बरेली: बरेली () के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया पुलिस चौकी में बदमाशों ने फायरिंग () कर दी। इसमें चौकी में बैठे एक सिपाही की पीठ में गोली लग गई। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पूरी पुलिस फोर्स बदमाशों को तलाश रही है। घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया, घटना के समय सिपाही विशाल शर्मा काम कर रहा था। इसी बीच बाइक पर दो आदमी आए जिनमें से एक आदमी मोटरसाइकिल पर बैठा था, दूसरा आदमी अंदर आया उसने एसआई के बारे में पूछा उसे बताया गया कि एसआई बाहर है। इसके बाद वह वापस आया, उसने बहुत शराब पी रखी थी। उसे टोका गया और कहा गया कि बाहर जाओ। इस पर उसने एक असलहा निकाल कर फायर किया। गोली अलमारी से टकराकर सिपाही की पीठ में लग गई। एसपी ने बताया कि सिपाही की कंडिशन ठीक है। सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधियों की फोटो मिली है। उनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी, एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। शहर भर में नाकेबंदी की गई है। (रिपोर्ट: आरबी लाल)
from https://ift.tt/GsPKjix
No comments:
Post a Comment