Monday, October 31, 2022

पाकिस्तान की कलह छोड़कर चीन जाएंगे शहबाज शरीफ, 'भाई' शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने की देंगे बधाई

बीजिंग: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को लगातार तीसरी बार शीर्ष पद पर निर्वाचित होने पर बधाई देने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचेंगे। शरीफ की चीन की यह पहली यात्रा है। यह ऐसे वक्त में हो रही है जब पाकिस्तान में राजनीतिक गतिरोध चल रहा है और वहां पर चीनी कामगारों पर बार-बार होते हमलों पर बीजिंग की चिंता बढ़ रही है। शरीफ व्यक्तिगत रूप से 69 वर्षीय चिनफिंग को बधाई देने के लिए यहां आने वाले पहले शासन प्रमुख हैं। हाल में हुई कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में चिनफिंग अप्रत्याशित तौर पर राष्ट्रपति पद का तीसरा कार्याकाल हासिल करने में कामयाब रहे। वह पार्टी के संस्थापक माओ त्से-तुंग के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले पहले नेता हैं। चिनफिंग के सभी पूर्ववर्ती 10 साल यानी दो कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए। शी जिनपिंग को बताया भाई शरीफ ने सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ में यहां लिखे लेख में सोमवार को कहा, “ मैं अपने भाई महासचिव शी चिनफिंग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को चीन की प्रगति का एक नया युग शुरू करने के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। यह मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि यह चीन-पाकिस्तान दोस्ती के उज्जवल युग की शुरुआत का संकेत देता है।” शरीफ के अलावा कई विश्व नेता चिनफिंग को बधाई देने के लिए बीजिंग आ रहे हैं। वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फु ट्रोंग चिनफिंग द्वारा आमंत्रित पहले विदेशी अतिथि हैं। सोमवार को ट्रोंग ने चिनफिंग के साथ बातचीत की और चीनी राष्ट्रपति ने चीन को आधुनिक समाजवादी राष्ट्र बनाने की योजना की घोषणा की। इनके अलावा दो नवंबर को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन चीनी राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए यहां आ रही हैं। उनके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ़ शोल्ज़ चार नवंबर को यहां पहुंचेंगे। चीनी प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे शरीफ बहरहाल, शरीफ चिनफिंग के अलावा चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग और चीनी संसद के प्रमुख ली झानशू से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा करेंगे। ये दोनों नेता अगले साल मार्च में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शरीफ की यात्रा से पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि यात्रा से व्यापक द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने की उम्मीद है और इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते भी हो सकते हैं। उसके मुताबिक, 27 अक्टूबर, 2022 को सीपीईसी संयुक्त सहयोग समिति (जेसीसी) की 11वीं बैठक के मद्देनजर सीपीईसी सहयोग की गति को मजबूत भी किया जाएगा। कश्मीर का राग अलापा चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने शरीफ की ओर से 60 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की सराहना की है।शरीफ ने अपने लेख में कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा, “ हम आपसी सम्मान और सहयोग की भावना के आधार पर अपने पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और प्रस्तावों के आधार पर बातचीत और कूटनीति के माध्यम से कश्मीर मुद्दे सहित सभी लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं।”


from https://ift.tt/rgSk4Df

Affirmative action does not directly impact many students at less selective schools.


By BY TROY CLOSSON from NYT U.S. https://ift.tt/vjkCR71

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच के लिए SIT बनाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मोरबी पुल टूटने के मामले पर सोमवार रात एक बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा है. इस बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि हादसे में मारे गए लोगों के लिए गुजरात 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाएगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/tayBoFj

गुजरात पुल हादसे पर दुनिया ने जताया शोक, पुतिन समेत इन नेताओं ने जाहिर किया दुख

मास्को/यरूशलम: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बने केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छू नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी अधिक समय पुराना है। मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में, पुतिन ने कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।’’ रूस की एक समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शोक संदेश में इजराइल के प्रधानमंत्री लापिद ने कहा कि गुजरात में कल हुए पुल हादसे के बाद इजराइल के लोगों की संवादनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवदेनाए। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ श्रीलंका के राष्ट्रपति ने जताई संवेदना राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पुल गिरने के दुखद हादसे से वह ‘‘सदमे में और दुखी हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘श्रीलंका की सरकार और जनता सहित मैं भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति, खास तौर से जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने और राहत एवं बचाव कार्य सफलपूर्वक पूरी होने की कामना करता हूं।’’ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं।’’ चीन ने जताया दुख सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करके गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर शोक जताया है। पुल टूटने की घटना पर सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने बीजिंग में कहा, ‘‘जो हुआ, हमने उसपर संज्ञान लिया है और लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और दुर्घटना में घायल लोगों के साथ हैं।’’ पोलैंड के विदेश मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, दक्षिण कोरिया आदि ने भी मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया है। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।


from https://ift.tt/axcUqmQ

Preferences in Harvard admissions are not limited to race. At least four other applicants get advantages.


By BY ANEMONA HARTOCOLLIS from NYT U.S. https://ift.tt/p639OGI

Sunday, October 30, 2022

वेदांतम सोसायटी हादसे में बिल्डर ग्रुप के 4 निदेशक अरेस्ट, गौड़ सिटी 2 के 3 फ्लैटों में लगी थी आग

नोएडा: ग्रेनो वेस्ट गौड़ सिटी 2 की रेडिकॉन वेदांतम हाउसिंग सोसायटी () के 3 फ्लैटों में आग के केस में बिल्डर ग्रुप के 4 निदेशकों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि बिल्डर ग्रुप ने फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं रखे थे। इसी वजह से समय रहते आग () पर काबू नहीं पाया जा सका। 24 अक्टूबर की रात फ्लैट में रखे दीये या लैंप से आग लगी थी। बिसरख कोतवाली इंचार्ज उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौड़ सिटी 2 महागुन माईवुड्स सोसायटी निवासी राजीव कुमार, होम्स 121 निवासी अजीत सिंह और गाजियाबाद के कविनगर (चिरंजीवी विहार) निवासी दिनेश शर्मा व वसुंधरा के जीवन अपार्टमेंट निवासी अर्पित गौतम के रूप में हुई है। इन्हें वेदांतम सोसायटी से ही गिरफ्तार किया गया। सोसायटी के टावर बी-2 में 17वें फ्लोर पर आईजीएल के चीफ मैनेजर कमलेश कुमार के 1704 नंबर फ्लैट से आग भड़की थी। धुआं देखकर उनकी पत्नी बच्चे को लेकर बाहर भागी और पार्क में खड़ी हो गई। आग 18वें फ्लोर पर 1804 नंबर फ्लैट में 19वें फ्लोर पर 1904 नंबर फ्लैट तक पहुंच गई थी। बिल्डर के खिलाफ गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया था। रेजिडेंट्स का आरोप है कि हादसे के वक्त फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण नहीं चले थे। हादसे के अगले दिन अर्पित गौतम, प्रियांशु कौशिक, दिनेश शर्मा, राजीव वर्मा और अजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।


from https://ift.tt/bGOsS1F

Más allá de los ataques de Bolsonaro, así es el funcionamiento del sistema de votación en Brasil


By BY JACK NICAS from NYT en Español https://ift.tt/0n1MyqF

मोरबी ब्रिज का मरम्मत करने वाली कंपनी ने कहा था 10-15 साल नहीं होगी कोई दिक्कत, फिर कैसे टूट गया पुल?

