Sunday, December 31, 2023

'भारतीय जायके से जुड़ने में वक्त लगा ...', सोनिया ने किया अपनी पसंद का खुलासा

Sonia Gandhi Reveals Her Favorite Food: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश से लौटते ही एक व्यंजन खाना जरूर पसंद करती हैं और वह है ‘अरहर की दाल’ और ‘चावल’. नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में सोनिया गांधी ने अपने खाने की पसंद को साझा किया. पांच मिनट से अधिक के इस वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे भारतीय स्वादों विशेषकर मिर्च और हरे धनिये के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/dQyUZfM

RSS के इंद्रेश की अपील- प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मस्जिदों में भी हो राम का जाप

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है. आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने इस दिन को बहुत ही खास मान रहे हैं. उनका कहना है कि गैर हिंदुओं यानी मुसलमानों, सिखों और ईसाइ धर्म के लोग भी इस दिन श्रीराम का जाप करें.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/QqtEslM

खरगे को खुद देकर आया निमंत्रण... इनविटेशन पॉलिटिक्‍स के बीच VHP अध्‍यक्ष का दावा

नई दिल्‍ली: अयोध्‍या के में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के निमंत्रण को लेकर स‍ियासत गरम है। व‍िपक्ष ने समारोह के निमंत्रण बांटने में राजनीति के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बीच विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) के अध्‍यक्ष आलोक कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कहा है कि वह 22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए खुद को निमंत्रण देने गए थे। वहीं, VHP के दूसरे सदस्य अधीर रंजन चौधरी को न्‍योता देने गए थे। विपक्ष इनविटेशन को लेकर सवाल उठा रहा है। उसका कहना है कि विपक्ष के कुछ नेताओं को बुलाकर जबकि कई अन्‍य को न बुलाकर राजनीति की जा रही है। यही नहीं, सीताराम येचुरी जैसे कुछ नेताओं ने न्‍योता मिलने के बाद भी कार्यक्रम में शिरकत करने से मना कर दिया है। इस बीच VHP अध्‍यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विपक्ष के जिन नेताओं को बुलाया गया है अगर वो आएंगे तो उन्‍हें सम्मानपूर्वक स्थान दिया जाएगा। उनका स्वागत है। कांग्रेस के अलावा अन्‍य कई प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं को भी बुलाया गया है। यह कार्यक्रम पूरे देश का है। सबका स्वागत है। आलोक कुमार ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खरगे के पास मैं खुद निमंत्रण लेकर पहुंचा था। जबकि अधीर रंजन चौधरी के पास VHP और ट्रस्ट के दूसरे सदस्य निमंत्रण लेकर गए थे। नृपेंद्र मिश्रा सोनिया गांधी को न्‍योता देने गए थे। हमने बाकी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बुलाया है।' इस बीच रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अब तक आमंत्रण नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र हैं। हम उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे। वह बोले, ‘अभी तक अयोध्या से कोई आमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन आमंत्रण मिले या न मिले, भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र हैं और हम उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे।’कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। पार्टी ने अभी तक आमंत्रण पर कोई फैसला नहीं लिया है।


from https://ift.tt/0RJkeM6

Saturday, December 30, 2023

नहीं लगा था वर्ल्ड कप खेल सकूंगा... सर्जरी के बाद खड़े भी नहीं हो पा रहे थे केएल राहुल, बताया कैसा था वो समय

नई दिल्ली: सर्जरी के बाद एक समय तीन चार सप्ताह वह अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे और ऐसे समय में भारतीय बल्लेबाज के लिये इस साल वनडे विश्व कप खेलने के बारे में सोचना भी मुश्किल था। लेकिन न केवल उन्होंने टूर्नामेंट में 452 रन बनाकर शानदार वापसी की बल्कि कई मैचों में मेजबान के लिये संकटमोचक भी साबित हुए। सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन और भारत में इस साल हुए वनडे विश्व कप में प्रदर्शन के बारे में राहुल ने स्टार स्पोटर्स की ‘बिलीव’ सीरीज में कहा,‘वापसी कर दबाव तो था लेकिन मैं उस समय जीवन के सबसे खराब दौर से गुजर रहा था मानो कुछ और मायने नहीं रखता था। इसके आगे सब कुछ छोटा लग रहा था।'केएल राहुल ने आगे कहा, 'सर्जरी के बाद पहले तीन चार सप्ताह तो मैं चल भी नहीं पा रहा था। मैं वॉकर का सहारा लेकर चलने लगा तो भी मुझे लगता था कि विश्व कप नहीं खेल सकूंगा। सर्जरी मई में हुई और सर्जन ने कहा कि पांच महीने वापसी नहीं कर सकूंगा। निश्चित तौर पर सीधे विश्व कप खेलने तो नहीं जा सकता था। कुछ मैचों का अभ्यास जरूरी था लेकिन मैंने सोचा कि इसके बारे में सोचकर तनाव नहीं लेना है। जो होगा देखा जायेगा।’विश्व कप के अपने पहले ही मैच में भारत को खराब शुरूआत से निकालते हुए उन्होंने 97 रन की पारी खेली। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 62 गेंद में शतक जमाया। पूरे टूर्नामेंट में 11 मैचों में 452 रन बनाने के अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 15 कैच भी लिये। भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंची थी जहां आस्ट्रेलिया ने उसे छह विकेट से हराया। विश्व कप 2019 में भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था। उस टूर्नामेंट के बारे में राहुल ने कहा,‘हम सभी उस विश्व कप में आत्मविश्वास से भरे थे और हमने सोचा नहीं था कि हम खिताब नहीं जीतेंगे। पहले दौर में हमने कुछ शानदार जीत दर्ज की। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन भी रहा लेकिन हमने जीत के रास्ते बनाये।’उन्होंने कहा ,‘हमें लगा ही नहीं कि हम हार सकते हैं क्योंकि हम हर चुनौती का सामना करने में कामयाब रहे थे। हम हार के लिये तैयार नहीं थे इसलिये सेमीफाइनल में हार से सभी स्तब्ध थे। सेमीफाइनल में जब रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे तो लगा कि कोई चमत्कार होगा और हम जीत जायेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी काफी जज्बाती हो गए थे। मुझे आज भी याद है क्योंकि इस तरह से सभी को रोते हुए और निराश नहीं देखा था। वह अच्छी याद नहीं है लेकिन हमारे लिये सबक थी।’राहुल ने कहा, ‘आप साल भर कितना भी अच्छा खेलें लेकिन दस, 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हमारे कैरियर को रनों या विकेटों या द्विपक्षीय सीरीज में मिली जीत से याद नहीं रखा जायेगा। हमें विश्व कप से याद रखा जायेगा। इसलिये हम अगली बार बेहतर करना चाहते थे।’


from https://ift.tt/UqxLjhS

Friday, December 29, 2023

नेपाल में पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प, दो युवकों की मौत, भड़के लोगों ने मंत्री की गाड़ी जलाई

काठमांडू: काठमांडू के ललितपुर शहर में एक परीक्षा में बैठने से रोके गए अभ्यर्थियों के एक समूह की शुक्रवार को पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें नेपाल के दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विनिर्माण क्षेत्र में नौकरी के लिए एक परीक्षा में बैठने से रोके जाने को लेकर कुछ अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी हाल ही में नेपाल की रोजगार परमिट प्रणाली (ईपीएस) परीक्षा के तहत दक्षिण कोरिया में जहाज निर्माण क्षेत्र में नौकरी के लिए आयोजित एक परीक्षा में असफल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ईपीएस परीक्षा की अन्य श्रेणियों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई।नेपाल पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कदायत ने बताया कि दक्षिण कोरिया के विनिर्माण क्षेत्र में नौकरी के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग को लेकर सैकड़ों असंतुष्ट युवाओं ने ललितपुर के ग्वारको इलाके में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारियों ने भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला के सरकारी वाहन में आग लगा दी।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, हवा में गोलियां और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी मामूली रूप से घायल हुआ। उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों युवकों की मौत गोली लगने से हुई या नहीं। इस बीच, पाटन उच्च न्यायालय ने एक अंतरिम आदेश जारी कर सरकार को सभी आवेदकों को ईपीएस परीक्षा की सभी श्रेणियों में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया।

अदालत ने दिया निर्देश

अदालत ने संबंधित सरकारी निकायों को निर्देश दिया कि वे ईपीएस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरने से न रोकें। अदालत के इस फैसले से उन सभी 28 हजार युवाओं को ईपीएस परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिल जाएगी, जो जहाज निर्माण परीक्षा में असफल हो गए थे।


from https://ift.tt/TjmP5NM

Thursday, December 28, 2023

नीतीश की मीटिंग पर असली बात तो PK ने बताई, ताश की पत्तों से भी उठा पर्दा

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री के फिर से पलटी मारकर इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने की चर्चा मीडिया में चल रही है। मगर, चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा के सूत्रधार इसे अलग नजरिये से देखते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में बोझ बन गए, उन्हें अब कोई पार्टी साथ नहीं लेना चाह रही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है और उन्हें चुनाव तो महागठबंधन के साथ ही लड़ना होगा।

