Thursday, February 29, 2024

राजस्थान के अलवर में बंद पाकिस्तानी कैदी ने काटा अपना गला, 12 साल से था भारत की जेल में

अलवर : जिले के केंद्रीय कारागार में स्थित विदेशी नागरिक पुनर्वास केंद्र (डिटेक्शन सेंटर) में गुरुवार को चौंकाने वाली घटना सामने आ गई। यहां एक पाकिस्तानी नागरिक हामिद ने अपने गला को किसी धारदार वस्तु से काट कर सुसाइड का प्रयास किया, जिसे लहू लुहान अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल हामिद का अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में गले का ऑपरेशन कर ईलाज किया जा रहा है।

लंबे समय से डिटेक्शन सेंटर बंद

बताया जा रहा है कि अलवर डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी के इंतजार में हमीद लंबे समय से रह रहा था। वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से उसकी वतन वापसी की फाइल पर कोई जवाब पाक दूतावास से नहीं आया है। इसलिए उसकी वतन वापसी अटकी हुई है। पाक नागरिक के सुसाइड के प्रयास की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अब मामले की जानकारी जुटा रही है।

लहूलुहान हालत में भर्ती कराया

अलवर शहर कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि अलवर के डिटेक्शन सेंटर में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जिला पसीम अंतर्गत कातोपाई निवासी करीब 60 वर्षीय हामिद खान पुत्र मोहम्मद हुसैन काफी दिनों से रह रहा था। उसे वतन वापसी का इंतजार था । आज उसने अज्ञात कारणों के चलते किसी धारदार हथियार से अपना गला रेतने का प्रयास किया। उसे लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया, जहां उसका ऑपरेशन थिएटर में इलाज चल रहा है ।

वर्ष 2012 से अलवर रह रहा था

बताया जा रहा है कि जब उसकी वतन वापसी नहीं हो रही थी तो वह तनाव में था । विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान एंबेसी से भी काफी गुहार की गई थी लेकिन उसके वतन वापसी नहीं हो रही थी। अलवर के डिटेक्शन सेंटर में वह 11 मार्च 2012 से रह रहा है और तभी से हुई मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था। इधर, जेल सुपरिंटेंडेंट शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वर्ष 2012 से अलवर रह रहा था और इसकी सूचना संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है। यह काफी डिप्रेशन में बताया गया है यह मामला जिला पुलिस के अधीन आता है।

27 विदेशी नागरिक वतन वापसी के इंतजार में

उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी की जा रही है कि यह भारत में किस तरीके से प्रवेश किया या किसी अवैध घुसपैठ के रूप में भारत रह रहा था। कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि पाक नागरिक हामिद जेल में स्थित डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी नहीं होने से मानसिक तनाव में था। जिसके चलते उसने सुसाइड का प्रयास किया है, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है। फिलहाल 27 विदेशी नागरिक वतन वापसी के इंतजार में डिटेक्शन सेंटर में मौजूद है।


from https://ift.tt/lizwHWh

Wednesday, February 28, 2024

आमेर महल में भड़की हथिनी, रूसी पर्यटक को सूंड से उठाकर नीचे पटका , पैर फैक्चर

जयपुर : आमेर महल की हाथी सवारी दुनियाभर में फेमस है लेकिन कई बार हथिनियों के बिदकने की घटनाएं सामने आती रहती है। पिछले हथिनी गौरी ने एक रूसी पर्यटक को सूंड से पकड़ कर घुमाया और फिर जोर से नीचे पटक दिया। इससे रूसी पर्यटक मारिया के पैर में फेक्चर आ गया। पर्यटक को पटकने की यह घटना 13 फरवरी की है लेकिन उसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। हथिनी गौरी की सवारी बंद करने की मांग उठी है।

पेटा ने सरकार को लिखा पत्र

एनिमल वेलफेयर के लिए काम कर रही संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने हथिनी गौरी को हाथी सवारी से बैन करने के लिए राज्य सरकार और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखा है। पेटा की ओर से हथिनी गौरी को सेंचुरी भेजने की भी मांग की गई है। आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक का कहना है कि 13 फरवरी को हुई घटना के बाद हथिनी गौरी को अनफिट घोषित करके हाथी सवारी के लिए बैन किया जा चुका है। छोलक के मुताबिक 13 फरवरी को हुए हादसे के बाद आमेर महल प्रशासन की ओर से रूसी पर्यटक को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया था।

महावत भी गिरा हथिनी से नीचे

सीसीटीवी कैमरे में यह घटना पूरी तरह से कैद हो गई है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि अन्य हथिनियों की तरह गौरी भी आमेर महल के जलेब चौक में पहुंचती है। अचानक वह बिदक जाती है और सामने खड़ी महिला पर्यटक मारिया को सूंड से उठाकर तेजी से घुमाती है और फिर जोर से जमीन पर पटक देती है। इस दौरान गौरी पर सवार महावत भी झटका लगने से नीचे गिर जाता है। हादसे में महिला पर्यटक के साथ महावत भी घायल हुआ था।

गौरी को क्यों आया गुस्सा

हथिनी अचानक क्यों बिदक गई। इस बारे में गौरी के मालिक इशाक मंसूरी का कहना है कि जब पर्यटक आमेर महल में हथिनी गौरी से उतरा तो उसने उसके मुंह पर और आंख पर हाथ लगा दिया। इससे गौरी भड़क गई और पर्यटक को सूंड में उठाकर पटक दिया। महावत ने पर्यटक को बचाने का प्रयास किया था लेकिन इस दौरान वह भी नीचे गिर गया।

डेढ साल पहले ही गौरी को आया था गुस्सा

करीब डेढ साल पहले अक्टूबर 2022 में भी हथिनी गौरी को गुस्सा आया था जब एक दुकानदार ने उसे गर्म कचोरी खिला दी थी। उस दिन गौरी ने दुकानदार पर हमला कर दिया। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी पसलियां और अन्य हड्डियां टूट गई थी। पेटा इंडिया की ओर से डेढ साल पहले भी गौरी को हाथी सवारी से हटाने की मांग की थी। साथ में यह भी कहा गया था कि उसे एक अभयारण्य में भेजा जाए।


from https://ift.tt/hMt5aOF

Tuesday, February 27, 2024

राज्यसभा चुनाव जीतने के BJP खेमे में खुशी की लहर, सीएम योगी से मिले आठों प्रत्याशी, खिलाया लड्डू

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: से पहले राज्यसभा चुनाव में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है। यूपी की 10 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी के 8 कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन समेत दो कैंडिडेट ने बाजी मार ली है। हालांकि इस चुनाव में सपा प्रत्याशी आलोक रंजन को हार का मुंह देखना पड़ा है। जीत के बाद बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को सीएम योगी ने जीत का लड्डू खिलाया है। जीत की बधाई के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स पर सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले बीजेपी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। सीएम योगी ने पोस्ट के जरिए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।

बीजेपी के जीत का क्रम चलता रहेगा

राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के सभी जीते प्रत्याशियों को बधाई दी है। इसके साथ ही केशव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भी दो प्रत्याशी जीते हैं, उसके लिए अखिलेश यादव को बधाई। उन्होंने कहा कि लेकिन सपा का एक प्रत्याशी हार गया है। अखिलेश को तीसरे उम्मीदवार को नहीं लड़ाना चाहिए था। अब लड़ाया था तो हारना भी तय था। केशव ने आगे कहा कि राज्यसभा से बीजेपी की जो विजय यात्रा जारी हुई है, वो राज्यसभा के बाद लोकसभा के बाद भी चलती रहेगी।

सपा उम्मीदवार आलोक रंजन हारे

बता दें कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट पड़े, फिर देर शाम मतगणना हुई। इसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी आठों प्रत्याशियों की जीत हुई है, जबकि सपा के कैंडिडेट जीते हैं। सुधांशु त्रिवेदी को 38 वोट, तेजवीर सिंह को 38 वोट, अमरपाल मौर्य को 38 वोट, संगीता बलवंत को 38 वोट, आरपीएन सिंह को 37 वोट, साधना सिंह को 38 वोट, नवीन जैन को 38 वोट और संजय सेठ 29 वोट मिले हैं। इसके साथ ही सपा उम्मीदवार जया बच्चन को 41 वोट और रामजी लाल सुमन को 40 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं सपा उम्मीदवार आलोक रंजन को सिर्फ 19 वोट मिले हैं, जिसके कारण आलोक रंजन चुनाव हार गए हैं।


from https://ift.tt/Ap5ynES

Monday, February 26, 2024

लोकसभा की 23 सीटों पर दावा करेंगे सीएम शिंदे, सामने आई 'असली शिवसेना' की चुनावी तैयारी

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीजेपी और अजित पवार के साथ होने वाली सीटों के बंटवारे की बैठक में की 48 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर दावा करने वाले हैं। इनमें से 18 सीटें पर शिंदे का पूरा जोर रहेगा। यह फैसला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सांसदों के साथ हुई बैठक में लिया गया है। जो शेष चार सीटें शेष बचेंगी उनके बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार सांसदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपा है। इसके अलावा पिछले चुनाव में जो चार सीटें शिवसेना थोड़े अंतर से हारी थी जिनमें रायगढ़, शिरूर, औरंगाबाद और अमरावती की सीट शामिल है पर भी दावा करने की बात सांसदों ने कही। सांसदों ने एकनाथ शिंदे से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उद्धव ठाकरे को छोड़कर उनके साथ आए शिवसेना के 18 में से तेरह सांसदों को उनकी संबंधित सीटों पर बरकरार रखा जाए।PM मोदी होंगे मुख्य चेहरा बैठक के दौरान दूसरा बड़ा फैसला यह लिया गया कि जल्द ही शिवसेना की राज्य स्तरीय कैंपेन समिति बनाई जाएगी। बैठक में कहा गया कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। प्रचार में मोदी सरकार के कामकाज, फैसलों और उपलब्धियों पर ही फोकस किया जाएगा, लेकिन पार्टी की राज्य स्तरीय कैंपेन समिति को मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे सरकार के दो साल विकास कार्यों, मदद कार्यों, सरकारी योजनाओं, मराठा आरक्षण और हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सांसदों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने महायुति में शामिल दलों के साथ विवाद या अप्रिय स्थिति टालने के लिए समन्वय समिति बनाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा टारगेट राज्य की सभी 48 सीटें हैं और यह टारगेट अच्छे समन्वय से ही हासिल किया जा सकता है।दक्षिण मुंबई सीट पर नजर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही एनडीए की समन्वय समिति बनेगी उसमें शिवसेना का सक्रिय सहयोग रहना चाहिए। सांसदों ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि वह सहयोग के लिए तैयार हैं लेकिन बीजेपी की तरफ से भी इस बात का उचित ध्यान रखा जाए कि पार्टी के कार्यकर्ता शिवसैनिकों के साथ जमीनी स्तर पर तालमेल रखें किसी तरह का छल ना करें।मुंबई में शिवसेना के पिछली बार तीन विधायक जीते थे। इनमें से दो शिंदे के साथ है। मुंबई को लेकर शिवसेना के सांसदों की चिंता ज्यादा है। शिंदे ने भी कहा है कि मुंबई में अभी से चुनावी तैयारियों में जुटना होगा। माइक्रो लेवल पर काम करना होगा और जो मित्र पक्ष है उनके साथ समन्वय बनाना होगा। सांसदों ने दक्षिण मुंबई की सीट पर भी शिवसैनिक को ही लड़ाने की बात कही है। दक्षिण मुंबई की सीट पर भी शिवसैनिक को ही लड़ाने की बात कही है।


from https://ift.tt/EZ0QgsK

Sunday, February 25, 2024

शतक चूकने का नहीं है कोई अफसोस, ध्रुव जुरेल ने खोला फिफ्टी जड़कर सैल्यूट ठोकने का राज

