दरभंगा: दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे कर्ज का लेनदेन मुख्य वजह लग रही है। मृतक के घर से शराब की बोतलें और कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम मोहम्मद सितारे उर्फ छेदी, मोहम्मद आजाद और छोटे लहेरी हैं। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक जीतन सहनी से इन तीनों से पैसे उधार लिए थे।एसएसपी ने बताया कि मृतक जीतन सहनी के घर से 38 शराब के पाउच बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। इसके अलावा मृतक के घर के पीछे से एक लाल रंग का संदूक मिला है, जिसमें से 24 कागजात बरामद किए गए हैं। इन कागजात में दो जमीन के कागजात हैं, जबकि बाकी के 21 कागजात रुपये के लेनदेन से जुड़े हुए हैं।
जीतन सहनी से दो आरोपियों ने लिए थे ब्याज पर पैसे
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सितारे ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने मृतक जीतन सहनी से 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके बदले में उसने अपना बाइक और जमीन के कागजात गिरवी रखे थे। वहीं दूसरे आरोपी छोटे लहेरी ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक से 6 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। तीसरे आरोपी मोहम्मद आजाद ने पुलिस को बताया कि वह घटना वाले दिन इन दोनों के साथ था।तीसरा आरोपी दोनों का साथ देने गया था: एसएसपी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया, 'इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद सितारे उर्फ छेदी (25 वर्ष), पिता मुस्ताक लहेरी ने मृतक से 20,000 रुपये सूद पर लिए थे। जिसके एवज में मृतक ने पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं उसके कागजात रखे हुए थे।' उन्होंने आगे बताया, 'इस कांड में गिरफ्तार छोटे लहेरी (22 वर्ष), पिता मोहम्मद ओली लहेरी ने भी मृतक से 6000 रुपये सूद पर लिए थे। मृतक के पास छोटे लहेरी के जमीन के कागजात भी गिरवी रखे थे। जबकि तीसरा आरोपी इनका साथ देने के लिए गया था।'हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए जांच जारी: एसएसपी
एसएसपी ने कहा, 'घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद मृतक के संदूक से कुल 23 कागजात जब्त किए गए हैं, जिसमें दो जमीन के दस्तावेज हैं। शेष कागजात ब्याज के लेन-देन और गाड़ी से संबंधित हैं।' उन्होंने बताया कि इस घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार जांच कर रही है। CCTV फुटेज, CDR और अन्य वैज्ञानिक सबूतों की जांच की जा रही है।from https://ift.tt/yuKnzhV
No comments:
Post a Comment