Gujarat News: गुजरात के मोरबी में जो दशकों पुराना केबल ब्रिज टूटा है, उसे इंजीनियरिंग का 'चमत्कार' तक बताया जाता था. उस दौर की यूरोपीय तकनीक से इस ब्रिज को बनाकर मोरबी को अनोखी पहचान दी गई थी. इस ब्रिज को मरम्मत के लिए करीब 7 महीने तक बंद रखा गया था. गुजराती नव वर्ष के मौके पर यह झूला पुल 26 अक्टूबर को जनता के लिए खोला गया था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/9v7WsNS

योगी ने हेट स्पीच दी तो उन पर भी कार्रवाई हुई... आजम खान मामले पर बोले यूपी सरकार के खेल मंत्री

बस्तीः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता को मिली तीन साल की सजा को लेकर राजनीति गर्म है। बीजेपी इसे आजम खान की करनी का फल बता रही है। इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान ने हेट स्पीच दिया है तो उन्हें सजा मिलना कोई गलत नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने हेट स्पीच दिया था, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। यादव बस्ती जिले के बभनान कस्बे में आयोजित मिनी मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने मैराथन में जीत हासिल करने वाले धावकों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई तीखे सवालों के जवाब दिए। आजम खान को तीन साल की सजा को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह न्यायपालिका के अनुसार हो रहा है और हेट स्पीच उन्होंने दिया है तो उन्हें कोर्ट से सजा मिलना कोई गलत नहीं है। इस पर पत्रकारों ने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेट स्पीच के मामले में सुर्खियों में रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अगर हेट स्पीच दिया था तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। जो भी हेट स्पीच की परिधि में आता है उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है और इतिहास गवाह है कि योगी आदित्यनाथ पर भी इस मामले में कार्रवाई हो चुकी है। ओवैसी के आरएसएस को बैन करने के बयान को लेकर किए गए सवाल पर गिरीश यादव ने कहा कि पीएफआई देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाली संस्था है, जो हमेशा देश को तोड़ने की बात करती है। सरकार ने ऐसी संस्था को बैन करने का जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है लेकिन अगर ओवैसी संघ को भी बैन करने की बात कर रहे हैं तो यह सरासर गलत है। आरएसएस देश को जोड़ने की बात करती है। सभी धर्म और संप्रदाय को साथ लेकर चलने वाली यह संस्था है और पूर्व में इस संस्था की जांच भी हो चुकी है। आरएसएस सिर्फ भारत के विकास की बात करती है। मंत्री ने कहा कि हिंदु राष्ट्र की मांग या हिंदुत्व की मांग करना सभी का अधिकार है। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कुछ दिन पहले बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर एक बार फिर से अपनी सरकार को घेरा था। जब इस मुद्दे पर मंत्री से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिया है और दावा किया कि जल्दी इस बात को सांसद वरुण गांधी भी समझ जाएंगे। रिपोर्टः वसीम अहमद


from https://ift.tt/ILGODWP

Para los votantes evangélicos, las elecciones son una ‘guerra espiritual’


By BY FLÁVIA MILHORANCE from NYT en Español https://ift.tt/Jq5gNsr

Saturday, October 29, 2022

BJP नेता अमित मालवीय की शिकायत पर ‘द वायर’ के खिलाफ FIR दर्ज, जान‍िए पूरा मामला

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा’ कर ‘छवि धूमिल करने’ की शिकायत किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को समाचार पोर्टल ‘द वायर’ और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मालवीय ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘द वायर’की खबरों (जिन्हें अब वापस ले लिया गया है) को लेकर पोर्टल के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मामले चलाएंगे। पोर्टल ने अपनी खबरों में कहा था कि भाजपा नेता का मेटा (फेसबुक) के साथ गहरा संबंध है और वह भाजपा के हित के खिलाफ समझे जाने वाले किसी भी पोस्ट को हटवा सकते हैं। पुलिस कार्रवाई के संबंध में और सूचनाओं का अभी इंतजार है। मालवीय ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) को दी थी। भाजपा नेता ने अपनी तहरीर में ‘द वायर’, उसके संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया और एम. के. वेणु, डिप्टी एडिटर और एक्जेक्यूटिव न्यूज प्रोड्यूसर जाह्नवी सेन, फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म और अन्य अज्ञात लोगों का नाम दिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 468 और 469 (फर्जीवाड़ा), 471 (ठगी), 500 (मानहानि), 120बी(आपराधिक साजिश) और 34 (आपराधिक गतिविधि) में मामला दर्ज किया है।


from https://ift.tt/8UNsRGJ

How Diversity Undermined Affirmative Action


By BY ROSS DOUTHAT from NYT Opinion https://ift.tt/4tC6QrF

गुजरात विधानसभा चुनावः भाजपा पर्यवेक्षकों ने चुनाव लड़ने इच्छुक 10 हजार से अधिक लोगों से की मुलाकात

Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा’ की उम्मीदवारों के चयन संबंधी तीन दिवसीय प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. इस दौरान पार्टी के पर्यवेक्षकों ने चुनाव लड़ने के इच्छुक करीब 10,000 लोगों से मुलाकात की. पार्टी के एक नेता ने कहा कि राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से प्रत्येक के लिए करीब 50 दावेदार रहे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/udfHgvI

