Sunday, June 30, 2024

सबसे खतरनाक कैटेगरी 4 में तब्दील हुआ हरिकेन बेरिल, जानें क्या रहेगा US में असर

: दक्षिण-पूर्वी कैरिबियन की ओर बढ़ते हुए हरिकेन बेरिल अत्यंत खतरनाक कैटेगरी चार में तब्दील हो गया है। नेशनल हरिकेन सेंटर ने रविवार (30 जून) को यह जानकारी दी। अटलांटिक के पार पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ ही इसके और मजबूत होने की संभावना है। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वानुमानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अटलांटिक हरिकेन सीजन 2024 का पहला बड़ा तूफान सोमवार (1 जुलाई) को विंडवार्ड द्वीप समूह में जानलेवा हवाएं और तूफानी लहरें लेकर आ सकता है।ईस्टर्न टाइम के अनुसार, रविवार सुबह 11:35 बजे तक बेरिल बारबाडोस से लगभग 350 मील पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित था, जहां अधिकतम 130 मील प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं और यह 21 मील प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ रहा था। हरिकेन बेरिल को लेकर बारबाडोस, सेंट लूसिया, ग्रेनेडा, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और टोबैगो में चेतावनी पहले से ही लागू है। मार्टिनिक में ट्रॉपिकल स्टॉर्म की चेतावनी लागू है, जबकि डोमिनिका में ट्रॉपिकल स्टॉर्म वॉच लागू की गई है।

बेरिल तूफान का क्या अमेरिका पर पड़ेगा असर?

फॉक्स वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, हरिकेन बेरिल के सबसे नजदीक अमेरिकी क्षेत्र यूएस वर्जिन आइलैंड्स और प्यूर्टो रिको हैं। दोनों ही क्षेत्रों पर नजर नहीं रखी जा रही है। माना जा रहा है कि तूफान का मुख्य प्रभाव द्वीपों के दक्षिण में रहेगा। हालांकि, बारिश की एक श्रृंखला देखने को मिल सकती है। महाद्वीपीय अमेरिकी को हरिकेन बेरिल से कितना खतरा होगा, अभी इस बारे में अनुमान नहीं लग पाया है। अगर खतरा पैदा होता है तो यह शायद एक अलग रूप में दिखाई देगा। फॉक्स वेदर तूफान विशेषज्ञ ब्रायन नॉरक्रॉस ने कहा, "संभावना है कि उच्च दबाव इसे अमेरिका के दक्षिण में रोके रखेगा।" उन्होंने कहा, "अगर उच्च दबाव बहुत जल्दी हट जाता है तो कुछ संभावना है कि तूफान धीमा हो सकता है और संभवतः खाड़ी में जा सकता है।"


from https://ift.tt/WeV2XtQ

Saturday, June 29, 2024

गहलोत राज में मंत्री रहे प्रमोद भाया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

बारां : अशोक गहलोत सरकार में खनन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के खिलाफ बारां में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। भाया के अलावा केस में स्थानीय नगर परिषद की सभापति ज्योति पारस सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी आरोपी बनाया है। यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शिवराज महावर ने बारां कोतवाली में दर्ज करवाया है। बीजेपी पार्षद महावर ने बारां कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। शिकायत में आरोप लगाए है कि सभापति ज्योति पारस ने पति कैलाश पारस, विष्णु गर्ग, राहुल शर्मा ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पद का लाभ उठाते हुए बारां के अस्पताल रोड पर अग्रवाल धर्मशाला के पास खाली भूमि का नाम मात्र शुल्क में पट्टा बनवाकर फर्जीवाड़ा किया, जबकि वह भूमि करोड़ों की कीमत की है। बारां कोतवाली थानाधिकारी रामबिलास मीणा ने मीडिया से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्षद शिवराज महावर ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, सभापति ज्योति पारस समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच बृजेश सिंह उपनिरीक्षक को दी है।

सत्ता बदली तो आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज

प्रदेश में सत्ता बदली तो गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के खिलाफ भाजपा के शासन में सिलसिलेवार पुलिस केस दर्ज करवाए जा रहे हैं। करीब आधा दर्जन के आसपास केस पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके खेमे के कांग्रेस नेताओं पर दर्ज करवाए जा चुके हैं। ज्यादातर मुकदमे धोखाधड़ी, अवैध खनन, भूमि गबन के हैं। जिन पर कार्रवाई सिफर ही रही है।

कांग्रेस नेताओं की प्रशासन को चेतावनी

बड़ी बात यह भी है कि इन मामलों में अभी यहां तक की कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ भी नहीं हुई है। कांग्रेस के नेताओं ने भी बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर झूठे केस दर्ज करने के आरोप जडे है। कांग्रेस नेताओं ने बारां जिला प्रशासन और पुलिस को हिदायत दी कि झूठे केस दर्ज किए गए तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। बारां जिले में चारों विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीतकर एमएलए बने हैं। पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, पूर्व विधायक करण सिंह चुनाव हार गए थे। करण सिंह को छोड़कर अन्य तीनों नेताओं के खिलाफ बीजेपी नेता बारां जिले के अलग-अलग थानों में केस दर्ज करवा रहे है।


from https://ift.tt/bUsoMSR

Friday, June 28, 2024

पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई दिल्ली, बीजेपी और कांग्रेस ने AAP पर फोड़ा ठीकरा

नई दिल्ली: मॉनसून की पहली बारिश में ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। कई सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई। बीजेपी और कांग्रेस ने राजधानी में जलभराव का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ा। बीजेपी ने जगह-जगह जलभराव हो जाने और सड़कों पर अराजक स्थिति पैदा हो जाने को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सरकार के इस्तीफे की मांग की। वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस ने भी दिल्ली में आप की सरकार पर विफलता का आरोप लगाया।दिल्ली की जल मंत्री ने दी सफाईसीनियर आप नेता और जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 228 मिलीमीटर वर्षा हुई जो जून माह में 1936 से अबतक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि दिल्ली में कुल मॉनसूनी बारिश (800 मिमी) का 25 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 24 घंटे में बरसा है। इसके कारण कई इलाकों में नाले उफना गए और पानी निकलने में समय लगा।’बीजेपी ने की आप सरकार से इस्तीफे की मांगबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पानी की कमी के कारण दिल्ली के तीन महीने तक अराजकता झेलने के बाद अब मॉनसून की तैयारी में आप सरकार की विफलता दर्शाती है कि उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मांग की कि दिल्ली सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए । उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी ‘लापरवाही, अक्षमता एवं अकार्यकुशलता के कारण’ शहर में बाढ़ आ गयी है।आतिशी के बंगले में पानी भर जाने पर किया कटाक्षसचदेवा ने आतिशी के बंगले में पानी भर जाने के बाद उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों का उनपर से भरोसा उठ गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि नालों से गाद नहीं निकाले जाने के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी में भ्रष्टाचार जिम्मेदार है और वर्षा से इसे सही साबित कर दिया है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अंडरपास में फंसी बस से अग्निशमन कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को बाहर निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली सरकार की इससे बड़ी विफलता क्या हो सकती है।


from https://ift.tt/RijAEpr

Thursday, June 27, 2024

इस समय घूमने के लिए अमेरिका के 10 सबसे अच्छे शहर कौन से? ये है लेटेस्ट लिस्ट

: सीएनएन ने 2024 के लिए अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ शहरों की अपनी सूची जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में अनोखे आकर्षण, सांस्कृतिक समृद्धि और जीवन की असाधारण गुणवत्ता प्रदान करने वाली डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है। अपने विशेष कैरेक्टर और आकर्षण के लिए चुने गए ये शहर छोटे शहरों में जीवन के विभिन्न प्रकार ताने-बाने की एक झलक प्रदान करते हैं। अमेरिका को लेकर जिज्ञासू पर्यटकों के लिए यह वार्षिक सूची मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर सकती है। सीएनएन के अनुसार, सबसे अच्छे शहरों का चयन करते समय विभिन्न कारकों पर विचार किया गया, जिनमें प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक जीवंतता और जीवन की गुणवत्ता शामिल है। चुने गए शहर देश भर में विभिन्न स्थानों को दर्शाते हैं। प्रत्येक शहर अपने निवासियों और आगंतुकों को कुछ विशेष प्रदान करता है।

यहां इस समय घूमने के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी शहरों की सूची दी गई है-

1. रिचमंड, रोड आइलैंड2. प्रोविडेंस, रोड आइलैंड3. टैकोमा, वाशिंगटन4. पोर्टलैंड, मेन5. सैन लुइस ओबिस्पो, कैलिफोर्निया6. फ्लैगस्टाफ, एरिजोना7. मैकॉन, जॉर्जिया8. ग्रैंड रैपिड्स, मिशिगन9. नॉक्सविले, टेनेसी10. डुलुथ, मिनेसोटासूची के अलावा, एक विशेष शहर साउथ कैरोलिना का ब्यूफोर्ट है, जिसकी अद्भुत तटीय सुंदरता और ऐतिहासिक वास्तुकला समेत कई कारणों के लिए तारीफ की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूफोर्ट एक समृद्ध इतिहास और स्वागतपूर्ण वातावरण वाला सबसे आकर्षक दक्षिणी शहर है।


from https://ift.tt/zTEfJjy

Wednesday, June 26, 2024

पश्चिम रेलवे मुंबई और सूरत के उधना स्टेशन से चलाएगा चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, बिहार के यात्रियों को फायदा, देखें टाइम टेबल

