस सेना को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देती थी। अब भी वह बार-बार झूठे बयान देकर उसका मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी कहते हैं कि सेना को अपना काम करने देना चाहिए। हम उसे अपना काम करने दे रहे हैं और इसीलिए वह विजयी हो रही है।' उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपनी किताब में 26/11-मुंबई आतंकी हमले का संदर्भ दिए जाने का हवाला दिया जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि भारतीय सेना कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार थी लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसे रोक दिया। भाजपा नेता ने दावा किया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार का मानना था कि अगर सेना कार्रवाई करती है तो भाजपा को उन परिस्थितियों से लाभ होगा जो सामने आ सकती हैं। उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की सरकार की विदेश नीति की आलोचना को भी खारिज किया। त्रिवेदी ने कहा कि कूटनीति और संवाद के जरिए यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की विश्व स्तर पर "सराहना" की जा रही है।


from https://ift.tt/YjTdbnS

American Catholics react to the death of Pope Benedict XVI.


By BY SARAH BAHR from NYT World https://ift.tt/4WinOmt

Friday, December 30, 2022

VIDEO: नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया

Vande Bharat train flagged off in Howrah: हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार कर दिया. यहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी. बनर्जी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ‘जय श्री राम’ का नारा लगाये जाने से असहज दिखीं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर उन्हें शोक संवेदना दी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/axuTF8w

.


By Unknown Author from NYT Home Page https://ift.tt/U2TqKWM

IGI Airport: 'वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव' के जरिए समझ सकेंगे कैसे पूरी होगी DigiYatra

Virtual Reality Initiative: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने टर्मिनल थ्री से हवाई यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव की सुविधा नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराएगी. यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक टर्मिनल 3 के गेट नंबर 2 पर उपलब्ध होगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/uJTULnY

नए साल पर लगेगी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की क्लास, एक्शन में मोड में बीसीसीआई

नई दिल्ली: बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी एक जनवरी को कप्तान और कोच के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है। इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। भारत आखिरी बार 2013 के आईसीसी प्रतियोगिता का चैंपियन बना था। टीम ने तब महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने 2011 में आईसीसी विश्व कप का खिताब जीता था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है। इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है।' भारतीय टीम के टी20 विश्व कप अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। नई समिति का गठन नहीं होने के कारण हालांकि उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई। बड़े टूर्नामेंटों में भारत का बुरा हाल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में से ही भारतीय टीम का बड़े टूर्नामेंटों में बुरा हाल रहा है। विश्व कप 2021 में तो टीम इंडिया लीग चरण से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। नए कप्तान रोहित से उम्मीद थी कि हालात में सुधार होंगे लेकिन बायलेटरल सीरीज को छोड़कर टीम का प्रदर्शन अधिकतर निराशाजनक ही रहा। साल 2022 में टीम इंडिया को एशिया कप में नॉकआउट स्टेज में करारी हार का सामना करना जिसका नतीजा यह हुआ कि वह खिताबी रेस से बाहर हो गई। इसके बाद उम्मीद ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप से थी लेकिन यहां टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इनपुट-भाषा


from https://ift.tt/SNOLyKG

Suspect Arrested in Killings of 4 College Students in Moscow, Idaho


By BY NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS AND GLENN THRUSH from NYT U.S. https://ift.tt/g5Fv6V2

Thursday, December 29, 2022

VIDEO: पहले कंप्यूटर ऑपरेटर को मारा थप्पड़ फिर CMO को कहा- इनकी क्या औकात, BJP की नगर परिषद अध्यक्ष की अभद्रता

बीते 30 अक्टूबर को गुढ़ नगर परिषध अध्यक्ष अर्चना सिंह ने वर्षों से पदों पर तैनात 18 आउट सोर्स कर्मचारियों को बिना कारण निकाल दिया था. इसके बाद विरोध करते हुए विपक्ष के कई पार्षद और दूसरे कर्मचारियों ने परिषद गेट की तालाबंदी कर दी थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/NIjBRkX

‘Wildcat’ Review: Rescue and Rewild


By BY MANOHLA DARGIS from NYT Movies https://ift.tt/oReu8LS

Jharkhand की ऐक्ट्रेस की मौत के मामले में पति गिरफ़्तार | Hindi News | Sau Baat Ki EK Baat

झारखंड की ऐक्ट्रेस रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की मौत के मामले में बंगाल पुलिस ने उनके पति प्रकाश कुमार को गिरफ़्तार कर लिया। एक दिन पहले रांची से कोलकाता जाते वक़्त रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।The West Bengal police arrested Riya Kumari alias Isha Alia’s husband Prakash Kumar after her family filed a complaint against him, alleging that he used to torture her.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TjRaoq0

फरीदाबाद में नैशनल हाइवे बाटा फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिरा लॉरी, पुलिस मौके पर

फरीदाबाद: द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के फरीदाबाद में बड़ी घटना सामने आई है। यहां गुरुवार देर रात नैशनल हाइवे स्थित बाटा फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहा 18 पहिए वाला लॉरी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। इस भयंकर हादसे का शोर सुनकर आस पास के लोग मोके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गनीमत रही की सर्विस रोड पर ट्रैफिक का मूवमेंट ज्यादा नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नही है। आस पास के लोगों ने बताया की लॉरी के गिरते ही ड्राइवर लॉरी छोड़ कर भाग गया। इस घटना को लेकर दिल्ली से बल्लभगढ़ जाने वाले हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। 18 पहिए वाले लॉरी का एक धड़ा फ्लाईओवर ऊपर है और दूसरा हिस्सा नीचे सर्विस रोड पर। इस दुर्घटना के कारण बाटा फ्लाईओवर के एक हिस्से में दरार भी आ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


from https://ift.tt/65zbOR4

Southwest Stole Christmas. It Still Has Superfans.


