Wednesday, December 21, 2022

मथुरा में पलटी यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, शादी से लौट रहे 36 लोग गंभीर रूप से घायल

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें 36 लोग घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया गया कि सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में किसी जनहानि की सूचना अभी नहीं है। मथुरा पुलिस ने बताया कि हादसा नैशनल हाईवे-19 छाता शुगर मिल के पास बुधवार की देर शाम को हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें कई महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले लखनऊ, लखीमपुर और कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़े हादसे हुए थे, जिनमें कई लोगों की जान चली गई थी। कानपुर में ट्रॉली पलटने के बाद 26 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ट्रैक्टर ट्रॉली को परिवहन के साधन के तौर पर न इस्तेमाल करने की अपील की थी। उन्होंने प्रदेश में किसी भी स्थान पर ट्रैक्टर ट्रॉली से यात्रा करने वाले लोगों पर ऐक्शन लेने का भी निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि इसका इस्तेमाल सिर्फ खेती के कामों के लिए करना चाहिए।


from https://ift.tt/jmBHWFT

No comments:

Post a Comment