हत्या के आरोपी IPS मणिलाल पाटीदार की रिमांड मंजूर, महोबा लेकर रवाना हुई पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने वाले आईपीएस को पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, आईपीएस मणिलाल पाटीदार को 24 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। वहीं इस दौरान मणिलाल पाटीदार को घटनास्थल का दौरा कर उनका बयान भी दर्ज कर सकती है। महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर जिले के स्टोन क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत मामले में गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते वो करीब दो साल फरार भी रहे। कोर्ट ने 24 घंटे की दी पुलिस रिमांड जानकारी के मुताबिक, एसीएम कोर्ट ने आईपीएस मणिलाल पाटीदार की चौबीस घंटे की पुलिस रिमांड दी है। वहीं पुलिस मणिलाल पाटीदार को लेकर महोबा रवाना हो गई। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस के अधिकारी मणिलाल पाटीदार से उनपर लगे गंभीर आरोपों के बारे में पूछताछ कर सकती है। वहीं घटनास्थल पर ले जाकर बयान दर्ज कर सकती है साथ ही मोबाइल बरामदगी को लेकर भी पुलिस मणिलाल पाटीदार से पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस मामले की विवेचना कर रहे प्रयारागराज के एसपी क्राइम ने रिमांड के लिये अर्जी पर लगाई थी। जिसपर कोर्ट ने शनिवार शाम 6 बजे से लेकर रविवार शाम 6 बजे तक मणिलाल पाटीदार की पुलिस रिमांड दी है। पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया था सरेंडर करीब दो साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी मणिलाल पाटीदार ने हाल ही में लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर किया था इसकी यूपी पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई थी। जबकि यूपी पुलिस पिछले दो साल से यूपी, राजस्थान समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी थी। पिछले साल राजस्थान के डूंगरपुर स्थित मणिलाल पाटीदार के घर कुर्की की कार्रवाई भी की गई। इसके बाद भी यूपी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। वहीं मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगने के बाद उन्हें वसूली के लिए प्रताड़ित किए जाने के आरोप के चलते सस्पेंड भी किया गया था। मणिलाल पाटीदार पर ये है आरोप महोबा के स्टोन क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने 7 सितंबर 2020 को एसएसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इंद्राकांत ने 6 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए वीडियो सीएम योगी और तत्कालीन यूपी डीजीपी को भेजा था। 8 सितंबर को इंद्रकांत अपनी कार में जख्मी हालत मिले, उनके गर्दन में पीछे की तरफ से गोली लगी थी। इसके बाद पाटीदार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया। 13 सितंबर 2022 को इंद्रकांत की इलाज के दौरान मौत हो गई। तब मामले की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप) में केस दर्ज किया गया। इसके बाद से ही सस्पेंड तत्कालीन महोबा एसएसपी मणिलाल पाटीदार फरार हो गए थे। रिपोर्टः अभय सिंह


from https://ift.tt/xCdMSUV

Halloween Crowd Surge Leaves Dozens Dead in Seoul


By BY MATEJ LESKOVSEK from NYT World https://ift.tt/KJLlFXR

Friday, October 28, 2022

Some far-right accounts on Twitter saw surge in new followers, researchers say.


By BY SHEERA FRENKEL AND STUART A. THOMPSON from NYT Technology https://ift.tt/nCc3WpZ

AA Bronson’s Lifetime of Gay Joy and Provocation


By BY JUAN A. RAMÍREZ from NYT T Magazine https://ift.tt/g9dWiMI

दिल्‍ली से बेंगलुरू जा रहे प्लेन में टेक ऑफ के दौरान निकली चिंगारी, रनवे पर ही रोका गया

बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान में एक संदिग्ध चिंगारी दिखाई दी. घटना के बाद राजधानी के आईजीआई हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/n3zAYRT

कहां हैं नैन्सी पेलोसी? रात 2 बजे हाथ में हथौड़ा लिए घर में घुसा था हमलावर, पुलिस ने पकड़ा, FBI कर रही जांच

वॉशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (स्पीकर) नैंसी पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने घुसकर उनके पति पर एक हथौड़े से हमला किया। घटना से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी। घटना की जांच की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि नैंसी के पति पॉल पेलोसी (82) के सिर और शरीर पर कुंद वस्तु से हमला किये जाने से चोटें आई हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं। नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने बताया कि पॉल के चोटों से पूरी तरह से उबर जाने की उम्मीद है। हमलावर हिरासत में नैंसी के के प्रवक्ता ड्रीव हैमिल ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है। हैमिल ने एक बयान में कहा कि स्पीकर और उनका परिवार घटना के बाद उनकी मदद करने वालों और मेडिकल कर्मियों के आभारी हैं। साथ ही, उन्होंने इस वक्त अपनी निजता का सम्मान किये जाने का अनुरोध किया। संसद सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदार संभाल रही कैपिटल पुलिस ने कहा कि नैंसी अपने पति पर हुए हमले के वक्त वाशिंगटन में थीं। नैंसी यूरोप में एक सुरक्षा सम्मेलन के इसी हफ्ते वाशिंगटन लौटी हैं। एफबीआई और पुलिस कर रही जांच कैपिटल पुलिस ने कहा कि एफबीआई और सैन फ्रांसिस्को पुलिस भी जांच कर रही है। हमलावर सैन फ्रांसिस्को पुलिस की हिरासत में है। हमले की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हमले ने अमेरिकी संसद सदस्यों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सवाल पैदा किये हैं। दरअसल, अमेरिकी संसद पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के धावा बोलने के दो वर्षों बाद यह खतरा अपने चरम पर है। कौन हैं पॉल पेलोसी पॉल एक धनी निवेशक हैं। नैंसी और पॉल की पांच संतान हैं। इस साल मई में, कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में हुई एक कार दुर्घटना के मामले में उन्होंने शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने का अपना अपराध स्वीकार किया था और उन्हें पांच दिनों की कैद की सजा सुनाई गई थी। साथ ही, अदालत ने उन्हें तीन वर्षों तक नियमित रूप से एक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था। सीनेट ने जताया दुख, पेलोसी से की बात घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीनेट में बहुमत दल के नेता चक स्कमर ने कहा, ‘‘पॉल पेलोसी के साथ जो कुछ हुआ वह एक नीचतापूर्ण कृत्य है। मैंने आज सुबह स्पीकर पेलोसी से बात की और उनके पति के साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ बाइडेन ने भी पेलोसी को किया फोन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी नैंसी के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पॉल पेलोसी और स्पीकर पेलोसी के पूरे परिवार के लिए राष्ट्रपति प्रार्थना कर रहे हैं। आज सुबह उन्होंने इस भयावह हमले के बाद अपना समर्थन जताने के लिए स्पीकर पेलोसी को कॉल किया। राष्ट्रपति ने सभी तरह की हिंसा की निंदा की है और पेलोसी के परिवार की निजता का सम्मान करने को कहा।


from https://ift.tt/1KhZHsA

Republicans and Democrats differ over Musk’s Twitter.


