जयपुर/सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस दौरान रेवदर कस्बे के समीप एक एलपीजी से भरे हुए टैंकर में गैस का रिसाव हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे को दोनों तरफ से बंद करवा दिया। इस दौरान पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में रह रहे 20 से 30 परिवार के लोगों के घर खाली करवा दिए। बाद में पुलिस ने गेल इंडिया की टीम को बुलाकर लीकेज को बंद करवा दिया, तब जाकर पुलिस प्रशासन और आम जन राहत ने राहत की सांस ली।
टैंकर में अचानक शुरू हो गया रिसाव, क्षेत्र में मच गई सनसनी
सिरोही जिले के रेवदर कस्बे के समीप कांडला नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर वहां से गुजर रहे एक एलपीजी गैस के टैंकर में गैस का रिसाव शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर के अंदर करीब 20 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी, जैसे ही टैंकर में गैस का रिसाव शुरू हुआ, तो आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर एसडीएम सुबोध सिंह, तहसीलदार स्नेहदीप, सीओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाईवे के दोनों तरफ का मार्ग बंद करवा दिया। वहीं, तत्काल एलपीजी गैस की कंपनी गेल इंडिया माउंट आबू की टीम को सूचना दी। इसके बाद गेल इंडिया की टीम ने पहुंचकर टैंकर से हो रहे रिसाव को बंद कर हालात पर काबू पाया।गैस रिसाव से मची खलबली, प्रशासन ने आसपास के घर खाली करवा दिए
रिसाव होने के बाद आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने तत्काल हाईवे को दोनों तरफ से रोक दिया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 20 से 30 परिवारों के घरों को खाली करवा दिया। वहीं, हाईवे पर बनी हुई दुकानों से भी लोगों को हटा दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी गैस लीकेज रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुका। बाद में गेल इंडिया की टीम ने इस लीकेज को रोका। पुलिस ने बताया कि यह टैंकर कांडला गुजरात से जींद हरियाणा जा रहा था।from https://ift.tt/x0zafsy
No comments:
Post a Comment