Sunday, April 30, 2023

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने 95 लोगों की हुई सनातन धर्म में घर वापसी, हिंदू से बन गए थे ईसाई

सागर: सागर में चल रही बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का रविवार को सातवें दिन समापन हो गया। इस अवसर पर पहले दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से कही गई सागर में कुछ बड़ा होने की बात सच होती दिखाई दी। यहां कथा के आखिरी दिन 95 लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की। इस दौरान मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वापसी करने वालों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आगे कोई बड़ा प्रलोभन मिलेगा तो क्या फिर चले जाओगे? इसके जवाब में लोगों ने कहा कि हम आपसे प्रेरित होकर सनातन धर्म में आए हैं। अब कभी वापस नहीं जाएंगे।

हिंदुओं को बिखरने नहीं दूंगा: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा। इस बीच कथा में उपस्थित हजारों लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा कि बारिश हो रही है। जमीन जरूर गीली है। लेकिन ज़मीर गीला नहीं होना चाहिए। जिस यज्ञ में बारिश हो जाती है, वो यज्ञ सफल हो जाता है। मैं कह रहा था कि सागर में कुछ बड़ा होने वाला है। आज कुछ परिवार सनातन धर्म में वापसी कर रहे हैं। इसमें 50 से अधिक परिवारों के 95 लोगों शामिल हैं, जो भ्रमित होकर अन्य धर्म में चले गए थे।

कथा के अंतिम दिन हुई बारिश

बागेश्वर धाम बाबा ने गुलाब रानी, दयाल और अन्य लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि अब बताइये कहते हैं कि हम नफरत फैला रहे हैं या कोई हमारे भोले भाले सनातनियों को बहला रहा है। इसके बाद कथा में भागवत के प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया और कई दृष्टांत सुनाए। अंतिम दिन बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे।


from https://ift.tt/o5zKayn

After Student’s Suicide, an Elite School Says It Fell ‘Tragically Short’


By BY BENJAMIN WEISER AND TRACEY TULLY from NYT New York https://ift.tt/MeX1qw4

भारत में मध्यस्थता का दायरा विकसित हो रहा है, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने बताई ये खास वजहें

Supreme court: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि भारत में मध्यस्थता का दायरा विकसित हो रहा है, जिससे यह मध्यस्थता और विवाद समाधान के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है. न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने यह भी कहा कि मध्यस्थता के लिए एक स्थायी वातावरण स्थापित करने से ही व्यवसायों को आमंत्रित किया जा सकेगा और विदेशी कारोबारियों के साथ एक भरोसेमंद संबंध बनाया जा सकेगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/oWAnPEx

2016 के बाद पहली बार जनवरी से अप्रैल के बीच दिल्ली की हवा सबसे बेहतर, आई रिपोर्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच पिछले 7 साल के दौरान सबसे बेहतर दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीएक्यूएम ने बताया कि वर्ष 2023 के जनवरी-अप्रैल महीने में वायु गुणवत्ता वर्ष 2016 से अबतक की समान अवधि में बेहतर रही। हालांकि, इसमें वर्ष 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है क्योंकि उस साल कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था।दिल्ली में जनवरी-अप्रैल के बीच पीएम 2.5 का औसत स्तर 109 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का औसत घनत्व 221 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। यह स्तर वर्ष 2016 से अबतक समान अवधि में सबसे कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक जनवरी से अप्रैल के बीच 52 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे दर्ज किया गया।वहीं, वर्ष 2016 में ऐसे दिनों की संख्या महज आठ थी। सीएक्यूएम ने यहां जारी बयान में कहा कि वर्ष 2020 में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया था। अगर इस वर्ष को निकाल दिया जाए तो वर्ष 2023 के शुरुआती चार महीने पूर्ववर्ती सालों की इसी अवधि के मुकाबले वायु गुणवत्ता के मामले में सबसे बेहतर रहे। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।


from https://ift.tt/DjBNLuZ

Looking to the Future, Japan Would Say Goodbye to Its Baseball Past


By BY JOSHUA MELLIN from NYT Sports https://ift.tt/pNIHMeV

Saturday, April 29, 2023

ऑपरेशन कावेरी: सूडान से 365 और भारतीयों की हुई वतन वापसी, अब तक 1725 यात्री पहुंचे स्वदेश

Operation Kaveri: भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा से घर वापस लाया जा रहा है, जहां भारत ने निकासी के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया है. 360 यात्रियों का पहला जत्था 26 अप्रैल को एक वाणिज्यिक विमान से नई दिल्ली लौटा था, जबकि भारतीय वायुसेना के सी17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 भारतीयों का दूसरा जत्था 27 अप्रैल को मुंबई पहुंचा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/T0Phska

22 सांप और गिरगिट लेकर मलेशिया से चेन्नै पहुंची थी महिला, बैग खोला तो अधिकारी रह गए दंग!

चेन्नै: चेन्नै एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी अधिकारियों ने एक महिला को विभिन्न प्रजातियों के 22 सांपों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला 28 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर एके 13 से चेन्नै एयरपोर्ट पहुंची थी। कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि अधिकारियों ने बड़ी सावधानीपूर्वक लंबी छड़ का इस्तेमाल कर सांपों को बाहर निकाला। एक अधिकारी ने बताया, 'महिला के सामान की जांच करने पर एक गिरगिट के साथ विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप पाए गए। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के साथ कस्टम ड्यूटी ऐक्ट के तहत सरीसृप जीवों को जब्त कर लिया गया।'

महिला को 14 दिन की जेल

चेन्नै कस्टम विभाग ने ट्वीट कर बताया , '28 अप्रैल, फ्लाइट नंबर एके 13 से कुआलालंपुर से आई एक महिला यात्री को सीमा शुल्क की ओर से रोका गया। उसके चेक-इन सामान की जांच करने पर, विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट पाया गया और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। 1962 r/w वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया है।' महिला को शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।समाचार एजेंसी आईएएनएस से मिले इनपुट के साथ


from https://ift.tt/nqla2Q3

US: चलती बस में ड्राइवर हुआ बेहोश, फरिश्ता बना 7th क्लास का छात्र, बचाई 66 बच्चों की जान, देखें VIDEO

US News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7वीं क्लास के बच्चे ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर 66 स्कूली बच्चों की जान बचा ली. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूल बस का ड्राइवर दिखाई दे रहा है जो कि बस चला रहा है. बस ड्राइवर को अचानक से घुटन महसूस होने लगती है...

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/CgfK83l

राजस्थान में क्या होगा मंत्रिमण्डल विस्तार ? Gehlot Vs Pilot की जंग के बीच रंधावा ने दिया बड़ा बयान

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा लगातार राजस्थान कांग्रेस में सामजस्य बनाने के प्रयास में जुटे हैं। अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट को लेकर चल रही राजनीति के बीच उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। रंधावा ने कहा कि वे पुरानी बातों पर नहीं जाना चाहता क्योंकि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि कोरोना से पहले भी बगावत हुई थी, उसका क्या हुआ। रंधावा ने कहा कि उनका मानना है कि हमें पास्ट को छोड़कर फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए। जो पास्ट में हुआ, उससे सबक लेना चाहिए ताकि आइंदा ऐसी गलती न हो सके। रंधावा ने कहा कि अगर पुरानी बातों पर चर्चा करते रहे तो हम किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाएंगे।

जानिए पायलट के किस बयान का रंधावा ने किया पलटवार

सचिन पायलट ने रविवार 23 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 25 सितंबर को कांग्रेस की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेशों की खुली अवहेलना की गई थी। उस दौरान ऑब्जर्वर बनकर आए मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन की बेइज्जती की गई थी। 7 महीने बीत गए लेकिन आलाकमान के खिलाफ बगावत करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी को इन सब बातों की रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को भेजनी चाहिए थी। पायलट की ओर से रंधावा के कामकाम पर सवाल उठाए जाने पर रंधावा शनिवार को इसका जबाव दिया है।