By BY EMMA GOLDBERG from NYT Business https://ift.tt/9WagrKc

Wednesday, December 28, 2022

Lawmakers Signal Inquiries Into U.S. Government’s Use of Foreign Spyware


By BY MARK MAZZETTI AND RONEN BERGMAN from NYT U.S. https://ift.tt/LaOeBml

'आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं'- बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने दिया आदेश

घाटी में किसी भी तरीके से अलगाववादी सोच न पनपे और आतंक के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई जारी रहे. इस बाबत सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता योजना बनाने को कहा गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/CUdGJLV

'अवतार 2' की छप्पर फाड़ कमाई जारी, 'एवेंजर्स- एंडगेम' को दी मात? | Hindi News | Sau Baat Ki EK Baat

भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फ़िल्म अवतार 2 ने भारत में हॉलीवुड फ़िल्मों की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उसने एक हफ़्ते में कमाई के मामले में अवेंजर्स द एंड गेम को भी मात दे दी.The Hollywood film Avatar 2 released in Indian cinemas broke all the records of Hollywood films in India. It also beat Avengers: The End Game in terms of earnings in a week.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/0DC5aBg

कही ये सपना तो नहीं... उपकप्तानी मिलने के बाद SKY को खुद पर नहीं था काबू, ऐसा था पहला रिएक्शन

मुंबई: भारत की टी20 क्रिकेट में नई सनसनी ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनना सपने जैसा है लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले साल तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली सीरीज के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। सूर्यकुमार ने मुंबई के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी। मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह उसका पुरस्कार है। इससे वास्तव में अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हूं।' सूर्यकुमार को जब उनके पिताजी ने टीम की सूची भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने पिताजी से पता चला जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने मुझे टीम की सूची भेजी और साथ में संक्षिप्त संदेश भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना।' सूर्यकुमार ने कहा, 'कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद की और स्वयं से पूछा कि क्या यह सपना है। यह शानदार अहसास है।' श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल भारत और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगा। दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच राजकोट में खेला जाएगा। टी20 के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से गुवाहाटी में होगा। दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय टीम- टी20- (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार। वनडे- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।


from https://ift.tt/pPSjzcO

Iranian Soccer Great’s Family Is Targeted After He Supports Protests


By BY VIVIAN YEE AND KIANA HAYERI from NYT World https://ift.tt/1EkULVn

Tuesday, December 27, 2022

3 दिन में 39 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर हो रही है रैपिड टेस्टिंग

कोरोना टेस्टिंग के लिए 1780 सैंपल एकत्रित किये गए. एकत्र किये गए नमूनों की संख्या 3994 है, जिनमें से 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JYUVDQO

दिल्ली के अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी होगा पोस्टमॉर्टम, बस एक शर्त है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमॉर्टम किया जा सकता है। AAP सरकार ने अपने फैसले को 'ऐतिहासिक सुधार' बताया। उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रभारियों को मुर्दाघरों में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मौत को लेकर जहां हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, या किसी गड़बड़ी का संदेह होगा, उन मामलों में केवल दिन के दौरान पोस्टमॉर्टम करने का प्रावधान किया गया है। उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सभी पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग पूरी रात की जाएगी और इसे भविष्य के संदर्भ और कानूनी उद्देश्यों के लिए संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में एक ऐतिहासिक सुधार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सूर्यास्त के बाद भी शवों का पोस्टमॉर्टम संभव कर दिया है।' सिसोदिया ने कहा कि यह न केवल मृतकों के रिश्तेदारों के लिए स्थिति को बदलेगा, जिन्हें अक्सर शव प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, बल्कि अंगदान और प्रत्यारोपण को भी प्रोत्साहित करेगा। बयान में कहा गया कि अंगदान से संबंधित मामलों में पोस्टमॉर्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसमें सिसोदिया के हवाले से कहा गया कि दिल्ली सरकार ने सूर्यास्त के बाद अस्पतालों में पोस्टमॉर्टम की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था।


from https://ift.tt/HpxbWKO

Well’s Favorite Health Tips of the Year


By BY THE WELL DESK from NYT Well https://ift.tt/ST2geCU

Sau Baat Ki Ek Baat | Kishore Ajwani | China Corona | Lockdown News | Rahul Gandhi | Hindi News

Sau Baat Ki Ek Baat | Kishore Ajwani | China Corona | Lockdown News | Rahul Gandhi | Hindi News

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/r5vCwJ4

विधवा को स्त्रीधन से वंचित करना घरेलू हिंसा के समान... कलकत्ता हाईकोर्ट का अहम फैसला

कोलकाता: ने कहा कि विधवाओं को स्त्रीधन या संबंधित वित्तीय संपत्ति के अधिकार से वंचित करना उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के बराबर है। कानून के अनुसार, स्त्रीधन सभी चल, अचल संपत्ति, उपहार आदि महिला को शादी से पहले, शादी के समय, बच्चे के जन्म के दौरान और विधवापन के दौरान प्राप्त होता है। स्त्रीधन से संबंधित एक मामले में फैसला सुनाते हुए, न्यायमूर्ति सुभेंदु सामंत की एकल-न्यायाधीश पीठ ने फैसला सुनाया कि स्त्रीधन सहित किसी भी वित्तीय संपत्ति के अधिकारों से विधवा को वंचित करना घरेलू हिंसा के बराबर है। जज ने कहा, 'इस मामले में यह स्पष्ट है कि याचिकाकर्ता को प्रतिवादी द्वारा लंबे समय तक स्त्रीधन के अपने अधिकारों से वंचित रखा गया है।' सुनवाई एक विधवा द्वारा अपने ससुराल वालों के खिलाफ याचिका पर थी, जिन्होंने कथित तौर पर 2010 में उसके पति की मृत्यु के दो दिन बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया था। याचिकाकर्ता ने हावड़ा जिले में निचली अदालत का रुख किया और आरोप लगाया कि जब उसे उसके ससुराल से बाहर कर दिया गया था, तो उसे स्त्रीधन सहित किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता से वंचित कर दिया गया। लोअर कोर्ट ने ठुकरा दी थी याचिका हालांकि, हावड़ा की निचली अदालत ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया और यह भी कहा कि उसके ससुर और सास को उसे किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता देने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद महिला ने फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले में लंबी सुनवाई के बाद जस्टिस सामंत की बेंच ने निचली अदालत के आदेश को खारिज करते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया।


from https://ift.tt/CdtTMzN

Travel Meltdowns in Recent History


By BY DANIEL VICTOR from NYT Business https://ift.tt/NYRO32E

Monday, December 26, 2022

Paris Shooting Suspect Indicted on Charges of MurderWith Racist Motive


By BY CONSTANT MÉHEUT from NYT World https://ift.tt/HUzyxX7

'पीएम मोदी के नेतृत्व में सब कुछ संभव, ओलिंपिक का भी आयोजन करेगा भारत': अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार होगा. ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘भारत में सब कुछ संभव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत किसी भी बड़े आयोजन के लिए तैयार है.’