'ताश की पत्तों की तरह फेंटते रहते हैं'

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार राजनेता और जदयू दल के तौर पर बहुत बड़े बोझ बन गए हैं और जो भी इस बोझ को उठाने की कोशिश करेगा, वो भी उस बोझ के तले नीचे दबकर मर जाएगा। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना तरीका है और वो ताश के पत्तों की तरह अपनी पार्टी में नेताओं को ऊपर-नीचे करते रहते हैं। यही वजह है कि 18 सालों से मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अपनी पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप या संगठन बनाया ही नहीं।

'मैं कभी भी नीतीश के साथ नहीं जाऊंगा'

दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए साफ कहा कि वे (प्रशांत किशोर) कभी भी नीतीश के साथ नहीं जाएंगे। एक बार नीतीश कुमार ने अगर धोखा किया तो चाहे नीतीश कुमार बीस बार हमारे पास आ जाएं, उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं।

दिल्ली में चल रही जेडीयू की अहम बैठक

दरअसल, बिहार की सत्ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की अहम बैठक दिल्ली में चल रही है। प्रशांत किशोर भी नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं। उनके काम करने के तरीके से वो अच्छी तरह वाकिफ हैं। जेडीयू की मीटिंग के बारे में कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस्तीफा देंगे और नीतीश कुमार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। इसी बात पर प्रशांत किशोर अपनी प्रतिक्रिया मीडिया को दे रहे थे।


from https://ift.tt/Hk1rR7c

Wednesday, December 27, 2023

कोरोना के नए वैरिएंट की दहशत के बीच दिल्ली AIIMS की नई गाइडलाइन, स्क्रीनिंग के साथ कोविड मरीजों के लिए अलग बेड

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN1 का पहला मामला सामने आ गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग में इस केस की पहचान हुई है। इस बीच एम्स दिल्ली ने बढ़ते मामलों को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस कोविड-19 के संदिग्ध या पॉजिटिव मामलों के लिए जारी की गई है। बता दें कि एम्स दिल्ली के निदेशक ने बुधवार को कोविड-19 आकस्मिक उपायों पर अस्पताल के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की। मीटिंग में, कोविड-19 परीक्षण पर नीति, पॉजिटिव रोगी और उनके अस्पताल में भर्ती होने पर चर्चा की गई। एम्स में आने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। एम्स ने जारी किए नए दिशानर्देश प्रबंधन की ओर से निर्देशित कोविड-19 परीक्षण नीति के अनुसार,SRI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) वाले रोगियों के लिए परीक्षण किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ के अनुसार लक्षण, तीव्र श्वसन संक्रमण, पिछले 10 दिनों के भीतर खांसी और शुरुआत के साथ लगातार बुखार होना भी शामिल है। बैठक के बाद कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया। इसने संस्थान के सभी विभागों को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों के प्रबंधन के लिए अपने-अपने वार्डों में मरीजों की देखभाल करने के लिए कहा है।बिंदुओं से समझिए ➤मेमोरेंडम के अनुसार, C6 वार्ड में 12 बिस्तर गंभीर रूप से बीमार COVID-19 रोगियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि आपातकालीन विभाग में एक स्क्रीनिंग ओपीडी कोविड-जैसे लक्षणों वाले रोगियों की जांच करेगी और उनके मेडिकल जरूरतों के आधार पर उन्हें अलग-अलग करेगी।➤नए निजी वार्ड में कमरा नंबर 1 से 12 तक का इस्तेमाल COVID-19 पॉजिटिव ईएचएस लाभार्थियों के अस्पताल में भर्ती के लिए किया जाएगा।➤मेमोरेंडम में आगे कहा गया है कि मस्जिद मोथ कैम्पस में नए ब्लॉकों में इंजीनियरिंग कार्यों के लिए ईएसडी को जल्द से जल्द मस्जिद मोथ कैम्पस में स्थित सभी नए ब्लॉकों में यूवीजीए फिल्टर और HEPA फिल्टर लगाने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में जेएन.1 वेरिएंट संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।दिल्ली में सामने आया जेएन1 का नया वैरिएंटदिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट जेएन. 1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक JN.1 है और अन्य दो ओमीक्रोन हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि 26 दिसंबर तक देश में कुल 110 JN.1 COVID वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में JN.1 को अपने मूल वंश BA. 2.86 से अलग, रुचि के एक प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि, जोर देकर कहा कि वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर जेएन. 1 की ओर से जोखिम कम है।


from https://ift.tt/INvjehr

Tuesday, December 26, 2023

वाराणसी: कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह सरकार से बात करेंगे, 30 किमी का रोड शो निकाल किसे दिखाई ताकत?

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: भारतीय कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय के सख्त एक्शन के बाद भी निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने वाराणसी में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। अपने समर्थकों के साथ खुली गाड़ी में अभिवादन स्वीकार करते हुए संजय सिंह करीब 29 किमी लंबा रोड शो कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिन फैसलों के वजह से उनको निलंबित किया गया वो सभी फैसले संवैधानिक थे। वो खुद सरकार से दो दिन बाद जाकर स्थिति को साफ करने का प्रयास करेंगे। साथ ही संजय सिंह ने कहा कि अगर बात नहीं बनी तो वो इस फैसले के खिलाफ कानूनी सलाह भी लेंगे।खेल मंत्रालय के फैसले के बाद संजय सिंह पहली बार अपने गृह नगर वाराणसी पहुंच रहे थे। ऐसे में स्थानीय मीडिया के भी लोग उनका एक रिएक्शन लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पर संजय सिंह के समर्थकों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया। इसके बाद पड़ाव पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जिस फैसले की वजह से उनकी बर्खास्त की गई है, वह फैसला सभी 25 राज्यों के फेडरेशन के सदस्यों के सामने संवैधानिक रूप से लिए गए थे। वह इस फैसले के खिलाफ 2 दिन के बाद सरकार से जाकर बात करेंगे।

साक्षी, बजरंग का व्यक्तिगत मामला

अगर सरकार अपने रुख पर कायम रहती है तो वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी सलाह भी लेंगे। क्योंकि उनका अध्यक्ष पद पर निर्वाचन पूरी तरह से संवैधानिक है। साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेडल वापस करना या खेल छोड़ना उनका व्यक्तिगत मसला है।

पूरे शहर में लगे पोस्टर बैनर

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने के साथ ही फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी थी। इस घटनाक्रम के बाद पहली बार संजय सिंह अपने गृह नगर वाराणसी पहुंचे। यहां पर उनके समर्थकों ने उनके स्वागत का भव्य इंतजाम किया था। एयरपोर्ट से लेकर पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम के आश्रम तक करीब 30 किलोमीटर लंबे रोड शो के रूप में संजय सिंह खुली गाड़ी में अभिवादन करते हुए पहुंचे। इस बीच जगह-जगह स्वागत के लिए उनके समर्थक भी मौजूद थे। संजय सिंह के काफिले में दर्जनों लग्जरी गाड़ियां थी, जिस से कई जगह पर जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली।


from https://ift.tt/KkXt0LU

Monday, December 25, 2023

कर्नाटक में कोरोना से तीन लोगों की मौत, नए मामलों में भी बढ़ोतरी, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया यह बड़ा फैसला

बेंगलुरु/हैदराबाद: देश में कोरोना के मामलों में तीन गुना वृद्धि के बीच कर्नाटक में तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोविड 19 के 125 नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है। बीते 24 घंटे में कम से कम 30 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 3,155 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई।नए वैरिएंट के 35 मामले मिले बुलेटिन के मुताबिक 22 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ में 23 दिसंबर को हासन में और 24 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ में कोविड-19 से संबंधित मौत के एक-एक मामले दर्ज किए गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के सब वैरिएंड JN 1 के 35 मामले सामने आए हैं। दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हम इस संबंध में 26 दिसंबर से विस्तृत जानकारी सटीक आंकड़े साझा करेंगे, क्योंकि हम कोविड संबंधित कैबिनेट उप-समिति की बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना वायरस के सब वैरिएंड JN 1 के 35 मामले सामने आए हैं। तेलंगाना में 10 नए मामले मिले तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 10 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से संक्रमण के नौ मामले हैदराबाद से और एक मामला करीमनगर में सामने आया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने कोरोना के मामलों की सतत निगरानी और संदिग्धों की जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने सभी कोविड प्रोटोकॉल के निर्देश दिए हैं।


from https://ift.tt/dAncrWT

Sunday, December 24, 2023

पाकिस्तान चुनाव: नामांकन की समय सीमा खत्म, अब 8 फरवरी को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा रविवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया 20 दिसंबर को शुरू हुई थी। शुरुआत में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी समयसीमा शुक्रवार तय की गई थी, लेकिन पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने विभिन्न राजनीतिक दलों के अनुरोध पर इसे दो दिनों के लिए बढ़ा दिया। नेशनल असेंबली में 336 सीट होंगी, जिनमें 266 सामान्य, 70 आरक्षित होंगी।