मंत्री मंडल फेरबदल की संभावनाओं से इनकार

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि मंत्री मंडल में जल्द ही फेरबदल होने वाला है। इससे संबंधित सवाल पूछे जाने पर प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा मंत्री मंडल फेरबदल की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में पार्टी ने कोई विचार नहीं किया है। निर्दलीय विधायकों को ज्यादा तव्वजो देने और पार्टी के नेताओं की अनदेखी के सवाल पर रंधावा ने कहा कि हारे हुए कांग्रेसी नेताओं के साथ अलग से बैठक की जाएगी। सभी प्रत्याशियों से वन टू वन बात करके आगामी चुनावों में सबको एकजुट किया जाएगा। (रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)


from https://ift.tt/Ypr9VCF

Regulators Prepare to Seize and Sell First Republic


By BY LAUREN HIRSCH AND MAUREEN FARRELL from NYT Business https://ift.tt/X7qmUYi

Friday, April 28, 2023

First Republic’s Shares Slide as Its Fate Remains Uncertain


By BY JOE RENNISON from NYT Business https://ift.tt/C7Il4tK

What Is Bluesky and Why Are People Clamoring to Join It?


By BY SHEERA FRENKEL from NYT Technology https://ift.tt/ZbAMmtk

भारत में तैयार की गई कार ने विदेशों में मचाया बवाल, भारत में भी दीवाने हुए लोग

कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की है कि अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में बनाई गई मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी से अब तक ग्लोबल मार्केट्स में 2 लाख से ज़्यादा कारें एक्सपोर्ट की गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन किआ सेल्टोस का रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/FIl4CMP

सातवीं के छात्र ने दिखाई सलाम करने वाली बहादुरी, बेहोश हुआ ड्राइवर तो फुर्ती से बस को रोका, 66 बच्चों की बचाई जान

वॉशिंगटन: अमेरिका में कक्षा सात के एक छात्र ने हैरान करने वाला कारनामा करके अपने साथियों की जान बचाई है। बस से घर जाने के दौरान उसका ड्राइवर बेहोश हो गया, जिसके बाद इस लड़के ने तेजी दिखाते हुए बस को रोका। घटना अमेरिका के मिशिगन राज्य में बुधवार को हुई, जिसका वीडियो अब दुनिया भर में देखा जा रहा है। वॉरेन कंसोलिडेटेड स्कूल की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर का सिर तेजी से हिल रहा है। बाद में वह एक तरफ झुक जाता है।इस घटना के कुछ ही देर बाद छात्र डिलन रीव्स कैमरे के फ्रेम में दिखता है और स्टीयरिंग व्हील को पकड़ लेता है। Fox2 डेट्रायट के मुताबिक वह बस को ब्रेक के जरिए सुरक्षित रोकने में कामयाब रहा। सुपरिटेंडेंट रॉबर्ट लिवरनॉइस के मुताबिक इस दौरान बस ट्रैफिक से टकराने वाली थी। बस को रोकते ही उसने कहा, 'कोई 911 (इमरजेंसी नंबर) को कॉल करो।' इसके साथ ही डिलन ने बाकी बच्चों से शांत रहने को कहा।

ड्राइवर ने भेज दिया था सिग्नल

जिस दौरान यह घटना हुई तब बस में 66 लोग मौजूद थे। घटना के दौरान बाकी बच्चे डर से चिल्लाने लगे। लिवरनॉइस के मुताबिक ड्राइवर ने इमरजेंसी सिग्नल भेज कर बता दिया था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहा है और गाड़ी को रोक देगा। सातवीं में पढ़ने वाला छात्र डिलन ड्राइवर के पीछे की पांचवी पंक्ति में बैठा था। इसके बावजूद चालक के बेहोश होने के कुछ ही सेकंड में वह कूद कर आगे आ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह स्टीयरिंग को पकड़े हुए है और गाड़ी का ब्रेक लगा रहा है।

छात्र को स्कूल ने किया सलाम

एक बयान में रॉबर्ट लिवरनॉइस ने कहा, 'एक तेज तर्रार 7वीं कक्षा के छात्र ने चालक को संकट में देखा और बस को रोक दिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तेजी से प्रक्रिया दी और चालक को संभाला। छात्रों को एक दूसरी बस से सुरक्षित घर भेज दिया गया।' उन्होंने आगे कहा, 'इस छात्र ने आज जो किया है, उस पर हम सभी को गर्व है।' गुरुवार को इस बहादुरी के लिए डिलन को पूरे स्कूल ने सलाम किया।


from https://ift.tt/9pg5rPs

These Lego-Like Bricks Make Building a Raised Garden Bed a Snap


By Unknown Author from NYT https://ift.tt/AyCBQEu

Thursday, April 27, 2023

पत्नी के लिए जेल की बेकरी से केक खरीदेगा सुकेश चंद्रशेखर, कोर्ट ने कहा भावनात्मक जुड़ाव के लिए जरुरी

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने धोखाधड़ी के कई मामलों में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए जेल की बेकरी से केक खरीदने की अनुमति देते हुए कहा कि उसे ‘अपने परिवार के सदस्यों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहने का विश्वास दिलाने की जरूरत है.’

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ogbdc7F

Do You Work in a Climate-Focused Job? Tell Us About It.


By BY THE NEW YORK TIMES from NYT New York https://ift.tt/15RIhfK

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोविड से 7 मौतें, 865 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 16.90%

Delhi Corona Cases Update: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटों में हुए 5117 कोरोना टेस्ट में 865 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mqcNjk2

गोदरेज ग्रुप के हुए पार्क एवेन्यू, कामसूत्र और डीएस, रेमंड ग्रुप ने 2,825 करोड़ में किया सौदा

नई दिल्ली : गौतम सिंघानिया की अगुवाई वाला रेमंड ग्रुप (Raymond Group) गुरुवार को एफएमसीजी कारोबार से अलग हो गया। साथ ही इसने गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) को अपने तीन मशहूर ब्रांड पार्क एवेन्यू, कामसूत्र और डीएस 2,825 करोड़ रुपये में बेच दिए। हालांकि, रेमंड ग्रुप इन तीनों ब्रैंड्स की मैन्यूफैक्चरिंग, कंपनियों को सीधी बिक्री तथा निर्यात करना जारी रखेगा। इसका मतलब है कि वह () के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर उत्पादन करेगा।

लाइफस्टाइल कारोबार को RCCL से अलग करेगा

रेमंड ग्रुप ने अपने लाइफस्टाइल कारोबारों को (RCCL) से अलग करने की भी घोषणा की। जिसके बाद कंपनी को सूचीबद्ध करवाया जाएगा। समूह का अनुमान है कि यह प्रक्रिया अगले 15 महीनों में पूरी होगी। सिंघानिया ने कहा कि इस बिक्री से होने वाली पूरी आय आरसीसीएल को ही जाएगी। रेमंड कंज्यूमर केयर में सिंघानिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। जबकि बाकी हिस्सेदारी रेमंड लिमिटेड की है।

डियोड्रेंट और यौन स्वास्थ्य सेगमेंट में जाएगा ग्रुप

एक अलग बयान में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि इस अधिग्रहण से वह डियोड्रेंट और यौन स्वास्थ्य से जुड़े सेगमेंट में प्रवेश करेगी। गोदरेज ग्रुप ने उम्मीद जताई कि यह बिक्री दस मई 2023 तक पूरी हो सकती है।