रांची: 23 साल के ने रांची टेस्ट की पहली पारी में भारत को मुश्किल से बाहर निकाला। जब टीम 177 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी, तब जुरेल ने कमाल की बल्लेबाजी करके टीम को संभाला। उन्होंने 149 गेंदों पर 90 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। कुलदीप यादव के साथ उन्होंने 76 रन की अहम साझेदारी की और भारत का स्कोर 353 रन के जवाब में 307 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड को भारत ने दूसरी पारी में 145 पर समेट दिया और आखिरी पारी में टीम को जीत के लिए 192 रन का टारगेट मिला।

शतक से चूकने पर क्या बोले जुरेल

भारत ने इस लय को बनाए रखा और पूरे तीसरे दिन इंग्लैंड पर हावी रहा। जुरेल 90 रन पर आउट हुए और टेस्ट में पहला शतक लगाने से चूक गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका सपना भारत के लिए सीरीज जीतना है और शतक चूकने का कोई मलाल नहीं है। तीसरे दिन के खेल के बाद जुरेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह मेरी पहली सीरीज है, तो थोड़ा दबाव था। मैं सोच रहा था कि टीम को मुझसे उस समय क्या चाहिए। कुलदीप के साथ मेरा अच्छा तालमेल है, हम दोनों यूपी से हैं और आपस में बात करते रहे।'उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'सही बोलूं तो मुझे बिल्कुल अफसोस नहीं है। यह मेरी पहली टेस्ट सीरीज है। मेरा सपना सिर्फ ट्रॉफी को हाथों से उठाना है। अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था।'

पिता के लिए था सैल्यूट

अर्धशतक पूरा करने के बाद ध्रुव जुरेल ने सैल्यूट ठोका था। इसके बारे में उनके सवाल किया गया तो विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा- वह मेरे पिता के लिए था। मेरा पापा करगिल वेटरन हैं वो उनके लिए था। कल शाम को उनसे बात हुई थी कि उन्होंने इनडायरेक्टली बोल रहे थे कि बेटा एक बार सैल्यूट तो दिखा दे क्योंकि मैं बचपन से वही करता आ रहा हूं। सुनील गावस्कर ने रविवार को जुरेल की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को एक और एमएस धोनी मिल गया है। जुरेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गावस्कर को उनके अच्छे शब्दों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'सुनील गावस्कर सर से अच्छी बातें सुनना उत्साहवर्धक है, वह खेल के लीजेंड हैं। भारतीय टीम में शानदार माहौल है। उन्होंने मुझेसे विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने को कहा गया था।'


from https://ift.tt/miRPzLf

Saturday, February 24, 2024

'नीतीश का NDA में लौटना नुकसानदेह', दीपांकर भट्टाचार्य ने JDU-BJP दोस्ती को लेकर किया बड़ा खुलासा, सियासी हलचल तय

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने के कदम को नुकसानदेह करार देते हुए कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) को फिर से अपने पाले में करने के प्रति भाजपा की आतुरता यह दर्शाती है कि उन्हें इस बात का अहसास है कि राज्य में जीत हासिल करने के लिए ‘राम मंदिर’ काफी नहीं है। भट्टाचार्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये गये एक साक्षात्कार में दावा किया कि बिहार में महागठबंधन के सत्ता में रहने के दौरान वहां गरीबी और आजीविका के मुद्दों को केंद्र में रखकर एक वैकल्पिक एजेंडा आकार ले रहा था, जिससे भाजपा घबरा गई।

नीतीश पर कटाक्ष

भाकपा(एमएल) लिबरेशन के महासचिव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से बिहार की चुनावी राजनीति पर असर पड़ने को तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए कहा कि लोगों ने देखा कि इस कार्यक्रम का ‘राजनीतिकरण’ कर दिया गया था। भट्टाचार्य ने दावा किया कि लोगों का कहना है कि यदि भगवान राम चुनाव जीतने के लिए काफी हैं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि बेशक, भाजपा जानती है कि यह काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर लोगों को प्रभावित करेगा... लेकिन भगवान राम में आस्था रखने वाले लोगों को राम मंदिर का राजनीतिकरण बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

राम मंदिर पर राजनीति

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इस्तेमाल भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए किया। यही कारण था कि शंकराचार्य इससे दूर रहे थे। नीतीश के ‘इंडिया’ गठबंधन छोड़ने के बारे में भट्टाचार्य ने कहा कि संभवतः भाजपा ने सोचा होगा कि विपक्षी एकता की शुरुआत बिहार से हुई है...ऐसे में, नीतीश कुमार को (राजग में) वापस लाकर वे अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे। वाम नेता ने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि यह नुकसानदेह साबित हुआ है। बिहार की राजनीति में अभी यदि कोई नेता सबसे कम विश्वसनीय है तो वह नीतीश कुमार हैं।

नीतीश ने गलत किया-दीपांकर

उन्होंने कहा कि शायद,भाजपा नीतीश कुमार को (राजग में) इसलिए वापस लाना चाहती थी कि उसे एहसास हो गया था कि एक नया एजेंडा शुरू हो गया है...‘जातिगत गणना, गरीबी और आरक्षण पर जोर’... बिहार में एक वैकल्पिक एजेंडा ने आकार लेना शुरू कर दिया। भाजपा इससे डर गई है और वह इसे रोकना चाहती थी। वाम नेता ने दावा किया कि देश के साथ-साथ बिहार में भी बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और राज्य में 64 प्रतिशत परिवारों की मासिक आय 10,000 रुपये से कम है। उन्होंने भाजपा पर बिहार में बुलडोजर राज, दमनकारी सरकार और विभाजनकारी सांप्रदायिक राजनीति के उत्तर प्रदेश मॉडल को लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त भोजन नहीं चाहिए। उन्हें नौकरी चाहिए। किसान कह रहे हैं कि हमें किसान सम्मान निधि नहीं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी चाहिए।

जन विश्वास रैली

यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश के नेतृत्व वाली जदयू) बाद में विपक्षी महागठबंधन में लौट सकती है, भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने जो किया है वह आत्मघाती है। उन्होंने जो किया, उसके बाद मुझे नहीं लगता कि उनका राजनीतिक करियर अब ज्यादा बचा है। उन्होंने कहा कि तीन मार्च को हमारी पटना में जन विश्वास रैली है। यह बहुत बड़ी रैली होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर चीजें काफी व्यवस्थित हैं और (सरकार के खिलाफ) गुस्सा बढ़ा है। भट्टाचार्य ने कहा कि शुभकरण सिंह की मौत और किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, उससे आक्रोश बढ़ रहा है। लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के कम से कम पांच सीट पर चुनाव लड़ने की खबरों के बीच, भट्टाचार्य ने कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है और इसे तीन मार्च से पहले अंतिम रूप दे दिये जाने की संभावना है।


from https://ift.tt/uNx3IMO

Friday, February 23, 2024

कालकाजी मंदिर में बिना अनुमति नहीं होगा जागरण, दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

नई दिल्ली : ने कालकाजी मंदिर में बिना उसकी अनुमति के 'जागरण' या इस तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का आदेश जारी किया है। हाल ही में मंदिर में एक धार्मिक समारोह के लिए बनाया गया मंच गिरने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने कहा कि मंदिर का पूर्ण प्रबंधन और नियंत्रण हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासक के अधीन है। इसका परिसर जनता के उपयोग के लिए है। कोर्ट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था इसके किसी भी हिस्से पर विशेष नियंत्रण नहीं रख सकती है।

जानिए कोर्ट ने क्या कहा

जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने अपने हालिया आदेश में कहा कि कालकाजी मंदिर में किसी प्रकार का कोई जागरण नहीं किया जाएगा, या फिर इस तरह के किसी अन्य आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर कोई संगठन जागरण या इस तरह का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहता है तो उसे अर्जी के जरिए अदालत से अनुमति मांगनी होगी। कोर्ट ने कहा कि मामले से अवगत प्रशासक को नियुक्त किया गया है और उन्हें पूर्ण प्रबंधन और नियंत्रण सौंपा गया है।

'किसी भी कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना जरूरी'

कोर्ट ने कहा कि मंदिर में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी। इसके बिना, मंदिर परिसर के भीतर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। अदालत ने अपने आदेश में 27 और 28 जनवरी की दरमियानी रात के दौरान जागरण में हुई 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' पर संज्ञान लिया। उन्होंने जांच के संबंध में जल्द से जल्द एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

कोर्ट ने इसलिए सुनाया ये फैसला

कार्यक्रम का आयोजन प्रशासक की अनुमति के बिना किया गया था। कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में आयोजित 'जागरण' के दौरान 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। इस घटना में 17 अन्य घायल हुए थे। इस कार्यक्रम में लगभग 1,600 लोग शामिल हुए थे।


from https://ift.tt/CiH9UZo

Thursday, February 22, 2024

HPSC और HSSA से दी लगभग 46 हजार नौकरियां..., हरियाणा सरकार ने जॉब्स पर पेश की रिपोर्ट