13 जनवरी को आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह

तय चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी (आरओ) 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। नामांकन पत्रों की स्वीकृति या अस्वीकृति के खिलाफ तीन जनवरी तक अपील की जा सकती है, 10 जनवरी तक निर्णय आने की उम्मीद है। ईसीपी 11 जनवरी को उम्मीदवारों की अद्यतन सूची जारी करेगा और उम्मीदवार 12 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव चिह्नों का आवंटन 13 जनवरी को होगा।

आखिरी दिन कई नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए

ईसीपी के अनुसार, विदेशी पर्यवेक्षक 31 दिसंबर से 20 जनवरी तक चुनावों की निगरानी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के तारिक फजल चौधरी, इस्लामाबाद के पूर्व महापौर पीर आदिल गिलानी, शेख अंसार अजीज, संघीय राजधानी के पूर्व उप महापौर जीशान नकवी और चौधरी रिफत जावेद सहित कई नेताओं ने रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

कौन कौन से बड़े नेता चुनावी मैदान में

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, राजा परवेज अशरफ और शहबाज शरीफ सहित कई प्रमुख नेता पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। खान ने लाहौर के दो निर्वाचन क्षेत्रों और अपने पैतृक शहर मियांवाली से नामांकन दाखिल किया है, लेकिन तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद कम है।

कौन-कौन सी पार्टियां आजमाएंगी किस्मत

इस बार पीएमएल-एन के अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), जमात-ए-इस्लामी (जेआई) और अन्य स्थानीय दल चुनावी मैदान में हैं।


from https://ift.tt/P5AlnkE

Saturday, December 23, 2023

फ्रांस में जब्त 303 भारतीयों वाले विमान पर बड़ा अपडेट, मैक्रों के फैसले से भारत को राहत

पेरिस: फ्रांस में उड़ान भरने से रोके गए भारतीयों से भरे विमान पर बड़ी अपडेट आई है। फ्रांसीसी सरकार ने इस विमान में सवार सभी 303 भारतीय नागरिकों को मार्ने के पूर्वी क्षेत्र में वैट्री हवाई अड्डे पर शिफ्ट कर दिया है। इसी हवाई अड्डे पर इन यात्रियों की देखभाल की जा रही है। फ्रांस ने इस विमान को मानव तस्करी का संदेह होने पर रोका है। फ्रांसीसी पुलिस और दूसरी कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार ने इस मामले में भारत को कांसुलर एक्सेस भी दे दिया है। इससे भारतीय राजनयिकों के विमान में सवार यात्रियों से मुलाकात करना आसान हो गया है।

वैट्री हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों को रखा गया

मार्ने प्रीफेक्ट के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मार्ने आपातकालीन सेवाओं ने फंसे हुए 303 यात्रियों के लिए वैट्री हवाई अड्डे पर अस्थायी बिस्तरों का इंतजाम किया है। हवाई अड्डे पर उन्हें शौचालय और शॉवर की भी फैसिलिटी प्रदान की गई है। इसके अलावा हवाई अड्डे की कैंटीन से उन्हें भोजन और गर्म पेय पदार्थ भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि भारतीय जनरल वाणिज्य दूतावास के अधिकारी नियमित रूप से उनसे मिलने आ रहे हैं।

तकनीकी स्टॉपओवर के लिए फ्रांस में उतरी थी फ्लाइट

मार्ने प्रीफेक्ट के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि यह फ्लाइट गुरुवार को दुबई से तकनीकी स्टॉपओवर के लिए वैट्री हवाई अड्डे पर उतरी थी। फ्रांसीसी पुलिस को पहले से ही इस विमान के मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने की जानकारी थी। ऐसे में विमान के उतरते ही उसे कब्जे में ले लिया गया। इस विमान का संचालन रोमानियाई चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस करती है।

फ्रांसीसी पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

फ्रांसीसी पुलिस ने बताया है कि उन्होंने यात्रा की शर्तों और उद्देश्य की न्यायिक जांच शुरू की है, जिसमें संगठित अपराध में विशेषज्ञता वाली एक यूनिट संदिग्ध मानव तस्करी की जांच कर रही है। एएफपी ने बताया कि निकारागुआ जाने वाले ग्राउंडेड विमान के यात्रियों में 13 नाबालिग भी शामिल हैं। पेरिस लोक अभियोजन कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को एक अज्ञात मुखबिर ने इस विमान के बारे में सूचित किया था।

विमान की मालिकाना कंपनी ने जारी किया बयान

लीजेंड एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने शनिवार को कहा कि विमान के चालक दल को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया है। लिलियाना बकायोको ने बीएफएम टीवी को बताया, "चालक दल के सदस्यों से पूछताछ की गई है, पूछताछ समाप्त हो गई है और वे सभी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।" बाकायोको ने कहा कि यह उड़ान एक भरोसेमंद ग्राहक ने किराए पर ली थी। उन्होंने कहा कि यह एक गैर-यूरोपीय कंपनी है, जिसका नाम एयरलाइन नहीं बताना चाहती है। उन्होंने कहा, लीजेंड एयरलाइंस को समझ नहीं आया कि विमान को क्यों रोका गया।


from https://ift.tt/TkjunEQ

सूरज के करीब कब पहुंचेगा आदित्‍य एल1, इसरो ने सब बता दिया

नई दिल्‍ली: (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने आदित्य एल1 पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्‍होंने बताया है कि भारत का पहला सौर मिशन ‘आदित्य एल1’ छह जनवरी को अपने गंतव्य स्थान ‘लैग्रेंजियन पॉइंट’ (L1) पर पहुंच जाएगा। यह धरती से 15 लाख किमी दूर है। आदित्‍य एल1 मिशन को इसरो ने दो सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से प्रक्षेपित किया था। यह अंतरिक्ष-आधारित पहला भारतीय ऑब्‍जर्वेटरी है। इसके तहत ‘हेलो ऑर्बिट एल1’ से सूरज का अध्ययन किया जाना है।सोमनाथ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) विज्ञान भारती की ओर से आयोजित भारतीय विज्ञान सम्मेलन के मौके पर पहुंचे थे। उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से कहा, 'आदित्य एल1 छह जनवरी को एल1 बिंदु में प्रवेश करेगा। ऐसी उम्मीद है। उचित समय पर सटीक समय की घोषणा की जाएगी।' उन्होंने कहा, 'जब यह एल1 पॉइंट पर पहुंचेगा तो हमें इंजन को एक बार फिर से चालू करना होगा ताकि यह आगे न बढ़े। यह उस पॉइंट तक जाएगा और एक बार जब यह उस बिंदु पर पहुंच जाएगा तो यह इसके चारों ओर घूमने लगेगा और एल1 पर फंस जाएगा।' इसरो प्रमुख के मुताबिक, एक बार अपने गंतव्‍य पर पहुंचने के बाद आदित्य एल1 अगले पांच साल तक सूर्य पर होने वाली विभिन्न घटनाओं का पता लगाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि भारत भविष्य में तकनीकी रूप से एक शक्तिशाली देश बनने वाला है।सोमनाथ ने कहा कि इसरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार ‘अमृत काल’ के दौरान एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। इसे ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ कहा जाएगा।


from https://ift.tt/DwPOdsE

दबदबा तो कायम रहेगा... कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के साथ बृजभूषण ने दिखाया जोश, पहलवानों पर कही बात

अयोध्या: दबदबा तो है...दबदबा कायम है...दबदबा तो रहेगा...। इन्हीं स्लोगन के साथ सांसद ने धर्मनगरी अयोध्या में अपने समर्थित प्रत्याशी को भारतीय कुश्ती महासंघ जीत दिलाने के बाद पहली बार पहुंचे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले अयोध्या पहुंचकर में बजरंगबली के दर्शन के उसके बाद अयोध्या के साधु संतों से मिलकर आशीर्वाद लिया। अयोध्या से निकलकर सांसद गोंडा नंदनी नगर के खेल स्टेडियम में पहुंचे। यहां पर सांसद के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नंदिनी नगर में चल रहे सांसद खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। मीडिया से बात करते हुए सांसद बृजभूषण शरण ने अपने ही अंदाज में , साक्षी मलिक को जवाब दिया। WFI चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सांसद और उनके समर्थकों में काफी जोश दिखा। सांसद ने कहा जो छूट गया, जो गया। किसी को चिढ़ाने की बात नहीं है, विवाद के कारण यह चुनाव चर्चा में आ गया। नई फेडरेशन बन गई है। अब कुश्ती का रुका हुआ काम था, उसे आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों का साल ना बर्बाद हो और 31 दिसम्बर से पहले नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप हो जाए इसके लिए सर्वसम्मति से 28 दिसम्बर की तारीख रखी गयी है। बजरंग पुनिया द्वारा पद्मश्री अवार्ड को जमीन पर रखने के मामले पर सांसद बृजभूषण ने कहा ये उनका निजी मामला है, मैं इस कुछ भी नहीं बोलना चाहता। पहलवानों से वाड्रा की हुई मुलाकात पर सांसद ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है, अब वो राजनीति करना चाहते हैं या फिर खेलना चाहते हैं। यह उनका निजी फैसला है, इस पर मैं कुछ नही बोलना चाहता हूँ। प्रियंका द्वारा खिलाड़ियों का समर्थन करने के प्रश्न सांसद ने कहा कि इस आंदोलन की शुरुआत जब हुई तबसे इसके जड़ में ही कांग्रेस थी, मैंने पहले दिन ही कहा था कि इसमें कांग्रेस थी, टुकड़े टुकड़े गैंग थी। खालिस्तानियों का इनको सपोर्ट था। कुछ किसान नेताओं का भी इनको समर्थन था, शुरू शुरू में चूंकि महिलाओं की बात थी इसलिए कुछ अन्य लोगों को भी लगा था कि शायद इनके साथ कुछ हुआ होगा और अब तो यह साफ हो गया कि यह आंदोलन खिलाड़ियों का नहीं था।


from https://ift.tt/hbKcGJN

Friday, December 22, 2023

छक्के-चौके पड़ने से विकेट गिरने तक, 'गिरगिट' की तरह रंग बदलेगा स्टंप, जानें क्या है खासियत