मुंबई: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग और जरूरत को देखते हुए चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे की तरफ इन चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन विभिन्न गंतव्यों के लिए किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि सभी ट्रेनों के लिए विशेष किराया रखा गया है।ट्रेन संख्या 09009, 09041, 09029 और 09321 की बुकिंग 26 जून, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। स्पेशल ट्रेनों की सूची मेंडॉ. अंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल भी शामिल है। यह ट्रेनें कुल 12 फेरे लगाएगी। 1. ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल - अमृतसर स्पेशल (02 फेरे)ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल - अमृतसर स्पेशल गुरुवार, 27 जून, 2024 को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09010 अमृतसर - मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 29 जून, 2024 को अमृतसर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। 2. ट्रेन संख्या 09041/09042 उधना - छपरा - वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल (04 फेरे) ट्रेन संख्या 09041 उधना - छपरा स्पेशल रविवार, 30 जून और 07 जुलाई, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्‍या 09042 छपरा- वडोदरा स्पेशल मंगलवार, 02 और 09 जुलाई, 2024 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज छिवकी, बनारस, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09041 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। 3. ट्रेन संख्या 09029/09030 उधना – दानापुर - वडोदरा स्पेशल ट्रेन (02 फेरे)ट्रेन संख्या 09029 उधना – दानापुर स्पेशल शनिवार, 29 जून, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर- वडोदरा स्पेशल सोमवार, 01 जुलाई, 2024 को दानापुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09029 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। 4. ट्रेन संख्‍या 09321/09322 डॉ. अंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल (12 फेरे)ट्रेन संख्‍या 09321 डॉ. अंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को डॉ. अंबेडकर नगर से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, दौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।


from https://ift.tt/ZWpvHJd

Tuesday, June 25, 2024

चोरी कर गुनाह का पश्चाताप करने के लिए जाता था अजमेर शरीफ, ऐसे मुंबई पुलिस के शिकंजे में आया 'सेलिब्रेटी चोर'

मुंबई: चोरी करने के बाद अक्सर चोर उचक्के चोरी की संपति से ऐश मौज करते हैं। लेकिन, विलेपार्ले पुलिस ने चोरी के आरोप में जिस विजय जाधव उर्फ बाटला को अरेस्ट किया, वह गुनाह पर पश्चाताप करने के लिए अजमेर शरीफ जाया करता था। हालांकि, इस बार उसकी यात्रा की भनक जैसे ही विलेपार्ले पुलिस को लगी, जांच अधिकारियों ने जाल बिछाया और बाटला को ट्रेन में चढ़ने से पहले अरेस्ट कर लिया। बाटला के खिलाफ विले पार्ले (पूर्व) में दिवंगत कामघर उत्कर्ष सभा के नेता गुलाब जोशी के पोते हिरेन जोशी के घर से डेढ़ लाख रुपये कैश और 43.75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के आरोप लगे हैं।पुख्ता रेकी के बाद चोरी जांच अधिकारियों ने बताया कि बाटला चोरी करने से पहले इलाके की रेकी किया करता था। इसके लिए बाकायदा उसने एक नेटवर्क बना रखा था जो मुख्य रूप से नामचीन हस्तियों के परिवार के सदस्यों के आने जाने समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखता था। 21 जून को जोशी का परिवार भी गोवा की यात्रा पर थे। इसकी जानकारी बाटला को अपने नेटवर्क के जरिए मिल गया थी। इसका फायदा उठा कर उसने जोशी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चूंकि, जोशी के घर की देखभाल करने की जिम्मेदारी उनके केयरटेकर शिवाजी भारती के जिम्मे था। इसलिए भारती ने चोरी के बारे जोशी के पिता महेश जोशी (71) को बताया। मामला हस्ती से जुड़ा हुआ था। आनन फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर विलेपाले पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने लगी। इस दौरान एक सिपाही ने बाटला को उसके चलने के खास तरीके से पहचान लिया। एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि, बाटला इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में पकड़ा गया है। उसकी पहचान 'सेलिब्रिटी चोर' के रूप में है, क्योंकि इसके खिलाफ 16 ऐसे अपराध दर्ज हैं, जिनमें उसने बॉलीवुड अभिनेताओं के घरों को निशाना बनाया था। उसके खिलाफ़ जुहू, वर्सोवा, ओशिवारा और विलेपार्ले थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। सभी मामलों में पीड़ित नामचीन हस्तियां ही हैं।बिना सुरक्षा वाले घर होते थे टारगेट विजय जाधव उर्फ बाटला की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मार्गदर्शन किया। जोन 8 के डीसीपी दीक्षित गेडाम, एसीपी जॉर्ज फर्नांडिस लगातार सक्रिय रहे है। इसके बाद विलेपार्ले की सीनियर पीआई रेणुका बुवा के नेतृत्व में पीआई गोपाल भोसले की टीम ने बाटला को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके दोस्तों के पास से चोरी की संपत्ति बरामद की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाटला उन घरों को निशाना बनाया करता था, जिन घरों में सुरक्षा ग्रिल नहीं होते थे। वह स्लाइडिंग और खिड़कियों के जरिए घर में घुसता था। जोशी के घर में भी घुसने के लिए वह पास के एक मंदिर पर चढ़ गया था। पुलिस ने जिस मामले में विजय जाधव उर्फ बाटला को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसे महज छह घंटे में सुलझाने का दावा किया है।


from https://ift.tt/971JjM6

Monday, June 24, 2024

संसद में किसको उठाने सीट छोड़कर दौड़ पड़े अखिलेश यादव, देखें वीडियो

लखनऊ: 18वीं लोकसभा के के पहले दिन राष्ट्रगान के बाद चुने गए सांसदों ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। पहले दिन सपा अध्यक्ष पत्नी के साथ संसद पहुंचे। उनके एक साथ में संविधान, तो दूसरे हाथ में अयोध्या से जीते अवधेश प्रसाद का हाथ था। किसी ने अंग्रेजी, किसी ने हिंदी, तो किसी ने संस्कृत में शपथ ली। कन्नौज से चुने गए सांसद शपथ लेने के बाद अपनी सीट पर बैठे पार्टी के सांसदों से बात कर थे। इसी दौरान शपथ लेने के लिए बिहार काराकाट लोकसभा सीट से जीते सांसद राजा राम सिंह जा रहे थे, जैसे ही वह सीढ़ियों से उतर रहे थे कि लड़खड़ा गए। राजा राम सिंह को लड़खड़ाता देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तुरंत दौड़ पड़े। हालांकि, सांसद राजा राम सिंह ने खुद को संभाल लिया। अखिलेश यादव ने उनसे उनका हाल पूछा और अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। राजा राम सिंह ने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी एवं भोजपुरी स्टार पवन सिंह को हराकर संसद पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें कि इस बार सपा ने यूपी की 37 सीटें जीती हैं, जिसमें सपा परिवार से पांच सांसद संसद पहुंचे हैं। अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव और आदित्य यादव चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।


from https://ift.tt/lKmoM3X

Sunday, June 23, 2024

NEET UG पेपर लीक मामले में बिग अपडेट, EOU ने बिहार से पांच नए आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरी बात

पटना: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट ‘प्रश्नपत्र लीक’ की जांच तेज करते हुए रविवार को पांच और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को एक दिन पहले झारखंड के देवघर से हिरासत में लिया गया था। इसके साथ ही मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब सीबीआई ने पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। नीट-यूजी का प्रश्नपत्र लीक होने के दावों के साथ छात्रों द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

ईओयू ने जारी किया बयान

ईओयू के एक बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की पहचान बलदेव कुमार, मुकेश कुमार, पंकू कुमार, राजीव कुमार और परमजीत सिंह के रूप में हुई है। ये सभी नालंदा के रहने वाले हैं। कुख्यात संजीव कुमार उर्फ लुटन मुखिया गिरोह से जुड़े बलदेव कुमार को परीक्षा से एक दिन पहले नीट-यूजी परीक्षा की हल की गई उत्तर पुस्तिका कथित तौर पर उसके मोबाइल फोन पर पीडीएफ प्रारूप में प्राप्त हुई थी।

निजी स्कूल कनेक्शन

बयान में मुखिया गिरोह के सदस्यों पर कई राज्यों में प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया कि अब तक की जांच से पता चला है कि बलदेव और उसके साथियों ने चार मई को पटना के राम कृष्ण नगर में एक घर में इकट्ठा हुए छात्रों को हल की गई उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कीं ताकि वे इसे याद कर लें। बयान में कहा गया कि अभ्यर्थियों को पहले से गिरफ्तार किए गए दो लोगों-नीतीश कुमार और अमित आनंद द्वारा वहां लाया गया था। बयान के अनुसार, लीक हुआ नीट-यूजी प्रश्नपत्र मुखिया गिरोह द्वारा झारखंड के हजारीबाग के एक निजी स्कूल से प्राप्त किया गया था।

जला हुआ प्रश्न पत्र बरामद

जांचकर्ताओं ने पटना के एक घर से बरामद आंशिक रूप से जले हुए प्रश्नपत्र का मिलान राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा उपलब्ध कराए गए संदर्भ प्रश्नपत्र से किया, जिससे प्रश्नपत्र लीक की पुष्टि हुई। जांच के दौरान निर्धारित प्रश्नपत्रों को संभालने और परिवहन संबंधी मानक प्रक्रियाओं के कथित उल्लंघन का भी पता चला है। ईओयू ने प्रश्नपत्रों को संभालने की जिम्मेदारी उठाने वाले कई लोगों से पूछताछ की, जिनमें बैंक अधिकारी और एक कूरियर कंपनी के कर्मचारी शामिल हैं।

