Saturday, September 24, 2022

दिल्‍ली की महिला पहलवान पूनम ने पटका हमीरपुर के प्रीतम को, हुई इनामों की बरसात

हरदोई: जिले के माधौगंज क्षेत्र के बांसा गांव में जल विहार मेले में दंगल () का आयोजन किया गया। इस दंगल में देश कई राज्यों के करीब 65 पहलवान जुटे। लेकिन सबसे ज्‍यादा चर्चित रहा दिल्ली की महिला पहलवान पूनम पांडेय () का पुरुष पहलवान से मुकाबला। पूनम ने अपने से भारी पुरुष पहलवान को चित किया तो लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए और इनामों की बरसात कर दी। बांसा गांव में जल विहार मेले का आयोजन दशकों से होता आया है। जो भी ग्राम प्रधान निर्वाचित होता है वह इसका आयोजन करवाता है। वर्तमान में सम्पूर्णानन्द सिंह पूनम प्रधान हैं और वह दो वर्षों से इस मेले में दंगल का आयोजन करवा रहे हैं। महिला पहलवान की कुश्ती देखने जुटे हजारों ग्रामीणइस क्षेत्र में लोग कुश्ती के काफी शौकीन है और यही कारण है कि जब दंगल का आयोजन हुआ तो इसको देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोग जुटे। वहीं महिलाओं को जब यह पता चला कि दंगल में महिला पहलवान भी अखाड़े में उतरेगी तो बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस दंगल को देखने के लिए आई थीं। पूनम के चैलेंज को पुरुष पहलवान ने किया स्वीकारजैसे ही महिला पहलवान अखाड़े में उतरीं लोगों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन दूसरा कोई महिला पहलवान ना होने की वजह से एक बार लगा कि उनकी कुश्ती नहीं हो पाएगी। लेकिन पूनम ने पुरुष पहलवानों को लड़ने की चुनौती दे डाली। हमीरपुर के पहलवान प्रीतम ने पूनम की चुनौती स्वीकारी और अखाड़े में उतर गए। कुश्ती शुरू होने से पहले लोगों को यह लग रहा था कि प्रीतम भारी पड़ेगा लेकिन पूनम ने शुरू से ही दबाव बनाया और फिर धोबी पाट दांव से प्रीतम पहलवान को चित कर दिया। दंगल में मौजूद हजारों लोगों ने तालियों बजाकर पूनम का अभिनन्दन किया और हजारों रुपए इनाम दिया। (इनपुट: सुधांशु मिश्रा)


from https://ift.tt/lpuQxHD

No comments:

Post a Comment