जयपुर : राजस्थान के डीग जिले में भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही हैं। इस कार्रवाई पर भरतपुर की नवनिर्वाचित कांग्रेस के सांसद संजना जाटव और भजनलाल सरकार आमने सामने हो गई हैं। इस कार्रवाई पर सांसद जाटव का सवालिया निशान उठाते हुए गलत बताने का एक बयान मीडिया रिपोर्ट्स में आया है। उन्होंने पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ इस कार्रवाई का विरोध किया है। इसके लिए उन्होंने भाजपा को भी घेरा हैं। उनके साथ पूर्व विधायक वाजिब अली ने भी कार्रवाई का विरोध किया है। इधर, संजना जाटव के इस विरोध को लेकर सियासत में जमकर चर्चा हो रही हैं।
भरतपुर रेंज में साइबर अपराधियों के खिलाफ हो रही है बुलडोजर करवाई
बता दें कि मेवात क्षेत्र के क्षेत्र अपराधी साइबर ठगी के लिए पूरे देश में कुख्यात हैं। आए दिन यह खबर आती है कि देश के विभिन्न स्थानों पर यहां के साइबर ठग वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इनमें सेक्सटॉर्शन के साथ ब्लैकमेल करने वाली घटनाएं प्रमुख है। भरतपुर रेंज में बढ़ रहे साइबर ठगी के अपराधों को रोकने के लिए आईजी राहुल प्रकाश ने अपराधियों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से तोड़ने का एक अभियान चलाया है। इसके तहत चल मंगलवार को डीग जिले में साइबर सरगना शाद मोहम्मद की अवैध संपत्ति तोड़ दी गई।साइबर अपराधियों के पक्ष में उतरी सांसद संजना जाटव
डीग जिले में मंगलवार को साइबर ठग शाद मोहम्मद की अवैध संपत्ति को आईजी के निर्देश पर तोड़ दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्रवाई के बाद भरतपुर की नवनिर्वाचित कांग्रेस की सांसद संजना जाटव पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ उतर आई है। उन्होंने कहा कि मैंने एलएलबी किया है, मैं कानून जानती हूं, और आपके साथ खड़े रहकर कानूनी तरह से इसका विरोध करूंगी। इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से भी बातचीत करूंगी। साथ ही सीएम के घेराव को लेकर मीटिंग में फैसला होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करूंगी।बुलडोजर कार्रवाई पर पूर्व विधायक वाजिब अली भी बिफरे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साइबर ठग के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर सांसद संजना जाटव ने बीजेपी को भी जमकर घेरा। सीकरी के धोकला गांव पहुंचकर पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि मंगलवार दोपहर पुलिस प्रशासन के साइबर ठगों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर चार दुकानों को तोड़ने वाली कार्रवाई नियम के विरुद्ध है। बीजेपी वालों का सीधा-सीधा रवैया है, जो इनको वोट ना दे, उनको परेशान किया जाए और दोगला व्यवहार किया जाए, मगर, हमें अब मिलजुल कर कानूनी रूप से इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी'।13 जून को CM को घेरने की चेतावनी भी दी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि भले ही इसके लिए हम सबको एसपी-कलेक्टर का घेराव करना पड़े, हम करेंगे। 13 जून को सीएम गांव सुंदरावली आ रहे हैं। भले ही हमें एकजुट होकर उनका घेराव करना पड़े, लेकिन हम ऐसा अत्याचार नहीं होने देंगे। हमें कानूनी लड़ाई से इनके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।नवभारत टाइम्स ऑनलाइन सांसद से बार-बार संपर्क किया, पर कोई जवाब नहीं दिया
मीडिया रिपोर्ट्स में भरतपुर सांसद संजना जाटव के आए बयान के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन (NBT) ने सांसद से उनका पक्ष जानना चाहा। इस दौरान NBT ने उन्हें तीन बार फोन कर उनके प्रतिनिधि से मामले के संबंध में अवगत करवा कर बात करवाने को कहा। लेकिन उनका प्रतिनिधि हर बार मीटिंग में होने और बाद में मैडम को ड्रिप चढ़ी होने का बहाना बनाकर बात करने से बचते रहे। इसके बाद सांसद के प्रतिनिधि की ओर से वापस कॉल आया लेकिन जैसे ही उनके प्रतिनिधि ने सांसद से बात करवाने की कोशिश की, तो फोन कट गया। दोबारा एनबीटी की ओर से फोन मिलाया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। खबर लिखे जाने तक दोबारा फोन नहीं आया है।from https://ift.tt/KIwnuOC
No comments:
Post a Comment