By BY DAVID MCCABE from NYT Technology https://ift.tt/643cpFQ

Thursday, October 27, 2022

What Teenagers Want Adults to Understand About Their Lives Online


By BY THE LEARNING NETWORK from NYT The Learning Network https://ift.tt/vsT6X0h

Lucianne Goldberg, Who Helped Expose Clinton Affair, Dies at 87


By BY ANITA GATES from NYT U.S. https://ift.tt/Ut5SJNy

Republicans Have No Inflation Plan


By BY PAUL KRUGMAN from NYT Opinion https://ift.tt/mqjB7Zy

Himachal Election 2022: बागियों को मनाने BJP का मेगा प्लान, रैलियों के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) बीजेपी इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्य में 5-9 नवंबर तक पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि संभावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में रैलियों को संबोधित करेंगे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/oMXyuwY

तो पश्चिम के सैटेलाइट्स को भी बनाएंगे निशाना... रूस की धमकी से अंतरिक्ष तक पहुंचा यूक्रेन युद्ध

मॉस्को: रूस ने सैटेलाइट के जरिए यूक्रेन की मदद करने पर पश्चिमी देशों को सख्त चेतावनी दी है। रूसी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के कॉमर्शियल सैटेलाइट यूक्रेन युद्ध में शामिल होते हैं, तो वे रूस के लिए वैध लक्ष्य हो सकते हैं। दरअसल, अमेरिकी और पश्चिमी देशों के सैटेलाइट यूक्रेन को रूसी फौज की ग्राउंड लोकेशन और दूसरी खुफिया जानकारियां शेयर कर रहे हैं। इस कारण रूसी सेना को यूक्रेन में भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। रूस के पास एंटी सैटेलाइट हथियारों का जखीरा है, जो अंतरिक्ष में किसी भी उपग्रह को पलक झपकते ही नष्ट कर सकता है। रूस ने अपनी इस क्षमता का कई बार प्रदर्शन भी किया है। रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका को घेरा रूसी विदेश मंत्रालय के अप्रसार और हथियार नियंत्रण विभाग के उप निदेशक कोन्स्टेंटिन वोरोत्सोव ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी प्रभुत्व को लागू करने के लिए अंतरिक्ष का उपयोग करने की कोशिश कर रहे थे। नोट्स से पढ़ते हुए वोरोत्सोव ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी उपग्रहों का उपयोग एक अत्यंत खतरनाक प्रवृत्ति है। उन्होंने वोरोत्सोव ने संयुक्त राष्ट्र की पहली समिति को बताया कि अगर ऐसा होता है तो ये कॉमर्शियल सैटेलाइट जवाबी हमले के लिए एक वैध लक्ष्य हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन का समर्थन करने के लिए ऐसे उपग्रहों का पश्चिम का उपयोग उकसाने वाली कार्रवाई मानी जाएगी। रूसी अधिकारी ने किसी अमेरिकी कंपनी का नहीं लिया नाम संयुक्त राष्ट्र में वोरोत्सोव ने कहा कि हम अमेरिका और उसके सहयोगियों के जरिए सशस्त्र संघर्ष में वाणिज्यिक सहित नागरिक सैटेलाइट्स के इस्तेमाल का कड़ा विरोध करते हैं। वोरोत्सोव ने किसी विशिष्ट उपग्रह कंपनियों का उल्लेख नहीं किया, हालांकि एलन मस्क ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स यूक्रेन में अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को अच्छे कामों की आवश्यकता का हवाला देते हुए जारी रखेगी।


from https://ift.tt/MYqe9KU

The Art World Came to Kosovo. What Happens When It Leaves?


By BY ALEX MARSHALL from NYT Arts https://ift.tt/3I9qdkx

Wednesday, October 26, 2022

'मुझे पता है कि आपने यह सब प्यार के लिए किया...', सोन‍िया पर प्रियंका का भावुक पोस्‍ट

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी मां सोनिया गांधी के प्रति सम्मान जताते हुए लिखा, ‘मुझे पता है, आपने यह सब प्यार के लिए किया।’ सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस की बागडोर पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी। गत 24 वर्षों में गांधी परिवार से बाहर के पहले पार्टी अध्यक्ष बने खरगे ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में राजीव गांधी की फ़्रेम की हुई एक तस्वीर सोनिया गांधी को भेंट की। लगभग 20 वर्षों तक पार्टी का नेतृत्व करने वाली सोनिया गांधी ने अपने पति की तस्वीर को हाथ में ऊपर उठाया जिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ तालियां बजायी। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने भावनात्मक पोस्ट में अपने माता-पिता की एक तस्वीर डालकर लिखा, ‘आप पर गर्व है मां, दुनिया चाहे कुछ भी कहे या सोचे, मुझे पता है, आपने यह सब प्यार के लिए किया।’ कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजय माकन ने सोनिया गांधी के प्रति कृतज्ञता जताने वाला एक बयान पढ़ा जिसमें, पार्टी ने कहा कि उन्होंने भारत को इसके विभिन्न रूपों और इसकी अथाह सामाजिक-सांस्कृतिक-भौगोलिक समग्रता में पहचाना और आत्मसात किया। बयान में कहा गया, ‘वह अपनी राजनीतिक प्रेरणा इस महान देश के लिए अपने गहरे प्रेम से लेती हैं। लोगों ने भी उन्हें वही प्यार और विश्वास लौटाया है।’ बयान में कहा गया, ‘अपने हस्तक्षेप से उन्होंने पार्टी की राजनीति को समय की जरूरत के हिसाब से प्रासंगिक और लचीला बनाया और जब भी जरूरत पड़ी, उन्होंने कठिन और दूरगामी फैसले लिये तथा भविष्य के लिए नींव रखी।’ सोनिया गांधी ने पार्टी का सबसे लंबे समय तक नेतृत्व किया। उन्होंने पार्टी का 1998-2017 तक अध्यक्ष के तौर पर और फिर 2019-22 तक अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर नेतृत्व किया। राजीव गांधी ने 1968 में इटली की रहने वाली एंटोनिया माइनो से विवाह किया था जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर सोनिया गांधी कर लिया और भारत को अपना घर बना लिया। राजीव गांधी की 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी। सोनिया गांधी पहले राजनीति से पूरी तरह दूर रहीं। उन्होंने 1997 में राजनीति में प्रवेश किया और अगले वर्ष पार्टी प्रमुख बनीं।


from https://ift.tt/ncZjgAL

Maafé Is the Versatile, Warming Stew You Should Be Making This Fall


By BY YEWANDE KOMOLAFE from NYT Food https://ift.tt/mHKOwT9

DU Admission: पहली सूची के 36% छात्रों ने 'अपग्रेड' विकल्प चुना, जानें इसके पीछे का कारण