चार से पहले ही पूछताछ

इसने कहा कि राजीव कुमार, पंकू कुमार और परमजीत सिंह को बलदेव कुमार और देवघर में उनके सहयोगियों को मोबाइल सिम, फोन और आवास उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पटना के भीतर आरोपियों और अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान करने के आरोप में टैक्सी चालक मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया कि एनटीए द्वारा पहचाने गए 15 अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है, जिनमें से चार से पहले ही पूछताछ हो चुकी है।


from https://ift.tt/dlyKW68

Saturday, June 22, 2024

विराट को किया बोल्ड फिर दिखाया आंख, बांग्लादेशी गेंदबाज को कहीं भारी ना पड़ जाए ये गलती

एंटीगा: बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 37 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी काफी धीमी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके बल्ले से रन आना टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत था। 37 रनों की पारी में विराट ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका भी लगाया, लेकिन जैसे ही विराट कोहली ने अपना लय पकड़ा कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया।इस दौरान विराट के विकेट के साथ ही तंजीम से एक बड़ी गलती भी हो गई। दरअसल विराट कोहली को बोल्ड करने के बाद तंजीम ने जोशीले अंदाज में जश्न मनाया और उन्हें आंख दिखाने लगे। हालांकि, विराट कोहली ने तंजीम की इस हरकत पर रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उनके मन बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए एक आग जरूर भड़क गई होगी। विराट कोहली नहीं भूलते हैं अपना बदलामौजूदा समय में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर बदला लेना नहीं भूलते हैं। विराट ने कई मौकों पर गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से ऐसा जवाब दिया है कि वह फिर दोबारा उनसे टकराने की हिमाकत करने से बचते रहे हैं। यही कारण है कि तंजीम हसन अगर अगली बार विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने आए तो उन्हें बचकर रहने की जरूरत पड़ सकती है। पंड्या की फिफ्टी से भारत ने बनाए 196 रन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के इस मुकाबले में भारत ने हार्दिक पंड्या की दमदार फिफ्टी से 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। पंड्या ने अपनी पारी में 27 गेंद का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के भी लगाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रनों का दमदार योगदान दिया।


from https://ift.tt/D5cVNfk

Friday, June 21, 2024

यूपी सरकार में मंत्री मनोहरलाल पंथ को नहीं पता देश के पीएम कौन है, योग दिवस पर योगी आदित्यनाथ को ये क्या कह दिया

उल-जुलूलपंकज मिश्रा, हमीरपुर: अपने ऊलजुलूल बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी सरकार के (मन्नू कोरी) ने शुक्रवार को हमीरपुर में को पीएम कहकर खूब कसीदे पढ़े। इसे सुनकर मीडिया और अन्य लोग दंग रह गए। मंत्री को यह भी नहीं पता कि देश के पीएम कौन है। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम आज पूरे विश्व में है। देश और प्रदेशों में सुबह से ही योग दिवस पर तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। हमीरपुर शहर में भी सरकारी तौर पर योग दिवस पर एक बड़ा आयोजन किया गया, जिसमें योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ बतौर चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए। ये हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी है। सैकड़ों लोगों के साथ योग और प्राणायाम कर निरोगी जीवन जीने का संदेश दिया गया।

योग सभी के लिए जरूरी

इसी बीच मीडिया के सामने मंत्री ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी लोग भौचक्के रह गए। उन्होंने कहा कि देश की यशस्वी पीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा योग दिवस मनाया जाता है, जो हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। मंत्री ने आम लोगों के स्वस्थ रहने का राज भी बता दिया, जिसे सुन लोग दंग रह गए।

पहले भी चर्चा में आए थे मंत्री

योगी सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ अक्सर ऊलजुलूल बयान देकर चर्चा में रहते है। पहले भी इन्होंने कई बार विवादित बयान देकर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरी थी। राज्यमंत्री जब मीडिया या सरकारी कार्यक्रम में कुछ कहते है तो इनके मुंह से ऐसी बात निकल जाती है, जिसे सुन लोग हंसी नहीं रोक पाते है। पूर्व में इन्होंने पौध रोपण कार्यक्रम में भी उलजुलूस बयान दिया था। कभी नरेन्द्र मोदी को भगवान कहने वाले राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ अक्सर कसीदे पढ़ते थे लेकिन आज योग दिवस पर मोदी का नाम भूल गए। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को देश का पीएम कहा तो सभी लोग हैरान हो गए, लेकिन मंत्री को इसका अहसास तक नहीं हुआ।


from https://ift.tt/uPkf7y0

Thursday, June 20, 2024

क्या चीन की फायर ड्रैगन मिसाइलें अमेरिकी युद्धपोतों को डुबो सकती हैं? जानें ये कितनी ताकतवर

बीजिंग: चीन और अमेरिका में दक्षिण चीन सागर, ताइवान और तिब्बत को लेकर तनाव चरम पर है। दोनों देश एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक अध्ययन से पता चलता है कि नोरिन्को ग्रुप द्वारा विकसित चीन की फायर ड्रैगन 480 मिसाइलें अमेरिकी युद्धपोतों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लंबी दूरी का रॉकेट एक दुर्जेय सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल के रूप में पहचाना जाता है। यह अपने सटीक-गाइडेड सेंसर और उच्च प्रभाव वेग से दुश्मन पर हमला करता है।

400 किग्रा विस्फोटक से करती है हमला

PLA की 92228 इकाई के एक वैज्ञानिक ली जियांगजियांग ने एक पेपर में मिसाइल की क्षमताओं पर जोर देते हुए कहा, "इसका वारहेड 400 किलोग्राम के निशान को पार करता है, जो पारंपरिक एंटी-शिप मिसाइल से काफी अधिक है। इसके अलावा, इसका प्रभाव वेग 500 मीटर (1,640 फीट) प्रति सेकंड से अधिक है, यह सुनिश्चित करता है कि इनमें से केवल दो मिसाइलों से टकराने पर 10,000 टन का क्रूजर नष्ट हो जाएगा।"

500 किमी दूर तक हमला करने में सक्षम

सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी के अनुसार, फायर ड्रैगन 480 मिसाइल 290 किमी दूर तक मार कर सकती हैं। हालांकि, इस अध्ययन से पता चलता है कि फायर ड्रैगन 480 मिसाइल की वास्तविक रेंज 500 किलोमीटर से अधिक है। मिसाइल को एक उच्च गति वाले मोबाइल व्हील्ड प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है, जिससे यह लागत-प्रभावी और कठोर वातावरण के अनुकूल दोनों है। इसे जल्द एक जगह से दूसरी जगह पर भी तैनात किया जा सकता है।

अमेरिकी युद्धपोतों पर किया सिमुलेटेड टेस्ट

पीएलए के सिमुलेशन में दो टिकोन्डरोगा-क्लास क्रूजर पर 12 फायर ड्रैगन 480 रॉकेट लॉन्च करना शामिल था। सिमुलेशन ने संकेत दिया कि अमेरिकी युद्धपोतों के रक्षात्मक प्रयासों के बावजूद क्रूजर में से एक डूब गया था, जिसमें वायु रक्षा मिसाइलों को लॉन्च करना और फालानक्स क्लोज-इन हथियार प्रणाली को सक्रिय करना शामिल था।


from https://ift.tt/yrVk7z8

Wednesday, June 19, 2024

उद्धव को हिंदू धर्म से एलर्जी है... वे बाला साहब ठाकरे का नाम नहीं लें, शिंदे का स्थापना दिवस पर बड़ा हमला