चंडीगढ़: सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि अब तक के कार्यकाल में HPSC (हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन) के माध्यम से 2904 और HSSA (हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन) के माध्यम से 42 हजार 445 युवाओं को नौकरियां दी गईं हैं। इस संबंध में गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। विपक्षी विधायक ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी गई नौकरियों पर भी सरकार से रिपोर्ट मांगी। सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि HPSC के माध्यम से एक सितंबर 2019 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक 2038 सामान्य श्रेणी, 385 एससी, 214 बीसी ए, 119 बीसी बी, 108 ईडब्ल्यूएस, 26 ईएसएम, चार डीईएसएम, 10 ईबीपी श्रेणी के युवाओं को नौकरियां दी की गई। मौजूदा सरकार ने दीं ज्यादा नौकरियां सीएम मनोहर लाल ने यह भी बताया कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन के माध्यम से कुल 42 हजार 445 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गईं। जिसमें सामान्य श्रेणी के 15097, एससी श्रेणी के 7108, बीसीए के 5477, बीसीबी के 3395, ईडब्ल्यूएस के 4042, ईएसएम सामान्य श्रेणी में 3299, ईएसएम एससी के 957, ईएसएम बीसीए के 957, ईएसएम बीसीबी के 1317, ईएसपी सामान्य श्रेणी में 277, ईएसपी एससी में 226, बीसीए में 189 तथा बीसीबी में 104 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां दी गईं हैं। मनोहर लाल ने दावा किया कि पहले की सरकार के अपेक्षा बीजेपी सरकार में ज्यादा नौकरियां दी गईं। HSSA से मिली नौकरियों का ब्यौरा
वर्ष नौकरियां
2019 1490
2020 8694
2021 3651
2022 16366
2023 838
2024 1173
ग्रुप सी 10233
'HKRN से मिलीं लाखों नौकरियां'सदन में सीएम ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए एक लाख 18 हजार युवाओं को जॉब दिलवाई गईं हैं। बता दें कि को लेकर भी आज रिपोर्ट जारी की। HKRN को लेकर राज्य में विपक्षी दलों द्वारा लगातार हंगामा किया जाता रहा है। विपक्ष HKRN के माध्यम से होने वाली भर्तियों को लगातार खारिज कर रहा था। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने वर्ष 2022 में HKRN की स्थापना की थी। जिसके चलते अब तक 13 हजार 133 युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गईं हैं। इसके अलावा एक लाख पांच हजार 747 युवाओं को ठेकेदारों की श्रेणी से निकालकर HKRN में जोड़ा गया है।


from https://ift.tt/VlEI6Qt

Wednesday, February 21, 2024

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने वाले अलर्ट हो जाएं, MCD डिफॉल्टरों से वसूलेगी 700 करोड़ रुपये बकाया

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगभग पांच लाख प्रॉपर्टी मालिक ऐसे हैं जिन्होंने किसी ने किसी फाइनैंशल ईयर में प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का दावा है कि इन डिफॉल्टरों पर एमसीडी का लगभग 700 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इसलिए पूरा फोकस इन डिफॉल्टरों से प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली पर है। जिससे किसी तरह से पिछले साल जितना प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया गया था उसके आसपास पहुंचा जा सके।

2400 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमसीडी में 15 लाख के करीब प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हैं। पिछले साल 13.29 लाख प्रॉपर्टी मालिकों ने अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया था। इससे एमसीडी को 2400 करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स मिला था। यह अपने आपमें एक रेकॉर्ड है। इससे उत्साहित होकर विभाग ने साल 2023-24 का टारगेट बढ़ाकर 3500 करोड़ कर दिया था। अभी तक 11.30 लाख प्रॉपर्टी मालिकों ने अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया है। अब तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग 1756 करोड़ रुपये ही वसूल कर पाया है। फाइनैंशल ईयर खत्म होने वाला है इसलिए अधिकारियों ने यह मान लिया है कि टारगेट तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। जितना प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक वसूला गया है इतने कम समय में उतना ही प्रॉपर्टी टैक्स वसूल कर पाना नामुमकिन है।

डिफॉल्टरों पर दबाव बनाना शुरू

इसलिए एमसीडी ने ऐसे डिफॉल्टरों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है जिन्होंने किसी ने किसी फाइनैंशल ईयर में अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया। विभाग का कहना है कि ऐसे डिफॉल्टरों की संख्या पांच लाख के करीब है। उन्हें लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस मिलने के बाद डिफॉल्टर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे है। अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा कई सरकारी विभागों से भी 150 करोड़ की वसूली होनी है। इनमें से ज्यादातर विभाग ऐसे है जो मार्च के आखिर तक ही अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराते है।


from https://ift.tt/TBF2sCN

Tuesday, February 20, 2024

आगरा सर्राफा बाजार में ब्लास्ट से दो चांदी कारीगरों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, गैस रिसाव बनी वजह

सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नमक की मंडी में मंगलवार शाम को भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब मजदूर चांदी की पॉलिस का काम कर रहे थे। अचानक गैस का रिसाव हो गया और ब्लास्ट हो गया। इसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि तीसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।मामला शाम करी 7 बजे का बजाया जा रहा है। थाना कोतवाली के महल कॉप्लेक्स के भीतर सोने और चांदी की परत चढ़ाने का काम किया जाता है। रोज की तरह मंगलवार को भी काम चल रहा था। अचानक शाम को भीषण ब्लास्ट हो गया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार रॉय ने बताया कि चांदी की पॉलिस के दौरान गैस रिसाव हो गया था। इस दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में रवि और आकाश नाम के दो चांदी कारीगरों की मौत हो गई है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मृतकों के शव को पीएम हाउस भेजा गया है।

अवैध रुप से चलता है कारोबार

नमक की मंडी बाजार में अवैध मार्केट बनी हुई है। 3 फीट से भी कम चौड़ाई की इस गली मेें करोड़ों रुपयों का कारोबार चलता है। कारोबारियों ने बिना किसी मानक और अनुमति के यहां अपने कारोबार स्थापित कर लिए हैं। संबंधित अधिकारी और पुलिस प्रशासन से भी कोई जांच पड़ताल के लिए नहीं पहुंचता है। आपसी सेटिंग के चलते अवैध धंधों को अंजाम दिया जाता है।

खतरनाक गैस का होता है इस्तेमाल

महल कॉम्प्लेक्स में एक सर्राफा की दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने बताया कि चांदी पर परत चढ़ाने के लिए खतरनाक गैस का इस्तेमाल किया जाता है। बिना किसी मानकों के कारोबारी सोने और चांदी के कारोबार करते हैं। कारीगरों को सुरक्षा से जुडे़ कोई भी उपक्रम नहीं दिए जाते हैं। न ही अग्निशमन को लाइसेंस कारोबारियों के पास होता है। बिना किसी मानक के सर्राफा कारोबारी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।


from https://ift.tt/o8cCnjB

Monday, February 19, 2024

फिल्म सिटी का मॉडल देख पीएम मोदी हुए खुश, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया कैसी होगी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के शुभारंभ के अवसर पर पीएम मोदी ने यहां प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान वो सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी के काउंटर पर भी पहुंचे और वहां उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली। संतुष्ट होने के बाद सीएम योगी द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा भी की। उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) क्षेत्र में प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने जा रही है। दिग्गज बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और भूटानी ग्रुप मिलकर इसका निर्माण करने जा रहे हैं। जब पीएम फिल्म सिटी के स्टाल पर पहुंचे तो खुद बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म सिटी की खासियत के विषय में पूरी जानकारी दी। पीएम मोदी इस स्टाल पर 3 से 4 मिनट तक रहे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे।

फिल्म मेकर्स को मिलें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि पीएम मोदी ने चुनिंदा स्टाल पर ही समय दिया। इस दौरान वो फिल्म सिटी के स्टाल पर भी आए, जहां उन्हें बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के हर पहलू के विषय में जानकारी। बोनी कपूर ने बताया की उन्होंने दुनियाभर की फिल्म सिटी का अध्ययन कर यूपी में नई फिल्म सिटी के कॉन्सेप्ट को तैयार किया है। यह फिल्म सिटी ऐसी होगी, जहां फिल्म मेकर्स सिर्फ अपना आइडिया लेकर आएंगे और पूरी फिल्म बनाकर यहां से जाएंगे। बाकी सभी संसाधन उन्हें फिल्म सिटी में ही मिल जाएंगे। इस फिल्म सिटी में प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोकेशंस के भी सेट लगाए जाएंगे। पीएम मोदी इन जानकारियों से प्रसन्न नजर आए। उन्होंने सीएम योगी को ऐसा प्रोजेक्ट यूपी में लाने के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई की जैसा बताया जा रहा है, फिल्म सिटी बनने के बाद यह उससे भी बेहतर होगी और यहां आने वालों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान बोनी कपूर के प्रेजेंटेशन से सीएम योगी भी खुश नजर आए। उन्होंने भी पीएम मोदी को फिल्म सिटी के बारे में ब्रीफ किया।

भविष्य के प्रोजेक्ट की दिख रही झलक

राजीव अरोड़ा ने बताया कि जीबीसी के लिए बनाए गए फिल्म सिटी के स्टॉल में हमने फिल्म सिटी की खूबियों को दिखाने का प्रयास किया है। फिल्म सिटी में हम थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, स्टूडियोज, गोल्फ क्लब, प्रमुख मंदिर समेत कई तरह के पर्मानेंट सेट लगाने जा रहे हैं, जिसकी प्रतिकृति इस स्टॉल पर देखने को मिलेगी। कर्व स्क्रीन के माध्यम से भविष्य में फिल्म सिटी कैसी होगी इसकी अनुभूति की जा सकती है। अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ स्टेटवाइज प्रमुख लोकेशंस के सेट भी इसका हिस्सा होंगे। फिल्म सिटी में लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशंस के भी सेट्स होंगे, जबकि फाइव स्टार होटल, फाउंटेन और अन्य बहुत सारी चीजों का समावेश होगा। यहां एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग संभव हो सकेगी।


from https://ift.tt/yxfspiI

Sunday, February 18, 2024

दिल्ली में दिनदहाड़े कर दी थी गोलाबारी... 'हाशिम बाबा गैंग' का खतरनाक बदमाश गिरफ्तार

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने हाशिम बाबा गैंग के वांटेड बदमाश को हथियार सप्लायर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनदहाड़े गोलीबारी के बाद फरार था और हत्या की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इनके पास से पुलिस ने चार कारतूस और दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है। डीसीपी मनोज सी. के अनुसार 27 सितंबर को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाने में हुई दिन दहाड़े फायरिंग के मामले में इस बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कैसे दबोचा?

