
लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह इन दिनों अपनी 'यूवीकैन फाउंडेशन' कार्यक्रम को लेकर लंदन में थे। यूवीकैन फाउंडेशन कैंसर के प्रति जागरूकता और ईलाज के लिए धन जुटाता है। के इस इवेंट में इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को भी उन्होंने डिनर पर बुलाया।इवेंट में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। इसी कार्यक्रम के दौरान शुभमन गिल की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में महान क्रिकेटर की बेटी सारा तेंदुलकर भी दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद एक बार फिर शुभमन और सारा के रिलेशनशिप की खबरें शुरू हो गई है। तस्वीर में शुभमन सारा के सामने बैठे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर तब ली गई जब गिल डिनर में शामिल हुए और सारा पहले से ही वहां मौजूद थीं।सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरेंसारा तेंदुलकर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ दिख रही हैं। इससे के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर चल रही अटकलों को और हवा मिल गई है। पहले भी उनके बीच रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें थीं, क्योंकि वे एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे और लाइक-कमेंट्स के जरिए बातचीत करते थे।हालांकि, शुभमन और सारा दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एक समय पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था, जिससे अटकलें खत्म होती दिख रही थीं। इसके बावजूद चैरिटी इवेंट में उनके रिएक्शन को देख कर अब नई चर्चा शुरू हो गई है।
from https://ift.tt/Y2dq5ja
No comments:
Post a Comment