Monday, April 24, 2023

कश्मीर के बाद जम्मू के राजौरी और पुंछ में बढ़ रहे आतंकी हमले, दो साल में 10 मामले

गोविंद चौहान, जम्मू: पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं को कश्मीर में मुंह की खानी पड़ रही है। आतंकियों के मददगारों को पकड़कर लगातार कार्रवाई हो रही हैं। उनके ठिकाने भी ध्वस्त किए जा रहे हैं। ऐसे में बौखलाए आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों में साजिश को अंजाम दे रहे हैं। इन दोनों जिलों में दो साल के अंदर दस आतंकी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। पिछले हफ्ते पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हमला हुआ जिसमें पांच जवान शहीद हुए। इस घटना से पहले भी दोनों जिलों में कई घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। साल के पहले ही राजौरी के ढांगरी में आतंकियों ने पांच हिंदुओं की हत्या कर दी थी। उसके अगले ही दिन ढांगरी में ही आईईडी धमाके में दो बच्चों की जान गई। नौ अप्रैल को आतंकियों ने पुंछ एलओसी से घुसपैठ करने का प्रयास किया जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया।

कब-कब हुई घटनाएं

16 दिसंबर 2022 को आतंकियों ने राजौरी में अल्फा गेट के पास हमला किया था। सेना के कैंप के पास हुए हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी। 7 जुलाई 2021 को राजौरी जिले में सुंदरबनी में एलओसी के पास मुठभेड़ हुई। सीमा पार करके आए आतंकियों के साथ घुसपैठ हुई थी जिसमें दो जवान शहीद हुए थे। जबकि तीन आतंकी भी मारे गए थे। छह अगस्त 2021 को राजौरी के थन्नामंडी में दो आतंकियों को मार गिराया गया। 13 सितंबर 2021 को मंजाकोट में एक आतंकी को मुठभेड़ में मार दिया गया। 15 अक्टूबर 2021 को भाटादूलिया में आपॅरेशन हुआ था। 11 अगस्त 2022 को सेना के कैंप पर हमला हुआ जिसमें चार जवान शहीद हुए थे और दो आतंकी मारे गए।

कश्मीर से जुड़े हैं कई इलाके

राजौरी पुंछ जिले के कई इलाके कश्मीर से जुड़ते है। ऐसे में जंगल के रास्ते व नाले पार करके आतंकियों के कश्मीर से पुंछ और राजौरी जिलों में पहुंचने की आशंका है। हालांकि इन रूट पर सुरक्षाबलों की तरफ से निगरानी को बढ़ाया गया है लेकिन सभी जंगलों को अभी तक नहीं खंगाला जा सका है।


from https://ift.tt/dBMnmLl

No comments:

Post a Comment