लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार को एक हुई। इस शादी में कन्यादान लड़की के पिता ने नहीं किया, बल्कि पति ने ही अपनी पत्नी का हाथ उसके बचपन के प्यार के हाथों में सौंप दिया। इस शादी से जहां अपने प्रेम को पाकर युवक काफी खुश है, वहीं उसकी प्रेमिका को अपने दो साल के बच्चे को छोड़ने का दुःख है, लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ रहकर इस गम को भूलना चाहती हैं।
महिला का अपने ही गांव के युवक के साथ प्रेम संबंध
दरअसल लखीसराय जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली खुशबू कुमारी की शादी करीब तीन साल पहले वार्ड नंबर-4 के रहने वाले राजेश कुमार से हुई थी। अपने परिवार के दबाव आकर खुशबू शादी कर राजेश के घर जरूर आ गई, लेकिन बचपन के प्यार चंदन को वो भूल नहीं पाई। चंदन भी खुशबू के गांव रामनगर का ही रहने वाला था। दोनों के बीच पिछले छह वर्षों से अधिक समय से प्रेम संबंध था।प्रेमी चंदन के साथ पत्नी खुशबू की शादी कराई
चंदन भी मंगलवार 30 जुलाई को अपनी प्रेमिका खुशबू से मिलने उसके घर आ पहुंचा, जहां खुशबू का पति राजेश और उसके परिवार वालों ने चंदन को पकड़ लिया। इसके बाद पति राजेश कुमार ने गांव वालों के सामने ही खुशबू और चंदन की शादी कर दी। इस दौरान खुशबू ने भी लिखित रूप से यह दिया कि उसका दो साल का बच्चा अपने पिता राजेश कुमार के साथ रहेगा। इस पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही आज के बाद से पहले पति राजेश कुमार की चल-अचल संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं रहेगा। इसके साथ ही खुशबू ने अपनी मर्जी से चंदन के साथ रहने के लिए अपने गांव रामनगर जाने की बात कही।बचपन के प्यार को पाकर प्रेमी चंदन काफी खुश
खुशबू कुमारी से शादी करने के बाद चंदन कुमार ने बताया कि बचपन से ही वो खुशबू से प्रेम करता था। दोनों के बीच पिछले छह वर्षों से अधिक समय से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। लेकिन खुशबू के पिता और मां के चलते उसकी शादी नहीं हो पाई। लेकिन इसके बावजूद मोबाइल फोन पर दोनों के बीच बातचीत होती हो रहती थी। चंदन का कहना है कि वो खुशबू को पाकर काफी खुश है और उसे अपने प्रसन्न रखने की कोशिश करेगा।पति शादी के बाद काफी मारपीट और प्रताड़ित करता था
दूसरी तरफ खुशबू ने बताया कि वो शादी के बाद अपने पति राजेश के साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन वो अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। वहीं चंदन से बातचीत होने की जानकारी मिलने पर उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है, इसलिए अब वो अपने अपने पति राजेश को छोड़कर चंदन के साथ ही रहना चाहती हैं। हालांकि उसने यह भी कहा कि वो अपने दो साल के बच्चे को भी साथ रखना चाहती हैं, लेकिन उसका पति उसे सौंपना नहीं चाहता है।पति ने दोनों के बीच बातचीत होने पर 4-5 बार मोबाइल तोड़ा
उधर, खुशबू के पहले पति राजेश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी। शादी के बाद जब उसकी पत्नी खुशबू ससुराल आई तो पूछने पर वो कहती थी कि अपने माता-पिता से बातचीत करती हैं, लेकिन जांच करने पर पता चला कि वो गांव के ही एक युवक चंदन से बातचीत करती है। दोनों के बीच अक्सर चोरी-छिपे बातचीत का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान उसने गुस्से में आकर खुशबू का चार-पांच बार मोबाइल भी तोड़ दिया। लेकिन अंत में उसने दोनों के बीच शादी करा देना ही उचित समझा। दोनों बढ़िया से रहे और खुश रहे।दो साल के बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी दादी पर
पति-पत्नी और वो के चक्कर में दो साल के बच्चे आयुष के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। हालांकि बच्चे की दादी का कहना है कि वे अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए दो साल के बच्चे की परवरिश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।from https://ift.tt/u37rDtj
No comments:
Post a Comment