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ZXiSIGT

लखनऊ में कोरोना का नया मरीज मिला, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजा गया सैंपल... गाइडलाइन जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी का नया मरीज मिलने के बाद सरकारी तंत्र एक्टिवेट हो गया है। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के संक्रमण से मामलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की अपील करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में कोरोना का एक नया मामला सामने आ गया है। इस तरह लखनऊ में कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 2 पहुंच गई है। इससे पहले 23 दिसम्बर को टुडियागंज में एक महिला कोरोना से संक्रमित मिली थी। राजधानी के अलीगंज इलाके की रहने वाली महिला की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कोरोना पॉजिटिव महिला होम आइसोलेशन में है। फिलहाल, उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। लखनऊ सीएमओ ऑफिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। इसके बाद भी महिला के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। सीएमओ ऑफिस की ओर से वृद्ध और बच्चों को भीड़- भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचने की अपील की गई है। सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। पीएम मोदी के निर्देश पर मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में कोविड रोगियों के इलाज की व्यवस्था परखी जाएगी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यूपी के अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विशेषज्ञों की टीमें बना ली हैं। सुबह 10 बजे से अस्पतालों में मॉक ड्रिल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड के लक्षण वालों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। विदेश यात्रा से लौटने के बाद यदि किसी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ रही है तो उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। ऐसे रोगियों को होम आईसोलेशन या अस्पताल में रखा जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसमें रोगियों के भर्ती की प्रक्रिया को परखा जाएगा। इमरजेंसी में रोगियों की भर्ती में लगने वाले समय को देखा जायेगा। इमरजेंसी में क्या-क्या संसाधन हैं? क्या कमियां हैं, उन्हें परखा जाएगा। जो कमियां मिलेंगी उन्हें दूरुस्त किया जाएगा। इमरजेंसी में जांच की सभी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड अस्पतालों में सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी समेत दूसरी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, एम्बुलेंस से मरीजों को रिसीव करने की प्रक्रिया भी देखी जाएगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि सभी अस्पताल दवाओं और वेंटिलेटर की स्थिति को भी विशेषज्ञों की टीम परखेगी। आईसोलेशन और आईसीयू की स्थितियों को भी टीम देखेंगी। कोरोना को लेकर सभी अस्पताल तैयार रहें। ऑक्सीजन की व्यवस्था देखी जाएगी। (रिपोर्ट: अभय सिंह)


from https://ift.tt/TEQiIhx

Is the Inflation Storm Letting Up?


By BY PAUL KRUGMAN from NYT Opinion https://ift.tt/ZVu65FS

Sushant Singh Murder : Case में नया मोड़ | Autopsy Staff | Mumbai | Hindi News | Sau Baat Ki Ek Baat

Sushant Singh Murder : Case में नया मोड़ | Autopsy Staff | Mumbai | Hindi News | Sau Baat Ki Ek Baatसुशांत केस में तब एक नया मोड़ आ गया जब ये दावा किया गया कि उन्होंने ख़ुदकुशी नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या हुई थी। ये दावा कूपर अस्पताल में उनके पोस्टमॉर्टम के वक़्त मौजूद वहाँ के कर्मचारी रूप कुमार शाह ने किया।Over two years after Sushant Singh Rajput’s death, a Cooper Hospital employee, who witnessed his postmortem has now claimed that the actor did not die by suicide but was rather murdered.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yqzsQ2O

Sunday, December 25, 2022

Maya Ruiz-Picasso, Artist’s Daughter and Inspiration, Dies at 87


By BY NEIL GENZLINGER from NYT Arts https://ift.tt/9iqtMx7

पश्चिम बंगाल को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 30 दिसंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं से गंतव्य की दूरी तय करने में लगभग 7.5 घंटे लगेंगे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mdlQXhM

कथावाचक देवकीनंदन महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मथुरा: मथुरा के कथावाचक देवकीनंदन महाराज (Devakinandan Maharaj) को जान से मारने की धमकी मिली है। देवकीनंदन महाराज के मुताबिक उन्हें सऊदी अरब के नंबर से कॉल आई और दूसरी तरफ बात कर रहे शख्स ने उन्हें बम से उड़ाने और जिंदा जलाने की धमकी दी। देवकीनंदन महाराज ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की अपील की है। महाराष्ट्र के खारघर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज को सऊदी अरब से मोबाइल पर कॉल के माध्यम से भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बम से उड़ाकर मारने और चौक पर ज़िंदा जला देने की धमकी दी गई है। देवकी नंदन ठाकुर का ये भी आरोप है की फ़ोन पर धमकी देने वाले शख़्स ने मुसलमानों से दूर रहने की भी नसीहत दी है।

बढ़ाई गई सुरक्षा, FIR दर्ज

देवकी नंदन ठाकुर ने वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है। देवकीनंदन को इस प्रकार की जान से मारने की धमकियां पूर्व में भी मिलती रही हैं। फ़िलहाल मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देवकी नंदन ठाकुर की एफ़आईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। और सुरक्षा में बढ़ा दी है।

धमकियां मुझे रोक नहीं सकती हैं- देवकी नंदन

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा में अपने धर्म के लिए काम करता हूं और में किसी भी धर्म की ख़िलाफ़ नहीं हूँ ना ही किसी धर्म मी बुराई करता हूं। अपनी सभ्यता और संस्कार के लिए में हमेशा कम करूंगा। किसी की धमकियां मुझे रोक नहीं सकती हैं। धर्मगुरु ने महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की पुलिस में हमारी सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लिया है और कथा पंडाल की और मेरी सुरक्षा बढ़ा दी है।


from https://ift.tt/8oHfFEA

मध्य प्रदेशः ‘भारत माता’ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, फेसबुक पर शेयर किया था पोस्ट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि बाबूलाल देलवार ने भारत माता को लेकर अपने फेसबुक पर 21 दिसंबर को भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/VB2d1ir