मुंबई: शिंदे सेना के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और उनके गठबंधन दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने फिर दावा किया कि बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे लेकर उनकी पार्टी ही चल रही है। लोकसभा चुनाव में मिली सफलता पर दम भरते हुए शिंदे ने कहा कि उनसे (उद्धव ठाकरे) उनसे कम सीटों पर चुनाव लड़ा और उनसे ज्यादा वोट लिया इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके गठबंधन की सरकार बननी तय है। उद्धव का नाम लिए बिना शिंदे ने कहा कि वे कितना भी झूठ बोले, कितना भी झूठ का प्रचार करे लेकिन उन्हें जनता नकार देगी। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को हिंदू धर्म से एलर्जी है। उन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार को खत्म कर दिया है इसलिए उद्धव को बालासाहेब का नाम नहीं लेना चाहिए।धनुष-बाण चलाने की जो शक्ति हममें हैसीएम शिंदे ने कहा कि धनुष-बाण चलाने के लिए जो शक्ति, जो कलाई चाहिए वह हमारी शिवसेना में है इसलिए तो लोकसभा चुनाव में लोगों ने शिवसेना को वोट दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम महायुति को मजबूत करना चाहते हैं। हमें अतीत को भूलकर आगे बढ़ना होगा। मैं महायुति का मुख्यमंत्री हूं इसलिए मेरी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। उद्धव को निशाने पर लेते हुए शिंदे ने कहा कि कांग्रेस से बंधी शिवसेना को मुक्त कराने के लिए, बाला साहेब के विचारों को बचाने के लिए हमने विद्रोह किया। मराठी के न्याय के लिए शिवसेना बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की को आज 58 साल का हो गई है। शिंदे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के विचार को बचाकर हमने गद्दार मुक्त कर कर दिया है।मुस्लिम वोटों से जीती यूबीटीसीएम शिंदे ने दावा किया कि मुस्लिम मतदाता के कारण महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार को जीत मिली है। दक्षिण मुंबई में यामिनी जाधव और दक्षिण-मध्य मुंबई में राहुल शेवाले को मुस्लिम क्षेत्र में कम वोट मिला इसलिए उनकी हार हुई है। वही उत्तर -पश्चिम लोकसभा सीट पर रविंद्र वायकर को मिली जीत विपक्ष पचा नहीं पा रही है इसलिए उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है। वायकर की जीत मेरिट है हुई है, जबकि उद्धव सेना के उम्मीदवार का प्रचार बम ब्लास्ट का आरोपी कर रहा था। मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी तक चुनाव में नहीं छोड़ा। आतंकवादी अजमल कसाब के नाम पर चुनाव लड़ा गया।जनता ने शिवसेना को भरपूर प्रेम दियासीएम शिंदे ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उद्धव सेना के विरोध में शिवसेना ने 13 सीट पर चुनाव उतारा जिसमें 7 सीटें हमारी पार्टी के उम्मीदवार ने जीता। उद्धव सेना को 42 जबकि हमारी पार्टी शिवसेना को 47 फीसदी वोट मिले है। इसके यह साबित होता है कि असली शिवसेना की जीत हुई है। उद्धव सेना से ज्यादा वोट हमारी शिवसेना को मिली है। लोकसभा चुनाव में शिवसेना की मुंबई, कोंकण संभाजीनगर सहित पूरे महाराष्ट्र में ताकत बढ़ी है जबकि उद्धव सेना कोंकण में एक भी जगह नही जीत सकी।शिवसेना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रस्ताव पारित किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने शिवसैनिकों में जोश भरा अपने भाषण में शिंदे ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में काम कर लग जाने का निर्देश दिया।


from https://ift.tt/UTEpxKL

Tuesday, June 18, 2024

ओह, आपने ही मुझे हरा दिया... ओडिशा विधानसभा में जब नवीन पटनायक ने BJP विधायक को दी जीत की बधाई

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख ने मंगलवार को नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक लक्ष्मण बाग को बधाई दी, जिन्होंने हाल ही में संपन्न ओडिशा विधानसभा चुनाव में कांताबंजी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री को हराया था। विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद नवीन पटनायक सदन से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने लक्ष्मण बाग को देखा। इस पर बीजेपी विधायक वरिष्ठ नेता का अभिवादन करने के लिए अपनी सीट से खड़े हो गए। इसके बाद बाग ने हाथ जोड़कर पटनायक से पूछा कि आप कैसे हैं? बाग को जवाब देते हुए पटनायक ने कहा कि ओह, आपने मुझे हरा दिया। औल विधायक और ओडिशा के पूर्व मंत्री प्रताप केशरी देब के साथ पटनायक ने बाग को विधानसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी।नवीन पटनायक का माझी ने किया वेलकमइसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री का उनके उत्तराधिकारी मोहन चरण माझी ने स्वागत किया। दो उपमुख्यमंत्रियों- केवी सिंह देव और प्रवती परिदा सहित अन्य सभी विधायक विधानसभा में नवीन पटनायक का अभिवादन करने के लिए अपनी सीटों से उठे, जहां वे 24 सालों से निर्विवाद नेता थे। लक्ष्मण बाग ने नवीन पटनायक को 16,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। कितने वोटों से जीते हैं लक्ष्मण बागविधानसभा चुनाव में 77 साल के नवीन पटनायक ने गंजम जिले के कांटाबांजी और अपनी पारंपरिक सीट हिंजिली से चुनाव लड़ा था। पटनायक कांटाबांजी सीट हार गए लेकिन हिंजिली में वे 4,636 वोटों के मामूली अंतर से जीत गए। दरअसल बीजेपी के लक्ष्मण बाग ने पटनायक के 74,532 वोटों के मुकाबले 90,876 वोट हासिल किए और कांटाबांजी सीट 16,334 वोटों से जीत ली।बीजेपी ने जीती है 78 सीटेंओडिशा में बीजेपी ने 78 विधानसभा सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। उसके बाद बीजेडी (51), कांग्रेस (14), सीपीआईएम (1) और निर्दलीय (3) हैं। 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 82 सदस्य पहली बार विधायक बने हैं। जहां माझी सदन के नेता हैं, वहीं पटनायक को सर्वसम्मति से विपक्ष का नेता (एलओपी) चुना जाना तय है।


from https://ift.tt/AC36Vad

Monday, June 17, 2024

राजस्थान: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार PM मोदी से मिले CM भजनलाल शर्मा, किन मुद्दों पर हुई बात!

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भजनलाल शर्मा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत के 'अमृतकाल के सारथी' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्नेहपूर्ण भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद व आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।' उन्होंने लिखा कि 'प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में केंद्र की NDA सरकार 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और जन जन की सतत सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है।'

राजस्थान बजट को लेकर भी चर्चा की जताई जा रही है संभावना

माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 11 सीटों पर हुई हार और प्रदेश के बजट को लेकर चर्चा की है। बजट को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में तीन जुलाई से बजट सत्र शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां भी लगातार की जा रही है। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दोनों के बीच चर्चा हुई है।

लोकसभा चुनाव के बाद पहली मुलाकात

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 की परिणाम के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का वन टु वन कम्यूनिकेशन पीएम मोदी से हुआ है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि यहां सीएम भजनलाल पीएम मोदी के सामने लोकसभा चुनाव की हार के कारण भी रखेंगे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर जीत हासिल की। इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी।


from https://ift.tt/XZ6OHT0

Sunday, June 16, 2024

प्रयागराज में गंगा में डूबते तीन युवकों को जल पुलिस ने बचाया, हो रही तारीफ

प्रयागराज: गंगा दशहर पर संगम नगरी प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। संगम में स्नान करते समय तीन युवक अचानक डूबने लगे। वहां मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तीनों को बचा लिया। जल पुलिस के जवानों के सराहनीय प्रयासों से तीनों युवकों की जिंदगी बच गई। रविवार को गंगा दशहर पर सुबह से ही संगम में स्नान करने के लिए लोग पहुंच गए। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में स्नान किया। शाम को लोग स्नान कर रहे ही थे कि तभी दो युवक गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने आनन-फानन में गंगा में कूद पड़े और दोनों युवकों को बाहर निकाल लाए। अभी दोनों युवकों से पूछताछ हो ही रही थी कि तभी एक और युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जल पुलिस के जवानों ने तुरंत तीसरे युवक को भी बचा लिया गया। पुलिस की इस सराहनीय कार्य की खूब तारीफ हो रही है।


from https://ift.tt/hYNaSkD

Saturday, June 15, 2024

हम चुप नहीं बैठेंगे... नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार (15 जून) को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए, जबकि एसटीएफ का एक जवान शहीद हो गया और 2 जवान घायल हुए। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। ने शहीद जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और सरकार उनके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ दिनों में नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं।शनिवार सुबह, सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी, जब नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगल में उनका नक्सलियों से सामना हुआ। मुठभेड़ में दोनों पक्षों ने जमकर गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए, जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। एसटीएफ के एक जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य जवान घायल हुए। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया गया।

सीएम साय ने क्या कहा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्विटर पर शहीद जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।


from https://ift.tt/dPLxmly

Friday, June 14, 2024

यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी होगी कांग्रेस-सपा गठबंधन की परीक्षा, 2027 को लेकर भी हो रही प्लानिंग

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में होने वाले उपचुनाव में सपा-कांग्रेस के गठबधन की परीक्षा होगी, क्योंकि जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा और सपा के उम्मीदवार ही जीते हैं। हालांकि, इनमें से कितनी सीटों पर दोनों दलों की सहमति बनेगी। इस पर भी सबकी नजर टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझावन, मीरापुर, अयोध्या, करहल, कटेहरी, कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव होना तय हो गया है। इसके साथ अभी हाल में कानपुर के विधायक को हुई सजा के बाद वहां भी उपचुनाव की संभावना बन रही है। भाजपा और सहयोगी दलों ने लोकसभा चुनाव के मैदान में सबसे ज्यादा आठ विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं, ने छह विधायकों को चुनावी रण में उतारा था।राजनीतिक जानकार बताते हैं कि को लोकसभा में छह सीटों पर सफलता मिली है। इस कारण पार्टी को संजीवनी मिल गई है। ऐसे में वह उपचुनाव में कुछ सीटों की डिमांड कर सकती है। हालांकि, इसमें ज्यादातर सीटें सपा के पाले की हैं। ऐसे में यह लोग सपा से कितना मोलभाव कर सकते हैं। यह समय बताएगा। लोकसभा चुनाव में हर कदम मिलाकर सपा के साथ चलने वाली कांग्रेस क्या सपा के प्रत्याशियों के जिताने के लिए उसी तरह अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी। यह भी देखना होगा।