एकमुश्त बिक्री के आधार पर है सौदा

रेमंड के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा कि यह सौदा अलग-अलग इकाई के आधार पर नहीं, बल्कि एकमुश्त बिक्री के आधार पर हुआ है। उन्होंने बताया कि कंपनी इन ब्रांड का उत्पादन अनुबंध के आधार पर करना जारी रखेगी और अपने औरंगाबाद संयंत्र से इन्हें गोदरेज कंज्यूमर केयर को बेचेगी।वहीं, जीसीपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुधीर सीतापति ने कहा कि यह अधिग्रहण कारोबारी पोर्टफोलियो और ग्रोथ की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद देगा। उन्होंने कहा कि यह सौदा उनके लिए दो बड़ी कैटेगरीज की राह खोल देगा।


from https://ift.tt/gmqcWHG

Determinar el origen de la pandemia es difícil. Prevenirla no debería serlo


By BY W. IAN LIPKIN from NYT En español https://ift.tt/mcF0tye

Wednesday, April 26, 2023

Oklahoma Panel Declines to Spare Death Row Prisoner Richard Glossip


By BY NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS from NYT U.S. https://ift.tt/HeLiR6E

वेंकटेश अय्यर के कैच ने उड़ाई अनुष्का शर्मा के चेहरे की हवाईयां, यहीं से तय हो गई आरसीबी की हार

बेंगलुरु: आईपीएल 2023 का 36वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार 26 अप्रैल को खेला गया। चार मैच हारने के बाद केकेआर ने आखिरकार अपनी पहली जीत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्ज की। इस मैच में कोलकाता ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, और फील्डिंग तीनों में ही कमाल किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। इस बात में कोई दोराय नहीं कि केकेआर ने पूरे मैच में डॉमिनेट किया। लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपनी गजब की बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। कोहली की बैटिंग ने कुछ समय के लिए केकेआर और उनके चाहने वालों की जान हलक में ला दी थी। लेकिन वेंकाटेश अय्यर के शानदार कैच ने कोहली की पारी पर रोक लगा दी। विराट के आउट होने के बाद स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी का रिएक्शन भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का के चहरे पर दिखी मायूसीदरअसल, आरसीबी की पारी का 13वां ओवर केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल डाल रहे थे। रसेल के ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली स्ट्राइक पर थे। रसेल ने कोहली को छोटी गेंद डाली जिसपर पलक झपकते ही कोहली ने पुल शॉट खेलकर पूरे 6 रन बटोरने की कोशिश की। हालांकि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए, जिसके चलते बाउंड्री पर तैनात वेंकाटेश अय्यर ने एक कमाल का कैच पकड़ लिया और विराट को आउट कर दिया। विराट के आउट होते ही कैमरामैन ने कैमरा स्टैंड्स में बैठी विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की तरफ फोकस कर दिया। अनुष्का विराट के आउट होने के बाद काफी ज्यादा दुखी नजर आ रहीं थी। उनके चेहरे पर साफ मायूसी दिख रही थी। उनका अब यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा बात करें विराट कोहली की तो विराट ने 37 गेंद में 145 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके देखने को मिले।


from https://ift.tt/sULVw8i

A ‘Steak’ Dinner With Vegetarians in Mind


By BY DAVID TANIS from NYT Food https://ift.tt/fn0P1lD

समलैंगिक शादी: केंद्र ने SC में देनी चाहीं अमेरिकी कोर्ट की दलीलें? CJI हुए नाराज

Same Sex Marriage: प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने अमेरिका के इस मामले का हवाला दिये जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि इस मामले को यहां संदर्भित नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि भारत महिलाओं के अधिकारों को पहचान दिलाने के मामले में बहुत आगे निकल गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OM1aKp5

जिस शीला दीक्षित को बताया था करप्ट, उन्होंने 16 लाख में ही करवा लिया था रेनोवेशन, केजरीवाल ने खर्चे 45 करोड़

नई दिल्ली: के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली वाला सरकारी बंगला निशाने पर है। बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी इसपर सवाल उठा रही है। बंगले के रिनोवेशन मे 45 करोड़ खर्च हुए हैं। परदों पर 1 करोड़ तो वहीं घर में कई चीजें ऐसी हैं जिनती कीमत लाख से कम नहीं हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ नवभारत के इस बड़े खुलासे के सीएम केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है। पूछने पर तरह-तरह की वजहें गिना रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है जहां अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर 45 करोड़ खर्च हो गए वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सरकारी बंगले के रिनोवेशन पर कितना खर्च आया था। हम आपको बताते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत ने इसकी पड़ताल कर खोज निकाला है कि केजरीवाल की तुलना में दोनों पूर्व पीएम ने अपने सरकारी बंगले को नया करने में कितने पैसे खर्च किए थे। शीला दीक्षित ने अपने सराकरी बंगले पर कितने खर्च किए थे। शीला दीक्षित के घर के रेनोवेशन का चार्ज भी केजरीवाल से कम दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तो उनके आवास पर भी आया कुल खर्च केजरीवाल की ओर से किए खर्च से कम थी। शीला दीक्षित के दिल्ली स्थित मोतीलाल मार्ग वाले घर में कुल खर्च आया था 16 लाख रुपये। शीला दीक्षित ने उन पैसों से अपने आवास में 31 एयर कंडीशनर, 25 हीटर, 15 कूलर, 16 एयर प्यूरीफायर और 12 गीजर लगाए गए थे। शीला दीक्षित की दीवारों को चमकाने में जहां लाख खर्च हुए होंगे वहीं केजरीवाल के सरकारी आवास को चमकाने में 5 करोड़ का खर्च आया है। खंभों को रेनोवेट कराने में जहां केजरीवाल ने करोड़ों खर्च कर दिए वहीं शीला दीक्षित ने घर के खंभों में इससे भी काफी कम खर्च किए थे। आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले केजरीवाल ने शीला दीक्षित को करप्ट कहा था वहीं सीएम बनने पर जांच की भी बात कही थी। वाजपेयी और मनमोहन सिंह के घर के रेनोवेशन में लगे इतने करोड़साल 2004 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर कितना खर्च किया था। आपको जानकर हैरानी होगी। 2004 में वाजपेयी के दिल्ली वाले बंगले के रेनोवेशन पर कुल 45 लाख खर्च हुए थे। मतलब 45 लाख में अटल जी का बंगला रिनोवेट हो गया था।शीला दीक्षित के बाद उसी मोतीलाल नेहरू मार्ग में बने घर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी रहने आए थे। तब उन्होंने एक बार फिर से इस घर को रेनोवेट कराया था। तब मनमोहन सिंह के घर को रेनोवेट करने में मात्र 35 लाख रुपये खर्च हुए थे। ये 35 लाख छत, प्लास्टर, कुछ जगहों पर रिपेयरिंग पर खर्च हुए थे। मनमोहन सिंह इस घर का 1200 रुपये किराया देते थे।


from https://ift.tt/MRDVJ4x

Judge Sentences Trump Allies in ‘We Build the Wall’ Scheme


By BY COLIN MOYNIHAN from NYT New York https://ift.tt/mrkFnlb

Tuesday, April 25, 2023

बिहार में 454 KM फोर लेन को केंद्र की मंजूरी, नेपाल सीमा से झारखंड तक न्यू हाइवे, छतीसगढ़ की दूरी पटना से होगी कम

पटना: बिहार में नयी सड़कों का जाल बिछने वाला है। केंद्र सरकार ने बिहार में चार नये फोरलेन को मंजूरी दे दी है। ये फोरलेन विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेंगे। भारत नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकिनगर से झारखंड सीमा के हरिहरगंज तक बिहार में 454 किलोमीटर का एक नया फोरलेन होगा। ये फोरलेन पटना के नौबतपुर से हरिहरगंज तक 143 किलोमीटर नेशनल हाईवे -98 को केंद्र ने फोरलेन में कंवर्ट करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद लोगों को झारखंड सहित छत्तीसगढ़ जाने के लिए अब सोचना नहीं होगा।