महान फुटबॉलर पेले की स्थिति नाजुक, अस्पताल पहुंचा परिवार, बेटी ने शेयर की फोटो

साओ पाउलो (ब्राजील): महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का परिवार अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में जमा हो गया, जहां वह नवंबर के आखिर से भर्ती हैं। डॉक्टरों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पेले का कैंसर अगले चरण में पहुंच गया है और तीन बार के विश्व कप विजेता को गहन देखरेख में रखा गया है। पेले के पुत्र एडिन्हो शनिवार को यहां पहुंच गए थे। सांतोस के पूर्व गोलकीपर एडिन्हो ने अपने पिता का हाथ थामे तस्वीर भी पोस्ट की है। पेले का पिछले साल सितंबर में आपरेशन हुआ था जिसमें उनका ‘कोलोन ट्यूमर’ निकाला गया था। उनके परिवार या डॉक्टरों में से किसी ने नहीं कहा था कि क्या यह दूसरे अंगों तक भी फैल गया है। पिछले सप्ताह स्थानीय मीडिया ने कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी का असर नहीं हो रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें प्रशामक देखभाल पर रखने का फैसला किया है। पेले के परिवार ने हालांकि इसका खंडन किया था। पेले की सबसे बड़ी बेटी केली क्रिस्टीना नैसिमेंटो ने कहा कि उनके पिता अभी भी कैंसर से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह 82 वर्षीय व्यक्ति को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं, उसमें उनका चेहरा केवल आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है। नैसिमेंटो ने फोटो के साथ एक संदेश में कहा, हम अब भी यहां हैं और एक साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। पेले को श्वसन संक्रमण के इलाज और कीमोथेरेपी के पुनर्मूल्यांकन के लिए पिछले महीने के अंत में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल के सप्ताहों में पेले को समर्थन के संदेश भेजने वालों में फ्रांस के फारवर्ड किलियन एम्बाप्पे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। ब्राजील के खिलाड़ियों ने 5 दिसंबर को दोहा में दक्षिण कोरिया पर विश्व कप के राउंड-ऑफ-16 में जीत के बाद पेले की तस्वीर को उनके नाम के साथ दिखाते हुए एक विशाल बैनर पकड़ा हुआ था। पेले तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में खेल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। हाल के वर्षों में, उन्होंने अपनी रीढ़, कूल्हे, घुटने और गुर्दे सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया है।


from https://ift.tt/RJLFt3T

Saturday, December 24, 2022

कोविड के मामलों में वैश्विक वृद्धि: केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, 27 दिसंबर को एक साथ अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’

Corona infection alert: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर अलर्ट कर दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि वे कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने की किसी भी स्थिति में चिकित्सकीय देखभाल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए मंगलवार को सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करें.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/qiSpRQ6

लखनऊ से शुरू हो रही आकासा एयर की हवाई सेवाएं, मुंबई-बेंगलुरु के लिए मिलेगी फ्लाइट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से () की सेवाएं रविवार को शुरू हो रही हैं। इनके शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ () ने खुशी जताते हुए कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में पांच बार लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया। उनकी जयंती पर लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा शुरू की जा रही है जो कि हम सभी के लिए हार्दिक प्रसन्नता की बात है।' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से आकाश एयर की सेवाएं शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विमानन कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पहला बोर्डिंग पास (सांकेतिक) देकर उन्हें बधाई दी। एक बयान में कहा गया कि आकासा एयर के अधिकारियों से रूट, ईंधन, किराया के संबंध में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा से वाराणसी को भी जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सेवा उत्तर प्रदेश के लोगों और आकासा एयर दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू की गई उड़ान योजना से उत्तर प्रदेश काफी लाभान्वित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा लखनऊ से वाराणसी या कुशीनगर से काठमांडू के लिए शुरू की जानी चाहिए।


from https://ift.tt/tO59P3N

In chilly Orlando, the most popular souvenir isn’t Mickey Mouse ears.


By BY ERIC ADELSON from NYT U.S. https://ift.tt/3Rx4hoI

I Love You मम्मी- पापा! एक लड़की ने बहुत परेशान किया... पंखे से लटका मिला छात्र

कोटा: राजस्थान की शिक्षा नगरी में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते वक्त स्टूडेंट आत्महत्या कर रहे हैं। गर्ल्स हो या बॉयज, स्टूडेंट में य़ह प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। यह मुद्दा घर परिवार के साथ स्थानीय प्रशासन और राज्य की सरकार के लिए यह बड़ा चिंता का विषय हो गया। पढ़ाई के तनाव के साथ अन्य डिप्रेशन को लेकर स्टूडेंट मौत को गले लगा रहे हैं। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बरेली के निवासी 17 साल के अनिकेत ने पंखे से लटक कर सुसाइड किया। शुक्रवार देर शाम की यह घटना है। शनिवार को अनिकेत का लिखा सुसाइड नोट मिला। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि उसका ब्रेकअप हुआ। पढ़ाई का भी तनाव था। इस कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। परिजन भी कोटा पहुंचे, जो काफी सदमे में है। अनिकेत पढ़ाई में होनहार था। वह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

3 साल से कोटा में था अनिकेत

अनिकेत जो सुसाइड नोट छोडकर गया है, उसमें लिखा हुआ है कि मेंटली बहुत डिस्टर्ब था। एक लड़की ने बहुत परेशान किया। मैं सहन करने की क्षमता नहीं रखता। उसके बाद भी इस लड़की ने मेरी फीलिंग के साथ खिलवाड़ किया। मुझे इतना डिस्टर्ब कर दिया कि NEET का मेंटल प्रेशर और इसका प्रेशर सब हद से ज्यादा हो गया। अब सहन नहीं होता।

अनिकेत के सुसाइड नोट में लिखा- आई लव यू, मम्मी- पापा

अनिकेत का सुसाइड नोट दो अलग-अलग पन्नों पर लिखा है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है- आई लव यू, मम्मी- पापा, भैय्या, छोटी और बड़ी वाली दीदी। यह सब जानकर मृतक अनिकेत के परिजनों का हाल बुरा हो रहा है। (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)


from https://ift.tt/ShMUTmV

Winter Storms Wreak Havoc Across Canada


By BY REUTERS AND THE ASSOCIATED PRESS from NYT World https://ift.tt/VZfkAWE

Friday, December 23, 2022

अमेरिका-मेक्सिको सीमा लांघने में भारतीय की मौत: गुजरात पुलिस बोली- प्रवासन योजना को परिवार से छुपाया

US-Mexico border: अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार को लांघने की कोशिश में गांधीनगर के एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने कहा कि उसने छत्राल गांव में रह रहे अपने परिजनों को प्रवासन योजना के बारे में नहीं बताया था. अमेरिकी मीडिया में बताया गया है कि मृतक की पहचान गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के बृजकुमार यादव के रूप में हुई है. वह अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर बनी दीवार ‘ट्रंप वॉल’ पर चढ़ रहा था, तब वह गिर गया और उसकी मौत हो गई. उसकी पत्नी एवं तीन साल का बेटा घायल हो गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ZD2BQkM

गुरुकुल परंपरा की याद द‍िलाएंगे पीएम मोदी? आज इस संस्‍थान का अमृत महोत्‍सव, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: शनिवार को के 75वें अमृत महोत्सव को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को संबोधित करेंगे।’ श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान की स्थापना 1948 में राजकोट में गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज श्री धर्मजीवनदासजी स्वामी ने की थी। समय के साथ संस्थान का विस्तार हुआ। वर्तमान में दुनियाभर में उसकी 40 से ज्‍यादा शाखाएं हैं, जो 25,000 से अधिक छात्रों को स्कूल, स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा की सुविधाएं प्रदान करती हैं।


from https://ift.tt/egyWcDr

Russian shelling hits Ukraine’s south and east as Zelensky returns to Kyiv.


