Wednesday, June 5, 2024

जसप्रीत बुमराह ने आग उगलती यॉर्कर से उड़ाए स्टंप्स के परखच्चे, सहम गया आइरिश बल्लेबाज!

न्यूयॉर्क: का आठवां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने आयरलैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। आयरलैंड 16 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं आइरिश टीम को 100 रन से कम पर रोकने में का भी अहम योगदान रहा। खासकर बुमराह ने आयरलैंड के जोशुआ लिटल को गजब का बोल्ड मारा, जिससे उन्होंने महफिल लूट ली।बुमराह की आग उगलती यॉर्कर से हुआ लिटल का काम तमामआयरलैंड की पारी का 15वां ओवर भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटल स्ट्राइक पर थे। जसप्रीत बुमराह ने लिटल को आग उगलती यॉर्कर गेंद डाली जो बिल्कुल ठिकाने में गिरी। ऐसे में बुमराह की यॉर्कर को रोकना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन था। गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी और लिटल क्लीन बोल्ड हो गए। वह 14 रन बनाकर वापसी पविलियन लौट गए। बुमराह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्डआयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए और 2 विकेट लिए। बुमराह ने हैरी टेक्टर को भी आउट किया था। इसी के साथ उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडिन ओवर भी डाला था। उस मेडिन ओवर से ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मेडिन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 मेडिन ओवर फेंके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के नाम था, जिन्होंने 10 मेडिन ओवर फेंके थे।


from https://ift.tt/ecf8knI

No comments:

Post a Comment