इस बदमाश को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया था। सही इनपुट मिलने के बाद सोहेब कुरेशी लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। यह यूपी के अमरोहा का रहने वाला है। फिर इससे हुई पूछताछ के बाद इसकी निशानदेही पर हथियार सप्लायर अकरम अली को भी अलीगढ़ में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। इसी ने सोहेब को हथियार उपलब्ध कराया था। इसके लिए नॉर्दन रेंज के एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल और नागेंद्र की टीम बनाई गई थी। इस टीम को पता चला कि यह बदमाश हाल में ही हाशिम बाबा गैंग ज्वाइन कर लिया है फिर पुलिस टीम को पता चला कि यह किसी शख्स की हत्या करने के लिए दिल्ली आ रहा है। और पुलिस टीम ने फिर ट्रैप लगाकर इसे पकड़ा। पूछताछ में उगले कई राज? पूछताछ से पता चला कि इसके भाई की 15 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी। उसमें सोहेब का शक सुमित पर था कि उसी की प्लानिंग की वजह से उसके भाई की हत्या हुई है। उस समय से वह बदला लेने की फिराक में था। फिर उसने हथियार का इंतजाम किया और उसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग गैंग के क्रिमिनल को फॉलो करना शुरू किया। सितंबर 2023 में इसने सुमित पर गोली चलाई, लेकिन किस्मत उसका साथ दे गई है उसकी जान बच गई। उसके बाद शोएब और उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज डाल करके डर फैलाने कोशिश की। इस दौरान इसने हाशिम बाबा गैंग ज्वाइन कर लिया, जिससे कि वह गैंग की मदद से अपने भाई के हत्या में शामिल संदिग्ध से बदला ले सके।


from https://ift.tt/tDEPQzi

Saturday, February 17, 2024

झारखंड कांग्रेस के नाराज 12 विधायकों को मनाने में नाकाम रहे मंत्री बसंत सोरेन! आलाकमान सतर्क, सभी दिल्ली तलब

रांचीः झारखंड कांग्रेस के नाराज 12 विधायकों को मनाने की कोशिश विफल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच चुके हैं, वहीं रांची में नाराज कांग्रेस विधायकों को पूर्व सीएम के छोटे भाई और पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने मनाने की कोशिश की। लेकिन बसंत सोरेन को इसमें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। दूसरी तरफ पार्टी विधायकों की नाराजगी की खबर मिलते ही कांग्रेस आलाकमान भी एक्टिव हुआ। आनन-फानन में सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया गया हैं।

नाराज विधायकों को होटल में समझाने पहुंचे बसंत सोरेन

झारखंड कांग्रेस के 16 में से 12 विधायकों अपना एक अलग गुट बना कर चंपाई सोरेन सरकार में पार्टी कोटे से शामिल चारों मंत्रियों को बदलने की मांग कर दी है। इसे लेकर नाराज विधायक दो-तीन दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं। शनिवार को भी कांग्रेस के 12 विधायकों की रांची के एक होटल में हो रही सीक्रेट मीटिंग की खबर मिलने पर मंत्री बसंत सोरेन उन्हें मनाने पहुंचे। करीब दो घंटे तक बसंत सोरेन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने के बाद वे वापस लौट गए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में बसंत सोरेन ने दावा किया कि कांग्रेस के विधायकों में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। मन में कुछ शंका थी, जिसे दूर करने की कोशिश उन्होंने की। बसंत सोरेन ने कहा कि पूरा महागठबंधन परिवार एकजुट है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से कांग्रेस विधायकों को सारी चीजें स्पष्ट कर दी गई है। वे अपने आलाकमान से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। यह उनकी पार्टी की बात है। वे दिल्ली नहीं जाएंगे।

कांग्रेस के 10 विधायक दिल्ली गए, दो कल जाएंगे

कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने बताया कि पार्टी नेतृत्व पर सभी को विश्वास है। वे सभी दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद पर्यवेक्षक आएंगे, तो उनके सामने सारी बातें स्पष्ट कर दी जाएंगी। अनूप सिंह ने बताया कि यहां आठ विधायक मौजूद हैं। दो विधायक सीधे एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, जबकि दो विधायक रविवार को दिल्ली जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों की आलाकमान से बात हो रही है, सभी केंद्रीय नेतृत्व से टच में हैं। हर विधायक का यह कर्तव्य है कि वो अपने दल के हित में काम करें। उन्होंने कहा कि एक मत से अपनी भावनाओं से पार्टी के सीनियर नेताओं को अवगत कराने के लिए वे सभी दिल्ली जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने भी कहा कि फिलहाल वे सभी दिल्ली जा रहे हैं, उसके बाद आगे की रणनीति जाएगी। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कैसे संगठन धारदार बनें और स्थिति में सुधार हो, इसे लेकर सभी प्रत्यनशील है।

सरकार से नाराजगी नहीं, 4 मंत्रियों को दोबारा शपथ दिलाने से नाखुश

कांग्रेस के नाराज विधायकों की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि वे सभी सरकार या महागठबंधन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन तरह से सभी को विश्वास में लिए बिना कांग्रेस कोटे से पुराने मंत्रियों को ही दोबारा मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, वह गलत है। इसलिए वे अपनी मूल मांग से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। अभी सभी एकजुट होकर दिल्ली जा रहे हैं।

सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे से मिलेंगे

इधर, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं। चंपाई सोरेन रविवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात दौरान कांग्रेस विधायक की नाराजगी को दूर करने के उपाय पर भी चर्चा होने की संभावना हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। कांग्रेस की ओर से झारखंड की 14 में से 9 सीटों पर दावेदारी की जा रही है। वहीं जेएमएम की ओर से भी सात सीटों पर दावा किया जा रहा है। इसके अलावा आरजेडी की ओर से तीन सीट और वामदलों की ओर से कम से कम एक सीट की मांग की जा रही है।


from https://ift.tt/xg18CTE

Friday, February 16, 2024

बाप रे! 4 IED टाइमर बम के साथ पकड़ा गया जावेद, खूफिया एजेंसियां पता कर रहीं मसूबा

रामबाबू मित्तल, मेरठ: मेरठ एटीएस ने मुजफ्फरनगर में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। इसके पास से 4 आईईडी (टाइमर बम) मिलने से मुजफ्फरनगर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। संदिग्ध से सभी खुफिया एजेंसियां अब पूछताछ में जुट गई हैं। वहीं बम को डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जिसने इन्हें डिफ्यूज किया। पहले शक था कि इनका इस्तेमाल में होना था। हालांकि एएसपी एटीएस ने किसान आंदोलन वाली बात से इनकार किया। लखनऊ STF चीफ अमिताभ यश ने बताया कि मुजफ्फरनगर से 4 (IED) टाइमर बमों के साथ एक संदिग्ध जावेद को गिरफ्तार किया गया। इन बमों को रिमोट और टाइम से टिगर किया जा सकता है। गिरफ्तार संदिग्ध जावेद ने STF को बताया कि ये बम एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। अब एटीएस उस महिला की तलाश में जुटी है, जिसने ये बम बनवाए थे।

जावेद रेडियो मैकनिक और दादा बनाते थे पटाखे

मेरठ STF एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया, आरोपी जावेद पहले रेडियो ठीक करने का काम भी करता था। इसलिए उसको मशीनों के बारे में अच्छी-खासी नॉलेज है। वहीं उसके दादा पटाखे बनाने काम करते थे। जावेद ने अपने दादा से ही बम बनाना सीखा। इसके बाद उसने IED बम बनाना सीखा। वहीं पूछताछ में जावेद ने इससे पहले भी टाइमर बम बनाने की बात कबूल की है। फिलहाल सभी खुफिया विभाग की टीमें भी जावेद से पूछताछ कर रही हैं। जावेद शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड का रहने वाला है।

जंगल में किया बम डिफ्यूज

मेरठ STF एएसपी को मुखबिर से सूचना मिली कि जावेद नाम का एक व्यक्ति काली नदी के न्याजूपुरा पुल के पास आने वाला है, उसके पास बम जैसी कुछ संदिग्ध सामान है। इस पर STF ने घेराबंदी कर जावेद को तुरंत मौके पर पकड़ लिया। जावेद के पास एक नीले रंग का बैग था। जब STF ने बैग को खोलकर देखा गया, तो उसके अंदर एक कैंपस शूज का डिब्बा मिला। इसके अंदर 4 (IED) टाइमर बम मिले। एसटीएफ ने जावेद को गिरफ्तार कर बम डिस्पोजल स्क्वायड को मेरठ से बुलाया। इसके बाद बोतल बमों को घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर काली नदी पुल से न्याजूपुरा के जंगल में (सेफ डिस्पोजल एरिया) ले जाय गया, जहां उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया।

बम के लिए मिला 50 हजार में ऑर्डर

पूछताछ में जावेद ने STF को बताया की उसने गुलूकोस की चार बोतल के अंदर गन पाउडर-999, लोहे के छरें, रुई, पीओपी है। ये बोतल बम मैंने शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के बंती खेड़ा गांव की रहने वाली इमराना पत्नी आजाद के कहने पर तैयार किया। बताया कि ग्लूकोज की बोतलें डॉक्टरों से, लोहे के छर्रे साइकिल की दुकान से और घड़ी की मशीन घड़ी की दुकानों से ली। इमराना ने मुझे बोतल बम तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए पहले दिए थे, जबकि 40 हजार रुपए बम की डिलीवरी के समय देने को कहा था। मैं आज इन तैयार बोतल बमों को इमराना को देने आया था।

कहां होना था बम का इस्तेमाल?

पूछताछ में आरोपी जावेद ने बताया कि उसने बम बनाना मुजफ्फरनगर के रामलीला टीला में रहने वाले उसके चाचा मो. अरर्शी से सीखा है। वहां रहकर ही बारूद और बोतल बम बनाने का काम सीखा। कुछ बम बनाने की जानकारी यूट्यूब और इंटरनेट से ली। इन टाइमर बम का कहां प्रयोग कहा होना था, इस बारे में इमराना ही बता सकती है ।

नेपाल से है जावेद का कनेक्शन

एसटीएफ को आरोपी जावेद ने बताया की उसकी मां का नाम नीतू है। वह नेपाल के काठमांडू की रहने वाली है, उसके पिता नेपाल घूमने गए थे, वहीं पर उनकी जान-पहचान उसकी मां से हुई। उन्होंने फिर वहीं पर शादी कर ली, उसने कक्षा 7 तक की पढ़ाई नेपाल में की। इसके बाद वो अपने दादा के पास मुजफ्फरनगर आ गया और तब से यही रह रहा है। इसकी एक बहन और एक भाई का है, जन्म नेपाल में ही हुआ था। बहन की शादी नेपाल में ही हुई है। भाई अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहकर एमसीआर शॉपिंग स्टोर पर काम करता है।

किसान आंदोलन पर निशाने से इनकार

खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलती थी की इन बमों का प्रयोग किसान आंदोलन में होने जैसी बात सामने आ रही है और इसके कुछ साथी भी हैं। इस मामले में एएसपी एसटीएफ बिर्जेश कुमार सिंह से कहा की किसान आंदोलन से इसका कोई संबंध नहीं है। इसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


from https://ift.tt/d3CXnSo

Thursday, February 15, 2024

देश के बड़े भू-भाग पर फैली बीजेपी को मिले चंदे पर सवाल क्यों?