सिडनी: क्रिकेट को अधिक से अधिक आधुनिक बनाने के लिए इसमें लगातार नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इन प्रयोग के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि इस खेल और रोमांचक और मनोरंजक बनाया जाए ताकि फैंस क्रिकेट के साथ अधिक से अधिक जुड़ सके। इसके लिए हर फॉर्मेट में कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है। क्रिकेट में इस तरह के प्रयोग खास तौर से बिग बैश लीग में खूब देखने को मिला है। पिछले कई सीजन से इस लीग में कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश की गई है। कभी टॉस की जगह बल्ला फ्लिप करना तो कभी स्टंप में जलने वाली लाइट।ऐसा ही कुछ एक बार फिर से किया गया है। बिग बैश लीग में अब क्रिकेट मैच के दौरान एक नए स्टंप का इस्तेमाल किया जाएगा जो काफी अनोखा है। हालांकि इस स्टंप को महिला बिग बैश लीग में इस्तेमाल किया गया था, लेकिन मेंस बिग बैश लीग में अब शामिल गया है।क्या है इस स्टंप की खासियतबीबीएल में जिस नए स्टंप को लाया गया है, उसका नाम है इलेक्ट्रा। इस स्टंप की खासियत यह है कि जैसे ही कुछ मैदान पर होगा वह अपना रंग बदल लेगी। बल्लेबाज ने अगर चौका या फिर छक्का लगाया तो स्टंप रंग बदल जाएगा। विकेट गिरने पर अलग होगा और नो बॉल होने पर भी अलग। क्रिकेट में किए जा रहे इस नए तकनीक के प्रयोग को लेकर ना सिर्फ बीबीएल मैनेजमेंट बल्कि फैंस भी काफी उत्साहित है। बता दें कि इससे पहले भी बीबीएल में ही लाइट जलने वाली एलईडी स्टंप का इस्तेमाल किया गया था, जो अब इंटरनेशनल मैचों में भी प्रयोग में लाया जाता है।कैसे रंग बदले इलेक्ट्रा स्टंपइलेक्ट्रा स्टंप में एक खास तरह की एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। मैच के दौरान अगर कोई बल्लेबाज आउट होता है तो स्टंप का रंग पहले लाल होगा और इसके बाद उसमें आग वाली आकृति आ जाएगी। वहीं अगर किसी बल्लेबाज ने चौका लगाया तो स्टंप रंग शिफ्ट हो जाएगा। छक्का लगने पर सभी तरह के रंग एक साथ चकमक करते हुए दिखेंगे।इसके अलावा अगर किसी गेंदबाज ने नो बॉल डाली तो लाल और सफेद रंग विकेट के ऊपर नीचे होंगे। वहीं ओवर के बीच में यानी जब खेल रुका हो तो पर्पल और ब्लू रंग स्क्रोल होगा।


from https://ift.tt/lS3JIhZ

Thursday, December 21, 2023

जीजा की बहन को लेकर साला फरार, लड़की के पिता ने पुलिस से की शिकायत, नहीं लगा पता

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रेमी अपने जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया। खोजबीन के दौरान जब इसकी जानकारी हुई तो लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी और लड़की की तलाश शुरू कर दी। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। तहरीर में बताया कि उसके बेटे की ससुराल राधानगर थाना क्षेत्र के अन्दौली गांव में है। बताया कि बेटे के साले कुलदीप कुमार का रिश्तेदार होने के नाते बहन के ससुराल अक्सर आना जाना लगा रहता था।17 दिसंबर की रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। जब परिजनों की नींद खुली तो लड़की बिस्तर से गायब थी। इस पर परिजनों ने गांव में लड़की की खोजबीन शुरू की। लड़की के पिता का आरोप है कि इस दौरान पता चला कि रात लगभग 8 बजे उसकी बेटी को कुलदीप बाइक से लेकर भाग गया। इस मामले में पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है।

अपहरण का केस दर्ज

थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।


from https://ift.tt/EcmXw51

Wednesday, December 20, 2023

पंजाब में नहीं होगी सीट शेयरिंग! I.N.D.I.A अलायंस के बजाय AAP और कांग्रेस अकेले लड़ना चाहती हैं चुनाव

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में (AAP) पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बजाय अकेले चुनावी मैदान में उतरने की इच्छुक है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दोनों दल I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं। AAP ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ सत्ता हासिल की थी। वह 117 सीट जीती थी। कांग्रेस सिर्फ 18 सीट जीतने में कामयाब रही थी। विपक्षी खेमे के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस भी पंजाब में AAP के साथ गठबंधन के बिना लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक है।मंगलवार को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हुई थी। इसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संयुक्त रूप से मुकाबला करने की खातिर जनवरी के मध्य तक लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर सहमति जताई थी। दिल्‍ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार है AAPसाल 2020 में AAP ने दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीट जीतकर तीसरी बार सत्ता हासिल की थी। हालांकि, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।सूत्रों ने कहा कि आप राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट में से तीन कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार है। विपक्षी खेमे का मानना है कि कांग्रेस और आप के पास अकेले लड़ने और इसे त्रिकोणीय मुकाबला बनाने के बजाय एक टीम के रूप में राष्ट्रीय राजधानी में अधिक लोकसभा सीट जीतने की बेहतर संभावना है।पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्‍ली की सभी सात सीटें जीती थी बीजेपी साल 2014 और 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीती थीं। 2019 में कांग्रेस और आप के संयुक्त वोट भाजपा उम्मीदवारों से काफी कम थे। पंजाब और दिल्ली में सीट बंटवारे पर चर्चा 30 दिसंबर के बाद होने की संभावना है।


from https://ift.tt/TyuvKRJ

कोरोना की नई त्रासदी... मास्क की फिर वापसी? गाज‍ियाबाद में भी म‍िला केस

covid 19 active case:चंडीगढ़ प्रशासन ने अस्पताल जाने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को मास्क पहनना जरूरी कर द‍िया है. बुखार जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स आने के बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी हो गया है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/n79j8MX

Tuesday, December 19, 2023

शाही जामा मस्जिद के पक्षकारों को मिलेगी मुकदमे की कॉपी, जानिए कोर्ट में क्या हुआ?

आगरा: जामा मस्जिद की सीढिय़ों में भगवान केशव देव मंदिर के विग्रह दबे होने के प्रकरण में मंगलवार को सुनवाई हुई। लघुवाद न्यायाधीश की कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड प्रस्तुत हुआ। बोर्ड को मुकदमे की कॉपी देने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रतिवादी पक्ष की ओर से लघुवाद कोर्ट में सुनवाई पर एतराज जताया गया है। इधर वादी पक्ष ने जामा मस्जिद में भौतिक सत्यापन के लिए अमीन नियुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 8 जनवरी को होगी।प्रसिद्ध कथा वाचक ठाकुर देवकीनंदन के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने आगरा जनपद कोर्ट में वाद दायर किया है। इसमें आगरा बिजलीघर स्थित शाही जामा मस्जिद में केशव देव मंदिर के विग्रह दबे का दावा किया था।श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट की ओर से वादकारी अध्यक्ष मनोज पांडेय, सचिव पीयुष गर्ग, एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने जामा मस्जिद की सीढिय़ों को तोडकऱ उनमें रखे विग्रह को निकालने के आदेश के लिए सिविल वाद दाखिल किया था। इसमें इंतजामिया कमेटी शाही जामा मस्जिद प्रतिवादी पक्ष बना हुआ है। इस मामले में मंगलवार को लघुवाद न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई की गई। जिसमें प्रतिवादी पक्ष को मुकदमे की कॉपी देने के आदेश दिए गए हैं।मस्जिद में अमीन की तैनाती की मांगश्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला की ओर से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। जिसमें उन्होंने जामा मस्जिद में भौतिक निरीक्षक के लिए अमीन की तैनाती की मांग की है। इसके साथ ही प्रतिवादी पक्ष की ओर से भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें सुनवाई पर एतराज जताया है। प्रार्थना पत्र में कहा कि इस कोर्ट को इस मामले में सुनवाई का अधिकार नहीं है।8 जनवरी को होगी सुनवाईमथुरा ईदगाह के बाद आगरा की जामा मस्जिद की सीढिय़ों में सर्वे कराए जाने की मांग की गई थी। इस बाबत ठाकुर देवकी नंदन के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट की ओर से वाद दायर किया गया था। इस मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को विपक्षी सुन्नी वक्फ बोर्ड हाजिर हुआ था। वक्फ बोर्ड को मुकदमा की कापी देने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। इस मामले में 7/11 क्षेत्राधिकार बिंदु पर अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी।


from https://ift.tt/zGtrMUF

Monday, December 18, 2023

संसद सुरक्षा चूक मामला: आरोपी अमोल शिंदे के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस दोपहर करीब दो बजे चाकुर तहसील स्थित गांव पहुंची और शिंदे के पिता धनराज और मां केसरबाई से बात की. परिवार ने बताया कि वे शिंदे की एक टी-शर्ट ले गए हैं, जिस पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह की तस्वीर थी. इसके अलावा पुलिसकर्मी शिंदे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त प्रमाण पत्र भी अपने साथ ले गए.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/MViAuHX