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/3uIhygZ

ED ने लिया पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के ख़िलाफ़ बड़ा ऐक्शन ? Hindi News | DMK | A. Raja 'Benami'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के ख़िलाफ़ ED ने बड़ा ऐक्शन लिया। ED ने ए. राजा की क़रीब 55 करोड़ रुपये की बेनामी सम्पत्ति ज़ब्त कर ली।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TR2jcIb

Why can a warming climate increase snowfall?


By BY ELENA SHAO from NYT U.S. https://ift.tt/7uM4URK

Thursday, December 22, 2022

कोरोना के खिलाफ देश ने फिर कसी कमर, किस राज्य ने क्या कदम उठाए? जानें

देश के कई राज्‍यों ने बुधवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट और तेजी से बढ़ने के खतरे को मद्देनजर रखते हुए बैठकें कीं और रोकथाम को लेकर चर्चा की. राज्‍यों ने अपनी जनता से अपील की है कि वे मास्‍क लगाएं और प्रोटोकॉल का पालन करें.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/MmANOtw

In Minnesota, residents brush off the first wave but brace for blizzard conditions.


By BY JAY SENTER from NYT U.S. https://ift.tt/jy9enKT

दिल्ली: निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल होगी खत्म, 20 जनवरी को आएगा फर्स्ट मेरिट लिस्ट

दिल्ली के 1800 से अधिक निजी विद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो जायेगी. यह प्रक्रिया एक दिसंबर को शुरू हुई थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/XBKkdiM

द्वारका में बनेगी भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा, देवभूमि गलियारे के तहत गुजरात सरकार कराएगी न‍िर्माण

अहमदाबाद: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने बड़ा ऐलान क‍िया है। सरकार ने गुरुवार को कहा कि दुनिया में भगवान कृष्ण की सबसे ऊंची प्रतिमा द्वारका शहर में 'देवभूमि द्वारका कॉरिडोर' के हिस्से के रूप में बनाई जाएगी। इसके पहले चरण पर काम अगले साल सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने आज गांधीनगर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की। पटेल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं। देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका में भगवान कृष्ण की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित करने के अलावा, द्वारकाधीश मंदिर के लिए प्रसिद्ध शहर में एक 3डी इमर्सिव एक्सपीरियंस जोन और श्रीमद् भगवद गीता अनुभव क्षेत्र भी बनेगा। पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने इस क्षेत्र को पश्चिमी भारत का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बनाने के लिए ‘देवभूमि द्वारका कॉरिडोर’ विकसित करने का फैसला किया है। अगले साल सितंबर में भूमिपूजनपटेल ने कहा क‍ि इस परियोजना के पहले चरण में, हम एक दर्शक दीर्घा बनाने की भी योजना बना रहे हैं, जहां से लोग प्राचीन द्वारका शहर के अवशेष देख सकते हैं। हम अगले साल सितंबर में भूमिपूजन करने के बाद पहले चरण के लिए काम शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।


from https://ift.tt/btGxD54

Holiday Shoppers and Shipping Companies Are Keeping a Close Eye on the Storm


By BY NIRAJ CHOKSHI AND DERRICK BRYSON TAYLOR from NYT U.S. https://ift.tt/tMBzLjc

Wednesday, December 21, 2022

Lloyd Suh’s Plays About the Past Speak Directly to Our Present


By BY RICHARD MORGAN from NYT Theater https://ift.tt/bCko4Gf

हैदराबाद: ग्रेनेड फेंकने की साजिश मामले की जांच अपने हाथ में ले सकता है एनआईए: अधिकारी

सार्वजनिक सभाओं पर कथित तौर पर ग्रेनेड फेंकने की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी से संबंधित मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर सकता है, जिसकी जांच वर्तमान में हैदराबाद पुलिस कर रही है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dePJ95L

मथुरा में पलटी यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, शादी से लौट रहे 36 लोग गंभीर रूप से घायल

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें 36 लोग घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया गया कि सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में किसी जनहानि की सूचना अभी नहीं है। मथुरा पुलिस ने बताया कि हादसा नैशनल हाईवे-19 छाता शुगर मिल के पास बुधवार की देर शाम को हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें कई महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले लखनऊ, लखीमपुर और कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़े हादसे हुए थे, जिनमें कई लोगों की जान चली गई थी। कानपुर में ट्रॉली पलटने के बाद 26 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ट्रैक्टर ट्रॉली को परिवहन के साधन के तौर पर न इस्तेमाल करने की अपील की थी। उन्होंने प्रदेश में किसी भी स्थान पर ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करने वाले लोगों पर ऐक्शन लेने का भी निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि इसका इस्तेमाल सिर्फ खेती के कामों के लिए करना चाहिए।


from https://ift.tt/jmBHWFT

Steve Lacy Is Right on Time


By BY REGGIE UGWU from NYT Arts https://ift.tt/IehY46j

आतंकवाद की कमर टूटी, अब श्रीनगर में होगी प्रस्‍तावित जी20 की तैयारी बैठक: मनोज सिन्‍हा

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद की कमर टूट चुकी है और अब श्रीनगर में प्रस्‍तावित जी20 तैयारी बैठक सुरक्षित माहौल में होगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/M0p1Znr

Tuesday, December 20, 2022

तेलंगाना किडनैपिंग केस में आया फिल्मी ट्विस्ट, लड़की ने की आरोपी से शादी, जारी किया वीडियो

लड़की ने वीडियो जारी कर कहा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को शादी कर ली. लड़की ने वीडियो में बताया कि उसके माता-पिता इस रिश्ते के लिए मान नहीं रहे थे, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/0TzvdfJ

दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ उड़े अमेरिकी बॉम्बर, किम जोंग उन की बहन की धमकी बेअसर

