
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 21 जून को एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात हुई। चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार के सुरक्षा सिस्टम को हैक कर लिया। वे कार को एक मिनट से भी कम समय में लेकर भाग गए। कार के मालिक ऋषभ चौहान ने CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोड किया। फुटेज के अनुसार, चोरी सुबह 4.50 पर हुई। उन्होंने वीडियो का टाइटल दिया '20 लाख रुपये की चोरी 60 सेकंड में'। चोरी का वीडियो वायरल है। वीडियो में दिखता है कि चोरों ने कैसे क्रेटा कार को हैक करके चुरा लिया। यह घटना 21 जून की है। ऋषभ चौहान ने बताया कि उनकी हुंडई क्रेटा कार 60 सेकंड में चोरी हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है, क्रेटा अब बाहर सुरक्षित नहीं है। इसका सुरक्षा सिस्टम हैक हो गया है या लीक हो गया है और इसे 60 सेकंड में बाईपास किया जा सकता है।' चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही है। चौहान ने हैरानी जताई कि ऐसी चोरी भी उनके इलाके में हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस रात में इलाके में बैरिकेड लगाती है ताकि चोरी और दूसरी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कार चोरों के नेटवर्क की मदद से आरोपी को पहचानने की कोशिश की जा रही है। साउथ-वेस्ट डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि चोरों ने कार को अनलॉक करने के लिए जिस मशीन का इस्तेमाल किया, वे तब काम आती है जब कार मालिक अपनी चाबी खो जाती है। उन्होंने कहा कि इस मशीन से कुछ ही सेकंड में डुप्लीकेट चाबी बनाई जा सकती है। कार चोर आमतौर पर इस मशीन को चोरी में इस्तेमाल करते हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे अपनी कारों को सुरक्षित जगहों पर पार्क करें।
from https://ift.tt/f7XaKMS
No comments:
Post a Comment