नई दिल्ली : चुनावी बॉन्ड पर का अहम फैसला आने के बाद सियासी हलकों में इस पर बहस जोर पकड़ने लगी है। कहा जा रहा कि देश के 58 फीसदी क्षेत्र और 57 फीसदी जनसंख्या पर दबदबा बना चुकी बीजेपी को अगर पूरे इलेक्टोरल बॉन्ड का 57 प्रतिशत हिस्सा मिला है तो इसमें हर्ज क्या है? जब एक राज्य में सिमटी टीएमसी को कुल बॉन्ड का एक बड़ा हिस्सा मिल रहा है तो फिर बीजेपी जैसी दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी का अंश तो इसके सामने कुछ भी नहीं है।

क्या है पूरा मामला

इस पूरे बहस में यह मुद्दा केंद्र में बना हुआ है। इसके साथ ही सियासी हलकों में यह भी चर्चा का केंद्र बन गया है कि चुनावी बॉन्ड पर उन चंदा देने वालों के कानूनी अधिकारों के बारे में क्या होगा जो अब तक इस बात की गारंटी के तहत काम कर रहे थे कि उनके नाम को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा? जब दानदाताओं ने ये चुनावी बॉन्ड खरीदे, तो उन्हें कानूनी गारंटी दी गई कि उनके नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का क्या होगा असर

ऐसे में चंदा देने वालों को बिना किसी सोच और किसी उद्देश्य के या उनके नाम पर अनुचित कीचड़ उछलने के डर के बिना दान दिया था। लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो फैसला आया, उसके अनुसार एसबीआई को सभी चंदादाताओं के नाम चुनाव आयोग को सौंपने और चुनाव आयोग से उसकी लिस्ट सार्वजनिक करने के बारे में कहा गया। अब, चर्चा इस बात पर हो रही कि क्या यह दान दाताओं या भारतीय नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं है। जो कानूनी गारंटी के आधार पर काम कर रहे थे। क्या संसद की ओर से बनाई गई कानूनी व्यवस्था की कोई वैल्यू नहीं है? ऐसे में चर्चा इस बात को लेकर भी है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में यह कहा जा सकता था कि संभावित रूप से नामों का खुलासा करें। यह ठीक होता क्योंकि किसी भी नए चंदादाता को कानूनी परिणामों के बारे में पता होता। लेकिन, पहले दिए गए चंदादाता के नाम की घोषणा कानूनी दृष्टि से अत्यधिक संदिग्ध है।


from https://ift.tt/j6Z17eU

Wednesday, February 14, 2024

हार्दिक के साथ हुआ मोये-मोये, विश्व कप में कप्तानी पर खुल गया पत्ता, रोहित ने कर दिया खेल

राजकोट: साल 2023 में सोशल मीडिया पर एक मीम्स खूब वायरल हुआ था। इस मीम्स का नाम था मोय-मोय...। शायद ऐसा ही कुछ हो गया है भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ। हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए आखिरी बार पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप में खेलने मैदान पर उतरे थे। बीच टूर्नामेंट में उन्हें चोट लगी और वह टीम से बाहर हो गए। इस बीच वह खूब सुर्खियों में रहे। खास तौर से रोहित शर्मा को लेकर और अब एक बार फिर उन्हीं को लेकर ही हार्दिक की चर्चा की जा रही है।दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भी खिताब नहीं जीत पाई। इसके बाद से यह माना जाने लगा था कि रोहित जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया जाएगा। हार्दिक भी इन खबरों से फुल कॉन्फिडेंस में थे, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राजकोट में जो ऐलान किया उससे तो हार्दिक के अरमानों पर फिर गया। मुंबई में कप्तान के तौर पर हार्दिक की हुई वापसीहार्दिक पंड्या का कॉन्फिडेंस पिछले कुछ सालों से सातवें आसमान पर रहा है। रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया की कप्तानी संभाली बल्कि आईपीएल में गुजरात के लिए डेब्यू सीजन में ही हिट हो गए और टीम को चैंपियन बना दिया। दूसरे सीजन में फिर से गुजरात फाइनल में पहुंच गई। हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने गुजरात की टीम को छोड़ने का चौंकाने वाला फैसला कर लिया।गुजरात के बाद हार्दिक फिर उसी टीम में लौटे जिससे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन लौटने की शर्त थी कप्तानी। हार्दिक मुंबई में लौटने के साथ ही कप्तान भी बने। ऐसे में पांच बार टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया। इसके लेकर खूब बातें हुई। फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर सफाई पेश कि लेकिन फैंस को ये बदलाव बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ और ना ही रोहित शर्मा को।रोहित ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन उनके मन में मुंबई की कप्तानी छिनने की टीस जरूर रही होगी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है था कि जब जय शाह टी20 विश्व कप को लेकर कप्तानी का ऐलान किया तो रोहित शर्मा के चेहरे खुशी छलक उठी। ऐसे में जिस रफ्तार के साथ हार्दिक पंड्या सभी पीछे छोड़ते हुए आगे निकल रहे थे, उस पर अब कहीं ना कहीं ब्रेक लग गया है। क्या टी20 विश्व कप में होंगे हार्दिक पंड्या इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के टी20 विश्व कप स्क्वाड में होंगे, लेकिन वह कप्तान नहीं होंगे। हो सकता है कि उन्हें उप कप्तान बनाया जाए लेकिन जिस बात को लेकर चर्चा थी कि हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत करेगी अब उन पर विराम लग गया है।


from https://ift.tt/3HZzLli

Tuesday, February 13, 2024

गुजरात में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, गांव के रीति-रिवाज का हवाला देकर बंद कराया डीजे

अहमदाबाद: में एक बार फिर दलित उत्पीड़न का सनसनीखेज मामल सामने आया है। राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक दलित दूल्हे को न सिर्फ घोड़ी से उतारा गया बल्कि दबंगों ने डीजे भी बंद करवा दिया। इसके बाद जातिवादी टिप्पणियों के साथ घोड़े और डीजे वालों को दबंगों ने भाग दिया और कहा कि तुम हमारे गांव के रीति-रिवाज नहीं जानते। गुजरात में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह घटना गुजरात के सबसे आधुनिक और नए शहर राज्य की राजधानी में सामने आई है। वीडियो भी आया सामने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांधीनगर के चदासन गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने घोड़ी पर सवार दलित दूल्हे को उतारकर आतंक मचाया। उन्होंने डीजे बजाने वालों को धमकाकर भगा दिया। पुलिस को मिली शिकायत में चार लोगों का जिक्र किया गया है। आरोप है कि इन लाेगों भी की। घटना का जो वीडियो सामने आया है। उसमें कुछ युवक हुड़दंग करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।दलित युवक को घोड़ी से उतारने की घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। गांव में तनाव की स्थिति पीड़ित पक्ष ने घटना को लेकर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप है कि इन लोगों ने प्रसंग में व्यवधान डाला और फिर धमकाकर डीजे और घोड़ी वाले को भगा दिया। पुलिस ने अनुसार घटना के वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फरवरी, 2022 में गुजरात के बनासकांठा जिले में भी ऐसी घटना सामने आई थी तब दलित दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया था। उस मामले में पुलिस ने गांव के सरपंच के साथ 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।


from https://ift.tt/2GY0k4i

Monday, February 12, 2024

नीदरलैंड ने इजरायल को दिया बड़ा झटका, F-35 के पुर्जों की बिक्री पर लगाई रोक, कारण क्या है

हेग: एक अपीलीय अदालत ने नीदरलैंड सरकार को सोमवार को आदेश दिया कि वह लड़ाकू विमान एफ35 के पुर्जे का निर्यात इजरायल को करना बंद करे। अदालत ने अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के स्पष्ट जोखिम का हवाला देते हुए यह आदेश दिया। मानवाधिकार संगठनों की तिकड़ी ने दिसंबर में नीदरलैंड के खिलाफ एक दीवानी मुकदमा दायर किया, जिसमें तर्क दिया गया कि गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य कार्रवाई के आलोक में अधिकारियों को निर्यात लाइसेंस का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। ऑक्सफैम नोविब, पैक्स नीदरलैंड और द राइट्स फोरम ने दिसंबर में यह मामला दायर किया था।न्यायाधीश बास बोएले ने फैसला सुनाते हुए कहा, ''इस स्पष्ट जोखिम से इनकार नहीं किया जा सकता है कि निर्यात किए गए एफ-35 के पुर्जे का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन करते हुए किया जाए।'' अदालत ने कहा कि निर्यात सात दिनों के भीतर बंद होना चाहिए। यह निर्णय तब आया, जब नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने संघर्ष पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने के लिए इजराइल की यात्रा की। रट के फलस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह से भी अलग से मिलने की संभावना है।

डच मंत्री ने क्या कहा

डच व्यापार मंत्री जेफ्री वैन लीउवेन ने कहा कि लड़ाकू विमान इजरायल की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह कहना जल्दीबाजी होगी कि उनके देश से कलपुर्जों के निर्यात पर प्रतिबंध का इजरायल को होने वाली समग्र आपूर्ति पर कोई ठोस प्रभाव पड़ेगा या नहीं। उन्होंने कहा, "हम देशों के एक बड़े संघ का हिस्सा हैं जो इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम भागीदारों से बात करेंगे कि इससे कैसे निपटा जाए। नीदरलैंड में अमेरिका के स्वामित्व वाले एफ-35 लड़ाकू विमान के कलपुर्जों का एक स्थानीय गोदाम है। अमेरिका यहां से एफ-35 ऑपरेट करने वाले देशों को कलपुर्जों की सप्लाई करता है।

इजरायली हमलों में 28000 फिलिस्तीनियों की मौत

हमास के नियंत्रण वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि है कि इजरायल के बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले में 28,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, और इसके 2.3 मिलियन लोगों में से अधिकांश को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इजरायल गाजा पर अपने हमलों में युद्ध अपराध से इनकार करता है। इजरायल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद से गाजा पट्टी पर हमला किया था। हमास के हमलों में 1,200 इज़राइली मारे गए थे और लगभग 240 को बंधक बना लिया गया था।


from https://ift.tt/CLyfqcM

Sunday, February 11, 2024

धर्मशीला गुप्ता 2022 में जेडीयू उम्मीदवार से हार गई थीं मेयर का चुनाव, बीजेपी ने अब बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

दरभंगा: बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता को बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। डॉ. धर्मशीला गुप्ता डॉ. नागेंद्र झा महिला महिला विद्यालय में सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में शुरू की थी। उनकी कठिन तपस्या पार्टी के अंदर भी जारी रही। पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता गया। डॉ. गुप्ता ने जीवन में पहला चुनाव दरभंगा नगर निगम में लड़ा। बतौर वार्ड पार्षद चुनाव जीतकर लोगों के बीच पहुंची। उसके बाद उन्होंने मेयर के तौर पर लड़ाई लड़ी। इस लड़ाई में वो जेडीयू समर्थित उम्मीदवार अंजुम आरा से हार गईं।

