Sunday, September 18, 2022

सियाचिन ग्‍लेशियर तक इंटरनेट सर्विस, 20 हजार फीट की ऊंचाई पर भी बनी रहेगी कनेक्टिवटी

नई दिल्‍ली: अब सियाचिन ग्‍लेशियर (Siachen Glacier) में भी इंटरनेट सर्विस मिलेगी। यह 19,061 की ऊंचाई पर है। यह दुनिया में लड़ाई का सबसे ऊंचा मैदान है। () ने रविवार को सियाचिन ग्‍लेशियर में सैटेलाइट बेस्‍ड इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट (Internet Service) कर दी। भारतीय सेना (Indian Army) की शाखा फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने इस बारे में एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। ट्विटर पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए इंडियन आर्मी की विंग ने बताया कि सियाचिन ग्‍लेशियर में 19,061 फीट की ऊंचाई पर सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस एक्टिवेट करने का काम पूरा हो गया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची बैटलफील्‍ड है। सियाचिन सिग्‍नलर्स ने यह काम किया है। सियाचिन ग्‍लेशियर हिमालय के पूर्वी काराकोरम रेंज में है। यह दुनिया में सबसे ऊंचाई वाला सैन्‍य क्षेत्र है। यहां का मौसम भारतीय जवानों का रोज इम्तिहान लेता है। सिचाचिन में सबसे बड़ा खतरा हिमस्‍खलन का होता है। सर्दियों में भूस्‍खलन और हिमस्‍खलन सामान्‍य बात होती है। इस दौरान तापमान माइनस 60 डिग्री के नीचे पहुंच जाता है। इसके पहले रविवार को लद्दाख के उपराज्‍यपाल आरके माथुर ने पैंगॉन्‍ग और नुबरा सब डिवीजन का दौरा किया था। इस दौरान उन्‍होंने कई प्रतिनिमंडलों से मुलाकात की थी। इन्‍होंने नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने के लिए मोबाइल टावर लगाने जैसी मांग रखी थी।


from https://ift.tt/JwrNL8b

No comments:

Post a Comment