दुनिया के टॉप 50 शैक्षणिक संस्थानों में एक भी भारतीय नहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बारे में क्या कहा

कोलकाता/नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया की प्राचीन ज्ञान परंपरा वाले हमारे विशाल देश का एक भी शैक्षणिक संस्थान दुनिया के शीर्ष 50 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि रैंकिंग की दौड़ अच्छी शिक्षा से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन अच्छी रैंकिंग न केवल दुनिया भर के छात्रों और प्रोफेसरों को आकर्षित करती है। इससे देश की प्रतिष्ठा भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में देश की सबसे पुरानी आईआईटी होने के नाते आईआईटी खड़गपुर को प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे विश्व में हमारी आईआईटी प्रणाली की प्रतिष्ठा है। आईआईटी को प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का इन्क्यूबेशन केंद्र माना जाता है। आईआईटी खड़गपुर को देश का पहला आईआईटी होने का गौरव हासिल है। इस संस्था ने लगभग 73 सालों की अपनी यात्रा में अनूठी प्रतिभाओं को तराशा है और देश के विकास में इसका योगदान अतुलनीय है। 21वीं सदी भारत की है आईआईटी खड़गपुर के द्वारा सरकार के आईआईटी के अंतर्राष्ट्रीयकरण और वैश्वीकरण की नीति के अनुरूप काम करने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल आईआईटी खड़गपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने में मदद करेगा। यह भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटी खड़गपुर जैसे संस्थानों को इनोवेशन और प्रौद्योगिकी के माध्यम से 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्हें तकनीक विकसित करने और उसे क्रियान्वित करने के लिए परिवर्तनकारी प्रयास करने होंगे।हर एक के लिए हो टेक्नोलॉजी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रौद्योगिकी पर हर किसी का अधिकार होना चाहिए। इसका उपयोग समाज में खाई बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि, सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाना चाहिए। डिजिटल भुगतान प्रणाली आम लोगों के जीवन को सरल बनाने वाली प्रौद्योगिकी का सबसे अच्छा उदाहरण है। कम्प्यूटरीकरण, सौर ऊर्जा, जीनोमिक्स और कई भाषा मॉडल ऐसे कुछ प्रयोग हैं, जो सामाजिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि 150 साल पहले जो बीमारियां लाइलाज लगती थी, उनका इलाज अब लगभग मुफ्त में किया जाता है। लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। इस दुनिया को बेहतर और समावेशी बनाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी से विकास की ओर ले जाने वाली सोच विकसित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्हें अपने बेहतर वर्तमान के लिए देश और समाज के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए।


from https://ift.tt/vurqwB1

Sunday, December 17, 2023

हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत, अगले साल भी नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें

चंडीगढ़: हरियाणा में वित्त वर्ष 2024-25 में भी बिजली का बिल नहीं बढ़ेगा। हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए कोई नया बिजली शुल्क प्रस्तावित नहीं किया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) दोनों कंपनियों ने हरियाणा विद्युत नियामक आयोग (HERC) के सामने अपनी रिपोर्ट दायर कर दी है। इसमें कंपनियों ने 35 हजार करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व आवश्यकताओं (ARR) का प्रस्ताव दिया है। इसमें यूएसबीवीएन की ओर से दायर 17.33 हजार करोड़ रुपये भी शामिल हैं। हरियाणा में 2021-22 में लगाए गए और वापस लिए गए ईंधन अधिकार समायोजन शुल्क (FSA) को छोड़कर कंपनियों ने तीन सालों से बिजली के बिल में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

12,293 करोड़ से होगी बिजली खरीद

डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने बताया कि एआरआर में सुझाव दिया गया है कि इस साल बिजली खरीद के लिए 12,293 करोड़ रुपये की बिजली खरीद की मंजूरी दी जाए। इस बार 24,871 मिलियन यूनिट की खपत का अनुमान लगाया गया है। साथ ही लाइन लॉस 10.75% बताया गया है। बिजली कंपनियों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर फरवरी माह में फैसला लिया जाएगा। उसके बाद नई दरों को लागू करने या पुरानी दरों को जारी रखने के संबंध में मार्च माह में फैसला लिया जाएगा।

बिजली पर विपक्ष रहा हमलावर

हरियाणा में बिजली को लेकर विपक्षी दल खासकर आप सरकार पर लगातार हमला करती रहती है। इसकी वजह है कि सीमावर्ती राज्य पंजाब में आप की सरकार है, जहां जीरो बिजली का बिल लोगों को दिया जा रहा है। ऐसे में टैरिफ बढ़ाकर सरकार किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में अभूतपूर्व बिजली सुधार किए गए हैं। बिजली कंपनियां लाभ की स्थिति में पहुंच गई हैं।

2024 में होने हैं चुनाव

पंजाब में जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दिए जाने के बाद हरियाणा में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, वहीं हरियाणा सरकार ने भी नए साल बिजली उपभोक्ताओं पर किसी तरह का बोझ नहीं डालने का फैसला किया है। हरियाणा में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जा सकते हैं।

इस दर से आता है बिजली बिल

0-150 यूनिट 2.75 रुपये150-250 यूनिट 5.25 रुपये251-500 यूनिट 6.30 रुपये501-800 यूनिट 7.10 रुपये


from https://ift.tt/I49EgQA

Saturday, December 16, 2023

रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों को रहेगा जलवा, जानें कैसी होगी द वांडरर्स की पिच

जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमों के बीच बारिश से प्रभावित टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा था। वहीं अब वनडे में दोनों टीमें अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। आईसीसी विश्व कप के बाद टीम इंडिया के लिए यह पहली वनडे सीरीज है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी यहां की पिच।न्यू वांडरर्स की पिच रिपोर्टद वांडरर्स की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है। खास तौर से दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर बहुत ही आसानी से आती है। यही कारण है कि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है। इस मैदान पर अब तक कुल 51 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 21 बार पहले बैटिंग करते हुए टीम ने जीत हासिल की है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 28 हार जीत मिली है।ऐसे में पहले वनडे मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी का उसका फैसला निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी का होने वाला है। हालांकि यह मौसम और कंडीश के ऊपर भी निर्भर करेगा कि कप्तान पहले बैटिंग करते हैं या फिर बॉलिंग। इस पिच की अगर आंकड़े की बात की जाए तो पहली पारी का यहां का औसत स्कोर 240 रन का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 204 रन ही बने हैं। यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। पिच पर घास है। ऐसे में उम्मीद है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। इस मैदान का हाई स्कोर 439 रन है।दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI-भारत- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अवेश खान।साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डीजॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी।


from https://ift.tt/N1ZM8Cv

'बाहुबली' फिल्म जिन सम्राट पर बनी, संरक्षण की राह देख रहा है गाजीपुर में उनका बनवाया विजय स्तंभ

