Tuesday, October 18, 2022

जया बच्चन का ऐसा रूप देख भड़कीं उर्फी जावेद- इज्जत उम्र में बड़े या ताकतवर होने से नहीं मिलती

हाल ही जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जया बच्चन एयरपोर्ट पर नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ आईं। इस दौरान जब एक पपाराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश कर रहा था, तो उसे ठोकर लग गई और वह गिरते-गिरते बचा। इस पर जया ने उसका हाल पूछने के बजाय कह दिया कि अच्छा हुआ जो उसके साथ ऐसा हुआ। वह उम्मीद करती हैं कि वह दो बार और गिरे। इस वीडियो को देख यूजर्स जया बच्चन पर भड़क गए थे और खूब खरी-खोटी सुनाई। अब उर्फी जावेद ने भी जया बच्चन पर गुस्सा निकाला है। Urfi Javed ने लोगों से कहा है कि वो Jaya Bachchan जैसे कभी न बनें और साथ ही एक्ट्रेस को एक नसीहत भी दे दी। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन और पपाराजी वाला वीडियो शेयर किया और साथ में अपना रिएक्शन शेयर किया। उर्फी ने लिखा- आप लोग जया बच्चन जैसे मत बनना उर्फी जावेद ने लिखा, 'क्या उन्होंने सच में ऐसा कहा कि तुम दोबारा गिरो? प्लीज हम सभी इनके जैसे न बनें। हम उम्मीद करते हैं कि हम सभी सिर्फ ऊपर उठें। फिर चाहे वह कैमरे के पीछे हो या फिर सामने। लोग आपकी सिर्फ इसलिए इज्जत नहीं करेंगे क्योंकि आप उम्र में बड़े हैं या ज्यादा ताकतवर हैं। बल्कि लोग तभी आपकी इज्जत करेंगे जब आप उनके प्रति अच्छे रहेंगे।' पढ़ें: उर्फी बोलीं- हो सकता है इस वजह से काम के मौके खो दूं उर्फी जावेद ने एक और नोट लिखा कि वह ज्यादातर मामलों में अपनी राय पब्लिकली रखने से बचती हैं, पर वह खुद पर काबू नहीं रख पातीं। इसलिए जहां और जब उन्हें जरूरी लगता है तो वह अपने विचार रखती हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरा विश्वास कीजिए कि मुझे अपने विचार रखने से नफरत है। लेकिन मैं अपने मुंह को कंट्रोल नहीं कर पाती। मैं जानती हूं कि मैं इस तरह काम के मिलने वाले मौकों को गंवा रही हूं। लेकिन चुप नहीं रहा जाता। मुझे लगता है कि आप उन मुद्दों पर चुप रहते हैं जो आपके लिए मायने नहीं रखते। इससे पता चलता है कि आप कैसे हो। अपने घर बिजली पानी आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें? ये वो वाली बात लगती है मुझे।' वहीं उर्फी जावेद जब भी कहीं नजर आती हैं तो वह पपाराजी के साथ अच्छे से पेश आती हैं। कई मौकों पर उन्होंने पपाराजी को स्वीट्स भी खिलाए और उनके साथ अपना बर्थडे भी मनाया।


from https://ift.tt/0bi5dWj

No comments:

Post a Comment