Saturday, July 5, 2025

25 साल की उम्र में इतना कुछ कर गए शुभमन गिल... बाबर आजम के लिए था सिर्फ सपना, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

बर्मिंघम: भारत के टेस्ट कप्तान अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक बनाया। इसके बाद गिल ने की पहली पारी में 269 रनों की शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मैच की दूसरी पारी में भी एक और शतक जड़ा। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने जैक्स कैलिस और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

25 साल की उम्र तक गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 शतक बनाए हैं। कैलिस, बाबर, क्विंटन डी कॉक और एलिस्टर कुक ने 25 साल की उम्र तक इतने शतक नहीं बनाए थे। क्रिस गेल, जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के ही 25 साल की उम्र तक गिल से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक थे। अपनी पहली टेस्ट कप्तानी में शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

दोनों पारियों में ठोके शतक

शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार पारी खेली। वे एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले एलन मेलविले और इंजमाम-उल-हक के नाम था। अब गिल ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने पूरी टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसलिए 25 साल के कप्तान से आगे भी बहुत उम्मीदें होंगी। वे इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखना चाहेंगे। इससे भारत को बर्मिंघम में इतिहास रचने में मदद मिलेगी।शुभमन गिल ने 25 साल की उम्र में कई दिग्गजों से ज्यादा शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में जैक्स कैलिस, बाबर आजम, क्विंटन डी कॉक और एलिस्टर कुक जैसे नाम शामिल हैं। सिर्फ क्रिस गेल, जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं।


from https://ift.tt/WwZACnp

No comments:

Post a Comment