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवकली ब्लॉक में भीतरी गांव है। यह गांव सामान्य गांव नहीं है। इस गांव में भारत के इतिहास के गौरवशाली अध्याय की निशानियां मिली हैं। इस गांव में गुप्त साम्राज्य के आठवें वंशज स्कंदगुप्त की ओर से बनवाया गया एक विजय स्तंभ है। यह स्तंभ अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के अधीन है। इसकी बेहतर रखरखाव के लिए अब आवाज उठने लगी है। समाजसेवी और भाजपा नेता सनाउल्लाह खान शन्ने इसके बेहतर रखरखाव के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के संबंधित विभागों से निरंतर पत्राचार कर रहे हैं। इतिहास के हवाले से देखें तो स्कंदगुप्त ने हूणों के आतंक से निजात दिलाया था। गुप्त वंश के शासक आठ बार अलग-अलग युद्ध में हूणों से हार चुके थे। हूणों का आतंक इस कदर था कि अफगानिस्तान से जूनागढ़ होते हुए वह निरंतर आगे बढ़ रहे थे। स्कंदगुप्त ने हूणों से लड़ने के लिए गंगा के किनारे बसे लोगों को ट्रेनिंग देना शुरू किया। हूणों के पास 70 से 80 हजार के बीच की सेना थी। वहीं स्कंदगुप्त के पास महज 10 हजार सैनिक थे। हूणों और गुप्त राजा के बीच मुड़ियार में युद्ध हुआ। युद्ध में हूणों के शासक का मुंड (सर) स्कंदगुप्त ने काट दिया। इसी घटना के नाम पर गांव का नाम मुड़ियार पड़ा। शन्ने के अनुसार हूणों का इस कदर आतंक था कि आज तक लोग बच्चों को सुलाते समय नजीर देते हैं। मसलन- बच्चे सो जा नहीं तो हूण आ जाएंगे। बाहुबली फिल्म भी इसी तर्ज (हूणों-गुप्त वंश के राजा) पर बनाई गई है। स्कंदगुप्त का महल 18 बीघा में फैला था। भीतरी महल के दीवारें निकली हैं। शन्ने ने पर्यटन मंत्री आदि को इसके बेहतर रखरखाव के बाबत पत्राचार किया है। बीच में कोरोना काल आने के कारण उनका अभियान धीमा पड़ गया था। वह चाहते हैं कि सारनाथ की तर्ज पर स्कंदगुप्त काल के स्तंभ अवशेषों को भी संरक्षित किया जाए। हालांकि आर्कियोलॉजिकल सर्वे के निर्देश के बाद स्तंभ के 300 मीटर के दायरे में कोई निर्माण कार्य नहीं होता है। शन्ने ने बताया कि उनकी मांग है कि गुप्त काल के खुदाई में मिले और अवशेषों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। साइट पर बेहतर प्रबंधन के लिए चौकीदार की तैनाती की जाए। स्कंदगुप्त काल की मूर्तियों को वापस लाकर स्थापित किया जाए। साथ ही वहां ऑडिटोरियम का निर्माण हो। जिसमें स्कंदगुप्त शासको के जीवन और शौर्यता से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाए। साइट के आसपास लोगों के पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था किया जाए। स्कंदगुप्त काल का परिसर में स्थित मंदिर का रिनोवेशन कराया जाए।साथ ही परिसर के आसपास अवैध कब्जे को भी हटाया जाए। इसके साथ ही उनकी मांग है कि विजय स्तंभ लगातार झुक रहा है उसे आर्कियोलॉजिकल सर्वे सुरक्षित करें ताकि यथा स्थिति स्तंभ की बनी रहे।


from https://ift.tt/JsUAOcg

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का ऑनलाइन चंदा प्लान, शुरू करेगी ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान

नई दिल्ली: कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए 'डोनेट फॉर देश' नाम से अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 18 दिसंबर को इस अभियान की शुरुआत करेंगे। बीजेपी ने इस अभियान को लेकर विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह 'सार्वजनिक धन को हड़पने और गांधी परिवार को समृद्ध करने का एक और प्रयास' है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से पहले इस अभियान के माध्यम से लोगों से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना राशि चंदे के रूप में देने की अपील करेगी। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी धन की तंगी से जूझ रही है और 'बीजेपी की चुनाव मशीनरी' से लड़ने के लिए पैसे की कमी का सामना कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अधिकांश चुनावी बांड हासिल कर रही है, क्योंकि यह योजना सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में बनाई गई है। वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस को चंदा एकत्र करने के अपने ऑनलाइन अभियान 'डोनेट फॉर देश' की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज कोष' से प्रेरित है और इसका उद्देश्य संसाधनों के समान वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत का निर्माण करने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना है।' उन्होंने कहा, 'हम लोगों को उस इतिहास को स्वीकारते हुए अंशदान करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो बेहतर भारत के लिए पार्टी की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।' वेणुगोपाल के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान को लेकर जागरुकता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जायेंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे।' बीजेपी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि जिन्होंने 60 वर्षों तक भारत को लूटा, वे अब उसी देश से चंदा मांग रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने उस भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए 'डोनेट फॉर देश' अभियान शुरू किया है, जो एक बार फिर उसके राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के पास से भारी मात्रा में नकदी की जब्ती के बाद सामने आया है।


from https://ift.tt/UkimBWK

दिल्ली : फरिश्ते योजना पर फिर आमने-सामने केजरीवाल सरकार-LG, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर 'फरिश्ते' योजना में 'जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने' का आरोप लगाया है । उन्होंने इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया कि उसने (अरविंद केजरीवाल सरकार ने) सुप्रीम कोर्ट में यह मामला दाखिल कर आरोप लगाया है कि वह (उपराज्यपाल) इस योजना को रोकने के लिए जिम्मेदार हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान आरोप लगाया कि उपराज्यपाल को अधिकारियों ने गलत सूचना दी है। ऐसे में उनके ( अधिकारियों के) विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

केजरीवाल ने 14 दिसंबर को लिखा था लेटर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिसंबर को लिखे पत्र में सक्सेना ने कहा कि मैं मूल बात रिकार्ड में रखना चाहूंगा कि संंबंधित योजना और उसका क्रियान्वयन स्वास्थ्य एवं वित्त विभागों के अंतर्गत आता है। यह संविधान के अनुसार पूरी तरह अंतरित विषय है तथा पूर्ण रूप से आपके और आपके मंत्रियों के नियंत्रण में हैं। उपराज्यपाल ने अपने पत्र में खबरो का हवाला दिया है जिसके अनुसार दिल्ली के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के सामने उपराज्यपाल पर सड़क हादसों के शिकार लोगों पर केंद्रित फरिश्ते योजना को रोकने का आरोप लगाया है।

'मेरे सिर ठीकरा फोड़ने की कोशिश'

सक्सेना ने कहा कि ऐसे विभाग जो अंतरित हैं, के तहत आन वाले योजनाओं आदि की विफलता का ठीकरा किसी अन्य, कम से कम उपराज्यपाल , के सिर फोड़ने की कोशिश कुछ नहीं बल्कि हेकड़ी की पूरी तरह सुनियोजित हरकत है। इसका मकसद जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना तथा अपनी विफलताओं के लिए दूसरे को दोषी ठहराना है। उपराज्यपाल ने लिखा कि 2022-23 के दौरान फरिश्ते योजना में 3,698 लाभार्थी थे जबकि 2023-24 में सात महीने में ये 3,604 हैं। सक्सेना ने कहा कि ये आंकड़े प्रथम दृष्टया न तो इस योजना के रूकने का संकेत देते हैं और न ही गैर भुगतान के आरोपों का समर्थन करते हैं जैसा कि स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया है। इसमें मुख्यमंत्री ने उनका समर्थन किया है। हकीकत में ये आंकड़े इन दावों को झूठा ठहराते हैं।


from https://ift.tt/DCw21NK

Friday, December 15, 2023

लाइट ऑफ करके कैसे खजाने की खोज में जुट गई थी IT टीम, धीरज साहू के ठिकानों पर इस टेक्नोलॉजी से मारी गई रेड

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 1300 किलोमीटर दूर रांची शहर में आयकर विभाग (IT) की एक ऐसी छापेमारी चली जिसको देखकर हर कोई हैरान है। हैरानी छापेमारी पर नहीं बल्कि जो कैश मिला है उस पर है। एक बार तो यकीन ही नहीं होता। नोटों के बंडल को देखकर लोग कह रहे हैं कि इतना कैश तो बैंक के भीतर भी नहीं होता है। कांग्रेस सांसद धीरज कुमार साहू के यहां से अब तक 353.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है। इस बीच सबके मन में सवाल है कि क्या और भी कैश है या कुछ और मिलेगा। लोगों के मन में ही नहीं इनकम टैक्स के मन में भी यही सवाल था कि अभी खजाना और है। इनकम टैक्स को इस बात की आशंका थी कि जमीन के भीतर भी सोना छिपाया गया होगा। इसी को ध्यान में रखकर आईटी डिपार्टमेंट ने सोने के आभूषण और गोल्ड की तलाश के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी की मदद ली। आईटी विभाग की ओर से जियो सर्विलांस सिस्टम का उपयोग किया गया। गोल्ड की तलाश में आईटी टीम कांग्रेस नेता के यहां से बरामदगी भारत में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बड़े पैमाने पर कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की ओर से सोने के आभूषण की तलाश जारी है। IT टीम के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड के रांची और लोहरदगा में के दो घरों पर जियो सर्विलांस सिस्टम का उपयोग कर रही हैं - जिससे जमीन के नीचे छिपे आभूषणों और अन्य कीमती सामानों का आसानी से पता लगाने में मदद मिलती है।जियो सर्विलांस सिस्टम से क्या चलेगा पताजमीन के अंदर या दीवारों में गोल्ड या उससे बने आभूषण या दूसरे कीमती सामानों को जियो सर्विलांस सिस्टम की मदद से खोजा जा सकता है। इस तकनीक की मदद से दीवारों के भीतर लॉकर का भी पता लगाय जा सकता है। आईटी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम की मदद से जमीन के नीचे छिपे आभूषण और दूसरे कीमती सामानों का पता लगाने में मदद मिलती है। लाइट बंद कराकर हुई जांच झारखंड की राजधानी रांची में धीरज साहू के निवास पर मंगलवार रात इस मशीन की मदद से कोने-कोने को खंगाला गया जिसके ऊपर स्क्रीन पर चीजें नजर आ रही थीं। आयकर विभाग को जमीन के नीचे कुछ चीजें होने की आशंका थी। आवास सुशीला निकेतन में टीम जब पहुंची तब कैंपस की पूरी लाइट को बंद करा दिया गया और उसके बाद आवास के अंदर, बाहर, बगीचा, सीवरेज पाइप और पार्किंग एरिया की जांच की गई। हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी गई कि टीम को मिला क्या।


from https://ift.tt/Dhgo3Xb

Thursday, December 14, 2023

सूर्यकुमार को लगी खतरनाक चोट, टांग कर मैदान से ले जाना पड़ा बाहर, टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत!

जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को गंभीर चोट लग गई। पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के पैरों में खिंचाव आ गया। इसका परिणाम यह हुआ कि वह खड़े हो सकने में भी सक्षम नहीं थे। ऐसे में फौरन फिजियो की टीम मैदान पर पहुंची, लेकिन मामला काफी गंभीर था और इस तरह सूर्यकुमार यादव को साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान के बाहर ले जाया गया।हालांकि इसके बाद से सूर्यकुमार यादव मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने मैच को 106 रन से जीत लिया। फील्डिंग से पहले सूर्यकुमार यादव ने बवाल बैटिंग की थी। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना चौथा शतक भी लगाया। सूर्यकुमार ने सिर्फ 55 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया था। अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 8 बेहतरीन छक्के भी लगाए। यही कारण है टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा दिया जिसके कारण बाद साउथ अफ्रीका की टीम की पूरी टीम 13.5 ओवर में ही सिर्फ 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने टीम ने जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।कुलदीप यादव ने खोला पंजाटीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कुलदीप ने सिर्फ 2.5 ओवर की गेंदबाजी कर 5 विकेट अपने नाम किया। अपनी इस गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 17 खर्च किए।कुलदीप के अलावा टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा के खाते में दो विकेट आया जबकि मुकेश कुमार अर्शदीप सिंह ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए। इस तरह बारिश से प्रभावित सीरीज में टीम इंडिया ने आखिरी मैच जीतकर 1-1 की बराबरी के साथ अपने अभियान का अंत किया।


from https://ift.tt/Pu1VAEn

Wednesday, December 13, 2023

मोहन यादव के सामने एमपी में हैं ये पांच बड़ी चुनौतियां? लोकसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है। बीजेपी ने इस बार शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। बुधवार को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। माना जा रहा है कि बीजेपी ने नई लीडरशिप तैयार करने के लिए यह चौंकाने वाला फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि बीजेपी इस फैसले से लोकसभा चुनाव में यूपी और बिहार के यादव वोटर्स को साधने के लिए भी यह फैसला लिया गया है। नए सीएम मोहन यादव के सामने कई चुनौतियां भी हैं। मोहन यादव को संघ का करीबी माना जाता है। कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद भी बीजेपी आलाकमान ने मोहन यादव को सीएम बनाने का फैसला कर लिया था। घोषणा विधायक दल की बैठक में की गई थी। कौन सी हैं चुनौतियां
  • मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की छवि मामा के रुप में है। सीएम शिवराज प्रदेश के बेटे-बेटियों को भांजे-भांजी कहते हैं। मोहन यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी शिवराज सिंह चौहान को क्रास किए बिना प्रदेश में अपनी नई छवि बनाना। इसके साथ ही सीनियर विधायकों का समर्थन हासिल करना।
  • मध्यप्रदेश में कई सीनियर नेताओं को दरकिनार कर मोहन यादव को सीएम बनाया गया है। ऐसे में मोहन यादव को सीनियर विधायकों को अपने साथ में रखकर पूर्व के मंत्रियों को भी साधना होगा।
  • सत्ता और संगठन के बीच तालमेल स्थापित करना है। मोहन यादव संघ के करीबी हैं ऐसे में उन्हें सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य बैठाकर चलना होगा।
  • कैबिनेट गठन के समय सभी गुटों को साधना। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता, शिवराज सिंह चौहान के करीबी, वीडी शर्मा के करीबी नेताओं को जगह देकर संतुलन बनाने की कोशिश करना होगा।
  • लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मोहन यादव का फोकस होगा की बीजेपी की उन घोषणाओं को पूरा किया जाए जिसका आम जनता से सीधा संबंध है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखना होगा।
इसे भी पढ़ें-शिवराज के मिशन 29 को आगे बढ़ानाशिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ही मिशन 29 की शुरुआत की है। मिशन 29 का मतलब है लोकसभा की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करना। शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा से इसकी शुरुआत भी की थी। ऐसे में मोहन यादव को भी अभी से लोकसभा इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए अहम फैसले लेने होंगे।


from https://ift.tt/vAVFdx1

Tuesday, December 12, 2023

दिल्ली : शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर अचानक ट्रेक के ऊपर चलने लगी महिला, ड्राइवर ने रोकी ट्रेन

नई दिल्ली : दिल्ली में एक महिला अचानक से ब्लू लाइन मेट्रो रूट के ओवरहेड मेट्रो ट्रैक पर चलने लगने लगी। इसके बाद महिला सड़क पर कूदकर अपनी जान दे देने की धमकी देने लगी। यह घटना पश्चिम दिल्ली में शादीपुर स्टेशन के समीप सोमवार को यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार इस महिला को बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया। इसके बाद उसे उसके परिवार के हवाले कर दिया। के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने लोगों को अपनी सुरक्षा और ऑपरेशनल सेफ्टी की खातिर उसके परिसरों के प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं जाने की 'कड़ी सलाह' दी है। DMRC ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन भी है जिसके लिए संबंधित प्रावधानों के तहत 'मुकदमा' भी चलाया जा सकता है।

शाम साढ़े पांच बजे की घटना

इस घटना का ब्योरा देते हुए दिल्ली मेट्रो के सूत्र ने कहा कि सोमवार जब शाम को करीब पांच बजकर 29 मिनट पर ब्लूलाइन पर कीर्तिनगर की ओर से शादीपुर स्टेशन की तरफ ट्रेन बढ़ रही थी , तब ट्रेन चालक को 'वाकवे' (ऐसी जगह जहां रखरखाव के लिए केवल अधिकृत कर्मी ही जा सकते हैं) पर एक महिला को जाते हुए देखा। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन चालक ने तत्काल परिचालन नियंत्रण केंद्र को सूचना दी तथा यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों ही ओर से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया कि उस महिला को ट्रेन के कारण कोई क्षति न पहुंचे।

महिला को हिरासत में लिया, बाद में छोड़ा

उन्होंने बताया कि उसी समय महिला कर्मियों समेत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के साथ स्टेशन नियंत्रक मौके पर पहुंचे। मेट्रो सूत्र ने कहा कि उस महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उसे स्टेशन पर लाया गया। बाद में उसे आगे की जांच के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने सोमवार को कहा था कि महिला को बाद में उचित परामर्श और सलाह दी गयी तथा उसे उसके अभिभावक के हवाले कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रतिबंधित जगहों पर नहीं जाने की सलाह

दरअसल दिल्ली मेट्रो के प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। मेट्रो सूत्र ने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा एवं परिचालन सेवाओं की सुरक्षा की खातिर मेट्रो की प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं जाने की कड़ी सलाह दी जाती है। यह (नियमों का) उल्लंघन भी है जिसके लिए संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर पहले भी लोगों की जान बचाई है जहां लोग अनजाने में मेट्रो पथ पर चले गये या जानबूझकर अपनी जान दे देने या मेट्रो सेवाएं बाधित करने की मंशा से वहां चले गए।


from https://ift.tt/a2GTt7j

Monday, December 11, 2023

PM ने आर्टिकल-370 पर SC के फैसले का किया स्‍वागत, उर्दू में दिया खास संदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में माना कि संविधान का आर्टिकल-370 एक अस्थायी प्रावधान था और राष्ट्रपति के पास इसे रद्द करने की शक्ति है. शीर्ष अदालत ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को अलग करने के फैसले की वैधता को भी बरकरार रखा.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/SKxPpUI

लड़ाई रहेगी जारी, नहीं छोड़ूंगी मैदान.. लोकसभा निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा क्या बोलीं