यूपी विधानसभा चुनाव पर रहेगी नजर

सियासी जानकार बताते हैं कि ताजा चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस और सपा दोनों की नजर अभी से अगले विधानसभा चुनाव पर है। इससे पूर्व नौ सीटों पर उपचुनाव दोनों दलों के लिए आपसी रिश्तों और प्रदर्शन के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। खासकर कांग्रेस के सामने अपने जनाधार को बचाए रखने की भी बड़ी चुनौती है। कांग्रेस संगठन के महासचिव अनिल यादव का कहना है कि सपा के साथ हमारा गठबंधन है। उपचुनाव पर हमारे बड़े नेता इस पर बात करेंगे। उसके लिए एक कमेटी बनी है। अभी यूपी उपचुनाव की कोई तिथि भी नहीं आई है।

अभी गठबंधन पर फैसला होगा बाकी

सपा प्रवक्ता सुनील साजन कहते हैं कि हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन है। उपचुनाव मिलकर लड़ेंगे या अकेले, इस पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे। जहां हमारी सीट है, वहां कांग्रेस क्यों लड़ेगी। जो भी होगा हमारे नेता आपस में बैठकर तय कर लेंगे। उपचुनाव की सारी सीटें सपा ने जीतने का लक्ष्य रखा है। हम यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं और रहेंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची सपा

वरिष्ठ पत्रकार सुनीता ऐरन का कहना है कि 2017 के चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन ज्यादा कामयाब नहीं हुआ था। लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन दोनों के लिए काफी मुफीद साबित हुआ। दोनों दलों ने काफी बढ़त बनाई है। कांग्रेस का चुनाव प्रतिशत गिरा था। वह भी ठीक हुआ। अखिलेश की पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। सबसे बड़ी खासियत उनके मतदाताओं ने एक दूसरे के गठबंधन को स्वीकार किया है। अभी फिलहाल 2027 तक दोनों का गठबंधन चलना चाहिए, लेकिन एक-दूसरे के लिए काफी गिव एंड टेक करना पड़ेगा।


from https://ift.tt/wIXSpeg

Thursday, June 13, 2024

CM की पत्नी ने शपथ लेने के अगले ही दिन सिक्किम विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, वजह जानें

गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी ने शपथ लेने के एक दिन बाद गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। वह हाल में विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बिमल राय को हराकर नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से विजयी हुई थीं। सिक्किम विधानसभा के सचिव ललित कुमार गुरूंग ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष एम एन शेरपा ने कुमारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।किसने दी इस्तीफे की खबरअरुणाचल प्रदेश के अपने समकक्ष पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए गए तमांग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि मेरी पत्नी के इस्तीफे की खबर के संबंध में... मैं सिक्किम के प्रिय और सम्मानित लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि उन्होंने पार्टी के कल्याण और उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के सर्वसम्मत निर्णय के अनुरूप अपनी सीट खाली कर दी है। पार्टी के कल्याण के लिए चुनाव लड़ापोस्ट में तमांग ने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एसकेएम पार्टी की संसदीय समिति के अनुरोध पर उन्होंने हमारी पार्टी के कल्याण के लिए चुनाव लड़ा। हमारी पार्टी की ओर से अध्यक्ष के रूप में मैं उनके समर्पण और अटूट समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा(एसकेएम) प्रमुख ने कहा कि पार्टी सिक्किम के लोगों की सेवा करने के लिए वास्तविक और समर्पित पदाधिकारियों को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र के मामले में भी निवासियों को एक 'समर्पित और वास्तविक विधायक मिलेगा जो उनके हितों की सेवा करेगा।


from https://ift.tt/VsrBGb2

Wednesday, June 12, 2024

राजस्थान:बुलडोजर एक्शन को लेकर आमने- सामने हुई कांग्रेस-बीजेपी, जानें भजन सरकार पर क्यों भड़की युवा सांसद संजना जाटव

जयपुर : राजस्थान के डीग जिले में भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही हैं। इस कार्रवाई पर भरतपुर की नवनिर्वाचित कांग्रेस के सांसद संजना जाटव और भजनलाल सरकार आमने सामने हो गई हैं। इस कार्रवाई पर सांसद जाटव का सवालिया निशान उठाते हुए गलत बताने का एक बयान मीडिया रिपोर्ट्स में आया है। उन्होंने पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ इस कार्रवाई का विरोध किया है। इसके लिए उन्होंने भाजपा को भी घेरा हैं। उनके साथ पूर्व विधायक वाजिब अली ने भी कार्रवाई का विरोध किया है। इधर, संजना जाटव के इस विरोध को लेकर सियासत में जमकर चर्चा हो रही हैं।

भरतपुर रेंज में साइबर अपराधियों के खिलाफ हो रही है बुलडोजर करवाई

बता दें कि मेवात क्षेत्र के क्षेत्र अपराधी साइबर ठगी के लिए पूरे देश में कुख्यात हैं। आए दिन यह खबर आती है कि देश के विभिन्न स्थानों पर यहां के साइबर ठग वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इनमें सेक्सटॉर्शन के साथ ब्लैकमेल करने वाली घटनाएं प्रमुख है। भरतपुर रेंज में बढ़ रहे साइबर ठगी के अपराधों को रोकने के लिए आईजी राहुल प्रकाश ने अपराधियों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से तोड़ने का एक अभियान चलाया है। इसके तहत चल मंगलवार को डीग जिले में साइबर सरगना शाद मोहम्मद की अवैध संपत्ति तोड़ दी गई।

साइबर अपराधियों के पक्ष में उतरी सांसद संजना जाटव

डीग जिले में मंगलवार को साइबर ठग शाद मोहम्मद की अवैध संपत्ति को आईजी के निर्देश पर तोड़ दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्रवाई के बाद भरतपुर की नवनिर्वाचित कांग्रेस की सांसद संजना जाटव पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ उतर आई है। उन्होंने कहा कि मैंने एलएलबी किया है, मैं कानून जानती हूं, और आपके साथ खड़े रहकर कानूनी तरह से इसका विरोध करूंगी। इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से भी बातचीत करूंगी। साथ ही सीएम के घेराव को लेकर मीटिंग में फैसला होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करूंगी।

बुलडोजर कार्रवाई पर पूर्व विधायक वाजिब अली भी बिफरे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साइबर ठग के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर सांसद संजना जाटव ने बीजेपी को भी जमकर घेरा। सीकरी के धोकला गांव पहुंचकर पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि मंगलवार दोपहर पुलिस प्रशासन के साइबर ठगों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर चार दुकानों को तोड़ने वाली कार्रवाई नियम के विरुद्ध है। बीजेपी वालों का सीधा-सीधा रवैया है, जो इनको वोट ना दे, उनको परेशान किया जाए और दोगला व्यवहार किया जाए, मगर, हमें अब मिलजुल कर कानूनी रूप से इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी'।

13 जून को CM को घेरने की चेतावनी भी दी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि भले ही इसके लिए हम सबको एसपी-कलेक्टर का घेराव करना पड़े, हम करेंगे। 13 जून को सीएम गांव सुंदरावली आ रहे हैं। भले ही हमें एकजुट होकर उनका घेराव करना पड़े, लेकिन हम ऐसा अत्याचार नहीं होने देंगे। हमें कानूनी लड़ाई से इनके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन सांसद से बार-बार संपर्क किया, पर कोई जवाब नहीं दिया

मीडिया रिपोर्ट्स में भरतपुर सांसद संजना जाटव के आए बयान के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन (NBT) ने सांसद से उनका पक्ष जानना चाहा। इस दौरान NBT ने उन्हें तीन बार फोन कर उनके प्रतिनिधि से मामले के संबंध में अवगत करवा कर बात करवाने को कहा। लेकिन उनका प्रतिनिधि हर बार मीटिंग में होने और बाद में मैडम को ड्रिप चढ़ी होने का बहाना बनाकर बात करने से बचते रहे। इसके बाद सांसद के प्रतिनिधि की ओर से वापस कॉल आया लेकिन जैसे ही उनके प्रतिनिधि ने सांसद से बात करवाने की कोशिश की, तो फोन कट गया। दोबारा एनबीटी की ओर से फोन मिलाया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। खबर लिखे जाने तक दोबारा फोन नहीं आया है।


from https://ift.tt/KIwnuOC

Tuesday, June 11, 2024

US के 4 इंस्ट्रक्टर्स पर चीन में चाकू से हमले ने बढ़ाया तनाव, अमेरिकी राजदूत बोले- गुस्सा आ रहा है...

