चंडीगढ़: सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि अब तक के कार्यकाल में HPSC (हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन) के माध्यम से 2904 और HSSA (हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन) के माध्यम से 42 हजार 445 युवाओं को नौकरियां दी गईं हैं। इस संबंध में गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। विपक्षी विधायक ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी गई नौकरियों पर भी सरकार से रिपोर्ट मांगी। सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि HPSC के माध्यम से एक सितंबर 2019 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक 2038 सामान्य श्रेणी, 385 एससी, 214 बीसी ए, 119 बीसी बी, 108 ईडब्ल्यूएस, 26 ईएसएम, चार डीईएसएम, 10 ईबीपी श्रेणी के युवाओं को नौकरियां दी की गई। मौजूदा सरकार ने दीं ज्यादा नौकरियां सीएम मनोहर लाल ने यह भी बताया कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन के माध्यम से कुल 42 हजार 445 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गईं। जिसमें सामान्य श्रेणी के 15097, एससी श्रेणी के 7108, बीसीए के 5477, बीसीबी के 3395, ईडब्ल्यूएस के 4042, ईएसएम सामान्य श्रेणी में 3299, ईएसएम एससी के 957, ईएसएम बीसीए के 957, ईएसएम बीसीबी के 1317, ईएसपी सामान्य श्रेणी में 277, ईएसपी एससी में 226, बीसीए में 189 तथा बीसीबी में 104 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां दी गईं हैं। मनोहर लाल ने दावा किया कि पहले की सरकार के अपेक्षा बीजेपी सरकार में ज्यादा नौकरियां दी गईं। HSSA से मिली नौकरियों का ब्यौरा
'HKRN से मिलीं लाखों नौकरियां'सदन में सीएम ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए एक लाख 18 हजार युवाओं को जॉब दिलवाई गईं हैं। बता दें कि को लेकर भी आज रिपोर्ट जारी की। HKRN को लेकर राज्य में विपक्षी दलों द्वारा लगातार हंगामा किया जाता रहा है। विपक्ष HKRN के माध्यम से होने वाली भर्तियों को लगातार खारिज कर रहा था। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने वर्ष 2022 में HKRN की स्थापना की थी। जिसके चलते अब तक 13 हजार 133 युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गईं हैं। इसके अलावा एक लाख पांच हजार 747 युवाओं को ठेकेदारों की श्रेणी से निकालकर HKRN में जोड़ा गया है।
वर्ष | नौकरियां |
2019 | 1490 |
2020 | 8694 |
2021 | 3651 |
2022 | 16366 |
2023 | 838 |
2024 | 1173 |
ग्रुप सी | 10233 |
from https://ift.tt/VlEI6Qt
No comments:
Post a Comment