
गुना: मध्य प्रदेश के गुना में के अवसर पर कर्नलगंज क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। शनिवार शाम को इस धार्मिक जुलूस पर हमला हो गया। जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के घोसी मोहल्ला स्थित मड़िया वाले मंदिर से धार्मिक जुलूस निकला था। इस जुलूस में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे। बताया जा रहा है कि लगभग 40 से 50 लोगों की संख्या थी। जुलूस कर्नलगंज मार्ग से होते हुए हाट रोड रपटे की ओर बढ़ रहा था। जैसे ही यह जुलूस मदीना मस्जिद के पास समद चौक पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद भीड़ ने अचानक पत्थर से हमला कर दिया।
हिंदू संगठनों ने लगाया गंभीर आरोप
हिंदू संगठनों का आरोप है कि हमलावर समुदाय विशेष से संबंधित थे और पहले से ही जुलूस पर हमला करने के लिए तैयार थे। मौके पर केवल चार-पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे। वे हालात को संभाल नहीं पाए, जिससे जुलूस में शामिल लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी। फोर्स के पहुंचते ही पूरा बाजार बंद हो गया और कर्नलगंज क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।from https://ift.tt/P9OXpYg
No comments:
Post a Comment