Iowa College Instructors Attacked In China: चीन के जिलिन प्रांत के जिलिन शहर स्थित बेइशन पार्क में सोमवार (10 जून) को टहलते वक्त अमेरिका के आयोवा के के चार प्रशिक्षकों पर चाकू से हमले का मामला चीन और अमेरिका के बीच तनाव की ताजा वजह बनता नजर आ रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच चीन में अमेरिकी राजदूत आर निकोलस बर्न्स ने मंगलवार (11 जून) को कहा कि वह आयोवा कॉलेज के चार प्रशिक्षकों पर चाकू से किए गए हमले से क्रोधित और बहुत परेशान हैं।अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं चीन के जिलिन में 3 अमेरिकी नागरिकों और आयोवा के एक गैर-नागरिक निवासी पर चाकू से किए गए हमले से क्रोधित और बहुत परेशान हूं।'' वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने पहले पुष्टि की थी कि कॉर्नेल कॉलेज के प्रशिक्षकों पर सोमवार को उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन के एक पार्क में हमला किया गया। साथ ही उसने इस घटना से चीन और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों पर किसी प्रभाव के बारे में चिंताओं को कम किया था।

चीन में अमेरिकी प्रशिक्षकों पर हमला मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक, चारों पीड़ित उत्तरपूर्वी शहर जिलिन में चीन के बेइहुआ विश्वविद्यालय (Beihua University) में पढ़ाते हैं। इन लोगों पर हमला किस वजह से हुआ, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। जिलिन शहर की पुलिस ने मंगलवार (11 जून) को दोपहर में एक बयान में कहा कि 55 वर्षीय कुई नामक एक स्थानीय व्यक्ति को हमले के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह बेइशन पार्क में टहलते वक्त कुई एक विदेशी से टकरा गया था। उसके बाद कुई ने उस विदेशी और उसके साथ मौजूद तीन अन्य विदेशियों पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, बीच-बचाव करने उतरा एक चीनी पर्यटक भी घटना में घायल हो गया। पुलिस के बयान में कहा गया, ''सभी घायलों को उचित चिकित्सा उपचार दिया गया है और उनकी हालत जोखिम से बाहर है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।''

आयोवा की प्रतिनिधि और कॉर्नेल कॉलेज के प्रेसिडेंट ने क्या कहा?

आयोवा की प्रतिनिधि एशले हिंसन ने कहा कि वह हैरान हैं उनकी टीम कॉर्नेल कॉलेज के संपर्क में है। उन्होंने कहा वह पीड़ितों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। कॉर्नेल कॉलेज के प्रेसिडेंट जोनाथन ब्रांड ने एक बयान में कहा कि प्रशिक्षकों पर उस समय हमला किया गया जब वे बेइहुआ के एक फैकल्टी मेंबर के साथ पार्क में थे, जो बीजिंग से लगभग 1,000 किलोमीटर (600 मील) उत्तर-पूर्व में एक औद्योगिक शहर जिलिन के बाहरी हिस्से में है। सोमवार को चीन में सार्वजनिक अवकाश था।

वायरल हुआ वीडियो, लेकिन चीनी सोशल मीडिया से हटाया गया

घटना का वीडियो व्यापक तौर पर मीडिया में देखा जा रहा है, जिसमें चीन में चार घायल विदेशी जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके पास पुलिस और लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन में घटना की लगभग सभी तस्वीरें और चर्चाएं हटा दी गई हैं, क्योंकि देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सेंसरशिप है।


from https://ift.tt/og9qCiU

Monday, June 10, 2024

नोएडा के मॉल में झगड़े के मामले में चार लोग गिरफ्तार, सिगरेट मांगने को लेकर हुआ था विवाद

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के एक शॉपिंग मॉल में पिछले सप्ताह हुए लड़ाई-झगड़े के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली निवासी एक व्यक्ति समेत निजी कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। यह घटना पिछले शुक्रवार को सेक्टर-38 के गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था। इस वीडियो में 25 से 30 साल की उम्र के लोग कथित तौर पर मॉल में मारपीट करते नजर आ रहे थे।

पब के अंदर हुई थी मारपीट

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक समूह के साथ एक महिला भी थी। दोनों समूह पब के अंदर थे। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के सिगरेट मांगने पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों के पुरुष सदस्य इसमें शामिल हो गए। दोनों समूहों को पब के सुरक्षाकर्मियों ने वहां से निकाल दिया। हालांकि, बाहर निकाले जाने के बाद भी वह लड़ते रहे।

इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सेक्टर-39 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला) और 160 (समूह में झगड़ा करना जिससे शांति भंग हो) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संदिग्धों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान अमित प्रताप सिंह, शुभम, पीयूष शर्मा और अंकित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे सभी निजी कंपनी में काम करते हैं।


from https://ift.tt/MUoH3gt

Sunday, June 9, 2024

मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल हुए जयंत चौधरी, लंदन में की पढ़ाई और 2009 में पहली बार बने सांसद, जानिए सब कुछ

संदीप तिवारी, लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में NDA की जीत हुई। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने भी शपथ ली। इसके साथ ही छह राज्यमंत्री बनाए गए हैं। इन अगला राज्यमंत्रियों में सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी का नाम शामिल है। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स और देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में मौजूद रहे। बता दें कि जयंत चौधरी के दादा और पिता भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर 1978 को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह और राधिका सिंह के घर हुआ था। चौधरी ने बीकॉम (ऑनर्स), एमएससी (एकाउंटिंग एंड फाइनेंस) की उपाधि हासिल की है। उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से शिक्षा प्राप्त की। फिलहाल जयंत चौधरी यूपी से राज्यसभा सदस्य हैं। इससे पहले 2009 से 2014 तक मथुरा से 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले जयंत चौधरी किसानों और पिछड़ों के प्रमुख नेता के रूप में जाने जाते हैं। 2021 में चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद जयंत को राष्ट्रीय लोक दल का अध्यक्ष बनाया गया था।

विधानसभा चुनाव में सपा से था गठबंधन

यूपी विधानसभा चुनाव के बाद जयंत चौधरी जुलाई 2022 में सपा से गठबंधन होने के बाद राज्यसभा सांसद बने। वहीं बीते दिनों लोकसभा चुनाव में रालोद ने भाजपा से गठबंधन कर लिया। बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट उसके खाते में आ गई। जयंत चौधरी ने बागपत से डॉ. राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा। दोनों ही सीटों पर रालोद के सांसद चुने गए।

दादा चौधरी चरण 1977 में बने थे पहली बार सांसद

जयंत चौधरी के दादा स्व. चौधरी चरण सिंह 1977 में लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे। चुनाव जीतने के बाद उन्हें केंद्र सरकार में गृहमंत्री बनाया गया। 1979 में उन्हें केंद्रीय वित्त मंत्री, उप प्रधानमंत्री बनाया गया था। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री बनाए गए। हालांकि वे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री नहीं रहे, लेकिन देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचकर उन्होंने बागपत का भी नाम रोशन किया।

पिता अजीत सिंह ने निभाई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

दादा चौधरी चरण सिंह के बाद जयंत के पिता अजीत सिंह ने भारतीय राजनीति में विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो वीपी सिंह की सरकार में 5 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक वाणिज्य और लेख उद्योग मंत्री रहे। पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में 1995 से मई 1996 तक केंद्रीय खाद्य प्रसंस्कृत उद्योग मंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 22 जुलाई 2001 से 24 मई 2003 तक केंद्रीय कृषि मंत्री रहे और फिर मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में 18 दिसंबर 2011 से 26 मई 2014 तक नागरिक उड्यनन मंत्री रहे।


from https://ift.tt/0t4EkQo

Saturday, June 8, 2024

जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह से मिलने पहुंचे माता-पिता, लोकसभा चुनाव में बेटे की जीत पर बांटे लड्डू

डिब्रूगढ़: जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख के माता-पिता हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से उनके बेटे के निर्वाचित होने के बाद उनसे मिलने शनिवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे। उनके पिता तरसेम सिंह और मां बलविंदर कौर की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर पहुंचीं। किरणदीप पांच जून से यहां डेरा डाली हुई हैं। अमृतपाल के माता-पिता अपने बेटे से मिलने डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारावास पहुंचे जो यहां मार्च 2023 से बंद हैं।क्या बोले अमृतपाल के पिताउनके पिता ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमारा बेटा चुनाव जीत गया है। हम उससे मिलने आए हैं ताकि उसे भी खुशी हो कि लोगों ने उसे प्यार किया और इतने बड़े अंतर से उसे जीत दिलाई। सिंह ने कहा कि वे उससे (बेटे से) चुनाव जीतने पर उसकी प्रतिक्रिया के बारे में और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए उसके संदेश के बारे में पूछेंगे। उनकी मां जेल कर्मचारियों को मिठाई बांटती नजर आईं।बेटे के लिए क्या लाई मां?कौर ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए नए कपड़े और जूते लेकर आईं हैं, जिनकी जरूरत उसे सांसद के रूप में शपथ लेने के समय होगी। अमृतपाल की पत्नी के साथ अधिवक्ता और पंजाब के पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा भी थे। खालसा ने कहा कि अमृतपाल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।कितने वाले से जीता अमृतपाल?अमृतपाल ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर खडूर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1,97,120 मतों से जीत हासिल की है। अमृतपाल को 4,04,430 मत मिले, जबकि जीरा को 2,07,310 मत मिले।


from https://ift.tt/15IryhT

Friday, June 7, 2024

पहले कराया थू-थू... USA से मैच हारने पर पाकिस्तानी टीम का 25 डॉलर वाला डिनर कैंसल!