एनएच 98 को किया जाएगा डेवलप

आपको बता दें कि अभी नेशनल हाईवे 98 की चौड़ाई कुल दो लेन की है। इस नेशनल हाइवे पर लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ता जा रहा है। सोन नदी के पूर्वी छोर से बिल्कुल पास होकर गुजरता ये नेशनल हाइवे बिक्रम-अरवल-औरंगाबाद और अंबा होते हुए हरिहरगंज तक जाता है। झारखंड राज्य के पश्चिमी छोर के गढ़वा -डालटेनगंज और छत्तीसगढ़ तक जाने वालों के लिए ये एक बिल्कुल सुगम रास्ता है। जिसकी वजह से इस हाइवे पर गाड़ियों का दबाव लगातार बना रहता है।

केंद्र ने दी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब इस नेशनल हाइवे को 4 लेन बनाने के लिए डीपीआर तैयारी करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही इसके लिए एक करोड़ 38 लाख की राशि भी स्वीकृत कर ली गई है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर वाल्मीकिनगर से नौबतलपुर वाले हिस्से पर काम चल रहा है। पटना से बेतिया तक पांच हजार छह सौ करोड़ की लागत से 195 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे का निर्माण शुरू है। ये नेशनल हाइवे बुद्ध सर्किट का मुख्य हिस्सा है। इसी हाइवे के किनारे केसरिया का बौद्ध स्तूप भी है।

पुल का टेंडर हो चुका है

आपको बता दें कि जेपी सेतु के बगल में पटना के दीघा से सोनपुर के बीच दो हजार 636 करोड़ की लागत से सवाल तीन साल में बनने वाले 6 लेन ब्रिज का टेंडर हो चुका है। इसके अलावा सोनपुर मानिकपुर में गंडक नदी पर सारण के कोन्हारा घाट से वैशाली के जलालपुर के बीच पुल बनाने के लिए 868 करोड़ का टेंडर हो चुका है। जिन हिस्सों का टेंडर होना बाकी है, उसमें मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज, अरेराज से बेतिया शामिल है। इन तीनों हिस्सों की कुल लागत दो हजार 159 करोड़ होने वाली है।

फोरलेन के बड़े फायदे

इस नये फोरलेन के बन जाने से काफी फायदे होंगे। इसके बनते ही वाल्मीकिनगर से हरिहरगंज तक का सफर 11 घंटे से घटकर मात्र 6 घंटे का रह जाएगा। इसके अलावा झारखंड के पश्चिमी इलाके पलामू, चपतरा से नेपाल पूरी तरह सीधी तौर पर जुड़ जाएगा। इससे ढुलाई में काफी सुविधा होगी। इसका लाभ बिहार और झारखंड के व्यापारियों को होगा। ये लेन आगे वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से भी सीधे जुड़ जाएगी। जिससे व्यापारियों को माल ले जाने और ले आने में सुविधा होगी। इसके अलावा सिलीगुड़ी और असम की तरफ जाना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। सोनपुर से अरेराज तक गंडक नदी के पश्चिमी किनारे की तरफ भी फोर लेन का निर्माण होगा। जिससे सारण कमिश्नरी के दो जिले सारण और गोपालगंज के दियारा इलाके में आवागमन सुगम होगा।


from https://ift.tt/UqCo8hu

Alton H. Maddox Jr., 77, Lawyer in Tawana Brawley Rape Hoax, Dies


By BY CLYDE HABERMAN from NYT New York https://ift.tt/vFZKu6U

दिल्ली में कोरोना केस: 1,095 नए मामले, 6 मौतें और पॉजिटिविटी रेट 22.74%

Delhi Corona Cases: दिल्‍ली में मंगलवार को कोविड के 1,095 नए मामले सामने आए हैं जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई. दिल्‍ली में कोरोना की संक्रमण दर 22.74 फीसदी पहुंच गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3YvcHES

SCO की मीटिंग के लिए भारत नहीं आएंगे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री, वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे ख्वाजा आसिफ

इस्लामाबाद: ख्वाजा आसिफ वर्चुअली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे, वह व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, जबकि चीन और रूस के रक्षा मंत्री इस सप्ताह दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। एससीओ के रक्षा मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक 27 अप्रैल को भारत की राजधानी दिल्ली में शुरू होगी। भारत ने बैठक के लिए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के साथ-साथ अन्य एससीओ सदस्यों को आमंत्रित किया था। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आसिफ वीडियो लिंक के जरिए बैठक में शामिल होंगे। भारत वर्तमान में एससीओ का अध्यक्ष है और इस वर्ष कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जो जुलाई में शिखर सम्मेलन के साथ समाप्त होंगे। एससीओ में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई राज्य शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान को 2017 में क्षेत्रीय समूह के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया था।

बिलावल भुट्टो आ सकते हैं भारत

तनाव के बावजूद, दोनों पक्षों ने सदस्य देशों की ओर से संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास सहित एससीओ कार्यक्रमों में भाग लिया। विदेश मंत्री को मई में गोवा में होने वाली एससीओ काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में भेजने के फैसले को हैरानी के तौर पर देखा गया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, संबंधों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि या तो पाकिस्तान अपनी भागीदारी को कम करेगा या मंत्री वर्चुअल रूप से सम्मेलन में भाग लेंगे।

शहबाज SCO समिट में हो सकते हैं शामिल

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बिलावल भुट्टो की यात्रा बिना किसी बड़ी बाधा के होती है, तो इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शिखर बैठक के लिए जुलाई में दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि कोई पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यात्रा को पर्दे के पीछे के कुछ प्रयासों के परिणामस्वरूप देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के कॉमन फ्रेंड चाहते है कि बिलावल भुट्टो रिश्तों को सुधारने के प्रयास के तहत भारत की यात्रा करें। गहन घरेलू बहस के बाद, यह निर्णय लिया गया कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह बैठक 4 और 5 मई को गोवा में होनी है। 2011 के बाद से पाकिस्तान के विदेश मंत्री की यह पहली भारत यात्रा होगी। बैठक से इतर उनके और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच शिष्टाचार मुलाकात की संभावना है।


from https://ift.tt/fFmoSDq

An Early, Early Look at Biden’s 2024 Prospects


By BY NATE COHN from NYT The Upshot https://ift.tt/Y0cmqK2

Monday, April 24, 2023

M.L.B. Commissioner Says There Is ‘Wood to Chop’ on Las Vegas A’s Deal


By BY BENJAMIN HOFFMAN from NYT Sports https://ift.tt/xNiupKb

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का US से होगा प्रत्‍यर्पण, NIA ने शुरू की कार्रवाई

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मुंबई हमलों (Mumbai terror attack) के आरोपी आतंकी तहव्‍वुर राणा के संभावित प्रत्‍यर्पण को देखते हुए कार्रवाई शुरू करने के लिए तैयारी में है. सूत्रों ने बताया कि भारत के प्रत्‍यर्पण अनुरोध के बाद ही अमेरिका (America) ने राणा को गिरफ्तार किया था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dHkwEVQ

कश्मीर के बाद जम्मू के राजौरी और पुंछ में बढ़ रहे आतंकी हमले, दो साल में 10 मामले

गोविंद चौहान, जम्मू: पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं को कश्मीर में मुंह की खानी पड़ रही है। आतंकियों के मददगारों को पकड़कर लगातार कार्रवाई हो रही हैं। उनके ठिकाने भी ध्वस्त किए जा रहे हैं। ऐसे में बौखलाए आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों में साजिश को अंजाम दे रहे हैं। इन दोनों जिलों में दो साल के अंदर दस आतंकी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। पिछले हफ्ते पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हमला हुआ जिसमें पांच जवान शहीद हुए। इस घटना से पहले भी दोनों जिलों में कई घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। साल के पहले ही राजौरी के ढांगरी में आतंकियों ने पांच हिंदुओं की हत्या कर दी थी। उसके अगले ही दिन ढांगरी में ही आईईडी धमाके में दो बच्चों की जान गई। नौ अप्रैल को आतंकियों ने पुंछ एलओसी से घुसपैठ करने का प्रयास किया जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया।

