Friday, December 2, 2022

1 लाख या 10 हजार... रूस से युद्ध में कितने यूक्रेनी सैनिकों की हुई मौत? पहली बार सरकारी बयान जानें

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार मिखाइलो पोडोलियाक ने सैन्य प्रमुखों के हवाले से कहा कि रूस के आक्रमण के खिलाफ नौ महीने से जारी संघर्ष में 10 से 13 हजार यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन के किसी आला अधिकारी की तरफ से अभी तक इस बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है। पोडोलियाक ने मारे गए सैनिकों की जो संख्या बताई है, वह पश्चिमी नेताओं के अनुमान से बहुत कम हैं। पोडोलियाक ने कहा कि रूसी बल सीमा रेखा पर बुनियादी ढांचों पर रॉकेट और यूक्रेनी सैनिकों के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस की सेना का ध्यान बाखमत और अवदिवका समेत एक दर्जन शहरों पर है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार बोले- 10 से 13 हजार सैनिक मारे गए

पोडोलियाक ने युद्ध में मारे गए यूक्रेनी सैनिकों के बारे में गुरुवार देर रात नए आंकड़े पेश किए। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों की संख्या काफी ज्यादा है और हताहत नागरिकों की तादाद “अच्छी-खासी” है। उन्होंने ‘चैनल 24’ को बताया, “सैन्य अधिकारियों की तरफ से हमें आधिकारिक आंकड़े दिए गए हैं, हमें आलाकमान की तरफ से आंकड़े मिले हैं। और कुल मिलाकर 10 हजार से साढ़े 12 या 13 हजार सैनिक मारे गए हैं।” हालांकि यूक्रेन की सेना ने इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले अगस्त में सशस्त्र बलों के प्रमुख ने कहा था कि लगभग नौ हजार सैन्य कर्मी मारे जा चुके हैं।

ईयू अध्यक्ष बोलीं- 1 लाख यूक्रेनी सैनिकों की हुई मौत

बुधवार को यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वो डेर लेयेन ने कहा था कि एक लाख से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे जा चुके हैं। हालांकि बाद में उनके कार्यालय ने कहा कि इन आंकड़ों में मारे गए और घायल दोनों सैनिक शामिल हैं। पिछले महीने अमेरिका के सेना प्रमुख मार्क मिली ने कहा था कि अब तक लगभग 40 हजार यूक्रेनी नागरिक और तकरीबन एक लाख सैनिक मारे जा चुके हैं या घायल हुए हैं।


from https://ift.tt/GbEmftB

No comments:

Post a Comment