Saturday, October 1, 2022

हम IT एक्सपर्ट, पड़ोसी मुल्क इंटरनैशनल टेररिज्म में... जयशंकर का पाकिस्तान पर करारा तंज

वडोदरा: विदेश मंत्री एस. जयशंकर नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए 50 राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ गुजरात के वडोदरा पहुंचे। यहां उन्होंने लक्ष्मी विलास पैलेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी (आईटी) में एक्सपर्ट है जबकि हमारा पड़ोसी इंटरनैशनल टेररिज्म में। गुजरात के वडोदरा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी डिप्लोमेसी के चलते अब आतंकवाद पर दुनिया की समझ में बदलाव हुआ है। वडोदरा में जयशंकर ने कहा, 'हमारा एक पड़ोसी है, जैसे हम आईटी (इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी) में एक्सपर्ट हैं, वो इंटरनैशनल टेररिज्म में एक्सपर्ट हैं। यह कई साल से चल रहा है लेकिन हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि आतंकवाद आतंकवाद है। आज यह हमारे खिलाफ किया जा रहा है, कल यह आपके खिलाफ हो सकता है।' आतंकवाद पर बदला दुनिया का नजरिया विदेश मंत्री ने आगे कहा कि आतंकवाद पर पहले की अपेक्षा दुनिया के नजरिए में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, 'अब कोई इसे बर्दाश्त नहीं कर रहा है। यह हमारी डिप्लोमेसी का उदाहरण है। आतंकवाद का उपयोग करने वाले देश दबाव में हैं।' जयशंकर ने आगे कहा, 'किसी भी देश ने इस तरह आतंकवाद नहीं अपनाया जैसा पाकिस्तान ने किया। आप मुझे दुनिया में कहीं भी दिखाइए कि पाकिस्तान ने इतने साल तक भारत के खिलाफ क्या किया है। 26/11 के मुंबई हमले के बाद हमारे लिए स्पष्ट होना जरूरी है कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और इसके क्या परिणाम हो सकते हैं।' जयशंकर ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पेट्रोल की कीमतें दोगुनी हो गईं। हम पर तेल खरीदने का दबाव था लेकिन पीएम मोदी और सरकार का विचार था कि हमें वही करना है जो हमारे देश के सबसे अच्छा है। अगर दबाव आता है तो हमें इसका भी सामना करना चाहिए। पीएम मोदी ने की थी रूस और यूक्रेन से अपीलविदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया, '24 फरवरी को लड़ाई (रुस और यूक्रेन के बीच) शुरू हुई थी। उस समय हमारे करीब 20 हजार स्टूडेंट्स वहां पर फंसे थे। संघर्ष के दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात करके कुछ समय के लिए संघर्ष विराम लगाने को कहा, ताकि हम अपने छात्रों को सुरक्षित रूप से निकाल सकें।' जयशंकर ने कहा, 'हाल के वर्षों में पूर्वोत्तर भारत में आतंकी घटनाएं कम हुई हैं। हमने 2015 में बांग्लादेश के साथ एक भूमि सीमा समझौता किया। इसने चरमपंथियों को बांग्लादेश में शरण लेने से रोक दिया, जिससे पूर्वोत्तर भारत में उनका अभियान बंद हो गया।'


from https://ift.tt/uXKPt59

No comments:

Post a Comment