कब-कब हुई घटनाएं

16 दिसंबर 2022 को आतंकियों ने राजौरी में अल्फा गेट के पास हमला किया था। सेना के कैंप के पास हुए हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी। 7 जुलाई 2021 को राजौरी जिले में सुंदरबनी में एलओसी के पास मुठभेड़ हुई। सीमा पार करके आए आतंकियों के साथ घुसपैठ हुई थी जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। जबकि तीन आतंकी भी मारे गए थे। छह अगस्त 2021 को राजौरी के थन्नामंडी में दो आतंकियों को मार गिराया गया। 13 सितंबर 2021 को मंजाकोट में एक आतंकी को मुठभेड़ में मार दिया गया। 15 अक्टूबर 2021 को भाटादूलिया में आपॅरेशन हुआ था। 11 अगस्त 2022 को सेना के कैंप पर हमला हुआ जिसमें चार जवान शहीद हुए थे और दो आतंकी मारे गए।

कश्मीर से जुड़े हैं कई इलाके

राजौरी पुंछ जिले के कई इलाके कश्मीर से जुड़ते है। ऐसे में जंगल के रास्ते व नाले पार करके आतंकियों के कश्मीर से पुंछ और राजौरी जिलों में पहुंचने की आशंका है। हालांकि इन रूट पर सुरक्षाबलों की तरफ से निगरानी को बढ़ाया गया है लेकिन सभी जंगलों को अभी तक नहीं खंगाला जा सका है।


from https://ift.tt/dBMnmLl

Britain and the Netherlands Agree on a North Sea Power Link


By BY STANLEY REED from NYT Business https://ift.tt/HoNleVt

Sunday, April 23, 2023

'मन की बात' का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ है गहरा प्रभाव: पीएम मोदी ने सुनाईं ये रियल स्टोरियां

International Impact of Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ में लगातार उन व्यक्तियों पर प्रकाश डालते रहे हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण तरीके से अंतरराष्ट्रीय प्रभाव डाला है और देश को गौरवान्वित किया है. मन की बात की ये प्रेरक कहानियां भारतीयों के वैश्विक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती हैं, जो दुनिया के दूसरे देशों में भी अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता के बूते पर खड़े हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YDTiUJX

Dragon at Disneyland’s ‘Fantasmic!’ Performance Catches Fire


By BY APRIL RUBIN from NYT U.S. https://ift.tt/6ZTRoA2

Jeff Shell, C.E.O. of NBCUniversal, Steps Down After Inquiry


By BY BENJAMIN MULLIN from NYT Business https://ift.tt/Hkt8JX7

कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक चीते की मौत, 1 महीने में ये दूसरा मामला

दक्षिण अफ्रीका से मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में स्थानांतरित किए गए 12 चीतों में से एक की रविवार को मौत हो गई. इससे पहले नामीबिया से केएनपी में लाये गये साशा नाम के चीते की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/zDpOUvZ

कर्नाटक में कांग्रेस लाएगी 150 सीटें, बीजेपी 40 पर सिमट जाएगी... राहुल गांधी का दावा

बागलकोट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कर्नाटक में कांग्रेस को 224 में से 150 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 40 फीसदी बीजेपी सरकार को सिर्फ 40 सीटें मिलेंगी। गांधी ने बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर कुदाल संगम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 12वीं सदी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर और उनके जैसे लोगों ने भारत में लोकतंत्र और अधिकारों की नींव रखी थी। उन्होंने समाज से कुरीतियों को दूर करने की कोशिश की थी। दिल्ली से हुबली पहुंचने पर राहुल गांधी ने संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर से कुदाल संगम की यात्रा की। कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। एक्य मंतपा या लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक बसवेश्वर की पवित्र समाधि यहां स्थित है। कुदाल संगम अपने चालुक्य-शैली के संगमेश्वर मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है, जहां यह माना जाता है कि बसवन्ना ने भगवान शिव की पूजा की थी।

लिंगायत संतों संग किया भोजन

कांग्रेस के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमिटी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख एम. बी. पाटिल और अन्य नेताओं के साथ, राहुल गांधी ने बाद में बसवा मंतपा में उत्सव समिति की ओर से आयोजित बसवा जयंती समारोह में भाग लिया और कुदाल संगम दसोहा भवन में प्रसाद (दोपहर का भोजन) लिया। इस मौके पर कई लिंगायत मठों के संत मौजूद थे। राहुल गांधी ने समारोह में कहा कि बसवन्ना और उनके जैसे लोगों ने भारत में लोकतंत्र, संसदीय लोकतंत्र और अधिकारों की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि बसवन्ना ने अपने समय में समाज से अंधकार को दूर के प्रयास किए थे और रोशनी फैलाई थी।

बसवन्ना पर बोले राहुल

उन्होंने कहा, 'बसवन्ना ने जीवन भर सत्य का मार्ग नहीं छोड़ा और बिना किसी भय के सच बोला। समाज के सामने सच बोलना आसान नहीं है। धमकियों के बावजूद बसवन्ना सत्य के मार्ग से विचलित नहीं हुए और समाज में व्याप्त कुरीतियों पर सवाल उठाया। इसलिए उनका आज तक सम्मान किया जाता है।'


from https://ift.tt/PAzELk6

Black Smokers at Center of New York Fight to Ban Menthol Cigarettes


By BY LUIS FERRÉ-SADURNÍ from NYT New York https://ift.tt/YezjwQp

Saturday, April 22, 2023

दिल्ली में फिर मिले कोरोना के 1515 नए मरीज, पॉजिटिविटी रेट 26.46

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार कोरोना के 1 हजार 515 नये मामले सामने आए। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि इनमें से केवल एक मरीज की मौत का प्रारंभिक कारण कोविड पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26.46 प्रतिशत रही। वर्तमान समय में कोरोना के 361 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक दिन पहले ही कहा कि कोविड-19 के मामले स्थिर हो रहे हैं और आने वाले दिनों में उनमें कमी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हाल के दौर में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से जिन लोगों की जान गई है, उनमें से ज्यादातर मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं और कोविड आकस्मिक था।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम शिक्षकों से कह रहे हैं कि अगर छात्रों को खांसी और जुकाम है तो उन बच्चों को आराम करने की सलाह दी जाए। हम अभिभावकों से बच्चों में ऐसा कोई लक्षण दिखने पर उन्हें स्कूल न भेजने की अपील करेंगे। कोविड महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी पर भारद्वाज ने कहा कि हमारे पास कोविड बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति तथा अन्य समेत सभी व्यवस्था है।अभी तक दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में देखा जा रहा है। नए मरीज और संक्रमण दर में जरूर इजाफा हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि स्थिति पूरी तरह से काबू में है। वहीं पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की वजह से हो रही मौत में से कुछ की मौत की प्राइमरी वजह कोरोना बताया जा रहा है। हालांकि, इसके बाद भी एक्सपर्ट का कहना है कि यह बहुत रेयर है। स्वस्थ इंसान में इस बार कोरोना खतरनाक नहीं हो रहा है।


from https://ift.tt/BLTmXan

Will Biden Face a Democratic Challenger?


