Monday, June 10, 2024

नोएडा के मॉल में झगड़े के मामले में चार लोग गिरफ्तार, सिगरेट मांगने को लेकर हुआ था विवाद

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के एक शॉपिंग मॉल में पिछले सप्ताह हुए लड़ाई-झगड़े के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली निवासी एक व्यक्ति समेत निजी कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। यह घटना पिछले शुक्रवार को सेक्टर-38 के गार्डन गैलेरिया मॉल में हुई और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था। इस वीडियो में 25 से 30 साल की उम्र के लोग कथित तौर पर मॉल में मारपीट करते नजर आ रहे थे।

पब के अंदर हुई थी मारपीट

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक समूह के साथ एक महिला भी थी। दोनों समूह पब के अंदर थे। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के सिगरेट मांगने पर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों के पुरुष सदस्य इसमें शामिल हो गए। दोनों समूहों को पब के सुरक्षाकर्मियों ने वहां से निकाल दिया। हालांकि, बाहर निकाले जाने के बाद भी वह लड़ते रहे।

इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सेक्टर-39 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला) और 160 (समूह में झगड़ा करना जिससे शांति भंग हो) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संदिग्धों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान अमित प्रताप सिंह, शुभम, पीयूष शर्मा और अंकित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे सभी निजी कंपनी में काम करते हैं।


from https://ift.tt/MUoH3gt

No comments:

Post a Comment