पार्टी ने दिया मौका

पार्टी ने सबसे पहले उन्हें दरभंगा जिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया। पार्टी की ओर से उन्हें कोल इंडिया का सदस्य बनाया। डॉ. धर्मशीला गुप्ता वर्तमान में कोल इंडिया की सदस्य हैं। धर्मशीला गुप्ता 2022 में दरभंगा नगर निगम के चुनाव में मेयर के पद के लिए फाइट किया। हालांकि वो ये चुनाव हार गईं। डॉ. धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने पर भाजपा नेता सुजीत मल्लिक ने कहा कि बहुत खुशी हुई कि पार्टी ने एक बार फिर साधारण कार्यकर्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। वहीं आदित्य नारायण चौधरी 'मन्ना' ने कहा कि ये बीजेपी में ही सम्भव है। साधारण कार्यकर्ता को पार्टी हमेशा सम्मान देती है।

बीजेपी की सियासत

उधर, स्थानीय सियासी जानकारों की मानें, तो बीजेपी ने डॉ. धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर एक साथ कई चीजें साधने की कोशिश की है। डॉ. धर्मशीला गुप्ता किसी बड़े राजनीतिक परिवार से नहीं आतीं। न ही उनका कोई राजनीतिक रसूख है। वो अपने बल पर पार्टी के काम को अच्छे ढंग से संचालित करती रही हैं। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजकर पूरे मिथिला के महिला मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश की है। वहीं दूसरी ओर डॉ. धर्मशीला गुप्ता वैश्य समाज से आती हैं। उन्हें राज्यसभा भेजकर मिथिलांचल के सभी वैश्य मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हुई है। बीजेपी लोगों के बीच इस बात को ले जाएगी कि वो किसी भी साधारण कार्यकर्ता को राज्यसभा भेज सकती है।

समाज सेवा से शुरू किया करियर

डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत नगर निगम के चुनाव में किस्मत आजमाकर किया। जब उन्होंने वार्ड पार्षद का चुनाव जीत लिया। उसके बाद वो मेयर की प्रत्याशी बनीं। इस चुनाव में उन्हें 21 हजार 380 वोट मिले। हालांकि, ये चुनाव 8 हजार 734 मतों से हार गईं। डॉ. गुप्ता को जेडीयू की समर्थित उम्मीदवार अंजुम आरा ने हरा दिया। डॉ. गुप्ता उसके बाद भी निराश नहीं बैठीं। पार्टी के कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर हमेशा जनता तक पहुंचाया। वे प्रधानमंत्री मोदी से भी एक बार कार्यक्रम में मिल चुकी हैं। डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने पार्टी कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार का काम किया। बीजेपी को ज्यादा समर्थन मिले। इसके लिए उन्होंने लोगों को जागरूक किया।


from https://ift.tt/qyAbmUF

Saturday, February 10, 2024

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर था विवाद! दिल्ली के नजफगढ़ गोलीकांड का खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ में एक सैलून के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर विवाद घटना की वजह बनी।उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान संजीव दहिया उर्फ संजू और हर्ष उर्फ चिंटू के रूप में हुई है जिन्होंने शुक्रवार को नजफगढ़ के इंदिरा पार्क में आशीष और सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में मारे गए व्यक्ति बाल कटवाने के लिए सैलून गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वारदात के कथित सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हमलावरों से गुहार लगाता नजर आ रहा है। हमलावरों ने बेहद करीब से उनके सिर में गोलियां मारी थी। फुटेज में सैलून की दो महिला कर्मचारी भी डरकर भागती नजर आ रही हैं।पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आपसी दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है जो एक अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण उत्पन्न हुआ होगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड के पीछे का सही कारण पता चलेगा। सूत्रों ने कहा कि दहिया दिल्ली की एक अदालत में वकालत करता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।वहीं, जेल में बंद गैंगस्टर योगेश टुंडा का भाई हर्ष उर्फ चिंटू हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ है। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की कम से छह टीम गठित की गई है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, 'आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।'


from https://ift.tt/MQHV2EX

Friday, February 9, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने Voter ID फॉर्म में बदलाव नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ याचिका की खारिज

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने नये मतदाताओं के पंजीकरण और पुराने लोगों के विवरण को अद्यतन करने के लिए ‘आधार’ संख्या की मांग करने वाले फॉर्म में एक विशेष बदलाव नहीं करने को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।पिछले साल सितंबर में, आयोग ने शीर्ष अदालत से कहा था कि वह मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने और पुराने लोगों के रिकॉर्ड को अद्यतन करने के लिए ‘आधार’ संख्या प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए अपने फॉर्म में बदलाव करेगा। उसने न्यायालय से कहा था कि इसके साथ ही वह इसे ध्यान में रखेगा कि मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) के लिए आधार संख्या मुहैया करना वैकल्पिक है। निर्वाचन आयोग एक ही मतदाता की कई बार हुई प्रविष्टियों को खत्म करने के लिए आधार को मतदाता सूची से जोड़ने पर एक नया नियम लेकर आया था।सितंबर से आवश्यक कदम नहीं उठाने को लेकर, शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा तथा न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ से आयोग के तीन अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया गया। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि अदालत ने (निर्वाचन आयोग के लिए) समय सीमा तय नहीं की थी... इसके अलावा, उन्हें (आयोग के अधिकारियों को) चुनाव से पहले बहुत काम करना होगा। पीठ ने कहा कि अवमानना हमेशा अदालत और कथित अवमाननाकर्ताओं के बीच होती है। हम इस पर विचार नहीं करने जा रहे हैं। यह खारिज की जाती है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जी निरंजन ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ यह अवमानना याचिका दायर की थी।


from https://ift.tt/fhFtKQL

Thursday, February 8, 2024

बेटी की विदाई से पहले उठ गई पिता की अर्थी, मृतक विनोद के घर पसरा मातम

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल आज सुबह करीब 11 बजे पिंक लाइन के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनी दीवार भरभराकर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर विनोद कुमार नाम के शख्स की मौत हो गई। जब इस हादसे के बारे में विनोद के परिवार को पता चला तो उनका रो- रोकर बुरा हाल हो गया।

घर में चल रही थी शादी की तैयारी

गोकुलपुरी हादसे में जान गंवाने वाले विनोद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के एक गांव के रहने वाले थे लेकिन वो काम के सिलसिले में दिल्ली के करावल नगर में अपने बेटे के साथ रह रहे थे। विनोद दिल्ली में चावल डिलीवरी का काम करते थे और उनका बेटा सागर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। बता दें कि विनोद के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। दरअसल पिछले महीने 25 जनवरी को विनोद ने अपनी छोटी बेटी की सगाई की थी। जिसके बाद वो शादी की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे और शादी की खरीदारी कर रहे थे।

जीटीबी एंक्लेव जा रहे थे विनोद

विनोद स्कूटी से चावल की डिलीवरी करने के लिए गुरुवार को जीटीबी एंक्लेव जा रहे थे। जैसे ही सुबह 11 बजे के करीब वो गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचे तो अचानकर उनके ऊपर दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। बता दें कि हादसे के बाद जो वीडियो और तस्वीरें आई हैं वहां पर विनोद की स्कूटी गिरी हुई दिख रही है।

क्या है पूरा मामला

हादसा गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे हुआ। शिव विहार की ओर जाने वाली लाइन की तरफ के प्लैटफॉर्म की 50 मीटर लंबी दीवार अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी। उस वक्त स्टेशन के नीचे से गुजर रहे स्कूटर सवार विनोद कुमार (53) समेत पांच लोग मलबे की चपेट में आ गए। बाद में इनमें से दो को फायर ब्रिगेड ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। अजीत कुमार, मोनू, संदीप, और ताजिर घायल हैं। हादसे के बाद दिल्ली मेट्रो के एमडी डॉ. विकास कुमार ने पूरे नेटवर्क की सेफ्टी चेकिंग के निर्देश दिए। मेट्रो ने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए पांच लाख और मामूली घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। दिल्ली मेट्रो ने हादसे की जानकारी कमिश्नर मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) को भी दी है।

2018 में ही बना है गोकुलपुरी का ये स्टेशन

जिस स्टेशन पर ये हादसा हुआ, उसका निर्माण 2018 में ही हुआ था। इसी वजह से निर्माण की क्वॉलिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारों का मानना है कि जब ये हादसा हुआ, उस वक्त प्लैटफॉर्म पर अधिक भीड़ नहीं थी और सौभाग्यवश उस वक्त प्लैटफॉर्म पर इस दीवार से सटकर कोई यात्री नहीं खड़ा था। अगर ऐसा होता तो ये हादसा बड़ा हो सकता था।


from https://ift.tt/FmECjH9

Wednesday, February 7, 2024

जो करना है RBI करेगा... सरकार ने झाड़ लिया है Paytm से पल्‍ला, रेगुलेटर के पाले में डाली गेंद!

नई दिल्ली: पेटीएम मुद्दे से निपटना (RBI) का काम है। सरकार का फिलहाल इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। ने बुधवार को इस मामले में सरकार का रुख साफ कर दिया है। उन्‍होंने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) एक छोटी वित्तीय इकाई है। इसमें कोई प्रणालीगत स्थिरता संबंधी चिंता नहीं है। नॉन-कम्‍प्‍लायंस को लेकर चिंताओं के बीच आरबीआई ने पीपीबीएल के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। उसे 29 फरवरी के बाद जमा, प्रीपेड उपकरणों और ई-वॉलेट से संबंधित कोई भी सेवा प्रदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे नए ग्राहकों को जोड़ने से भी रोक दिया गया है।जोशी ने कहा, ‘यह रेगुलेटर की ओर से की गई कार्रवाई है। वे बैंकों को विनियमित करते हैं। जहां तक पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की बात है तो सरकार के पास अबतक करने के लिए कुछ नहीं है। हमारा मानना है कि आरबीआई ने उपभोक्ता और अर्थव्यवस्था के समग्र हित में कार्रवाई की होगी।’ पेटीएम की पेमेंट एग्रीगेटर अनुषंगी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के संबंध में उन्होंने कहा कि चीन से निवेश के लिए अनुमति मांगी गई है।च‍िंंताओं पर क्‍या बोले व‍िवेक जोशी? वित्तीय सेवा सचिव के मुताब‍िक, ‘आवेदन की समीक्षा चल रही है क्योंकि यह एक अंतर-मंत्रालयी प्रक्रिया है। यह विचाराधीन है।’ पीपीबीएल के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई के कारण कोई वित्तीय स्थिरता संबंधी चिंताएं होने के सवाल पर जोशी ने कहा कि यह एक बहुत छोटा बैंक है। इससे प्रणालीगत स्थिरता संबंधी कोई चिंताएं नहीं हैं।उन्होंने कहा, 'जिन ग्राहकों का भुगतान बैंक में खाता है, उन्हें अपना खाता स्थानांतरित करना होगा... जहां तक मैं समझता हूं, यह बैंक नहीं है जो खातों को स्थानांतरित करेगा। यह ग्राहकों को करना होगा।’आरबीआई की कार्रवाई की पृष्ठभूमि में मंगलवार को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी। सूत्रों ने कहा कि उन्हें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि इस संबंध में पेटीएम को आरबीआई से ही मुखातिब होना पड़ेगा।क्‍या हैं पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरोप? आरोप है कि पीपीबीएल के पास लाखों गैर-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) अनुपालन वाले खाते थे। कई मामलों में खाते खोलने के लिए एकल पैन (स्थायी खाता संख्या) का इस्तेमाल किया गया था।सूत्रों ने कहा कि ऐसे भी उदाहरण हैं जहां लेनदेन का कुल मूल्य करोड़ों रुपये का था जो न्यूनतम केवाईसी प्री-पेड उपकरणों में नियामकीय सीमा से कहीं अधिक था जिससे धन शोधन की चिंताएं बढ़ गईं।एक विश्लेषक के मुताबिक, पीपीबीएल के पास करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं। उनमें से करीब 31 करोड़ निष्क्रिय हैं जबकि केवल लगभग चार करोड़ ही बिना किसी बैलेंस या बहुत कम बैलेंस के साथ सक्रिय होंगे।