न्यूयॉर्क: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत हार से हुई है। पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में शर्मनाक तरीके से हराया। इस हार के बाद से टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी टीम को लेकर अब एक ऐसी खबर जो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी टीम को एक डिनर मिटअप में जाना था जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसे लेकर पाकिस्तानी टीम की खूब बेइज्जती भी हो रही थी। ऐसे में अमेरिका से हार के बाद टीम मैनेजमेंट में इस पार्टी में नहीं जाने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी टीम के स्टार प्लेयर जैसे शाहीन अफरीदी, नसीम शाह शादाब खान, बाबर आजम समेत कई खिलाड़ी शुक्रवार की शाम को न्यूयॉर्क में गाला डिनर पर जाने वाले थे, लेकिन टीम को अपने पहले मैच में मिली इसके स्थगित करने फैसला किया गया है। हालांकि, इस डिनर को स्थगित किया गया है या फिर नहीं इसे लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पाकिस्तानी टीम के कुछ करीबियों का मानना है हार से टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ है और रविवार को भारत के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर चल ट्रोलिंग और अन्य तरह की चीजों का प्रभाव ना पड़े इसी कारण उन्होंने डिनर को रद्द करने का फैसला किया है। 25 डॉलर के लिए खूब ट्रोल हुई है पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में मिली हार के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम एक और वजह से भी ट्रोल हो रही थी। दरअसल पाकिस्तानी टीम जिस डिनर पार्टी में जाने वाली थी उसे लेकर यह बात सामने निकलकर आई कि खिलाड़ी इस डिनर पर फैंस से भी मिलेंगे, लेकिन इस मुलाकात के लिए फैंस से 25 डॉलर का चार्ज किया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके समय बिताएंगे और फोटो भी खिंचवाएंगे। सोशल मीडिया पल यह खबर आग की तरह फैल गई और पूरी दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेट की खूब किरकिरी हुई। यही कारण है कि अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में काफी दबाव में है। इसके अलावा ट्रोलिंग से बचने के लिए भी डिनर को टालने का फैसला किया गया है।


from https://ift.tt/g105awS

Thursday, June 6, 2024

पहले इस्तीफे के संकेत, फिर दिल्ली में अमित शाह संग गुफ्तगू! फडणवीस पर महाराष्ट्र में कैसा सियासी भूचाल?

मुंबई: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुझे सरकार से मुक्त किया जाए ताकि संगठन के लिए काम करने का समय मिल सके। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करेंगे कि लोकसभा चुनाव में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें पूरा करने दिया जाए। गुरुवार को इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए फडणवीस नागपुर से दिल्ली पहुंचे। खबर है कि वह बीजेपी नेता अमित शाह से देर रात दिल्ली में मिलेंगे। इसके बाद वह इस्तीफा देने को लेकर फैसला ले सकते हैं।बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। 2019 की तुलना में बीजेपी को 14 सीटों का नुकसान हुआ। 23 सांसदों वाली बीजेपी की ट्रेन नौ सांसदों पर रूक गई। महाराष्ट्र में बीजेपी की नाकामी के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सरकार से बाहर रहकर पूरे समय संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी। राज्य में बीजेपी नेताओं के बीच सहमति बनने के बाद भी फडणवीस अपने फैसले पर अड़े रहे। गुरुवार दोपहर उन्होंने नागपुर से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भरी। राज्य में फडणवीस गुट परेशान?महाराष्ट्र बीजेपी की करारी हार के बाद महाराष्ट्र के नेताओं में बड़ी बेचैनी है। सत्ता में साझीदार एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी में तालमेल को लेकर भी कई शिकायतें हैं। साथ ही केंद्रीय स्तर के नेताओं की ओर से देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जाकर सत्ता के लिए कुछ समझौते करने से भी फडणवीस का गुट बेहद नाराज है। खबर है कि देवेंद्र फडणवीस के मन में विचार आया है कि उन्हें सरकार से बाहर रहकर संगठन में काम करना चाहिए।अमित शाह क्या फैसला लेंगे?गुरुवार देर रात देवेंद्र फडणवीस अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। वे शाह के सामने सरकार से बाहर रहकर संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताएंगे। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह भी उतना ही सच है कि बीजेपी नेतृत्व सरकार की चाबी अकेले शिंदे-अजित पवार के हाथ में नहीं रखेगी।


from https://ift.tt/KYj3Gke

Wednesday, June 5, 2024

जसप्रीत बुमराह ने आग उगलती यॉर्कर से उड़ाए स्टंप्स के परखच्चे, सहम गया आइरिश बल्लेबाज!

न्यूयॉर्क: का आठवां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने आयरलैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। आयरलैंड 16 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं आइरिश टीम को 100 रन से कम पर रोकने में का भी अहम योगदान रहा। खासकर बुमराह ने आयरलैंड के जोशुआ लिटल को गजब का बोल्ड मारा, जिससे उन्होंने महफिल लूट ली।बुमराह की आग उगलती यॉर्कर से हुआ लिटल का काम तमामआयरलैंड की पारी का 15वां ओवर भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटल स्ट्राइक पर थे। जसप्रीत बुमराह ने लिटल को आग उगलती यॉर्कर गेंद डाली जो बिल्कुल ठिकाने में गिरी। ऐसे में बुमराह की यॉर्कर को रोकना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन था। गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी और लिटल क्लीन बोल्ड हो गए। वह 14 रन बनाकर वापसी पविलियन लौट गए। बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्डआयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और 2 विकेट लिए। बुमराह ने हैरी टेक्टर को भी आउट किया था। इसी के साथ उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडिन ओवर भी डाला था। उस मेडिन ओवर से ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडिन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 मेडिन ओवर फेंके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के नाम था, जिन्होंने 10 मेडिन ओवर फेंके थे।


from https://ift.tt/ecf8knI

Tuesday, June 4, 2024

रायबरेली या वायनाड... कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता

नई दिल्ली : केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट जीतने के साथ ही एक सवाल पर चर्चा तेज हो गई है। सवाल है कि अब कौन सी सीट छोड़ेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे, गांधी ने कहा कि मैंने दोनों सीट से जीत हासिल की है और मैं रायबरेली एवं वायनाड के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मुझे तय करना है कि मैं किस सीट का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैं (इस बारे में) चर्चा करूंगा और फिर फैसला करूंगा। मैं दोनों सीट का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता, लेकिन मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है।

दोनों क्षेत्र की जनता का धन्यवाद

राहुल ने बाद में सोशल मीडया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए उन्हें मिले ''भारी समर्थन'' के लिए वायनाड और रायबरेली के लोगों को फिर से धन्यवाद दिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मुझसे पूछा जा रहा है कि क्या मैं वायनाड से सांसद रहूंगा या रायबरेली से। मैं दोनों जगहों से सांसद रहना चाहता हूं। आप सभी को बधाई। गांधी ने वायनाड सीट पर 3.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से और रायबरेली सीट पर 3.9 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद राज्य के लोगों की 'राजनीतिक समझदारी दिखाने' के लिए प्रशंसा की।

प्रियंका को भी दिया जीत का श्रेय

उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने कमाल कर दिया है। कई राज्यों ने कमाल किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश ने भारत की राजनीति को समझकर, संविधान पर खतरे को समझकर संविधान की रक्षा की है। मैं सभी राज्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं लेकिन मैं उत्तर प्रदेश (के लोगों) से खासतौर पर कहना चाहता हूं कि आपने कांग्रेस पार्टी, 'इंडिया' गठबंठन का साथ दिया।' गांधी ने राज्य में कड़ी मेहनत करने के लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को भी धन्यवाद दिया।


from https://ift.tt/l6Dq0Fh

Monday, June 3, 2024

मोदी सरकार के 10 सालों में इन 36 म्यूचुअल फंडों ने कभी नहीं किया मायूस, रिटर्न हमेशा पॉजिटिव!

नई दिल्‍ली: लगभग 36 इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में कभी भी निगेटिव एनुअल रिटर्न नहीं दिए हैं। हमारे सहयोगी ETMutualFunds के विश्लेषण से यह जानकारी मिलती है। बाजार में 293 इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस विश्लेषण में 2014 से 2023 तक के वार्षिक रिटर्न शामिल किए गए। 2014 में मोदी-सरकार के पहले कार्यकाल की शुरुआत हुई थी। सिर्फ उन इक्विटी स्कीमों को विश्‍लेषण के लिए चुना गया जो 10 साल पूरा कर चुकी हैं। इनमें लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप, लार्ज और मिड कैप, मल्टीकैप, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड फंड, ELSS, वैल्यू, कॉन्ट्रा, सेक्टोरल/थीमैटिक, एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, आर्बिट्राज, डायनामिक एसेट एलोकेशन/बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, और इक्विटी सेविंग्स कैटेगरीज की स्‍कीमें शामिल हैं।

36 इक्विटी स्कीमों में 14 आर्बिट्राज फंड

पिछले दशक में लगातार सकारात्मक रिटर्न देने वाली 36 इक्विटी स्कीमों में 14 आर्बिट्राज फंड हैं। इसी तरह नौ इक्विटी सेविंग्स, छह बैलेंस्ड एडवांटेज/डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड, तीन सेक्टोरल फंड और एक-एक एग्रेसिव हाइब्रिड, ELSS, लार्जकैप और मल्टीकैप फंड ने भी हैं। ICICI प्रूडेंशियल ELSS टैक्स सेवर फंड उन स्‍कीमों में शामिल है जिन्‍होंने इस अवधि के दौरान कभी निगेटिव रिटर्न नहीं दिए।HDFC इक्विटी सेविंग्स फंड, ICICI प्रू इक्विटी सेविंग्स फंड, और कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड भी लिस्‍ट में शामिल हैं। तीन सेक्टोरल फंड में से दो, जो पॉजिटिव रिटर्न बनाए रखने में सफल रहे, वे कंज्‍यूमर ट्रेंड सेक्टर पर केंद्रित थे। कैनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड और मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड ने लगातार बिना नकारात्मक रिटर्न के अपने प्रदर्शन बनाए रखा। इस श्रेणी में तीसरा सेक्टोरल फंड ICICI प्रू FMCG फंड था।कोटक इक्विटी आर्बिट्राज फंड भी इस लिस्‍ट में शामिल है। यह संपत्तियों के प्रबंधन के आधार पर सबसे पुराना और सबसे बड़ा आर्बिट्राज फंड है। इसी प्रकार कैनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड एकमात्र एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है जिसने इस अवधि के दौरान लगातार निगेटिव रिटर्न से परहेज किया। एडलवाइस लार्ज कैप फंड एकलौती लार्ज-कैप स्‍कीम है जिसने यह ट्रेंड बनाए रखा।

