मुंबई: पंजाब पुलिस ने रविवार को मुंबई हवाई अड्डे से दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड की गिरफ्तार किया है। दीपक टीनू गायक सिद्धू का आरोपी है। खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने महिला को उस समय पकड़ लिया जब वह मालदीव भागने की फिराकमें थी। बताया जा रहा है कि इसी युवती ने दीपक टीनू की पुलिस हिरासत में भागने में मदद की थी। अब पुलिस टीनू की गर्लफ्रेंड से पूछताछ के बाद फरार टीनू को पकड़ने के प्रयास करेगी। पंजाब पुलिस के मुताबिक, महिला ने मानसा से अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की हिरासत से भागने में दीपक की मदद की थी। दीपक टीनू जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है। टीनू पिछले हफ्ते मानसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। हिरासत से फरार हो गया था टीनू पुलिस ने कहा कि टीनू एक निजी वाहन से रिमांड पर कपूरथला जेल से मनसा लाए जाने के दौरान अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब रहा। मनसा पुलिस ने कहा, 'टीनू को कपूरथला जेल से मनसा के सीआईए स्टाफ कार्यालय लाया जा रहा था। उसी समय वह हिरासत से फरार हो गया। मूसेवाला हत्या मामले में आरोपी की जांच की जानी थी।' 29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या 28 वर्षीय मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंजाबी गायक को पॉइंट-ब्लैंक रेंज में गोली मारी गई और मानसा के सिविल अस्पताल में पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्यारों ने मूसेवाला पर 30 से अधिक राउंड फायरिंग की, जिसे स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की सीट पर गिरा दिया था। जांच से पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई दिनदहाड़े हत्या का मास्टरमाइंड था। उनके करीबी गोल्डी बरार, जो कनाडा में रहता है, उसके इशारे पर यह हत्या हुई थी। पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। मूसेवाला ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था, लेकिन AAP के विजय सिंगला से हार गए थे।
from https://ift.tt/DEPIpKC
No comments:
Post a Comment