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की दाखिला प्रक्रिया में सीट आवंटन के पहले दौर में प्रवेश पाने वाले 59,100 उम्मीदवारों में से लगभग 36 प्रतिशत ने बुधवार शाम तक अपनी 'पाठ्यक्रम और कॉलेज संयोजन' वरीयता को ‘अपग्रेड’ करने के लिए आवेदन किया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/HSbzOgV

अमेठी में ATM से न‍िकले 200 के नकली नोट, गार्ड भी था मौके से गायब

अमेठी: अमेठी ( ) में बुधवार शाम कुछ लोगों ने एक एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायत की है। यह एटीएम () कोतवाली क्षेत्र में मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास लगा है। यहां कुछ कस्‍टमर ने शिकायत की कि पैसे निकालने पर 200 के दो चूरन वाले नकली नोट निकले हैं। जिस एटीएम से ये नोट निकले वहां पर कोई गार्ड तैनात नहीं था। शिकायत मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल कर रही है। पूरा मामला अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड सब्जी मंडी के पास इंडिया वन एटीएम का है। यहां बुधवार शाम जब लोग एटीएम में पैसा निकालने गये तो दो-दो सौ के नकली नोट निकलने लगे। एक के बाद कई ग्राहकों के एटीएम से नकली नोट मिले जिसके बाद मौके पर हड़कंप मचा गया। देखते ही देखते भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एटीएम मशीन से नकली नोट पाने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल कर बैंक के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। एटीएम मशीन से नकली नोट मिलने के बाद उपभोक्ताओ ने तुरंत इसकी सूचना अमेठी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि जिस समय एटीएम से नकली नोट निकल रहे थे उस समय एटीएम मशीन के पास कंपनी का कोई गार्ड मौजूद नही था। एटीएम से पांच हजार रुपए निकलने आये युवक किशन विश्वकर्मा ने कहा कि उसने इंडिया वन एटीएम से पांच हजार रुपए निकले लेकिन उसमें 200 रुपए का एक नोट डुप्लीकेट निकला। इतना ही उसके बाद भी एक युवक ने पैसे निकाला तो उसके नोटों के बीच भी 200 का एक नकली नोट निकला। नोट निकले के बाद उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में कार्यवाही की बात कर रही है। (रिपोर्ट: अरुण गुप्ता अमेठी)


from https://ift.tt/dI4aREF

Review: What Happens in the Theater Before and After the Dance?


By BY BRIAN SEIBERT from NYT Arts https://ift.tt/ex0F6Tg

Tuesday, October 25, 2022

जो 1990 में आतंकियों से नहीं डरे वे 2022 में हारेः दहशत के बीच शोपियां में 10 कश्मीरी पंडित परिवारों ने छोड़ा अपना गांव

Kashmiri Pandit Terrorist Target Killing: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की टारगेट किलिंग के घटनाओं ने कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. इन घटनाओं के बाद 10 कश्मीरी पंडित परिवार डर के कारण शोपियां जिले में स्थित अपना गांव छोड़कर जम्मू पहुंच गए हैं. चौधरीगुंड गांव के लोगों ने कहा कि हाल के आतंकवादी हमलों ने उन पंडितों के बीच एक प्रकार का भय पैदा कर दिया है, जो 1990 के दशक में आतंकवाद के सबसे कठिन दौर में भी कश्मीर में रहते थे और उन्होंने अपना घर नहीं छोड़ा था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/UhEgOZz

संघ झूठ बोलने की फैक्ट्री... BJP का हर नेता जुमलेबाज, खूब बरसे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी

जालौन: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का 22 अक्टूबर को उनके गृह जनपद जालौन में आगमन हुआ था। दिवाली के ठीक बाद उनका स्वागत समारोह रखा गया। जहां 25 अक्टूबर को उरई नगर के बजरिया इलाके में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। वहीं, बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता जुमलेबाजी करते हैं। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे थे। यहां पर 22 अक्टूबर को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया था। 24 अक्टूबर को दिवाली के ठीक बाद मंगलवार के दिन उरई नगर के बजरिया इलाके में मुस्लिम बस्ती में स्वागत कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया। मुस्लिमों के हितेषी है कांग्रेस पार्टी-खाबरी यूपी कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का सामना कर रही है। इस पार्टी में हर वर्ग के लोगों का सम्मान रखा गया है लेकिन बीजेपी पार्टी मुस्लिमों के नाम पर दंगा भड़काने का काम कर रही है। बीजेपी पार्टी झूठ बेचकर लोगों के साथ धोखा कर रही है। कांग्रेस सरकार की बनाई हुई हर चीज को बीजेपी सरकार बेचना पर तुली हुई है। राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं वहीं विपक्ष देश को जाति और धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रही हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी हिंदू हो या मुस्लिम सभी की हितेषी है। 'अंग्रेजों का साथ देने वाला संघ, झूठ की फैक्ट्री है' बृजलाल खाबरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ आजादी की लड़ाई के समय कहां था बल्कि यही संघ अंग्रेजों का सहयोग कर रहा था अंग्रेजों का साथ देने वाला संघ अब गांधी परिवार पर आरोप लगा रहा है बीजेपी के सभी नेता जुमलेबाज हैं और संघ झूठ बोलने की फैक्ट्री है यहां पर सिखाया जाता है कि कैसे झूठ को सच बताना है। उन्होंने 2014 में हर परिवार को 14 लाख रुपये देने और 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो हवा हवाई निकला जो सरकार निजीकरण के नाम पर बेच रही है वो कांग्रेस के कार्यकाल में बनाया गया था। रिपोर्ट- विशाल वर्मा


from https://ift.tt/w8HyFi7

Amid backlash, liberal House Democrats retract their call for Biden to seek a cease-fire in Ukraine.


By BY CATIE EDMONDSON from NYT World https://ift.tt/ryUS4kl

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सीबीआई ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

पश्चिम बंगाल में सहायक शिक्षकों की कथित अवैध नियुक्ति के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने डब्ल्यूबीसीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य सहित 12 लोगों को नामजद किया है. जांच एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/1Di935c

Multiple Palestinians Killed by Israeli Forces in West Bank Raid


By BY REUTERS AND THE ASSOCIATED PRESS from NYT World https://ift.tt/1pF9Laz

Monday, October 24, 2022

The Conservative Party has made some progress in promoting women and people of color.


By BY MARK LANDLER from NYT World https://ift.tt/AwkbXSG

‘The Daily’ asks: How did Truss’s downfall happen so rapidly?


