Sunday, September 18, 2022

चंडीगढ़ MMS कांड: 24 घंटे में तीन अरेस्ट, रात में भी छात्राओं का प्रोटेस्ट, 10 पॉइंट्स में जानें अब तक का अपडेट

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक विडियो बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देर रात तक स्टूडेंट्स का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी रहा। कुछ छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने दूसरी छात्राओं के नहाते समय आपत्तिजनक विडियो बनाए और शिमला में अपने दोस्त को शेयर किए। विडियो वायरल होने पर उन्हें इसका पता चला। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दावा किया कि आरोपित छात्रा ने केवल अपना विडियो ही शेयर किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शिमला से छात्रा के दोस्त को भी अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा एक अन्य 31 वर्षीय व्यक्ति को भी पंजाब पुलिस ने शिमला के ढल्ली पुलिस स्टेशन से हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल विडियो वायरल होने का भी कोई सबूत नहीं है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के बयान के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा और भड़क गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले में जांच का आदेश दिया है। पंजाब के एडीजीपी गुरप्रीत देओ समेत कई अधिकारियों ने स्टूडेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आरोपित छात्रा का फोन साइबर क्राइम यूनिट को सौंप दिया गया है। आपको बताते हैं इस केस का पूरा घटनाक्रम दस पॉइंट्स में.... 1- वीडियो बनाते पकड़ी गई छात्रा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी परिसर में शनिवार की आधी रात अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। कहा जा रहा है कि कुछ छात्राओं की नजर टॉइलट के दरवाजे पर पड़ी। उन लोगों ने पकड़ा तो पता चला कि एक छात्रा उन लोगों का वॉशरूम के अंदर का वीडियो बना रही थी। वॉर्डन को सूचना दी गई। छात्रा को फटकार लगाई गई। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। 2- आग की तरह फैली खबर कुछ ही देर में खबर फैली की आरोपी छात्रा ने 60 से ज्यादा छात्राओं के एमएमएस बनाकर लीक किए हैं। ये एमएमएस वायरल किए गए। खबर उड़ी की एमएमएस लीक होने के बाद यूनिवर्सिटी की आठ छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की। कुछ छात्राओं को एंबुलेंस में ले जाते हुए वीडियो वायरल हुए। यूनिवर्सिटी में रातभर हंगामा चला। 3- केस दर्ज करके छात्रा को किया गया गिरफ्तार रविवार की सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची। विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ताक-झांक करने और आईटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। सामने आया कि आरोपी छात्रा ने वीडियो अपने 23 वर्षीय बॉयफ्रेंड सनी मेहता को भेजे। 4- यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने कहा अफवाह पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दावा किया कि आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपने अश्लील वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड सनी को भेजे थे। उन्होंने दावा किया कि आरोपी छात्रा के मोबाइल पर किसी और छात्रा का कोई वीडियो क्लिप या फोटो नहीं मिला है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्राओं के आत्महत्या करने की बात की भी सिरे से नकारा और इसे अफवाह बताया। पुलिस ने भी अपने बयान में यूनिवर्सिटी प्रशासन की कही गई बात ही दोहराई। 5- छात्राओं को धमकाने का लगा आरोप यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस का बयान सामने आने के बाद स्टूडेंट्स फिर भड़क गए। धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी। विवाद बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भीड़ तितर-बितर की और छात्राओं को उनके कमरों में भेज दिया गया। यूनिवर्सिटी के गेटों पर जगह-जगह ताले लगा दिए गए। किसी का भी आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया। 6- सीएम भगवंत मान ने दिए जांच के आदेश पंजाब पुलिस ने छात्रों के आरोपों की जांच के लिए एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का वादा किया था। 7- बढ़ने लगा हंगामा, गेट से कूदकर भागी छात्राएं इधर यूनिवर्सिटी के गेट के बाद भीड़ जुटने लगी और छात्राए भी हॉस्टल के गेट और बाउंड्री वॉल फांदकर बाहर आ गई। सैकड़ों छात्र भागकर भीड़ में शामिल हो गए। नारेबाजी शुरू हो गई। शाम तक मामला गरमाता चला गया। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और स्टूडेंट्स को समझाकर वापस लौटने को कहा लेकिन स्टूडेंट्स राजी नहीं हुए। डीडब्ल्यूएस के बाहर जमकर नारेबाजी हुई। स्टूडेंट्स मौके पर चांसलर को बुलाने के लिए अड़ गए। 8- आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड समेत एक और गिरफ्तार देर शाम शिमला में आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड सनी को गिरफ्तार कर दिया गया। सनी के अलावा एक और 31 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 23 वर्षीय आरोपी सनी रोहड़ का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं 31 साल के एक दूसरे शख्स को हिरासत में लिया गया है। उसका नाम रंकज वर्मा है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला के फोन को फरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। बाथरूम के आसपास के क्षेत्र में भी छिपे हुए कैमरों की जांच की जा रही है। 9- महिला आयोग की हुई एंट्री राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने कहा कि पीड़ित छात्राओं को उचित सलाह दी जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को पत्र भी लिखा। पत्र में कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने भी यूनिवर्सिटी का दौरा किया। 10- जमकर हो रही नारेबाजी आधी रात तक सैकड़ों छात्र-छात्राएं DSW दफ्तर के बाहर जमा रहे। हंगामा होता रहा। हाथों पर मोबाइल की अंधेरे में स्टूडेंट्स के हाथों में सिर्फ मोबाइल टॉर्च की रोशनी नजर आ रही थी। वे आरोप लगा रहे थे कि यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरे मामले को रफादफा करने का प्रयास कर रहा है।


from https://ift.tt/XYAfrTV

No comments:

Post a Comment