from https://ift.tt/d8PsgVW

Tuesday, February 6, 2024

मिस्र तक पहुंच सकती है इजरायल-हमास युद्ध की आंच, अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे समझौता कराने, बंधकों की रिहाई पर जोर

काहिरा: मिस्र के नेताओं और अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को काहिरा में मौजूद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उग्रवादियों से बंधकों को छुड़ाने के बदले इजराइल-हमास के बीच संघर्षविराम के लिए वार्ता करने पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इजराइल ने संकेत दिए हैं कि गाजा में जारी लड़ाई फैलकर मिस्र सीमा तक पहुंच सकती है, जिसको लेकर मिस्र में बढ़ती चिंताओं के बीच ब्लिंकन ने यह यात्रा की है। मिस्र सीमा पर फिलहाल बड़ी तादाद में विस्थापित फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं।इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा है कि इजराइल के हमले अंततः मिस्र की सीमा पर रफाह शहर तक पहुंच जाएंगे। गाजा की 23 लाख की आबादी में से आधे से अधिक लोगों ने रफाह शहर में शरण ले रखी है और वे दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को कहा कि गाजा छोड़ने का इजराइल का आदेश अब दो तिहाई क्षेत्र पर लागू हो गया है, जिसके चलते हर दिन हजारों लोग सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं।

शांति समझौता खतरे में?

मिस्र ने आगाह किया है कि सीमा पर इजराइली सैनिकों की तैनाती से दोनों देशों के बीच चार दशक पहले हुआ शांति समझौता खतरे में पड़ जाएगा। मिस्र को डर है कि लड़ाई के रफाह क्षेत्र तक फैलने से भयभीत फलस्तीनी नागरिक सीमा पार करके मिस्र में दाखिल हो सकते हैं। ब्लिंकन ने मंगलवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी से मुलाकात की। वह कहते रहे हैं कि कि फलस्तीनियों को गाजा से बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए। ब्लिंकन अपनी इस यात्रा के दौरान संघर्षविराम समझौते, इजराइल और सऊदी अरब के बीच संबंधों को सामान्य बनाने और क्षेत्रीय लड़ाई को बढ़ने से रोकने पर जोर दे रहे हैं।

सीजफायर पर नहीं हो रही सहमति

हालांकि तीनों मुद्दों पर ब्लिंकन बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमास और इजराइल संभावित संघर्षविराम के लिए तैयार नहीं हैं। इजराइल ने फलस्तीनियों के लिए देश बनाने के अमेरिका के आह्वान को खारिज कर दिया है और क्षेत्र में ईरान के सहयोगी चरमपंथियों की तरफ से अमेरिकी हमलों से डरने का कोई बहुत अधिक संकेत नहीं दिखा है।


from https://ift.tt/xfk9jYX

Monday, February 5, 2024

कांदिवली स्कूल यौन उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस का सख्त एक्शन, टीचर-प्रिसिंपल के खिलाफ भी केस दर्ज

मुंबई: समता नगर पुलिस ने कांदिवली के एक स्कूल में 4 साल की छात्रा के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल और दो टीचरों को भी सह आरोपी बनाया है। इसके साथ ही, इस मामले में अब तक चार लोग आरोपी बनाए जा चुके हैं। इनमें से एक आरोपी, जो स्कूल का वॉचमैन है, उसे शनिवार को ही पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। जोन 12 की डीसीपी स्मिता पाटील ने बताया कि समता नगर पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हर पहलू से जांच कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। लोगों से अपील है कि वे किसी प्रकार की अफवाह अथवा भड़कावे वाली बातों में नहीं आएं। पुलिस वॉचमैन को अरेस्ट भी कर चुकी है। वॉचमैन पर रेप का आरोप सबूत और बयान के आधार पर पुलिस घटना वाले दिन से ही कार्रवाई कर रही है। जैसे-जैसे वॉचमैन के अलावा दूसरे लोगों की भूमिका सामने आ रही हैं, वैसे-वैसे पुलिस अतिरिक्त सेक्शन जोड़ कर आरोपियों को नामजद कर जांच में जुट जाती हैं। पिछले सप्ताह एक व्यक्ति ने स्कूल में काम करने वाले वॉचमैन के खिलाफ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस वॉचमैन को गिरफ्तार कर ली। पीड़िता एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। नाराज लोगों ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दो दिनों से थाने का घेराव किए।बच्ची को दिया गया पेन किलरस्थानीय समाजसेवी हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद से ही स्कूल प्रशासन की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी। दो टीचरों ने बाथरूम से बच्ची को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और उन्होंने पुलिस या परिवार को सूचित करने व अस्पताल ले जाने की बजाए मामले को दबाने में जुट गई। यादव के अनुसार, टीचरों ने बच्ची को तीन घंटे तक स्कूल में रखा और उसको बहलाने के लिए उसके हाथ पर टैटू व स्टार बनाती रहीं। उसको पेन किलर दिया।पहले भी घटित हो चुकी है घटनाएक अन्य महिला ने उक्त स्कूल के खिलाफ शिकायत की है कि उसकी छोटी बेटी के साथ चार महीने पहले भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी। स्कूल वालों ने डरा-धमकाकर चुप रहने को बोला था। इसलिए वह खामोश रहीं, लेकिन अब वह चुप नहीं बैठने वाली हैं।


from https://ift.tt/vQdesRB

Sunday, February 4, 2024

हाथ पर लगे थे 9 टांके, मुश्किल में थी टीम, भयानक दर्द में भी पांडे जी मचा दिया कोहराम

नई दिल्ली: कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे की बेहतरीन अर्धशतीय पारी से कर्नाटक ने रेलवे के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने मनीष पांडे के 121 गेंद में छह चौके और एक छक्के के नाबाद 67 रन की मदद से नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। खास बात यह थी कि लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीष पांडे के हाथ में चोट लगी थी और उन्हें 9 टांके लगे, लेकिन इसके बावजूद दर्द में भी वह अपनी टीम के लिए खड़े रहे।इससे पहले रेलवे ने सुबह आठ विकेट पर 209 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 244 रन बनाए थे। मनीष पांडे की इस बेहतरीन से खेल से उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जरूर खुश हो रही होगी। मनीष आईपीएल 2024 में केकेआर की तरफ से मैदान पर उतरेंगे।तेज गेंदबाज विसाख विजयकुमार कर्नाटक के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 67 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किए। इस जीत से कर्नाटक 21 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है और नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए तैयार है जबकि दो और लीग मैच बचे हैं। ओपनर बल्लेबाज डी निश्चल (01) के जल्दी आउट होने के बाद रविकुमार समर्थ (35) और केवी अनीश (34) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को एक विकेट पर 70 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद कर्नाटक ने महज पांच रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 75 रन हो गया। बाएं हाथ के स्पिनर आकाश पांडे (94 रन देकर पांच विकेट) ने कुछ झटके दिए। पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज शरत श्रीनिवास (23) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन की भागीदारी निभाई। श्रीनिवास के आउट होने के बाद पांडे ने विसाख (38 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े जिससे कर्नाटक लक्ष्य के करीब पहुंचा। लक्ष्य के करीब पहुंचते ही विसाख पवेलियन लौट गये और विद्वथ कावेरप्पा (08) के आउट होने से टीम को 12 रन और बनाने थे जबकि उसका एक विकेट बचा था। हालांकि, पांडे ने संयम से खेलते हुए वासुकी कौशिक (नाबाद 01 रन) के साथ ये रन जोड़े। त्रिपुरा ने गुजरात को हरायावहीं अहमदाबाद में त्रिपुरा ने मेजबान गुजरात पर 156 रन की विशाल जीत दर्ज की। इससे टीम 14 अंक लेकर ग्रुप सी तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। त्रिपुरा ने नौ विकेट पर 333 रन के स्कोर से खेलते हुए दूसरी पारी 343 रन पर खत्म की जिससे उनकी कुल बढ़त 317 रन की हो गई। गुजरात की टीम दूसरी पारी में 161 रन पर सिमट गयी। उसके लिए सिद्धार्थ देसाई ने 47, उमंग कुमार ने 37 और हेत पटेल ने 30 रन बनाये। त्रिपुरा के लिए श्रीदम पॉल और बायें हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान ने तीन तीन विकेट झटके।


from https://ift.tt/g3jPBw6

Saturday, February 3, 2024

नोएडा मॉल में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी रवि काना और उसका साथी भगोड़ा घोषित

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित एक मॉल की पार्किंग में युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी एवं और उसके साथी महकी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि काफी अर्से से फरार चल रहे दोनों आरोपियों के घर के बाहर शनिवार को पुलिस ने नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में काना के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी और दोनों की संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि रवि काना के खिलाफ नोएडा सेक्टर-39 थाने में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज है। आरोप है कि रवि और उसके साथियों ने नौकरी देने के नाम पर युवती को मॉल में बुलाया और पार्किंग में बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने बताया कि दोनों के दनकौर थाना क्षेत्रों के दादूपुर स्थित आवासों पर शनिवार को नोटिस किया गया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि फरार देनों आरोपियों के बारे में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


from https://ift.tt/kNTSbCm

Friday, February 2, 2024

'मालदीव की नौकाओं पर भारतीय नौसेना ने क्यों मारा छापा'... मुइज्जू सरकार ने लिखित में पूछा सवाल