By BY ROSS DOUTHAT from NYT Opinion https://ift.tt/MyIgcZh

सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों को हुआ कोरोना, सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई कर रहे जज भी शामिल, सुनवाई टली

जजों के संक्रमण के बाद आशंका जताई जा रही है कि इसके कारण कई मामले कुछ दिनों तक टाले जा सकते हैं. हालांकि बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय वर्तमान में केस पेंडेंसी से बचने के लिए नए दो-न्यायाधीशों की पीठों को मामले सौंप रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ler59H2

अमेरिका और फिलीपींस की करीबी देख टेंशन में आया ड्रैगन, बात करने पहुंचे चीन के विदेश मंत्री

मनीला: दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के कारण फिलीपींस और अमेरिका के बीच गहरे होते सैन्य सहयोग के मद्देनजर चीन के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि उनका देश फिलीपींस के साथ मतभेदों को दूर करने को लेकर काम करने के लिए तैयार है। चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो के साथ मनीला में बातचीत की। चीन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका और फिलीपींस के बीच गहराते सुरक्षा गठबंधन से उनकी सुरक्षा और क्षेत्रीय हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें दक्षिण चीन सागर में लंबे समय से चल रहे क्षेत्रीय विवादों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। चीन ने फिलीपींस की ओर से अमेरिकी सेना को अतिरिक्त स्थानीय सैन्य शिविरों तक पहुंच प्रदान करने के हालिया समझौते की भी आलोचना की। कांग ने पत्रकारों से कहा, "हम फिलीपींस के साथ दोनों नेताओं की सहमति को लागू करने, चीन-फिलीपींस संबंधों को सही दिशा में ले जाने, द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति की रक्षा करने, दोस्ती की हमारी परंपरा को जारी रखने के लिए मिलकर काम करने, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को गहरा करने और विश्वसनीयता, परामर्श और संवाद की भावना से मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं।"

क्या बोला फिलीपींन

वहीं, मनालो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक "सामान्य मुद्दों और चुनौतियों को दूर करने" का अवसर प्रदान करेगी। गौरतलब है कि फिलीपींस ने पिछले साल से अब तक चीन के खिलाफ 200 से अधिक राजनयिक विरोध दर्ज कराए हैं, जिसमें जून में मार्कोस के पदभार ग्रहण करने के बाद से कम से कम 77 विरोध शामिल हैं। फिलीपींस की अधिकांश शिकायतें दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक व्यवहार को लेकर हैं।


from https://ift.tt/WC3Vfp2

Gail Christian, Trailblazing News Correspondent, Dies at 83


By BY ALEX WILLIAMS from NYT Business https://ift.tt/6uH0Tw7

Friday, April 21, 2023

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा झटका, डिप्टी पीएम ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने इन आरोपों के बीच शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि वह ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों में काम करते हुए कर्मचारियों पर धौंस दिखाते थे। राब का यह कदम सुनक के लिए बड़ा झटका हो सकता है। विभिन्न लोक सेवकों ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आरोप लगाये थे और इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट सुनक को सौंप दी गयी। ब्रिटेन के न्याय मंत्री राब पर तभी से फैसले को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। ओलिवर डाउडेन को नया डिप्टी पीएम नियुक्त किया गया है।राब (49) ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया और कहा कि उनके आचरण संबंधी रिपोर्ट में उनके खिलाफ दो दावों को कायम रखा गया है। हालांकि, राब ने उन्हें त्रुटिपूर्ण बताया और कहा, ‘मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को बाध्य हूं, लेकिन इसमें मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा यह भी मानना है कि दोनों प्रतिकूल निष्कर्ष भी त्रुटिपूर्ण हैं और अच्छी सरकार के आचरण के मामले में खतरनाक मिसाल पेश करते हैं।’

'मंत्रियों के खिलाफ आएंगी गलत शिकायतें'

राब ने कहा, ‘‘इस तरह के मामले मंत्रियों के खिलाफ गलत शिकायतों को प्रोत्साहन देंगे।’’ निवर्तमान मंत्री ने संकेत दिया कि स्वतंत्र जांचकर्ता एडम टॉली केसी की ओर से कराई गयी समीक्षा में सामने आया कि वह साढ़े चार साल में एक बार भी किसी पर चिल्लाये नहीं हैं। किसी को शारीरिक रूप से धमकाने की बात तो छोड़ दीजिए, जानबूझकर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश भी नहीं की है।

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

राब ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे जांच के लिए बुलाया गया और डराने-धमकाने की कोई बात आने पर इस्तीफा देने को कहा गया। मेरा मानना है कि मेरी बात पर कायम रहना जरूरी है।’’ हालांकि राब ने आगाह किया कि रिपोर्ट मंत्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतों को बढ़ावा देगी।


from https://ift.tt/oUbl752

Twitter Removes ‘Government-Funded’ Labels From Media Accounts


By BY MICHAEL LEVENSON from NYT Technology https://ift.tt/m6TiwrJ

PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा खास, हर विधानसभा में जश्न मनाने के लिए BJP का खास प्लान

PM Modi Mann Ki Baat 100th Episode: 'मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/1uyIjJW

दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला पर गोली चलाने वाला वकील गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से पकड़ा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की साकेट कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को चौंका दिया। ने गोलीबारी के आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम कामेश्वर कुमार सिंह उर्फ मनोज सिंह है। क्राइम ब्रांच ने उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना ने दिल्ली की अदालतों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने कहा है कि उसने सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन कई वकीलों ने कोर्ट के एंट्री गेटों पर निगरानी रखने और परिसर में आने वाले लोगों की तलाशी लेने की अपील की है।कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ीअदालत परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि कई वकील अपनी तलाशी नहीं लेने देते, लेकिन कुछ वकीलों ने जोर देकर कहा कि वे खुद की जांच कराते हैं और सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं। पुलिस ने कहा कि उसने अदालत परिसर के अंदर अवरोधकों की संख्या बढ़ा दी है और अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है।कौन से गेट से कौन लेता है एंट्री?अदालत में वकालत करने वाले वकीलों के अनुसार आमतौर पर गेट नंबर चार से परिसर में प्रवेश किया जाता है। गेट नंबर पांच हमेशा बंद रहता है। गेट नंबर 6 से कोई भी बाहर निकल सकता है, लेकिन केवल जज ही इससे प्रवेश कर सकते हैं। न्यायाधीश गेट नंबर-1 से प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन पैदल यात्रियों को इससे प्रवेश की अनुमति नहीं है।उन्होंने कहा कि गेट नंबर-2 से सिर्फ वकील, पुलिस और अदालत के कर्मचारी ही प्रवेश कर सकते हैं। गेट नंबर-3 और 4 सभी के लिए खुले रहते हैं लेकिन किसी भी वाहन को इनसे प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। वकीलों ने कहा कि गेट नंबर 3 और 4 पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और अदालत परिसर के अंदर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे हैं।महिला पर चलाईं कई गोलियांशुक्रवार को गेट नंबर-3 पर सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि उन्होंने अपने पास से गुजरने वाले सभी लोगों की तलाशी ली और उनके सामान की जांच की। इसके बावजूद, वकील के वेश में एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर अदालत परिसर में घुस गया और उसने 25 लाख रुपये के विवाद में एक महिला पर कई गोलियां चलाईं। हमलावर से बचने की कोशिश में वकीलों के ब्लॉक की ओर भागी महिला को पेट और हाथ में गोली लगी है। हमला करने वाले वकील का साकेत अदालत बार एसोसिएशन ने निलंबित कर दिया था।


from https://ift.tt/mnWcyGz

The top U.S. defense officials say air defense, not fighter jets, is the allies’ top priority.


By BY ANUSHKA PATIL from NYT World https://ift.tt/kVG7jEA

Thursday, April 20, 2023

Money in Politics: Overlooked Financial Figures


By BY NEIL VIGDOR AND ALYCE MCFADDEN from NYT U.S. https://ift.tt/yMmdf6L

Jan. 6 Defendant Opens Fire on Deputies Before Surrender to the F.B.I.


By BY ALAN FEUER from NYT U.S. https://ift.tt/I5qa9wL

कश्मीर में G-20 बैठक, बिलावल की भारत यात्रा का ऐलान! क्या अमन बहाली से बौखला रहे आतंकी?