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/lxe2MnX

Diwali 2022: देशभर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, दिल्ली में रोक के बावजूद खूब फूटे पटाखे

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है. इसके बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्त पश्चिम दिल्ली समेत शहर के कई इलाकों में लोगों ने आतिशबाज़ी शुरू कर दी. कहीं-कहीं तो तेज़ आवाज़ वाले पटाखे भी फोड़े गए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/5gEdDBU

Kanye West Tests His Corporate Partners


By BY BEN SISARIO, VANESSA FRIEDMAN, JESSICA TESTA AND ELLEN BARRY from NYT Arts https://ift.tt/E40ZLPG

Where Russians Retreated, Ukrainians Find Devastation


By BY CARLOTTA GALL AND IVOR PRICKETT from NYT World https://ift.tt/vCjkHJ9

Olly Olly Market Sets Up Shop in Chelsea


By BY FLORENCE FABRICANT from NYT Food https://ift.tt/dpwhZLn

A Loud Season Ends Quietly for Aaron Judge and the Yankees


By BY JAMES WAGNER from NYT Sports https://ift.tt/AkHiCeo

Russian talk show host suspended after saying Ukrainian children should be drowned or burned.


By BY CORA ENGELBRECHT from NYT World https://ift.tt/y2KvGA1

Sunday, October 23, 2022

A Choreographer Who Merges Art, Activism and the Natural World


By BY SIOBHAN BURKE from NYT Arts https://ift.tt/Y0NKGHt

धनतेरस के दोनों दिन खूब बिका सोना-चांदी, जानिए क्या रही कीमतें

नई दिल्ली : धनतेरस (Dhanteras 2022) के दो दिन तक चले पर्व के दौरान मजबूत मांग के चलते सोना, आभूषण और सिक्कों की खूब बिक्री हुई। आभूषण उद्योग (Jewelery Industry) को उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कारोबार वृद्धि 35 फीसदी तक रहेगी। रविवार को कुछ घंटे के लिए आभूषण बाजार में सुस्ती छाई रही। इसकी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच था। आभूषण कारोबारियों ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद देशभर के बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार दो दिन मनी धनतेरस इस बार धनतेरस का त्योहार शनिवार और रविवार, दोनों दिन था। दिवाली से पहले दिन धनतेरस को सोना और चांदी खरीदने के लिए शुभ दिन माना जाता है। सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद धनतेरस पर लोगों ने खरीदारी की। रविवार को दिल्ली में सोने की कीमत 50,139 रुपये प्रति दस ग्राम (कर शामिल नहीं) रही। पिछले साल धनतेरस को दस ग्राम सोने की कीमत 47,644 रुपये थी। धनतेरस पर 20-30 टन सोना बिकता है धनतेरस के मौके पर आम तौर पर 20-30 टन सोना बिकता है। इस दिन लोग सोना, चांदी और आभूषणों के अलावा वाहन और अन्य वस्तुओं की खरीद करते हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इन दो दिन में अनुमानित 21,000 वाहनों की आपूर्ति की। यह पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी अधिक, लेकिन 2018 और 2019 की तुलना में कम है। पिछले साल से 10-15 फीसदी अधिक बिक्री अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष आशीष पेठे ने कहा, ‘‘2021 की तुलना में बिक्री 10-15 फीसदी अधिक रहने का अनुमान है।’’ वहीं, विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष धनतेरस पर बिक्री 15-25 फीसदी अधिक रही है।


from https://ift.tt/4pSsZ2N

Martyna Majok on Hoping for Magic, and Wishing for Ghosts


By BY LAURA COLLINS-HUGHES from NYT Theater https://ift.tt/oeCOscb

तमिलनाडु में सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे क्या आतंकी साजिश? डीजीपी बोले- मृतक के घर से मिले बम बनाने वाले केमिकल

National News: कोयंबटूर में सिलेंडर ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में आशंका जताई जा रही थी कि शख्स ने आत्महत्या की है. लेकिन, पुलिस ने यह बात मानने से इनकार कर दिया है. क्योंकि, पुलिस को मृतक के घर और ब्लास्ट वाली जगह से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें मिली हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/DRZjxEN

F-35: कब-कब क्रैश हुआ दुनिया का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान, 2006 में भरी थी पहली उड़ान

वॉशिंगटन: अमेरिका के को दुनिया का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान माना जाता है। यह विमान स्टील्थ फीचर से लैस है, जो जल्दी से रडार की पकड़ में नहीं आता। यह सिंगल सीट, सिंगल इंजन, पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। अमेरिका अपने एफ-35 विमान को 21वीं सदी के सबसे उन्नत मल्टीरोल फाइटर जेट के रूप में प्रचारित करता है। लेकिन, बहुत ही कम लोगों को जानकारी होगी कि भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के 5 साल बाद पहली उड़ान भरने वाला यह अत्याधुनिक लड़ाकू विमान अब तक 8 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। वहीं, भारत का तेजस अब तक बिना किसी एक्सीडेंट के सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहा है। दक्षिण कोरिया ने कुछ दिनों पहले ही एफ-35 लड़ाकू विमान को लेकर गंभीर शिकायतें की थी। दक्षिण कोरिया को मिले 40 एफ-35 लड़ाकू विमान 18 महीने में 234 बार उड़ तक नहीं सके थे। कितना ताकतवर है एफ-35 लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लड़ाकू विमान वर्टिकल-टेक ऑफ और लैंडिंग तकनीकी से लैस है। एफ-35 के पहले प्रोटोटाइप ने 15 दिसंबर 2006 को पहली बार उड़ान भरी थी। एफ-35 की अब तक 770 यूनिट का निर्माण किया जा चुका है। एक एफ-35 लड़ाकू विमान की कीमत 122 मिलियन डॉलर है। इस विमान के तीन वेरिएंट्स को बनाया गया है। इसका इस्तेमाल अमेरिकी नौसेना, वायु सेना के अलावा मरीन कॉप्स करती है। अमेरिका ने एफ-35 लड़ाकू विमान को दुनिया के कई देशों को बेचा है। इनमें यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, नीदरलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, तुर्की, इजरायल और जापान या तो इसे ऑपरेट कर रहे हैं या फिर खरीदने की प्रक्रिया में हैं। कब-कब दुर्घटनाग्रस्त हुए एफ-35
दुर्घटना की तारीख दुर्घटना का कारण दुर्घटना की जगह
सितंबर 2018 नोज लैंडिंग गियर टूटा ल्गिन एयरफोर्स बेस, फ्लोरिडा
सितंबर 2018 डिफेक्टिव इंजन फ्यूल ट्यूब मरीन कॉप्स एयर स्टेशन, साउथ कैरोलीना
अप्रैल 2019 पायलट की गलती होन्सू , जापान
मई 2020 तेज लैंडिंग स्पीड एल्गिन एयरफोर्स बेस, फ्लोरिडा
अक्टूबर 2020 हवा में टक्कर नेवल एयर फैसिलिटी, अल सेंट्रो, कैलिफोर्निया
नवंबर 2021 विमान के एयर इंटेक में कचरा एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ एयरक्राफ्ट कैरियर, भूमध्य सागर
जनवरी 2022 एयरक्राफ्ट कैरियर पर लैंडिंग फेल यूएसएस कॉर्ल विल्सन, दक्षिण चीन सागर
अक्टूबर 2022 अज्ञात सॉल्ट लेक सिटी, उटा
दक्षिण कोरिया में धूल फांक रहे एफ-35 विमान दक्षिण कोरिया ने शिकायत की थी कि तकनीकी खामी के कारण उसके एफ-35 लड़ाकू विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। पिछले 18 महीनों के दौरान 172 मामलों में एफ-35 विमानों को उड़ान भरने योग्य ही नहीं पाया गया। वहीं, 62 मामले ऐसे भी थे, जिसमें एफ-35 लड़ाकू विमान उड़ान भर सकते थे लेकिन वे मिशन को पूरा करने में असमर्थ थे। जमीन पर धूल फांक रहे एफ-35 लड़ाकू विमान पिछले साल औसतन सिर्फ 12 दिन और उसके पहले के छह महीनों में 11 दिन ही मिशन को अंजाम दे सके। इनकी तुलना में दक्षिण कोरियाई वायु सेना में शामिल F-4E और F-5 जैसे पुराने लड़ाकू विमानों को 18 महीने में सिर्फ 26 और 28 बार ही ग्राउंडेड किया गया।


