चंडीगढ़: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड अनमोल बिश्नोई का एक वीडियो देश की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है। जो कि एक टिकटॉक वीडियो है। यह वीडियो लांस एंजेलिस में हुई एक पार्टी का बताया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर पंजाबी सिंगर करन औजला के एकदम पास में अनमोल बिश्नोई खड़ा नजर आ रहा है। वहीं करन औजला गाने गा रहा है और चेक शर्ट में अनमोल बिश्नोई विश्नोई के होने की बात कही जा रही है। हालांकि एनबीटी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल काफी समय से करन औजला कनाडा में सेटल है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी होने के चलते कनाडा में करीब 6 महीने पहले करन अपने जिस दोस्त के घर रुका था वहां अर्श डल्ला बमबीहा गैंग ने फायरिंग कर करन औजला की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद फिलहाल करन औजला लांस एंजेलिस में रह रहा है। कीनिया में देखे जाने के इनपुट्स वहीं अनमोल बिश्नोई के कीनिया में देखे जाने के इनपुट्स सुरक्षा एजेंसियों को मिले थे। इसके बाद वो लगातार अपनी मूवमेंट बदल रहा था। जांच एजेंसी इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार हरकत में आ गई है। गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा, परिवार व रिश्तेदारों के घर पर रेडउधर, गुरुग्राम में गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध प्रॉपर्टी को जमींदोज करने के बाद अगले चरण की कार्रवाई बुधवार को की गई। सुबह से गैंगस्टर और उनके शूटरों के घरों, परिचितों व रिश्तेदारों के घरों पर रेड की गई। एसीपी स्तर के 7 अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 550 पुलिसकर्मी इस रेड में शामिल हुए। गैंगस्टर कौशल के अलावा उसके शूटर संदीप उर्फ बंदर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुड़गांव के शूटरों, गैंगस्टर काला जठेड़ी और नरेश सेठी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर 4 घंटे तक ये छापेमारी हुई। तय प्लान के अनुसार पुलिसकर्मी 20 लोकेशन पर पहुंचे। कार्रवाई में क्या बरामद कार्रवाई के दौरान फॉरच्यूनर व स्कॉर्पियो कार, 3 बाइक , 1 स्कूटी, ट्रैक्टर, 18 चेकबुक, साइन किए गए 10 ब्लैंक चेक, 29 पासबुक, 17 डेबिट कार्ड जब्त किए गए। ठेके पर कारोबार के दौरान लेन-देन के हिसाब के करीब 275 पेज भी जब्त किए गए। इनके अलावा 3 पेनकार्ड, 8 आधार कार्ड, 67 मोबाइल फोन, 2 टैबलेट, 13 सिमकार्ड, 4 वाईफाई डोंगल, 2 डीवीआर , 2 पेनड्राइव , 4 मेमोरी कार्ड, रजिस्ट्री संबंधी 7 दस्तावेज, 2 लाख 97 हजार 822 रुपये नकद व पिस्टल साफ करने का ब्रश भी बरामद हुआ। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि रेड का मकसद शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना है। कुल 3 केस दर्ज किए गए हैं। इन लोकेशन पर हुई रेडजट शाहपुर में 3 लोकेशन, 1 अन्य लोकेशन शाहपुर में, गौरव उर्फ चिंटू के खंडेवला गांव में, वसुंडा फरुखनगर में सुमित के यहां, भोडा खुर्द में, शक्ति पार्क में, खोड में 2 जगहों पर, सेक्टर-10 थाना एरिया में सेक्टर-92 की बेस्टेक पार्क व्यू सोसायटी में खोड़ निवासी अजय जेलदार की पत्नी के घर, मुसैदपुर के पूर्व सरपंच के घर, खोड निवासी रोहित के घर, तिरपड़ी, गोरियावास, नखडौला, बसई में 3 लोकेशन, 1 लोकेशन रविंद्र उर्फ सरकार के ताजनगर में घर पर रेड की गई।
from https://ift.tt/1KgZCnj
No comments:
Post a Comment