नोएडा: ग्रेनो वेस्ट गौड़ सिटी 2 की रेडिकॉन वेदांतम हाउसिंग सोसायटी () के 3 फ्लैटों में आग के केस में बिल्डर ग्रुप के 4 निदेशकों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि बिल्डर ग्रुप ने फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं रखे थे। इसी वजह से समय रहते आग () पर काबू नहीं पाया जा सका। 24 अक्टूबर की रात फ्लैट में रखे दीये या लैंप से आग लगी थी। बिसरख कोतवाली इंचार्ज उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौड़ सिटी 2 महागुन माईवुड्स सोसायटी निवासी राजीव कुमार, होम्स 121 निवासी अजीत सिंह और गाजियाबाद के कविनगर (चिरंजीवी विहार) निवासी दिनेश शर्मा व वसुंधरा के जीवन अपार्टमेंट निवासी अर्पित गौतम के रूप में हुई है। इन्हें वेदांतम सोसायटी से ही गिरफ्तार किया गया। सोसायटी के टावर बी-2 में 17वें फ्लोर पर आईजीएल के चीफ मैनेजर कमलेश कुमार के 1704 नंबर फ्लैट से आग भड़की थी। धुआं देखकर उनकी पत्नी बच्चे को लेकर बाहर भागी और पार्क में खड़ी हो गई। आग 18वें फ्लोर पर 1804 नंबर फ्लैट में 19वें फ्लोर पर 1904 नंबर फ्लैट तक पहुंच गई थी। बिल्डर के खिलाफ गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया था। रेजिडेंट्स का आरोप है कि हादसे के वक्त फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण नहीं चले थे। हादसे के अगले दिन अर्पित गौतम, प्रियांशु कौशिक, दिनेश शर्मा, राजीव वर्मा और अजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
from https://ift.tt/bGOsS1F
No comments:
Post a Comment