Tuesday, July 8, 2025

एलन मस्क राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य, फिर 'अमेरिका पार्टी' किस डगर पर जाएगी?

नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक ने नाम से एक नया राजनीतिक दल बना लिया है। और रिपब्लिकन पार्टी से मतभेद के बाद मस्क ने यह कदम उठाया है। मस्क खुद राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए वे इस पार्टी के जरिए अपनी विचारधारा वाले उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। उनका लक्ष्य है कि में राजनीतिक सुधार हो और सिर्फ दो दलों के वर्चस्व वाले सिस्टम को चुनौती दी जाए। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह घोषणा की।एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी के साथ अनबन होने के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली है। मस्क ने अपनी सोशल मीडिया साइट X पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका में दो-दलीय सिस्टम से खुश नहीं हैं, इसलिए यह पार्टी बनाई गई है। मस्क ने X पर लिखा, "हम एक-दलीय सिस्टम में जी रहे हैं, लोकतंत्र में नहीं।" उन्होंने कहा कि ्टी लोगों को "आजादी" वापस दिलाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने अपनी रणनीति की तुलना एपामिनोंडास नाम के एक यूनानी सेनापति से की। एपामिनोंडास ने एक खास जगह पर ध्यान केंद्रित करके एक बड़ी लड़ाई जीती थी। मस्क का कहना है कि उनकी पार्टी भी इसी तरह "यूनिपार्टी" सिस्टम को तोड़ने के लिए काम करेगी।

देश पर कर्ज बढ़ाने वाले बिल का विरोध

हाल ही में ट्रम्प द्वारा साइन किए गए एक टैक्स और खर्च कानून का ने विरोध किया था। मस्क ने इस बिल का विरोध इसलिए किया क्योंकि इससे देश पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा था। उन्होंने 2024 में ट्रम्प के फिर से चुनाव लड़ने का समर्थन किया था। बाद में उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख बनाया गया था। इस पद पर रहते हुए उन्हें सरकारी खर्च में कटौती करने के तरीके खोजने का काम सौंपा गया था।अब मस्क उन उम्मीदवारों को पैसा देंगे और उनका समर्थन करेंगे जो रिपब्लिकन पार्टी के उस बिल का विरोध करते हैं जिसकी उन्होंने आलोचना की थी। वे अपनी संपत्ति का इस्तेमाल ग्रांड ओल्ड पार्टी (रिपब्लिकन) के नेताओं को चुनौती देने के लिए भी करेंगे।हालांकि मस्क ने अभी तक अपनी पार्टी का पूरा प्लान नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने कुछ विचार जरूर जाहिर किए हैं। उन्होंने कुछ लोगों के विचारों को शेयर किया है, जिनमें शामिल हैं:
  • देश पर कर्ज कम करना
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके सेना को आधुनिक बनाना
  • टेक्नोलॉजी से जुड़े कानूनों का समर्थन करना
  • ऊर्जा नियमों में कटौती करना
  • अभिव्यक्ति की आजादी को बढ़ावा देना
  • जन्म दर को बढ़ाना
  • दूसरे मामलों में बीच का रास्ता अपनाना
मस्क ने अमेरिका पार्टी को "रिपब्लिकन/डेमोक्रेट यूनिपार्टी" को बदलने का एक तरीका बताया है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि पार्टी का पहला सम्मेलन कहां और कब होना चाहिए।

पूर्व में तीसरी असरदार पार्टी बनाने की कोशिशें नाकाम हुईं

अमेरिका में तीसरी पार्टी बनाने की कोशिशें पहले भी कई बार हुई हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। सन 2024 में प्यू रिसर्च सेंटर के एक सर्वे में पाया गया कि लगभग सभी वोटर या तो डेमोक्रेट या रिपब्लिकन का समर्थन करते हैं। बैलोटपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 50 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही प्रभावशाली बन पाई हैं।सन 1992 में रॉस पेरोट ने रिफॉर्म पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था और उन्हें 19% वोट मिले थे। उनकी वजह से जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश चुनाव हार गए थे। सन 2000 में राल्फ नादर ने ग्रीन पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था और डेमोक्रेट्स ने उन्हें अल गोर की हार का जिम्मेदार ठहराया था। वर्ष 2016 में हिलेरी क्लिंटन की हार के बाद जिल स्टीन को भी इसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था। खुद ट्रम्प ने भी 2000 में रिफॉर्म पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी। 2016 में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार बनने से पहले उन्होंने 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी विचार किया था।

अमेरिका की राजनीति में बदलाव संभव

का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और वे अमेरिका के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति बनने की योग्यता नहीं रखते हैं। वे वास्तव में 'किंग मेकर' बनना चाहते हैं। एलन मस्क का यह कदम अमेरिका की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। यह भविष्य में पता चलेगा कि उनकी पार्टी कितनी सफल होती है और क्या वह दो-दलीय सिस्टम को चुनौती दे सकेगी?


from https://ift.tt/dK0uslb

No comments:

Post a Comment