
जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी धमाल मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स का यह युवा खिलाड़ी के साथ पारी में ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर अपना खाता खोला। वैभव सूर्यवंशी इस लीग में खेलने में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। वैभव की उम्र महज 14 साल है। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था, लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें इंपैक्ट सब के रूप में खेलने का मौका मिला।संदीप शर्मा की जगह बल्लेबाजी में मैदान पर उतरे को पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिला था। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर पहला ओवर करने आए थे। शार्दुल के खिलाफ ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने स्ट्राइक लिया और इस पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद गेंद पर यशस्वी ने शानदार चौका लगाया। वहीं तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक वैभव को दिया। वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर बेखौफ अंदाज में खेलते हुए सिक्स के साथ अपना खाता खोकर सबको हैरान कर दिया। बिहार क्रिकेट के लिए खेलते हैं वैभवबता दें कि वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेट के लिए खेलते हैं। वैभव ने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भारत के एज ग्रुप टीम में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा आईपीएल के मेगा ऑक्शन में वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा। हालांकि, वैभव को शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन लखनऊ के खिलाफ नियमित कप्तान के चोटिल होने के बाद वैभव को मैदान पर उतारा गया।वैभव सूर्यवंशी ने भी इस मौके को पूरी तरह से भुनाने हुए डेब्यू मैच के पहली गेंद पर सिक्स लगाकर सबको हैरान कर दिया। लखनऊ के खिलाफ इस मैच में टॉस के लिए आए रियान पराग ने बताया था कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को इंपैक्ट सब के रूप में शामिल किया है। ऐसे में यह तय हो गया था कि उन्हें इस मैच में डेब्यू का मौका जरूर मिलेगा।
from https://ift.tt/7M6jK0F
No comments:
Post a Comment