Saturday, October 1, 2022

आखिर संघ से क्यों नफरत करते हैं ओवैसी? AIMIM चीफ ने बताई वजह

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर अपने विरोध, अंकिता भंडारी मर्डर केस, मोहन भागवत के मदरसे दौरे से लेकर यूपी में मदरसा सर्वे समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। मोहन भागवत के मदरसे जाने और मुस्लिम नेताओं को लेकर ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत साहब कहीं भी जा सकते हैं। ओवैसी ने कहा कि वह मदरसा जाकर मुसलमानों को मैसेज देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत यदि मुसलमानों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं तो वो बिलकिस बानो, इखलाक और पीलू खान से क्यों नहीं मिले। ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत उन मुसलमानों से मिल रहे हैं जो उनके प्यादे हैं। इसके जरिये ओवैसी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा कि वे लोग कई सालों से उन्हीं के आदमी हैं। आरएसएस से विचारधारा को लेकर परेशानीउन्होंने कहा कि मुझे आरएसएस से दिक्कत है, यह विचारधारा के स्तर पर है और रहेगी। उन्होंने कहा कि संघ की विचारधार में क्या हैं, हम इसे देख रहे हैं, देख चुके हैं और प्रैक्टिकली देख भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधार भाजपा और संघ के खिलाफ थी है और रहेगी। हिंदुओं और मुसलमानों के डीएनए संबंधी बयान का जिक्र करने पर ओवैसी ने भारत को लेकर एक स्टडी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि स्टडी के अनुसार 65 हजार साल पहले ईरान से किसान भारत आए थे। फिर सेंट्रल एशिया और ईस्ट एशिया से आए। आर्यन आए, इसके बाद भारत बना। उन्होंने कहा कि डीएनए का क्या मतलब है। क्या हिंदू राजाओं ने मंदिर नहीं तोड़ेमंदिर तोड़ने वालों की प्रशंसा के सवाल पर ओवैसी ने उलटा सवाल किया कि ये गलत बात है। उन्होंने कहा कि क्या हिंदू राजाओं ने मंदिर नहीं तोड़े। उन्होंने कहा कि जिसने भी हमला किए उन्होंने सब तोड़े। मंदिर तोड़ने में मुगल भी शामिल थे। उन्होंने सवाल उठाया कि लोकतांत्रिक देश में किसने मस्जिद तोड़ी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को वादा करने के बाद भी मस्जिद को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों और ईसाइयों को आंतरिक खतरा बताते हैं। मदरसा सर्वे क्यों करा रही सरकार?ओवैसी ने यूपी में मदरसा सर्वे को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार मदरसा सर्वे क्यों करा रही है। सर्वे के बाद जो डेटा मिलेगा उससे आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि इसके बाद मदरसों को परेशान किया जाएगा। सर तन से जुदा स्लोगन को लेकर पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि लोकतंत्र में आप किसी की जान नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुलेआम इसकी निंदा कर रहा हूं। ओवैसी ने कहा कि मैंने कन्हैया लाल की हत्या की भी निंदा की थी। उन्होंने सर तन से जुदा करने की झूठी धमकी की खबरों को भी प्रमुखता से नहीं दिखाने को लेकर सवाल उठाए। ओवैसी ने अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला कर सबूतों को बर्बाद कर दिया।


from https://ift.tt/WQ7lkxs

No comments:

Post a Comment