Thursday, April 13, 2023

भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब के होशियारपुर में दी थी पनाह, दो व्यक्ति गिरफ्तार

होशियारपुर (पंजाब): पंजाब के होशियारपुर में फरार अलगाववादी उपदेशक को शरण देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राजपुर भियां गांव के दो भाइयों हरदीप सिंह (22) और कुलदीप सिंह (30) को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।आरोपियों के वकीलों तनहीर सिंह बरियाना और जे. एस. भुट्टा ने कहा कि मेहतियाना थाने ने कथित तौर पर अमृतपाल को शरण देने के लिए, पेशे से मजदूर हरदीप और कुलदीप को भारतीय दंड संहिता की धारा 212 (अपराधियों को शरण देना) के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि 28 मार्च को जब अमृतपाल गांव मरनियां पहुंचकर पुलिस की पकड़ से बच निकला था तो ट्रैक्टर-ट्राली में बालू लाद रहे दोनों भाइयों से मिला था। पुलिस ने कहा कि वे कथित तौर पर अमृतपाल को अपने घर ले गए जहां उन्होंने उसे खाना खिलाया और कपड़े दिए थे।


from https://ift.tt/GkRHKSD

No comments:

Post a Comment