माले: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने यह तय कर लिया है कि वे भारत के साथ संबंधों को तोड़कर ही दम लेंगे। इस कारण आज भारत-मालदीव कोर ग्रुप की दूसरी बैठक के दौरान मालदीव के नुमाइंदों ने तनाव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुइज्जू सरकार ने भारत से लिखित में पूछा है कि भारतीय तटरक्षक बल ने मालदीव के एक्सक्लूसिव इकनॉमिक जोन में मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर छापा क्यों मारा। हालांकि, मालदीव की नौसेना ने इस बात से इनकार किया है कि उनके जलक्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति थी। मालदीव के मीडिया मिहारू न्यूज ने लिखा है कि मालदीव सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार को बुधवार को मालदीव विशेष आर्थिक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाले जहाजों में भारतीय तटरक्षक कर्मियों के प्रवेश का कारण लिखित में देने के लिए लिखा है। मुइज्जू सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मिहारू न्यूज को बताया, "हमने लिखित जवाब मांगा है कि हमें बताएं कि यह कैसे हुआ।" हालांकि मालदीव के इस मीडिया रिपोर्ट पर भारत की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

मालदीव की नौसेना ने क्या कहा

मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) ने कहा है कि तटरक्षक बल उन विदेशी सैनिकों की राष्ट्रीयता निर्धारित करने में असमर्थ है जो बुधवार को कथित तौर पर मालदीव के जल क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली कई नौकाओं पर सवार हुए थे। एमएनडीएफ के एक मीडिया अधिकारी ने अधाधू को बताया कि जब मालदीव के तटरक्षक जहाज देश के उत्तर में असुरूमा 3 मछली पकड़ने वाले जहाज के पास पहुंचा, तब उस क्षेत्र में विदेशी सैनिक नहीं थे।

मालदीव की नौसेना बोली- हम आश्वस्त नहीं

मालदीव की सेना के मीडिया अधिकारी ने कहा, एमएनडीएफ इस मामले में शामिल विदेशी सैनिकों की राष्ट्रीयता के बारे में आश्वस्त नहीं हो सकता। बोडु कन्नेली मास्वरिंगे यूनियन ने पहले कहा था कि भारतीय सैनिक हथियारों के साथ आए और असुरुमा 3 और दो अन्य मछली पकड़ने वाले जहाजों पर सवार हो गए। एक्स पर एक पोस्ट में यूनियन ने लिखा कि भारतीय सैनिक असुरूमा 3, नीरू 7 और महोअरा 3 जहाजों पर सवार हुए थे।


from https://ift.tt/mhfuyIP

आपराधिक मानहानि को क्रिमिनल लॉ में रखने की जरूरत... जानिए लॉ कमीशन ने अपनी सिफारिश में क्या कारण गिनाए

नई दिल्ली: लॉ कमिशन ने अपनी सिफारिश में कहा है कि आपराधिक मानहानि का मामला क्रिमिनल लॉ में बने रहना चाहिए। इससे फर्जी और झूठे आरोपों और बयान देने वालों में डर बना रहेगा। साथ ही लॉ कमिशन ने अपनी एक अन्य सिफारिश में कहा है कि पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को तभी जमानत मिले जब वह नुकसान की भरपाई के लिए उतनी रकम जमा कर दें। लॉ कमिशन ने 284 वीं और 285 वीं रिपोर्ट में ये सिफारिशें की हैं। पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को भरपाई करने पर ही मिले जमानतलॉ कमिशन ने अपनी 284 वीं रिपोर्ट में कहा है कि सा्र्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी को तभी जमानत मिलनी चाहिए जब वह नुकसान के बराबर की राशि जम कर दे। जस्टिस रितु राज अवस्थी की अगुवाई वाले लॉ कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाए जाने से सरकार के राजस्व का नुकसान होता है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने से सरकारी राजस्व को नुकसान और लोगों को इस कारण परेशानी होती है। इस मामले में लॉ कमिशन ने तमाम जजमेंट और मसले की गंभीरता को देखते हुए लॉ कमिशन ने प्रीवेंशन ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक प्रोपर्ट एक्ट 1984 में बदलाव की सिफारिश की है। इसके लिए कहा गया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में जमानत के प्रावधान कड़े किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रावधान किया जा सकता है कि नुकसान जितने का हुआ है उसके बराबर की राशि जमा करने पर ही जमानत हो। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे कड़े प्रावधान करने से लोग ऐसे अपराध करने से बचेंगे। अपराधिक केस कानून की किताब में जरूरीलॉ कमिशन ने अपनी 285 वीं रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की है कि क्रिमिनल मानहानि का मामला क्रिमिनल लॉ में बने रहना चाहिए। लॉ कमिशन ने रिपोर्ट में कहा है कि विचार और अभिव्यक्ति का जो अधिकार है वह लोगों को संविधान के तहत मिला हुआ है वहीं दूसरी तरफ लोगों को गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिला हुआ है और अनुच्छेद-21 के तहत यह अधिकार लोगों को मिला हुआ है। समाज में शांति और सौहार्द बना रहे इसके लिए प्रावधान किए गए हैं। कोई भी अधिकार पूर्ण नहीं है। लोगों की गरिमा और मान प्रतिष्ठा को प्रोटेक्ट करने के लिए आराधिक मानहानि का अपराध कानून के किताब में है। यह जरूरी है कि लोगों की गरिमा और प्रतिष्ठा को प्रोटेक्ट किया जाए और कोई किसी और की प्रतिष्ठा का हनन न करे। इसे अपराध के तौर पर इसलिए रखा गया है ताकि फर्जी और झूठे बयान से किसी की प्रतिष्ठा का हनन न किया जा सके। आईपीसी और नए भारतीय न्याय संहिता में अपराधिक मानहानि अपराध के तौर पर रखा गया है। यह ध्यान रहे कि नए भारतीय न्याय संहिता में आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी करार शख्स को सोशल सर्विस करने जैसी सजा देने का भी प्रावधान किया गया है। पहले जुर्माना, जेल की सजा का प्रावधान था और अब सोशल सर्विस जैसी सजा भी जोड़ी गई है।


from https://ift.tt/teN3THl

Thursday, February 1, 2024

इजरायल को छोड़ फिलिस्तीनियों के पक्ष में बाइडन, हमला करने वाले यहूदियों पर एक्शन का आदेश

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसका उद्देश्य 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर हमला करने वाले यहूदी निवासियों को दंडित करना है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने एक बयान में कहा, बाइडन का आदेश उन व्यक्तियों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंध और वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रणाली स्थापित करता है जो फिलिस्तीनियों पर हमला करने या डराने-धमकाने या उनकी संपत्ति जब्त करने में लिप्त पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि, "आज की कार्रवाई का उद्देश्य इजरायल और फिलिस्तीनीयों के समान रूप से शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।"

वेस्ट बैंक पर लगातार बढ़ रहे इजरायलियों के हमले

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े बताते हैं कि हमास के हमले और हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले के बाद से लगभग चार महीनों में यहूदी निवासियों के हमले दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। बाइडन का यह आदेश फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ हमले में शामिल इजरायली यहूदियों की अमेरिकी संपत्ति को जब्त करने की इजाजत देगा। बाइडन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विदेश विभाग ने गुरुवार को आदेश से प्रभावित पहले चार व्यक्तियों की घोषणा करने की भी योजना बनाई है।

अमेरिका ने पहले ही इजरायल को दी थी चेतावनी

बाइडन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने बार-बार चेतावनी दी है कि इजरायल को वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायली निवासियों की हिंसा को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ये कार्रवाइयां वेस्ट बैंक, इजरायल और मध्य पूर्व क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं, और वे अंततः इजरायल राज्य के साथ-साथ मौजूद एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की प्राप्ति में भी बाधा डालती हैं।" अधिकारी ने कहा, बाइडन ने इस मुद्दे को सीधे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उठाया है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति गाजा संघर्ष समाप्त होने के बाद इजरायल और फिलिस्तीनियों के लिए दो-राज्य समाधान का रास्ता चाहते हैं।


from https://ift.tt/rsX9tWU

ज्ञानवापी मामला: जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, मस्जिद कमिटी ने बंद का ऐलान किया, महिलाओं से न निकलने की अपील

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: जिला अदालत वाराणसी के आदेश के बाद ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में विधिवत पूजा पाठ शुरू हो गई है। मुस्लिम पक्ष ने इसके विरोध में शुक्रवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। पूजा पाठ शुरू होने के बाद पहली के लिए ने मुस्लिम समाज से अपील की है। अंजुमन इंतेजामिया कमिटी के तरफ से छह बिंदुओं पर अपील करते हुए शुक्रवार को बंदी का ऐलान किया गया है। साथ ही मुस्लिम महिलाओं से घरों में रहने को भी कहा गया है।

मुस्लिम समाज दुकानें बंद रखे, महिलाएं न निकले घरों से

अंजुमन इंतेजामिया कमिटी के जॉइंट सेक्रेटरी अब्दुल बातिन नोमानी ने एक अपील जारी करते हुए कहा कि माहौल को देखते हुए शुक्रवार मुस्लिम समाज नमाज के समय अपनी दुकानों को बंद रखे और अपने आसपास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़कर दुआ करें। इतना ही नहीं अब्दुल नोमानी ने कई इलाके विशेष का जिक्र जैसे दालमण्डी, नदेसर, नई सड़क, अर्दली बाजार का नाम लेकर वहां के समाज के बुजुर्ग और बुद्धजीवी लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। छह बिंदुओं वाले अपील में अब्दुल नोमानी ने मुस्लिम महिलाओं से विशेष अपील करते हुए घर में ही रहने की सलाह दी है।

जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, गुरुवार को भी बंद रहीं दुकानें

बुधवार की रात ही जिला प्रशासन ने अदालत के आदेश का पालन कराते हुए ज्ञानवापी परिसर के दक्षिणी तहखाने में पूजा शुरू करा दी। बाकायदा पुजारी नियुक्त करते हुए प्रशासन ने तहखाने में गुरुवार से 5 वक़्त की आरती भी शुरू करा दी। प्रशासन की इस तेज़ी को लेकर मुस्लिम समाज के भीतर जबरदस्त आक्रोश है। इसको देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास सुरक्षा बल की संख्या बढ़ा दी गयी है। चौबीस घन्टे सोशल मीडिया से लेकर सघन मुस्लिम इलाकों की निगरानी की जा रही है। अलग-अलग इलाकों में दोपहर बाद से ही पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।


from https://ift.tt/cGe7Vxj