from https://ift.tt/ose247Z

Saturday, October 22, 2022

To Be Continued


By BY CAITLIN LOVINGER from NYT Gameplay https://ift.tt/ClzR3rk

Hurricane Roslyn to Hit Mexico as a Major Storm


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/Cn61W5F

मूछों पर ताव देना पड़ा भारी! मुख्तार अंसारी के बेटों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित करोड़ों की अचल संपत्ति को प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर करने का आदेश दे दिया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन के प्रयोग से निर्मित चल और अचल संपत्ति के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। दरअसल माफिया मुख्तार के बेटे और सदर विधायक अब्बास अंसारी समेत 3 लोगों को कल ही आचार संहिता के उल्लंघन में कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद विधायक अब्बास अंसारी मूछों पर ताव देते हुए कोर्ट से बाहर निकले थे। वहीं शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उनके और उनके भाई के करोड़ों की संपत्ति की कुर्की के आदेश दे दिए। करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों की सदर तहसील क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित अचल संपत्ति को कुर्क करने का जो अधिकारी ने आदेश दे दिया जिसकी बाजार कीमत लगभग सात करोड़ 51 लाख पचास हजार आंकी गई है। पहले मुख्तार की मां के नाम से थी संपत्ति बताते चलें कि जिस अचल संपत्ति के कुर्की का आदेश हुआ है वह पहले मुख्तार अंसारी के मां राबिया बेगम के नाम से खरीदा गया था बाद में राबिया बेगम की मृत्यु के पश्चात यह संपत्ति मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को वरासत हो गई। क्या बोले जिम्मेदार जिला अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन के प्रयोग से निर्मित चल और अचल संपत्ति के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी ऐसे संपत्तियों का चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इनपुट-वेद नारायण मिश्रा


from https://ift.tt/XCS5hOa

The Three Blunders of Joe Biden


By BY ROSS DOUTHAT from NYT Opinion https://ift.tt/8fXw2Uv

गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, क्या होगा सियासी असर

National News: गुजरात चुनाव में अभी देर है. लेकिन, उससे पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुआ है. पाटीदार नेता और श्री खोडलधाम न्यास के अध्यक्ष नरेश पटेल ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मामले में एक ओर बीजेपी ने कहा कि इस मुलाकात से आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाएं और बेहतर होंगी, तो दूसरी तरफ खोडलधाम न्यास ने इसे सद्भावना मुलाकात बताया है. प्रमुख सामाजिक-धार्मिक संस्था खोडलधाम न्यास राजकोट जिले के कागवड में माता खोडियार के मंदिर का प्रबंधन करता है. माता खोडियार लेउवा पटेल समुदाय की संरक्षक देवी हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/8Fk1SfD

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारी 40 स्टार कैंपेनर की फौज, देखिए लिस्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। बीजेपी के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका की तिगड़ी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और जी-23 गुट के नेता आनंद शर्मा का नाम भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहले सोनिया गांधी का नाम है। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल का नाम शामिल है। लिस्ट में राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, मुकुल वासनिक, दीपेंदर हुड्डा, पवन खेड़ा, श्रीनिवास बीवी और प्रताप सिंह बाजवा के नामों का भी जिक्र है। जी 23 के नेता भी करेंगे प्रचार कांग्रेस की लिस्ट में जी 23 गुट के नेता भी शामिल हैं। आनंद शर्मा, राज बब्बर और भूपिंदर सिंह हुड्डा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के लिए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और अभिनेता संजय दत्त भी चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। इनके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, गुरकीरत सिंह कोटली, अमरिंदर सिंह बरार, अल्का लांबा के नाम शामिल हैं। कल बीजेपी ने जारी की थी लिस्टइससे पहले बीजेपी ने शुक्रवार को 40 सदस्यों वाली स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है।


