Monday, April 17, 2023

आरसीबी ने दिल जीता तो चेन्नई ने मैच, बेकार गई मैक्सवेल-फाफ डुप्लेसिस की आतिशी पारियां

बेंगलुरु: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया। मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जहां मेजबानों को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, लेकिन श्रीलंका के महिश पथिराना ने चेन्नई के लिए ये रन बचा लिए। धोनी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने भी कड़ी टक्कर दी। मगर जीत आठ रन दूर रह गई। दोनों पारियों में कुल 444 रन बने, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के इतिहास में सर्वाधिक है।चेन्नई ने बनाए थे 226 रनडेवोन कोनवे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाए। पहले गेंदबाजी का आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी का फैसला चेन्नई के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में 37 रन बनाए। रहाणे और कोनवे ने लगभग हर ओवर में चौका या छक्का जड़ा। चेन्नई का स्कोर 10 ओवर में ही दो विकेट पर 97 रन हो चुका था। शिवम दुबे ने आते ही छक्के उड़ाने शुरू किए। चेन्नई का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट पर 165 रन था। कोनवे ने रहाणे के साथ 74 और दुबे के साथ 80 रन की साझेदारी की।


from https://ift.tt/A0hnx4O

No comments:

Post a Comment