Monday, April 21, 2025

रणथंभौर टाइगर हमले में बच्चे की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, अस्थियों के साथ जानें क्यों प्रदर्शन में जुटा परिवार

सवाई माधोपुर: रणथंभोर नेशनल पार्क स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर विगत 16 अप्रैल को टाइगर हमले में 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में अब जनाक्रोश सड़क पर आ गया है। जिला मुख्यालय के महावीर पार्क में आज सर्व समाज के लोग घटना को लेकर एकजुट हुए । इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आगोजन कर मृतक को श्रद्धांजली अर्पित की गई । इसके बाद सर्व समाज के आक्रोशित लोग जुलूस के रूप में महावीर पार्क से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वन विभाग के खिलाफ सर्व समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मासूम मृतक बच्चे के परिजन भी हाथों में अस्थि कलश लेकर आंदोलन में शामिल हुए ।

मुआवजे की रखी गई मांग

लोगों का कहना है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजे के रूप में आज तक कुछ भी नहीं मिला। सरकार ने भले ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से या वन विभाग से मुआवजा देने की घोषणाएं की हो लेकिन उन तक एक ढेला भी नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार के आश्रितों को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाए तथा परिवार जनों में से एक को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

24 अप्रैल तक मंदिर मार्ग बंद

टाइगर की ओर से बच्चे पर हमला किए जाने की घटना के बाद यहां मंदिर मार्ग बंद है। मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाला मार्ग अब 24 अप्रैल तक बंद रहेगा। यह निर्णय 16 अप्रैल को हुई हृदयविदारक घटना के मद्देनज़र लिया गया है, जब एक बाघ के हमले में 7 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी।


from https://ift.tt/VerSa5s

No comments:

Post a Comment