बस्तीः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता को मिली तीन साल की सजा को लेकर राजनीति गर्म है। बीजेपी इसे आजम खान की करनी का फल बता रही है। इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान ने हेट स्पीच दिया है तो उन्हें सजा मिलना कोई गलत नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने हेट स्पीच दिया था, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। यादव बस्ती जिले के बभनान कस्बे में आयोजित मिनी मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने मैराथन में जीत हासिल करने वाले धावकों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई तीखे सवालों के जवाब दिए। आजम खान को तीन साल की सजा को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह न्यायपालिका के अनुसार हो रहा है और हेट स्पीच उन्होंने दिया है तो उन्हें कोर्ट से सजा मिलना कोई गलत नहीं है। इस पर पत्रकारों ने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हेट स्पीच के मामले में सुर्खियों में रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अगर हेट स्पीच दिया था तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो चुकी है। जो भी हेट स्पीच की परिधि में आता है उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है और इतिहास गवाह है कि योगी आदित्यनाथ पर भी इस मामले में कार्रवाई हो चुकी है। ओवैसी के आरएसएस को बैन करने के बयान को लेकर किए गए सवाल पर गिरीश यादव ने कहा कि पीएफआई देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाली संस्था है, जो हमेशा देश को तोड़ने की बात करती है। सरकार ने ऐसी संस्था को बैन करने का जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही है लेकिन अगर ओवैसी संघ को भी बैन करने की बात कर रहे हैं तो यह सरासर गलत है। आरएसएस देश को जोड़ने की बात करती है। सभी धर्म और संप्रदाय को साथ लेकर चलने वाली यह संस्था है और पूर्व में इस संस्था की जांच भी हो चुकी है। आरएसएस सिर्फ भारत के विकास की बात करती है। मंत्री ने कहा कि हिंदु राष्ट्र की मांग या हिंदुत्व की मांग करना सभी का अधिकार है। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कुछ दिन पहले बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर एक बार फिर से अपनी सरकार को घेरा था। जब इस मुद्दे पर मंत्री से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिया है और दावा किया कि जल्दी इस बात को सांसद वरुण गांधी भी समझ जाएंगे। रिपोर्टः वसीम अहमद
from https://ift.tt/ILGODWP
No comments:
Post a Comment