सियोल : अमेरिका ने मंगलवार को दक्षिण कोरियाई युद्धक विमानों के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए कोरियाई प्रायद्वीप के पास परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बमवर्षक और उन्नत स्टील्थ जेट उड़ाए। इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने अपने देश की सेना के बारे में संदेह का मजाक उड़ाया और एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी बी-52 बमवर्षकों और एफ-22 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की तैनाती परमाणु सहित सभी उपलब्ध साधनों से दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए एक समझौते का हिस्सा थी। मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास में दक्षिण कोरिया के एफ-35 और एफ-15 लड़ाकू जेट भी शामिल थे। यह युद्धाभ्यास जेजू द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में पानी में हुआ। उसने कहा कि अमेरिकी एफ-22 जेट चार साल में पहली बार दक्षिण कोरिया में तैनात किए गए थे और दक्षिण कोरियाई बलों के साथ प्रशिक्षण के लिए इस पूरे सप्ताह रुकेंगे। उत्तर कोरिया द्वारा अपने पहले जासूसी उपग्रह का परीक्षण करने के लिए रॉकेट लॉन्च करने का दावा करने के बाद इस अभ्यास का आयोजन किया गया था। उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ दिनों में एक अधिक सचल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल पर इस्तेमाल होने वाली ठोस ईंधन वाली मोटर का परीक्षण किया था। अमेरिका-दक्षिण कोरिया की दोस्ती से नाराज उत्तर कोरिया उत्तर कोरिया पहले ही अमेरिका-दक्षिण कोरिया के पिछले सैन्य अभ्यासों पर एक चेतावनी के रूप में रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया इस युद्धाभ्यास को एक आक्रमण पूर्वाभ्यास के रूप में देखता है। ऐसी चिंताएं हैं कि यह नए दौर के मिसाइल परीक्षणों के साथ अमेरिका-द.कोरिया के हालिया हवाई प्रशिक्षण पर प्रतिक्रिया कर सकता है। इससे पहले मंगलवार को किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने उस आकलन को 'दुर्भावनापूर्ण अपमान' और 'कुत्तों के भौंकने' के बराबर बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें देश के जासूसी उपग्रह व अन्य सैन्य क्षमताओं पर संदेह व्यक्त किया गया था। खुफिया उपग्रह के लिए उत्तर कोरिया ने किए परीक्षण उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा था कि उसने अपने पहले खुफिया उपग्रह के निर्माण के लिए रविवार को महत्वपूर्ण अंतिम चरण के परीक्षण किए। उत्तर कोरिया की आधिकारिक 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) ने दो 'कम रेज़ॉल्यूशन' वाली ब्लैक-वाइट तस्वीरें भी जारी की थीं, जिसमें अंतरिक्ष से दक्षिण कोरियाई राजधानी और सियोल के पश्चिम में स्थित शहर इंचियोन नजर आ रहा है। सरकारी मीडिया ने वर्कर्स पार्टी की वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग के हवाले से एक खबर में कहा, 'क्या उन्हें नहीं लगता कि उनका आकलन बेहद अनुचित व लापरवाही भरा है। उन्होंने हमारे समाचार पत्र द्वारा जारी केवल दो तस्वीरों के आधार पर हमारे उपग्रह की विकास क्षमताओं और उससे जुड़ी तैयारियों पर टिप्पणी की है।'


from https://ift.tt/tKLv3HT

Bans on TikTok Gain Momentum in Washington and States


By BY SAPNA MAHESHWARI, CECILIA KANG AND DAVID MCCABE from NYT Technology https://ift.tt/mLwlVCY

महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी: कर्नाटक विधानसभा में पारित होगा प्रस्ताव

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा के दोनों सदन महाराष्ट्र (Maharashtra) के साथ सीमा विवाद (Border Dispute) पर एक प्रस्ताव पारित करेंगे. महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dCg3DH0

A Statue of Henrietta Lacks Will Replace a Monument to Robert E. Lee


By BY DERRICK BRYSON TAYLOR from NYT U.S. https://ift.tt/JWSys0R

Monday, December 19, 2022

N.Y.U. Director Embezzled Funds for Home Renovation, Prosecutors Say


By BY JONAH E. BROMWICH from NYT New York https://ift.tt/U2rsDEq

‘हनी ट्रैप’ कांड में बचाव पक्ष का सवाल- 'क्या SIT ने कमलनाथ से पेन ड्राइव जब्त की?'

मध्यप्रदेश के कुख्यात ‘हनी ट्रैप’ मामले (Honey trap case) में बचाव पक्ष ने इंदौर की जिला अदालत से प्रार्थना की है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने इस मामले से संबंधित पैन ड्राइव होने का दावा किया था. इसके बाद विशेष जांच दल का नोटिस जारी हुआ था. इसके बाद के ब्‍यौरे को अभियोजन पक्ष से तलब किया जाए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/vQ2LyBU

चील जमीन पर सांप से क्यों नहीं जीत सकती, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली: इलाका कुत्तों का होता है, शेर का तो पूरा साम्राज्य होता है... यह डायलॉग आपने कहीं जरूर सुना होगा। आज हम आपको चील और सांप के इलाके के बारे में एक रोचक बात बताएंगे। इस बीच, एक और कहावत याद कर लीजिए- अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है। अब बात चील की करते हैं। करीब दो फुट लंबी चील काले-भूरे रंग की दिखती है। यह एक शिकारी पक्षी होती है और आसमान में उड़ते समय ये हर समय अपने शिकार की खोज में रहती है। ये कब करीब आकर झपट्टा मार ले, कहा नहीं जा सकता। यह छोटे जीव-जंतुओं का शिकार करती है। यह कुछ भी खा सकती है, यहां तक शव के अवशेष भी। चील एक ऐसी पक्षी है जो अपने शिकार को काफी ऊंचाई से देख लेती है और तेज रफ्तार से आकर उसे उड़ा ले जाती है। चील चूहे, कीड़े, मछलियां, गिरगिट, छोटे पक्षी कुछ भी खा सकती है। कभी-कभी जमीन पर सांप दिखे तो वह उसे भी अपना शिकार बनाने के लिए झपटती है। लेकिन कभी-कभी मुकाबला टक्कर का हो जाता है। जी हां, चील ये जानती है कि सांप को कमजोर करने के लिए उसे आसमान में लेकर उड़ना जरूरी है इसलिए वह अपने पंजे में सांप को दबोचकर ऊपर ले उड़ती है। इसके बाद वह आसमान से सांप को जमीन पर पटक देती है। सांप दम तोड़ देता है और चील सांप को खा जाती है। लेकिन चील जमीन पर रहते हुए सांप से भिड़ने की गलती नहीं करती। दरअसल, जहरीला सांप उसके लिए खतरा बन सकता है। इसके अलावा उसके शरीर को लपेट कर कोबरा जैसे सांप चील जैसे शिकारी पक्षियों की हालत खराब कर सकते हैं। अगर कुछ देर चील ने पंख न फड़फड़ाए और आसमान की तरफ न उड़ा तो उसका बचना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि चील अपने हिसाब से छोटे सांप पर ही झपट्टा मारता है। कुछ-कुछ यही आदत सभी शिकारी पक्षियों की होती है। दरअसल, चील जमीन पर सांप से हार सकती है लेकिन आकाश में सांप खुद को कमजोर पाता है। जैसे ही चील सांप को लेकर आकाश में उड़ता है, युद्ध का इलाका बदल जाता है। सांप की हर रणनीति फेल हो जाती है। कभी-कभी युद्ध के लिए भी ऐसी बातें की जाती हैं कि जंग का मैदान अपने हिसाब से हो तो जीत की संभावना बढ़ जाती है। इसे क्रिकेट का मैदान ही समझ लीजिए। हवा में सांप कमजोर और असुरक्षित हो जाता है।