Jammu Kashmir Poonch Terror Attack: एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के एक प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन उसके इसमें शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/L2px8DR

यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास के खिलाफ असम में शिकायत दर्ज, पार्टी की महिला नेता ने लगाए गंभीर आरोप

गुवाहाटी: भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अंकिता ने बताया कि उन्होंने श्रीनिवास बीवी पर उत्पीड़न के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले दिन में, पार्टी की राज्य इकाई ने मंगलवार को किए गए उनके ट्वीट को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। दत्ता ने अपने ट्वीट में श्रीनिवास पर उत्पीड़न और भेदभाव करने का आरोप लगाया था। दत्ता ने यहां दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि श्रीनिवास पिछले छह महीने से लैंगिक टिप्पणियां और अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।

श्रीनिवास ने भेजा कानूनी नोटिस

दत्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि फरवरी में रायपुर में आयोजित पार्टी के पूर्ण सत्र के दौरान, आरोपी ने उनके साथ बदतमीजी की और उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और कानून का पालन किया जाएगा। दो दिन पहले, दत्ता की ओर से ट्वीट किए जाने के कुछ घंटों बाद, श्रीनिवास ने उन्हें एक कानूनी नोटिस जारी किया और दावा किया कि वह कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की तैयारी के तहत उन्हें बदनाम कर रही हैं।

असम कांग्रेस ने जारी कारण बताओ नोटिस

इस बीच, असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ आरोप लगाने के बाद उन्होंने दत्ता को स्पष्टीकरण के लिए अपने कार्यालय बुलाया था और दत्ता ने उनसे मुलाकात की। बोरा ने कहा, 'हमने राज्य उपाध्यक्ष (संचार) बबीता सरमा से इस संबंध में एआईसीसी के साथ समन्वय करने को कहा है और दत्ता को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है।'दत्ता ने बाद में कहा कि उन्होंने श्रीनिवास बीवी नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है न कि कांग्रेस के खिलाफ। उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस सदस्यों के परिवार से हूं और मैं पार्टी की चौथी पीढ़ी की सदस्य हूं। मैं अब भी पार्टी के लिए काम कर रही हूं।'


from https://ift.tt/OVn0zFT

Peas and Feta Make Everything Better


By BY TANYA SICHYNSKY from NYT Food https://ift.tt/H2b0ks8

Wednesday, April 19, 2023

कहां है सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई? वीडियो से मिला लॉरेंस के भाई का बड़ा सुराग

चंडीगढ़: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड अनमोल बिश्नोई का एक वीडियो देश की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है। जो क‍ि एक टिकटॉक वीडियो है। यह वीडियो लांस एंजेलिस में हुई एक पार्टी का बताया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है क‍ि मशहूर पंजाबी सिंगर करन औजला के एकदम पास में अनमोल बिश्नोई खड़ा नजर आ रहा है। वहीं करन औजला गाने गा रहा है और चेक शर्ट में अनमोल बिश्नोई विश्नोई के होने की बात कही जा रही है। हालांक‍ि एनबीटी वायरल वीड‍ियो की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है। दरअसल काफी समय से करन औजला कनाडा में सेटल है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी होने के चलते कनाडा में करीब 6 महीने पहले करन अपने जिस दोस्त के घर रुका था वहां अर्श डल्ला बमबीहा गैंग ने फायरिंग कर करन औजला की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद फिलहाल करन औजला लांस एंजेलिस में रह रहा है। कीनिया में देखे जाने के इनपुट्स वहीं अनमोल बिश्नोई के कीनिया में देखे जाने के इनपुट्स सुरक्षा एजेंसियों को मिले थे। इसके बाद वो लगातार अपनी मूवमेंट बदल रहा था। जांच एजेंसी इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार हरकत में आ गई है। गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा, परिवार व रिश्तेदारों के घर पर रेडउधर, गुरुग्राम में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध प्रॉपर्टी को जमींदोज करने के बाद अगले चरण की कार्रवाई बुधवार को की गई। सुबह से गैंगस्टर और उनके शूटरों के घरों, परिचितों व रिश्तेदारों के घरों पर रेड की गई। एसीपी स्तर के 7 अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 550 पुलिसकर्मी इस रेड में शामिल हुए। गैंगस्टर कौशल के अलावा उसके शूटर संदीप उर्फ बंदर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुड़गांव के शूटरों, गैंगस्टर काला जठेड़ी और नरेश सेठी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर 4 घंटे तक ये छापेमारी हुई। तय प्लान के अनुसार पुलिसकर्मी 20 लोकेशन पर पहुंचे। कार्रवाई में क्‍या बरामद कार्रवाई के दौरान फॉरच्यूनर व स्कॉर्पियो कार, 3 बाइक , 1 स्कूटी, ट्रैक्टर, 18 चेकबुक, साइन किए गए 10 ब्लैंक चेक, 29 पासबुक, 17 डेबिट कार्ड जब्त किए गए। ठेके पर कारोबार के दौरान लेन-देन के हिसाब के करीब 275 पेज भी जब्त किए गए। इनके अलावा 3 पेनकार्ड, 8 आधार कार्ड, 67 मोबाइल फोन, 2 टैबलेट, 13 सिमकार्ड, 4 वाईफाई डोंगल, 2 डीवीआर , 2 पेनड्राइव , 4 मेमोरी कार्ड, रजिस्ट्री संबंधी 7 दस्तावेज, 2 लाख 97 हजार 822 रुपये नकद व पिस्टल साफ करने का ब्रश भी बरामद हुआ। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि रेड का मकसद शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना है। कुल 3 केस दर्ज किए गए हैं। इन लोकेशन पर हुई रेडजट शाहपुर में 3 लोकेशन, 1 अन्य लोकेशन शाहपुर में, गौरव उर्फ चिंटू के खंडेवला गांव में, वसुंडा फरुखनगर में सुमित के यहां, भोडा खुर्द में, शक्ति पार्क में, खोड में 2 जगहों पर, सेक्टर-10 थाना एरिया में सेक्टर-92 की बेस्टेक पार्क व्यू सोसायटी में खोड़ निवासी अजय जेलदार की पत्नी के घर, मुसैदपुर के पूर्व सरपंच के घर, खोड निवासी रोहित के घर, तिरपड़ी, गोरियावास, नखडौला, बसई में 3 लोकेशन, 1 लोकेशन रविंद्र उर्फ सरकार के ताजनगर में घर पर रेड की गई।


from https://ift.tt/1KgZCnj

Robert F. Kennedy Jr. Makes His White House Run Official


By BY TRIP GABRIEL from NYT U.S. https://ift.tt/WnevLlh

पूरी तरह नष्ट हो जाता है प्लास्टिक? विज्ञापन के दावे को बीआईएस ने बताया 'भ्रामक'

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने प्लास्टिक के पूरी तरह नष्ट हो जाने वाले दावों को 'भ्रामक विज्ञापन' बताते हुए पर्यावरण मंत्रालय से किसी भी प्लास्टिक विनिर्माता को इस तरह का प्रमाणपत्र न देने का सुझाव दिया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/jhSmigz

आनंद मोहन के बेटे की 24 को सगाई, 3 मई को शादी... जानिए कौन हैं चेतन की होने वाली दुल्हन

पटना: बिहार के 'बाहुबली' नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह इन दिनों पैरोल पर बाहर हैं। इस बार वो अपने बेटे के लिए जेल से बाहर आए हैं। चेतन आनंद की शादी 3 मई को होनी है। इससे पहले 24 अप्रैल को सगाई होगी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 14 अप्रैल को ही आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद मोहन के साथ उत्तराखंड गए थे। बताया जा रहा है कि आनंद मोहन बेटे की शादी के सिलसिले में ही उत्तराखंड गए थे। चेतन आनंद की शादी देहरादून में 3 मई को होगी। जबकि पटना में सगाई का कार्यक्रम फिक्स किया गया है। बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की बेटी सुरभि आनंद मोहन की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। सुरभि की शादी भी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में हुई थी। इस शादी में करीब 15 हजार मेहमान शामिल हुए थे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह सहित बिहार के कई नेता यहां पहुंचे थे।

