Friday, April 21, 2023

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बड़ा झटका, डिप्टी पीएम ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने इन आरोपों के बीच शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया कि वह ब्रिटिश सरकार के विभिन्न विभागों में काम करते हुए कर्मचारियों पर धौंस दिखाते थे। राब का यह कदम सुनक के लिए बड़ा झटका हो सकता है। विभिन्न लोक सेवकों ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आरोप लगाये थे और इस मामले में स्वतंत्र रिपोर्ट सुनक को सौंप दी गयी। ब्रिटेन के न्याय मंत्री राब पर तभी से फैसले को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। ओलिवर डाउडेन को नया डिप्टी पीएम नियुक्त किया गया है।राब (49) ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा साझा किया और कहा कि उनके आचरण संबंधी रिपोर्ट में उनके खिलाफ दो दावों को कायम रखा गया है। हालांकि, राब ने उन्हें त्रुटिपूर्ण बताया और कहा, ‘मैं जांच रिपोर्ट को स्वीकार करने को बाध्य हूं, लेकिन इसमें मेरे खिलाफ दो दावों को छोड़कर बाकी को खारिज कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा यह भी मानना है कि दोनों प्रतिकूल निष्कर्ष भी त्रुटिपूर्ण हैं और अच्छी सरकार के आचरण के मामले में खतरनाक मिसाल पेश करते हैं।’

'मंत्रियों के खिलाफ आएंगी गलत शिकायतें'

राब ने कहा, ‘‘इस तरह के मामले मंत्रियों के खिलाफ गलत शिकायतों को प्रोत्साहन देंगे।’’ निवर्तमान मंत्री ने संकेत दिया कि स्वतंत्र जांचकर्ता एडम टॉली केसी की ओर से कराई गयी समीक्षा में सामने आया कि वह साढ़े चार साल में एक बार भी किसी पर चिल्लाये नहीं हैं। किसी को शारीरिक रूप से धमकाने की बात तो छोड़ दीजिए, जानबूझकर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश भी नहीं की है।

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

राब ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे जांच के लिए बुलाया गया और डराने-धमकाने की कोई बात आने पर इस्तीफा देने को कहा गया। मेरा मानना है कि मेरी बात पर कायम रहना जरूरी है।’’ हालांकि राब ने आगाह किया कि रिपोर्ट मंत्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतों को बढ़ावा देगी।


from https://ift.tt/oUbl752

No comments:

Post a Comment