Monday, June 3, 2024

मोदी सरकार के 10 सालों में इन 36 म्यूचुअल फंडों ने कभी नहीं किया मायूस, रिटर्न हमेशा पॉजिटिव!

नई दिल्‍ली: लगभग 36 इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में कभी भी निगेटिव एनुअल रिटर्न नहीं दिए हैं। हमारे सहयोगी ETMutualFunds के विश्लेषण से यह जानकारी मिलती है। बाजार में 293 इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस विश्लेषण में 2014 से 2023 तक के वार्षिक रिटर्न शामिल किए गए। 2014 में मोदी-सरकार के पहले कार्यकाल की शुरुआत हुई थी। सिर्फ उन इक्विटी स्कीमों को विश्‍लेषण के लिए चुना गया जो 10 साल पूरा कर चुकी हैं। इनमें लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप, लार्ज और मिड कैप, मल्टीकैप, फ्लेक्सी कैप, फोकस्ड फंड, ELSS, वैल्यू, कॉन्ट्रा, सेक्टोरल/थीमैटिक, एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, आर्बिट्राज, डायनामिक एसेट एलोकेशन/बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, और इक्विटी सेविंग्स कैटेगरीज की स्‍कीमें शामिल हैं।

36 इक्विटी स्कीमों में 14 आर्बिट्राज फंड

पिछले दशक में लगातार सकारात्मक रिटर्न देने वाली 36 इक्विटी स्कीमों में 14 आर्बिट्राज फंड हैं। इसी तरह नौ इक्विटी सेविंग्स, छह बैलेंस्ड एडवांटेज/डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड, तीन सेक्टोरल फंड और एक-एक एग्रेसिव हाइब्रिड, ELSS, लार्जकैप और मल्टीकैप फंड ने भी हैं। ICICI प्रूडेंशियल ELSS टैक्स सेवर फंड उन स्‍कीमों में शामिल है जिन्‍होंने इस अवधि के दौरान कभी निगेटिव रिटर्न नहीं दिए।HDFC इक्विटी सेविंग्स फंड, ICICI प्रू इक्विटी सेविंग्स फंड, और कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड भी लिस्‍ट में शामिल हैं। तीन सेक्टोरल फंड में से दो, जो पॉजिटिव रिटर्न बनाए रखने में सफल रहे, वे कंज्‍यूमर ट्रेंड सेक्टर पर केंद्रित थे। कैनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड और मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड ने लगातार बिना नकारात्मक रिटर्न के अपने प्रदर्शन बनाए रखा। इस श्रेणी में तीसरा सेक्टोरल फंड ICICI प्रू FMCG फंड था।कोटक इक्विटी आर्बिट्राज फंड भी इस लिस्‍ट में शामिल है। यह संपत्तियों के प्रबंधन के आधार पर सबसे पुराना और सबसे बड़ा आर्बिट्राज फंड है। इसी प्रकार कैनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड एकमात्र एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है जिसने इस अवधि के दौरान लगातार निगेटिव रिटर्न से परहेज किया। एडलवाइस लार्ज कैप फंड एकलौती लार्ज-कैप स्‍कीम है जिसने यह ट्रेंड बनाए रखा।

10 साल में हमेशा पॉजिटिव रिटर्न देने वाली स्‍कीमें

  1. आदित्य बिड़ला एसएल आर्बिट्रेज फंड
  2. आदित्य बिड़ला एसएल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  3. एक्सिस आर्बिट्रेज फंड
  4. बंधन आर्बिट्रेज फंड
  5. बंधन इक्विटी सेविंग्स फंड
  6. केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड
  7. केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड
  8. डीएसपी डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड
  9. एडलवाइस आर्बिट्रेज फंड
  10. एडलवाइस इक्विटी सेविंग्स फंड
  11. एडलवाइस लार्ज कैप फंड
  12. एचडीएफसी आर्बिट्रेज-डब्ल्यूपी
  13. एचडीएफसी इक्विटी सेविंग्स फंड
  14. एचएसबीसी आर्बिट्रेज फंड
  15. एचएसबीसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  16. आईसीआईसीआई प्रू बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  17. आईसीआईसीआई प्रू ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड
  18. आईसीआईसीआई प्रू इक्विटी सेविंग्स फंड
  19. आईसीआईसीआई प्रू इक्विटी-आर्बिट्रेज फंड
  20. आईसीआईसीआई प्रू एफएमसीजी फंड
  21. आईसीआईसीआई प्रू मल्टीकैप फंड
  22. इन्वेस्को इंडिया आर्बिट्रेज फंड
  23. जेएम आर्बिट्रेज फंड
  24. कोटक इक्विटी आर्बिट्रेज फंड
  25. कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड
  26. एलआईसी एमएफ इक्विटी सेविंग्स फंड
  27. मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड
  28. निप्पॉन इंडिया आर्बिट्रेज फंड
  29. निप्पॉन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  30. पीजीआईएम इंडिया आर्बिट्रेज फंड
  31. पीजीआईएम इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड
  32. एसबीआई आर्बिट्रेज ऑपर्च्युनिटीज फंड
  33. सुंदरम बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
  34. सुंदरम इक्विटी सेविंग्स फंड
  35. टाटा इक्विटी सेविंग्स फंड
  36. यूटीआई आर्बिट्रेज फंड


from https://ift.tt/XgduLRG

No comments:

Post a Comment