from https://ift.tt/YQPzGK8

Robert De Niro Is Victim of Attempted Burglary in Manhattan


By BY HURUBIE MEKO AND CHELSIA ROSE MARCIUS from NYT New York https://ift.tt/hq8oeSY

गुरुग्रामः नाइट क्लब में 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, पुलिस को अंगीठी से दम घुटने का शक

गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3 में स्थित नाइट क्लब में एक युवक और एक महिला मृत पायी गई है. जबकि दो महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xbflLz5

Sunday, December 18, 2022

FIFA WC: चैंपियन ही नहीं, हारी हुई टीम पर भी हुई डॉलर्स की बारिश, जानें किसे मिले कितने पैसे

दोहा: लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से रौंदकर इतिहास रच दिया। विश्व कप चैम्पियन टीम अर्जेंटीना को चार करोड़ 20 लाख रुपये अपने फुटबॉल महासंघ के लिए मिलेंगे। वहीं हारने वाली फ्रांस को तीन करोड़ डॉलर दिए जाएंगे। फ्रांस ने 2018 में विश्व कप जीता था तब ईनामी राशि तीन करोड़ 80 लाख डॉलर थी। सारी रकम खिलाड़ियों को नहीं मिलती लेकिन अधिकांश हिस्सा उन्हें मिलता है। तीसरे स्थान की टीम क्रोएशिया को दो करोड़ 70 लाख डॉलर मिले जबकि चौथे स्थान पर रही मोरक्को को ढाई करोड़ डॉलर दिए गए।


from https://ift.tt/JsWuHbx

Hubert Davis Brings Out North Carolina’s Toughness at the Garden


By BY BILLY WITZ from NYT Sports https://ift.tt/DH4RoUN

FIFA World Cup: अर्जेंटीना की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा- यह मैच यादगार रहेगा

अर्जेंटीना ने रविवार को फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप का अपना तीसरा खिताब जीता. वहीं अर्जेंटीना की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर अर्जेंटीना की टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के खेल कौशल की भी तारीफ की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/qovlPSX

फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए... महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बयान से सियासी हलचल तेज

मुंबई: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बयान से सियासी हलचल मच गई है। बावनकुले ने रविवार को कहा कि जब तक वह पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं, तब तक राज्य के समग्र विकास के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। बावनकुले का यह बयान उनके पूर्ववर्ती चंद्रकांत पाटिल के उस बयान के कुछ महीने बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने भारी मन से फडणवीस के बजाय शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था। चंद्रकांत पाटिल फिलहाल शिंदे नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। बावनकुले की टिप्पणी से विपक्षी दलों को मसाला मिल गया है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुताबिक यह दर्शाता है कि बीजेपी की नजर में वर्तमान मुख्यमंत्री शिंदे का कोई महत्व नहीं है। 'अपनी बात अधूरी छोड़ गए' नागपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बावनकुले ने कहा, ‘... जब तक मैं बीजेपी की राज्य इकाई का अध्यक्ष हूं, फडणवीस को बनना चाहिए...।’ लेकिन बीजेपी नेता ने वाक्य को अधूरा छोड़ दिया और इसके बाद थोड़ा रुक गए। दर्शकों में से कई लोगों की ओर से शब्द ‘मुख्यमंत्री’ का शोर मचाने पर बावनकुले ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा, ‘हम सभी को इस तरीके से काम करने की आवश्यकता है कि उन्हें (फडणवीस) मुख्यमंत्री पद मिल जाए। यह उन्हें पद दिलाने के बारे में नहीं है, बल्कि यह महाराष्ट्र राज्य के समग्र विकास के लिए है।’ बावनकुले ने क्या कहा? बावनकुले ने कहा कि यदि कोई एक व्यक्ति महाराष्ट्र के भविष्य को परिभाषित कर सकता है, तो वह देवेंद्र जी हैं। इसके पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा था कि शिंदे की अगुवाई वाली सरकार अगले साल फरवरी तक नहीं टिक पाएगी।


from https://ift.tt/0gW1M2X

By BY JACK NICAS from NYT Sports https://ift.tt/Sxuhjr2

Saturday, December 17, 2022

Behind Argentina’s World Cup Magic, an Army of Witches


By BY JACK NICAS AND ANA LANKES from NYT World https://ift.tt/wuXcFzd

'बाबाजी की बूटी'... पंजाब के बाद अब 'उड़ती दिल्ली' की बारी, राजधानी में ऐसे चल रहा नशे का कारोबार

