Tuesday, December 20, 2022

दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ उड़े अमेरिकी बॉम्बर, किम जोंग उन की बहन की धमकी बेअसर

सियोल : अमेरिका ने मंगलवार को दक्षिण कोरियाई युद्धक विमानों के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए कोरियाई प्रायद्वीप के पास परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बमवर्षक और उन्नत स्टील्थ जेट उड़ाए। इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने अपने देश की सेना के बारे में संदेह का मजाक उड़ाया और एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी बी-52 बमवर्षकों और एफ-22 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की तैनाती परमाणु सहित सभी उपलब्ध साधनों से दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए एक समझौते का हिस्सा थी। मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास में दक्षिण कोरिया के एफ-35 और एफ-15 लड़ाकू जेट भी शामिल थे। यह युद्धाभ्यास जेजू द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में पानी में हुआ। उसने कहा कि अमेरिकी एफ-22 जेट चार साल में पहली बार दक्षिण कोरिया में तैनात किए गए थे और दक्षिण कोरियाई बलों के साथ प्रशिक्षण के लिए इस पूरे सप्ताह रुकेंगे। उत्तर कोरिया द्वारा अपने पहले जासूसी उपग्रह का परीक्षण करने के लिए रॉकेट लॉन्च करने का दावा करने के बाद इस अभ्यास का आयोजन किया गया था। उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ दिनों में एक अधिक सचल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल पर इस्तेमाल होने वाली ठोस ईंधन वाली मोटर का परीक्षण किया था। अमेरिका-दक्षिण कोरिया की दोस्ती से नाराज उत्तर कोरिया उत्तर कोरिया पहले ही अमेरिका-दक्षिण कोरिया के पिछले सैन्य अभ्यासों पर एक चेतावनी के रूप में रिकॉर्ड संख्या में मिसाइल परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया इस युद्धाभ्यास को एक आक्रमण पूर्वाभ्यास के रूप में देखता है। ऐसी चिंताएं हैं कि यह नए दौर के मिसाइल परीक्षणों के साथ अमेरिका-द.कोरिया के हालिया हवाई प्रशिक्षण पर प्रतिक्रिया कर सकता है। इससे पहले मंगलवार को किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने उस आकलन को 'दुर्भावनापूर्ण अपमान' और 'कुत्तों के भौंकने' के बराबर बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें देश के जासूसी उपग्रह व अन्य सैन्य क्षमताओं पर संदेह व्यक्त किया गया था। खुफिया उपग्रह के लिए उत्तर कोरिया ने किए परीक्षण उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा था कि उसने अपने पहले खुफिया उपग्रह के निर्माण के लिए रविवार को महत्वपूर्ण अंतिम चरण के परीक्षण किए। उत्तर कोरिया की आधिकारिक 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) ने दो 'कम रेज़ॉल्यूशन' वाली ब्लैक-वाइट तस्वीरें भी जारी की थीं, जिसमें अंतरिक्ष से दक्षिण कोरियाई राजधानी और सियोल के पश्चिम में स्थित शहर इंचियोन नजर आ रहा है। सरकारी मीडिया ने वर्कर्स पार्टी की वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग के हवाले से एक खबर में कहा, 'क्या उन्हें नहीं लगता कि उनका आकलन बेहद अनुचित व लापरवाही भरा है। उन्होंने हमारे समाचार पत्र द्वारा जारी केवल दो तस्वीरों के आधार पर हमारे उपग्रह की विकास क्षमताओं और उससे जुड़ी तैयारियों पर टिप्पणी की है।'


from https://ift.tt/tKLv3HT

No comments:

Post a Comment