पटना में होगी आनंद मोहन के बेटे की सगाई

अब एक बार फिर विश्वनाथ फार्म हाउस चर्चा में आ गया है। इस फार्म हाउस में ही आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की देहरादून की रहने वाली आयुषी से 24 अप्रैल को सगाई होगी। कहा जा रहा है कि आनंद मोहन की बेटी की शादी की तरह ही बेटे की सगाई यादगार होगी। बता दें, आनंद मोहन जब पिछले साल नवंबर में पैरोल पर बाहर आए थे, तभी बेटे की शादी को लेकर खुलासा कर दिया था। आनंद मोहन ने बताया था कि उनके बेटे की शादी अगले साल 3 मई को उत्तराखंड में होगी। शादी से पहले 24 अप्रैल को बेटे चेतन की रिंग सेरेमनी होगी।

कौन हैं चेतन की होने वाली दुल्हन

आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन का नाम आयुषी है। आयुषी की परिवार मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर ब्लॉग के रामदौली गांव का रहने वाला है। एमबीबीएस करने वाली आयुषी देहरादून से ही एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। आयुषी की मां रेणु सिंह पेशे से डॉक्टर हैं और सारण के सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। जबकि उनके पिता ठाकुर अभय कुमार सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य औषधालय में डॉक्टर हैं। आयुषी का एक भाई भी है।


from https://ift.tt/82XuN0z

What Are ‘Stand Your Ground’ Laws, and When Do They Apply?


By BY ADEEL HASSAN from NYT U.S. https://ift.tt/7eDF24J

Tuesday, April 18, 2023

मैच से पहले पिता सचिन से क्या मिलती है टिप्स, आईपीएल में पहला विकेट लेने के बाद अर्जुन ने खोले राज

हैदराबाद: अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में अपना पहला विकेट मिल गया है। सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को गेंद दी। उन्होंने 5 रन खर्च किये। भुवनेश्वर कुमार का विकेट लेकर अर्जुन ने अपनी टीम को जीत दिलाई। यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी जीत है।

विकेट लेकर क्या बोले अर्जुन

मुंबई इंडियंस को जीत मिलने के बाद अर्जुन तेंदुलकर का ब्रॉडकास्टर्स ने इंटरव्यू लिया। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अच्‍छा रहा है कि मैंने पहला विकेट लिया है। मैंने सिर्फ यह ध्यान दिया कि मेरे हाथ में क्या है। प्लान बनाया और उसपर काम किया। मेरी प्लानिंग थी कि गेंद को वाइड करें और जिससे बल्लेबाज को लंबी बाउंड्री की तरफ खेलना पड़े। मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं।'

पिता से क्या होती है बात

अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि पिता सचिन तेंदुलकर के साथ खेल को लेकर उनकी क्या बात होती है। अर्जुन ने कहा- हम (सचिन तेंदुलकर और वह) क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, हम खेल से पहले रणनीति पर चर्चा करते हैं और वह मुझसे कहते हैं कि मैं वह करूं जिसकी प्रैक्टिस करता हूं। मैंने सिर्फ अपनी रिलीज पर ध्यान दिया, अच्छी लेंथ और लाइन में अच्छी गेंदबाजी की।

मुंबई की तीसरी जीत

कैमरून ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की । मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 192 रन बनाये। जवाब में सनराइजर्स 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी, जो पांच मैचों में उनकी तीसरी हार थी।


from https://ift.tt/bOYdiTg

Man Arrested in Killings That Terrorized Manhattan Gay Bars


By BY LIAM STACK from NYT New York https://ift.tt/4iKTpsO

कानून हाथ में लेने को वाले को बढ़ावा देना देशहित में नहीं, NCP नेता शरद पवार का यूपी सरकार पर 'हमला'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, 'जब समाज में कोई व्यक्ति कुछ गलत काम करता है, तो ऐसे व्यक्ति से निपटने के लिए कानून में प्रावधान हैं. लेकिन कानून और संविधान का पालन नहीं करके और कानून को अपने हाथ में लेकर... कुछ कदम उठाए जाते हैं.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yIOLEAJ

पाकिस्तान की राह पर चीन, GDP का 44 फीसदी तक पहुंचा राज्यों का कर्ज, जिनपिंग की बढ़ी टेंशन

बीजिंग: चीन के कई राज्यों पर कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 44 फीसदी हो गया है। स्थानीय सरकारों पर लगभग 5.14 लाख करोड़ डॉलर का बकाया है। आर्थिक मंदी और जमीन की बिक्री से मिलने वाले राजस्व में आई कमी के कारण चीन में प्रांतों और स्थानीय सरकारों को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने महत्वकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। चीन बीआरआई के तहत दुनियाभर के देशों को कर्ज की पेशकश कर रहा है और न लौटाने की सूरत में उनकी जमीनों पर कब्जा जमा रहा है। S&P रेटिंग के अनुसार, स्थानीय सरकारों का प्रत्यक्ष ऋण उनके राजस्व के 120% से अधिक हो गया है।

चीनी सरकार के नौकरियों वाले ऐलान ने बढ़ाई चिंता

इसका असर यह हुआ है कि स्थानीय सरकार वीचैट पर नागरिकों से 10,000 युआन जितनी कम मात्रा में पैसा उधार ले रही है, ताकि इससे बचा जा सके कि बैंक अब उन्हें उधार नहीं देंगे। चीन के आर्थिक संकट का एक नतीजा यह भी है कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और प्रतिभा के प्रवास को रोकने के लिए इस साल 31 प्रांतों, क्षेत्रों और नगर पालिकाओं में भर्तियां हो रही हैं। चीन के नए प्रधान मंत्री ली क़ियांग ने 12 मिलियन का रोजगार सृजन लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके जवाब में स्थानीय सरकारों ने 190,000 लोगों को काम पर रखने के लिए कर्ज को बढ़ा दिया है। चीन में 16 से 24 वर्ष की आयु की 18% आबादी वर्तमान में बेरोजगार है।

रीयल एस्टेट में हो रहा बड़ा नुकसान

चीन के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित प्रॉपर्टी डेवलपर्स में से एक कंट्री गार्डन होल्डिंग ने 2022 में एक बिलियन से अधिक का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। रियल एस्टेट क्षेत्र का चीन के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में एक चौथाई से अधिक का योगदान है। ऐसे में डिफॉल्ट से बचने के लिए डेवलपर्स कर्ज को लेकर तेजी से रणनीति बदल रहे हैं। प्रापर्टी डेवलपर्स लागत में कटौती करने लगे हैं। इसका असर यह हुआ है कि वे अक्सर परित्यक्त परियोजनाओं में रूचि ले रहे हैं, छोटे शहरों से किनारा कर रहे हैं और फ्री की जमीन को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। कोविड महामारी के कारण चीन की सरकार पर कर्ज का बोझ सबसे ज्यादा बढ़ा है। इस दौरान बिजनेस से होने वाली आय भी काफी घटी है।

कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाया

कर्ज का संकट इतना ज्यादा बढ़ गया है कि चीन के कई राज्यों ने कर्मचारियों के रियाटरमेंट की उम्र बढ़ा दी है, ताकि एकमुश्त पैसा न देना पड़े। इसके अलावा कर्मचारियों के मेडिकल बेनिफिट्स में भी कटौती की गई है। इस कारण चीन में कर्मचारियों ने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया है। चीन की सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के कारण 'वुहान स्वास्थ्य बीमा' जैसे लोकप्रिय सर्च को प्रतिबंधित कर दिया गया है। चीनी सरकार को डर है कि लोगों में इससे जागरूकता बढ़ेगी और विरोध प्रदर्शन पूरे देश में फैल सकता है।


from https://ift.tt/Pde7aiS

00dc-farmer-fader


By Unknown Author from NYT Home Page https://ift.tt/8xR19Pb