न्यूयॉर्क: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत हार से हुई है। पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में शर्मनाक तरीके से हराया। इस हार के बाद से टीम को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी टीम को लेकर अब एक ऐसी खबर जो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी टीम को एक डिनर मिटअप में जाना था जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसे लेकर पाकिस्तानी टीम की खूब बेइज्जती भी हो रही थी। ऐसे में अमेरिका से हार के बाद टीम मैनेजमेंट में इस पार्टी में नहीं जाने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी टीम के स्टार प्लेयर जैसे शाहीन अफरीदी, नसीम शाह शादाब खान, बाबर आजम समेत कई खिलाड़ी शुक्रवार की शाम को न्यूयॉर्क में गाला डिनर पर जाने वाले थे, लेकिन टीम को अपने पहले मैच में मिली इसके स्थगित करने फैसला किया गया है। हालांकि, इस डिनर को स्थगित किया गया है या फिर नहीं इसे लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पाकिस्तानी टीम के कुछ करीबियों का मानना है हार से टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ है और रविवार को भारत के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर चल ट्रोलिंग और अन्य तरह की चीजों का प्रभाव ना पड़े इसी कारण उन्होंने डिनर को रद्द करने का फैसला किया है। 25 डॉलर के लिए खूब ट्रोल हुई है पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में मिली हार के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम एक और वजह से भी ट्रोल हो रही थी। दरअसल पाकिस्तानी टीम जिस डिनर पार्टी में जाने वाली थी उसे लेकर यह बात सामने निकलकर आई कि खिलाड़ी इस डिनर पर फैंस से भी मिलेंगे, लेकिन इस मुलाकात के लिए फैंस से 25 डॉलर का चार्ज किया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके समय बिताएंगे और फोटो भी खिंचवाएंगे। सोशल मीडिया पल यह खबर आग की तरह फैल गई और पूरी दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेट की खूब किरकिरी हुई। यही कारण है कि अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में काफी दबाव में है। इसके अलावा ट्रोलिंग से बचने के लिए भी डिनर को टालने का फैसला किया गया है।
from https://ift.tt/g105awS
No comments:
Post a Comment