नई दिल्ली: भांग या गांजा को पैडलर्स 'बाबाजी की बूटी' या 'माल' कहते हैं और इसकी जड़ें राष्ट्रीय राजधानी में फैलती जा रही हैं। दिल्ली में ये चीजें विभिन्न हॉटस्पॉट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं, जिसमें जेजे क्लस्टर और पार्क शामिल हैं। जहां 100 से लेकर 5,000 रुपये तक की कीमतों पर कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार गांजा प्राप्त कर सकता है। एजेंसी की एक टीम ने जेजे क्लस्टर सहित शहर भर में कई जगहों का दौरा किया और पाया कि ये ड्रग्स और अवैध शराब इन कॉलोनियों में बिना किसी डर के खुलेआम बेची जा रही हैं। टीम ने सबसे पहले लाजपत नगर में जल विहार इलाके के पास रेलवे लाइन के दोनों ओर बने जेजे क्लस्टर का दौरा किया। टीम ने एक झुग्गी के बाहर बैठे एक आदमी से 'माल' के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि तीसरी गली में जाओ और 'अन्ना' से मांगो, दे देगा। टीम तीसरी गली में पहुंची और अंदर घुसने पर दूसरा सिंगल कमरा अन्ना का 'ऑफिस' था, जहां वह एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठकर टीवी पर फिल्म देख रहा था। रिपोर्टर ने उससे भांग के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि आप यहां से 100, 500 और 1000 रुपये के पैकेट खरीद सकते हैं। भांग को वह अखबारों में लपेटकर रखता था और सारे कमरे उन पैकेटों से भर जाते थे। वह इसे अपना ऑफिस कहते हैं। टीम ने इसके बाद छतरपुर में 100 फीट रोड के पास जेजे क्लस्टर का दौरा किया, जहां संकरी गलियों में एक महिला खाट पर बैठी थी और खुलेआम गांजा और अवैध शराब बेचती थी। गांजा 100 रुपये प्रति पैकेट से शुरू होकर पैकेट में बिकता है, जबकि क्वार्टर शराब 50 रुपये में बिकती है। एक महिला ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, हमारा कोई दूसरा व्यवसाय नहीं है। यह आसान कमाई है और जो खरीदार यहां एक बार आएगा, वह वही चीज फिर से खरीदने के लिए बार-बार आएगा। उसने यह भी कहा कि जब भी गांजे की कमी होती है, तो इलाके के अन्य तस्कर विशेष रूप से मात्रा कम कर देते हैं और एविल टैबलेट के साथ अन्य रसायनों को मिलाकर ड्रग्स बनाकर बेचते हैं। महिला ने कहा, नमक आसानी से उपलब्ध है। कुछ पैडलर्स ड्रग में नमक मिलाते हैं, ताकि वह ज्यादा असरदार बन सके लेकिन मैं वैसी चीजें नहीं बेचती। इसके बाद टीम ने दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, गेट नंबर-4 का दौरा किया, जहां रिपोर्टर ने उन लोगों से बात की, जिन्होंने इन दवाओं को बेचने वाले एक जनरल स्टोर की ओर इशारा किया। रिपोर्ट खरीददार बनकर दुकानदार से गांजे का पैकेट देने को कहा। दुकानदार ने अपनी दुकान के पास वाली गली की तरफ इशारा किया और वहीं इंतजार करने को कहा। जैसे ही फेरीवाला लौटा, उसने पूछा, आप क्या खरीदना चाहेंगे - गांजा या हेरोइन? आपको 1 ग्राम हेरोइन के लिए 300 रुपये देने होंगे। गांजा के एक छोटे पैकेट की कीमत 100 रुपये है, जबकि अवैध शराब का पौवा 100 रुपये में बेचा जाता है। मदनगीर, सुभाष नगर, आरके पुरम, आईएनए, खिरकी एक्सटेंशन, मालवीय नगर, मुनिरका, जहांगीरपुरी, द्वारका, उत्तम नगर और रोहिणी के जेजे क्लस्टर भी ड्रग पेडलर्स और वितरकों के लिए हॉटस्पॉट हैं। अधिकांश पैडलर और वितरक नॉर्थ कैंपस के करीब के क्षेत्रों जैसे मजनूं का टीला, कश्मीरी गेट, निरंकारी कॉलोनी के सामने इंद्र विकास कॉलोनी और शास्त्री पार्क में भी काम करते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि अपराधियों के अलावा अधिकांश ड्रग उपयोगकर्ता स्कूल और कॉलेज के छात्र हैं, जो स्मैक और नशे वाली अन्य सस्ती चीजें खरीदते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए अधिकांश लुटेरे और स्नैचर नशे के आदी हैं और युवा हैं। केवल नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ये युवा अपराध करते हैं। उन्होंने सामान चुराया और औने-पौने दामों पर बेच दिया। दिल्ली पुलिस ने 5 दिसंबर को कहा कि उन्होंने दो ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह खेप पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से मंगवाई गई थी। अधिकारी ने कहा, आरोपी त्रिपुरा से 5,000-6,000 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर खेप खरीदते थे और 10,000-12,000 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर दिल्ली और उसके उपकरणों की आपूर्ति करते थे। 12 दिसंबर को तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जो दिल्ली में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने में शामिल था। इनके पास से कुल 22.400 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी वीर सिंह के अलावा राजेंद्र और राजकुमार के रूप में हुई। ये दोनों दक्षिणी दिल्ली की भीम बस्ती के रहने वाले हैं। अधिकारी ने कहा, राजकुमार ने अपने बहनोई वीर के साथ दक्षिणी दिल्ली में सक्रिय ड्रग पेडलर्स में से एक से प्रभावित होकर ओड़िशा और आंध्र प्रदेश से ड्रग पेडलिंग की। 8 सितंबर को, दक्षिण दिल्ली पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 259.607 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें एनसीआर में सप्लाई करने के लिए विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में गांजा सौंपा गया था।


from https://ift.tt/3dJuhkK

How FIFA Silenced a World Cup Armband Campaign


By BY TARIQ PANJA from NYT Sports https://ift.tt/XYOGEHi

क्या है नागलोक के 'अमृत कुंड' का रहस्य ? Aadhi Haqeeqat Aadha Fasana । News18 India

एक ऐसा तालाब जिसके पानी में अमृत है.पहाड़ के अंदर अमृत का कुंड है ऐसा दावा करने वालों ने एक साथ 3 सबूत पेश किए. लोगों का मानना है कि नागों की सेना इस कुंड की रक्षा करती है.देखिए Aadhi Haqeeqat Aadha Fasana

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/PlgmSHJ

गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी बनाने के तीन महीने बाद की नियुक्ति, जानिए किसे कौन सा पद मिला

जम्मू: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने पार्टी शुरू करने के करीब तीन महीने बाद तीन पूर्व मंत्रियों तारा चंद, पीरजादा मोहम्मद सईद और जी. एम. सरूरी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। सलमान निजामी को डीएपी के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। आजाद ने जुगल किशोर शर्मा और मोहम्मद अमीन भट को क्रमशः जम्मू और कश्मीर क्षेत्रों का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी ने 10 नए महासचिवों, 12 सचिवों, छह प्रवक्ताओं , मीडिया समन्वयकों-सह-अतिरिक्त प्रवक्ताओं और चार सोशल मीडिया समन्वयकों के नामों की भी घोषणा की। इस साल 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ने वाले 73 साल आजाद ने 26 सितंबर को जम्मू में दर्जनों पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं के समर्थन से डीएपी की शुरुआत की थी।


from https://ift.tt/uPnzbD1