10 साल में हमेशा पॉजिटिव रिटर्न देने वाली स्‍कीमें

  1. आदित्य बिड़ला एसएल आर्बिट्रेज फंड
  2. आदित्य बिड़ला एसएल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  3. एक्सिस आर्बिट्रेज फंड
  4. बंधन आर्बिट्रेज फंड
  5. बंधन इक्विटी सेविंग्स फंड
  6. केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड
  7. केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड
  8. डीएसपी डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड
  9. एडलवाइस आर्बिट्रेज फंड
  10. एडलवाइस इक्विटी सेविंग्स फंड
  11. एडलवाइस लार्ज कैप फंड
  12. एचडीएफसी आर्बिट्रेज-डब्ल्यूपी
  13. एचडीएफसी इक्विटी सेविंग्स फंड
  14. एचएसबीसी आर्बिट्रेज फंड
  15. एचएसबीसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  16. आईसीआईसीआई प्रू बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  17. आईसीआईसीआई प्रू ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
  18. आईसीआईसीआई प्रू इक्विटी सेविंग्स फंड
  19. आईसीआईसीआई प्रू इक्विटी-आर्बिट्रेज फंड
  20. आईसीआईसीआई प्रू एफएमसीजी फंड
  21. आईसीआईसीआई प्रू मल्टीकैप फंड
  22. इन्वेस्को इंडिया आर्बिट्रेज फंड
  23. जेएम आर्बिट्रेज फंड
  24. कोटक इक्विटी आर्बिट्रेज फंड
  25. कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड
  26. एलआईसी एमएफ इक्विटी सेविंग्स फंड
  27. मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड
  28. निप्पॉन इंडिया आर्बिट्रेज फंड
  29. निप्पॉन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  30. पीजीआईएम इंडिया आर्बिट्रेज फंड
  31. पीजीआईएम इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड
  32. एसबीआई आर्बिट्रेज ऑपर्च्युनिटीज फंड
  33. सुंदरम बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  34. सुंदरम इक्विटी सेविंग्स फंड
  35. टाटा इक्विटी सेविंग्स फंड
  36. यूटीआई आर्बिट्रेज फंड


from https://ift.tt/XgduLRG

Sunday, June 2, 2024

BJP के क्लीन स्वीप के सपना होगा पूरा? एग्जिट पोल के नतीजों के CM भजनलाल ने की यह भविष्यवाणी

जयपुर : लोकसभा चुनाव के चलते बीती शाम आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में ही खलबली मची हुई हैं। जहां एक और एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को आधा दर्जन सीटों पर बढ़त बताने के बाद कांग्रेस काफी उत्साहित है। उधर, एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी का तीसरी बार क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए राजस्थान की सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है।

बीजेपी राजस्थान में फिर से करेगी क्लीन स्वीप की हैट्रिक

एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार भाजपा की सीटें कम बताई गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए इन दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी 2014 और 2019 की तरह फिर से 2024 में 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की उम्मीदे सिमटती हुई दिखाई दे रही हैं। विपक्ष पूरी तरह हताश हैं। उन्होंने राजस्थान में फिर से क्लीन स्वीप करने का दावा किया है।

विपक्ष के बाद पास पीएम का कोई चेहरा नहीं

एग्जिट पोल आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने रविवार को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं है, लेकिन बीजेपी, एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा हैं। दिल्ली में आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, तो फिर पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ, जो वहां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और पीएम मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने क्या बताया

लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद कल शाम एग्जिट पोल के आंकड़े आए। इसमें राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर भी विभिन्न सर्वे की रिपोर्ट आई है। इनमें इंडिया टुडे एक्सेस माय इंडिया की सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी को 16 से 19 सीट, कांग्रेस को 5 से 7 और अन्य को 0 से 2 सीटों के जीतने की सम्भावना बताई है। इसी तरह एबीपी सी वोटर सर्वे में बीजेपी को 21 से 23, कांग्रेस को 2 से 4 और अन्य को शून्य बताया है। न्यूज़ 18 ने बीजेपी को 18 से 23, कांग्रेस को 2 से 7 और अन्य को शून्य बताया हैं। इधर, चाणक्य ने बीजेपी को 19 से 25, कांग्रेस को 0 से 4 और अन्य को शून्य से दो सीटें जीतने की संभावना बताई हैं। इंडिया टीवी सीएनएक्स ने बीजेपी को 21 से 23, कांग्रेस को 2 से 4 और अन्य को शून्य बताया है। इसी तरह TV9 पोल स्ट्रेट ने बीजेपी को 19, कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिलने की संभावना जताई हैं।


from https://ift.tt/Dglu6QR

Saturday, June 1, 2024

गर्मी से मचा हाहाकार, हमीरपुर में 48 घंटे में 24 लोगों की मौत

पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हीट स्ट्रोक का सितम लगातार जारी है। पिछले 48 घंटे में ही यहां गर्मी और लू की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोगों की सांसें थम गई हैं, जबकि तमाम लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को भी यहां अधिकतम पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस रहा है।हमीरपुर समेत समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से गर्मी और लू का कहर जारी है। नौतपा में पड़ रही प्रचंड गर्मी से यहां लोगों का जीना ही दुश्वार हो गया है। पिछले 48 घंटे के अंदर हमीरपुर जिले में 24 लोगों की गर्मी और लू से मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर इलाज करा रहे हैं। सुमेरपुर क्षेत्र के कुंडौरा गांव निवासी सत्य सूदन (70) अपनी भतीजियों की ससुराल जालौन के पिपराय गांव गए थे। वापस लौटकर जैसे ही वह घर आए तो उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को मौत हो गई।कुंडौरा गांव की मुलिया वाल्मीकि (65) बीते रोज बकरियां चराने खेत गई थीं। घर आने के बाद उसकी रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब तक परिजन उसे नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। सुमेरपुर कस्बे के गैस एजेंसी मार्ग निवासी रामगोपाल सोनकर (70) की लू लगने से मौत हो गई। कुरारा क्षेत्र के कुशौलीरपुरवा गांव निवासी कौशल किशोर यादव (38) की लू लगने से मौत हो गई। ये अपने खेत गया था, जहां हीट स्ट्रोक से बेहोश होकर खेत में गिर पड़ा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जलाला भटपुरा गांव में भी बब्बू (50) की गर्मी और लू से मौत हो गई।हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के रतौली गांव की अंजना (23) और भुगैचा गांव निवासी गया प्रसाद (75) की हीट स्ट्रोक से मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिंवार क्षेत्र के लदार गांव में फूला (48) और सरस्वती (70) के अलावा राजा भैया की छह माह की नातिन की लू लगने से मौत हो गई। इससे पहले बांदा के खप्टिहा गांव निवासी कारीगर छेदीलाल (45) की मौदहा कस्बे में वन रेंजर जाहुरुल्ला के फार्म हाउस में हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। मौदहा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि इस समय गर्मी और लू को लेकर सभी लोगों को ज्यादा ही सावधानी बरतनी होगी।

एक थाना क्षेत्र में ही मासूम बच्ची समेत पांच लोगों की मौत

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव की अंशिका (5) की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई, जिससे परिजन बदहवाश है। सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक मुहाल में शिवदेवी मिश्रा (70), रामअवतार तिवारी (75) और गायत्री वर्मा (65) की गर्मी और लू लगने से मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र केभौंरा गांव में हरीश चन्द्र निषाद का छह दिन का नवजात पुत्र की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। सरीला कस्बे के भगवानदास स्वर्णकार (60) गर्मी और लू से बीमार हो गया। जिसे इलाज के लिए उरई मेडिकल कालेज भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। तुरना के कालीचरण (65) अपने नाती धर्मेन्द्र के साथ राठ आया था, जो हीट स्ट्रोक से गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। सीएचसी राठ के डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण इसका शरीर अकड़ सा गया है।

अबकी बार नौतपा ने एक दशक का रिकार्ड तोड़ा

इस साल नौतपा में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को यहां हमीरपुर में तापमान फिर 46.2 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। न्यूनतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दैवीय आपदा विभाग के विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय ने बताया कि इस बार गर्मी ने पिछले कुछ दशक के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बताया कि वर्ष 2018 में ही अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया था, लेकिन अबकी बार यहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। शरीर को झुलसाने वाली गर्मी के कारण यहां हाइवे और बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। प्रचंड गर्मी से बचने के लिए आम लोग देर शाम तक घरों में ही दुबके रहते हैं। यहां के पंडित दिनेश दुबे और पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि नौतपा में सूर्य पृथ्वी के काफी नजदीक आ जाते हैं, जिससे प्रचंड गर्मी पड़ रही है। नौतपा 3 जून तक चलेगा।


from https://ift.tt/E1aeRTo