from https://ift.tt/512xTg6

Recipes You’ll Crave


By Unknown Author from NYT Food https://ift.tt/OjfHEB6

Friday, October 21, 2022

FATF से हो गई रूस की छुट्टी, यूक्रेन वॉर के कारण टी राजा कुमार ने लगा दिया बैन

पेरिस: वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की भविष्य की परियोजनाओं में रूस के भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। एफएटीएफ के अध्यक्ष टी राजा कुमार ने पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह कदम यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के मद्देनजर उठाया गया है। कुमार ने कहा कि रूस की कार्रवाई से एफएटीएफ के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन हो रहा है, जिसका उद्देश्य वित्तीय प्रणालियों की सुरक्षा और अखंडता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि रूस की निरंतर कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप, एफएटीएफ ने देश की शेष भूमिका पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जिसमें उस पर वर्तमान और भविष्य की एफएटीएफ परियोजनाओं में भाग लेने से रोक लगाना शामिल है। रूस को एफएटीएफ-स्टाइल रीजनल बॉडीज की बैठकों में भाग लेने से भी रोक दिया गया है। कुमार ने कहा कि ये उपाय जून में एफएटीएफ द्वारा उठाये गए कदमों का विस्तार करते हैं, जिसने अन्य प्रतिबंधों के अलावा रूस से उसकी सभी नेतृत्व भूमिकाओं को छीन लिया था। एफएटीएफ स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा और अपनी प्रत्येक पूर्ण बैठक में विचार करेगा कि क्या इन प्रतिबंधों को हटाने या संशोधित करने के लिए आधार हैं। उन्होंने कहा कि मार्च, अप्रैल और जून 2022 में जारी बयानों के बाद, एफएटीएफ दोहराता है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की रक्षा के लिए रूस के खिलाफ किए गए उपायों से उत्पन्न खतरों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। कौन हैं एफएटीएफ अध्यक्ष टी राजा कुमार टी राजा कुमार सिंगापुर के अधिकारी हैं। उन्होंने 1 जुलाई 2022 को एफएटीएफ के प्रमुख के रूप में डॉ मार्कस प्लायर की जगह ली। टी राजा कुमार ने 2015 से FATF में सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है। राजा कुमार ने सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री ली है। उन्होंनेकैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र (अपराध विज्ञान और कानून) में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। कुमार ने 2006 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में उन्नत प्रबंधन कार्यक्रम में भी भाग लिया था। कुमार ने सिंगापुर में गृह मंत्रालय और सिंगापुर पुलिस बल में 35 से अधिक वर्षों से वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर सेवा दी है। सिंगापुर पुलिस में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं टी राजा कुमार वर्तमान में, वह सिंगापुर के गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार (अंतरराष्ट्रीय) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले, वह जनवरी 2015 से जुलाई 2021 तक मंत्रालय में उप सचिव (अंतरराष्ट्रीय) थे। साल 2014 से 2018 के बीच गृह मंत्रालय की अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। वे सिंगापुर पुलिस के उपायुक्त (नीति), पुलिस खुफिया विभाग के निदेशक और वाणिज्यिक मामलों के विभाग के वरिष्ठ उप निदेशक भी रह चुके हैं। उन्होंने सिंगापुर में नए कैसीनो के लिए एक मजबूत नियामक ढांचा तैयार किया, जिसमें एंटी मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग को रोकने के महत्वपूर्ण उपाय शामिल हैं।


from https://ift.tt/ftp7H03

धनतेरस के मौके पर 4.5 लाख लोगों को मिलेगी अपने घर की सौगात, पीएम मोदी कराएंगे गृह प्रवेश

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिन शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश के 4.5 लाख हितग्राहियों को डिजिटल माध्यम से गृहप्रवेश कराएंगे। मुख्यमंत्री गृह-प्रवेशम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सतना से शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत 22 अक्टूबर को दोपहर बाद तीन बजे होगी। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, कि प्रदेश के 4.5 लाख परिवारों का दीपावली के पहले अपने घर का सपना साकार होने जा रहा है। इन ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री मोदी धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की सौगात देते हुए वर्चुअल गृह-प्रवेश करवायेंगे। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में न केवल आवास निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, बल्कि निर्माण की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पहले प्रतिमाह 20,000 से 25,000 आवास ही बन पाते थे, अब प्रतिमाह आवास निर्माण की संख्या एक लाख तक पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में 2.60 लाख आवास बनाए गए थे। इस वित्त वर्ष के शुरुआती 6 महीने में ही 4.30 लाख से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में योजना में अब तक 48 लाख ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 29 लाख आवास पूर्ण हो गए हैं। इन आवासों पर 35,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च आया है। विशेष परियोजना में गुना और श्योपुर जिलों में 18,342 आवास स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बजट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वर्ष के बजट में 400 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस वित्त वर्ष में योजना पर अमल के लिए प्रदेश के लिए 10,000 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान है। इसमें से 6,000 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार और 4,000 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।


from https://ift.tt/shku8JV

राज ठाकरे की दिवाली में नजर आए शिंदे और फडणवीस, क्या महाराष्ट्र में बन रहा नया समीकरण?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में दिवाली का आयोजन किया। यूं तो पिछले 10 सालों से शिवाजी पार्क में मनसे दीपोत्सव का आयोजन करती आई है लेकिन इस बार की दिवाली खास थी। इस बार मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस नजर आए। इसी के साथ गठबंधन को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या आगामी बीएमसी चुनाव में तीनों साथ नजर आ सकते हैं? इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया था। उसके बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इसी पार्क में दिवाली उत्सव का आयोजन किया। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 'दीपोत्सव' समारोह में शिंदे और फडणवीस का स्वागत किया। 'यह दिवाली की अच्छी शुरुआत'एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान दिवाली और अन्य त्योहार नहीं मनाए जा सके। उन्होंने कहा, ‘हमने (इस साल) गणपति, नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया। यह दिवाली की अच्छी शुरुआत है।’ बीएमसी चुनाव में आ सकते हैं साथ! महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में कई महानगरपालिका के चुनाव होने हैं। साथ ही 2024 में विधानसभा और लोकसभा के भी चुनाव होने हैं। ऐसे में राज ठाकरे के साथ एकनाथ शिंदे गुट और बीजेपी की नज़दीकियां महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के माथे पर बल ला सकती हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें , उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्टर के बाद बीएमसी चुनाव (BMC Electoin) के पहले एमएनएस, बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इस विषय पर आधिकारिक तौर पर अभी भी तीनों ही दलों से कोई भी बात सामने नहीं आई है। राज ठाकरे के घर पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा मनसे प्रमुख राज ठाकरे के दादर स्थित शिवतीर्थ घर पर बीजेपी के आला से लेकर अदना नेता तक अपनी हाजिरी लगा चुके हैं। इसमें उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा मंत्री चंद्रकांत पाटील, आशीष शेलार जैसे कई नेता राज ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए चंद्रकांत पाटील ने यह कहा था कि एमएनएस उत्तर भारतीयों को लेकर अपने स्टैंड को बदले तो बीजेपी के साथ गठबंधन पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि राजनीति में कोई भी किसी का न तो परमानेंट दुश्मन होता है और न दोस्त। ऐसे में सरकार बनने के पहले हुई इन मुलाकातों को अब एक भावी गठबंधन के रूप में भी देखा जा रहा है।


from https://ift.tt/6qOf4Ze

21-yakima-farm


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/6jNmKwA

Jan. 6 Panel Issues Subpoena to Trump, Setting Up Legal Battle Over Testimony


By BY LUKE BROADWATER AND MICHAEL S. SCHMIDT from NYT U.S. https://ift.tt/TzQ5APX