कोलकाता: 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने बयान जारी किया है। महुआ मोइत्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर लोकसभा सीट के लोगों के लिए एक संदेश देते हुए कहा कि वह अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगी और इसे लेकर उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गईं मोइत्रा को शुक्रवार को सदन से निष्कासित कर दिया गया था। लोकसभा की आचार समिति ने उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जिसमें मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के मामले में 'अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण' का जिम्मेदार माना गया था।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 8 दिसंबर को हंगामेदार चर्चा के बाद लोकसभा में मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया। सदन ने इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। चर्चा में मोइत्रा को खुद का पक्ष रखने का मौका नहीं मिला था।

महुआ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स

महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो संदेश में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

'जनता के साथ'

महुआ मोइत्रा ने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं कृष्णानगर के सभी लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने और मेरे साथ खड़े रहने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं आपकी बेटी हूं, मैं इस माटी की बेटी हूं। जब तक आप लोग चाहेंगे, मैं आप सबके साथ रहूंगी। मैं यह लड़ाई जीतने के लिए यहां हूं। यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे हम जीतेंगे। मैं युद्ध का मैदान नहीं छोड़ूंगी।'

सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती दी है। टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कृष्णानगर सीट के लिए मोइत्रा की उम्मीदवारी की पुष्टि की है।


from https://ift.tt/qxIOkHF

Sunday, December 10, 2023

तीन बार से अधिक कटा चालान तो वाहन लाइसेंस को हो जाएगा निलंबित

नोएडा: का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। नोएडा पुलिस ने कहा है कि जिन वाहन चालकों के तीन बार से ज्यादा चालान काटे जाएंगे, उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। आए दिन नोएडा में यातायात नियम तोड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि तीन बार से ज्यादा जिन वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे उनके लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी’ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लगातार तीन से अधिक चालान कटने पर संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि चालक ‘रेड लाइट जंपिंग’, ‘ओवर स्पीड’, ‘ओवरलोडिंग’, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या नशे में गाड़ी चलाना जैसे अपराध दोहराते हैं तो वाहन का पंजीकरण भी निलंबित या रद्द कर दिया जाएगा।


from https://ift.tt/5ArFVKg

Saturday, December 9, 2023

टेडी बियर में स्नाइपर राइफल, सुरंग में लिफ्ट, स्कूल में हथियार... गाजा में हमास की तैयारी तो देखिए

तेल अवीव: हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमला ऐसे ही नहीं कर दिया था। इस हमले से पहले ही हमास के आतंकियों ने गाजा में पूरी तैयारी कर रखी थी। उन्हें पता था कि इतने बड़े हमले के बाद इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई जरूर की जाएगी। ऐसे में हालात का मुकाबला करने के लिए हमास के आतंकी पूरी तरह से तैयार थे। इस बात का खुलासा गाजा में इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई के दौरान हो रहा है। इजरायली सेना ने गाजा में एक टेडी बियर के अंदर स्नाइपर राइफल को ढूंढा है। इस राइफल को बहुत सलीके से टेडी बियर के अंदर छिपाया गया था। इसके अलावा इजरायली सेना को गाजा में हमास के एक सुरंग के अंदर लिफ्ट मिली है। गाजा के एक स्कूल में हमास के आतंकवादियों ने हथियारों का गोदाम भी बनाकर रखा हुआ था।

टेडी बियर में मिला स्नाइपर राइफल

इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी में 551वीं ब्रिगेड के ऑपरेशन के हिस्से के रूप में हमास के आतंकी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक स्कूल पर छापेमारी के दौरान हथियारों से भरे टेडी बियर की खोज की गई थी। इसके अलावा, बगल के स्कूल में यूएनआरडब्ल्यूए बैग में कक्षाओं में छिपाए गए अधिक हथियार पाए गए। आईडीएफ ने कहा कि स्कूल में हथियार की बरामदगी के बाद एक कक्षा के अंदर सुरंग शाफ्ट का पता चला, यह खोज इस सबूत को जोड़ती है कि हमास अपनी आतंकवादी गतिविधियों के लिए नागरिक क्षेत्रों का उपयोग कर रहा है।

स्कूल में मिला हथियारों का जखीरा

गाजा शहर के शेजाइया में एक स्कूल के पास केफिर ब्रिगेड के लड़ाकों का आतंकवादी दस्ते से सामना हुआ। इस दौरान हुई गोलीबारी में हमास के कई आतंकवादी मारे गए। गोलीबारी खत्म होने के बाद जब इजरायली सेना ने स्कूल की तलाशी ली तो उन्हें हथियारों का जखीरा मिला। इजरायली सेना को उस स्कूल से बड़ी संख्या में एके-47 राइफल मिले। इसके अलावा कई दूसरे छोटे हथियारों और हथगोलों को छिपाकर रखा गया था।

हमास की सुरंग में लिफ्ट का भी पता चला

इजरायली सेना के पैराट्रूपर ब्रिगेड की एक टीम ने हमास की एक प्रमुख सुरंग शाफ्ट का पता लगाया। इसके बाद उस शॉफ्ट को नष्ट कर दिया गया। यह शॉफ्ट गाजा में सुरंगों के एक बड़े मार्ग का हिस्सा था। आईडीएफ के अनुसार, एक अन्य सुरंग में हथियार रखे हुए थे और वहां एक लिफ्ट भी लगी हुई थी। हमास के आतंकवादी इस लिफ्ट का इस्तेमाल हथियारों और लड़ाकों को ऊपर-नीचे पहुंचाने के लिए करते थे। इजरायली सैनिकों ने इस लिफ्ट को भी बर्बाद कर दिया।


from https://ift.tt/YFRgb2z

Friday, December 8, 2023

गुजरात के बाद अब इस राज्य में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगा टाटा, ₹40,000 करोड़ का निवेश, मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली : टाटा ग्रुप (Tata Group) असम में एक () लगाना चाहता है। इस प्लांट के लिए टाटा ग्रुप 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहता है। ग्रुप ने प्लांट लगाने के लिए एक आवेदन सबमिट किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि टाटा का यह प्लांट प्रदेश के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

असम के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'टाटा ग्रुप ने असम में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक सेमीकंडक्टर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए आवेदन सबमिट किया है। यह एक गेम-चेंजर साबित होगा। हमारे राज्य को बदलने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर मार्गदर्शन के लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।'

गुजरात में भी प्लांट लगा रहा है टाटा

कुछ महीने पहले ही अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने साणंद में नई असेंबली और टेस्टिंग सुविधा के निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने करीब 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिप एसेंबली और परीक्षण निर्माण प्लांट की आधारशिला रखी थी। माइक्रोन दो चरणों में प्लांट बनाने में 82.5 करोड़ डॉलर तक का निवेश करेगी। बाकी का निवेश केंद्र और राज्य सरकार से आएगा।

देश को सेमीकंडक्टर हब बनाना चाहती है सरकार

मोदी सरकार देश को सेमीकंडक्टर हब बनाना चाहती है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा था कि भारत ने सेमीकंडक्टर हब बनने की अपनी यात्रा शुरू कर दी है। बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए भारत को जल्द ही 5 लाख करोड़ रुपये की चिप्स की आवश्यकता होगी।


from https://ift.tt/T0PrboU

गुजरात: नकली टोल प्लाजा से फ्रॉड, 1.5 साल तक राहगीरों से लूटे हर दिन हजारों रु

Gujarat Fake Toll Plaza: हाईवे पर अधिकृत टोल प्लाजा के प्रबंधक ने बताया कि निजी जमीन का मालिक डेढ़ साल से सभी यात्रियों को प्रतिदिन हजारों रुपए का चूना लगा रहा था. आरोपियों ने व्हाइट हाउस सिरेमिक कंपनी नामक एक बंद कारखाने के स्वामित्व वाली भूमि का इस्तेमाल करके ट्रैफिक को वास्तविक मार्ग से मोड़ दिया था.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/6wJzNRf

Thursday, December 7, 2023

गौतम गंभीर पर भारी पड़े हरभजन सिंह, इंडियन कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में मणिपाल

सूरत: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे क्वालीफायर में मणिपाल टाइगर्स की टीम ने इंडियन कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में इंडियन कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मणिपाल टाइगर्स ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 181 रन बना लिए। इस तरह अब फाइनल में मणिपाल टाइगर्स का सामना अर्बन राइजर्स हैदराबाद के साथ 9 दिसंबर को होगा।इंडियन कैपिटल्स के द्वारा दिए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल की टीम के लिए चैडविक वाल्टन और मोहम्मद कैफ दमदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। कैफ 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वाल्टन 18 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपाल के लिए हालांकि, किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उनके बीच महत्वपूर्ण साझेदारियां जरूर हुई। इसका परिणाम यह हुआ इंडियन कैपिटल्स को मैच में वापसी का कोई मौका मिल सका। टीम के लिए एंजेलो परेरा ने 27 गेंद में 35 रन बनाए जबकि असेला गुणारत्ने ने 25 गेंद में 39 रन कूट दिए। वहीं कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 24 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। इंडियन कैपिटल्स के पीटरसन ठोकी थी फिफ्टीइससे पहले इंडियन कैपिटल्स के लिए केविन पीटरसन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि उन्हें अन्य बल्लेबाजों से साथ नहीं मिल सका, जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पीटरसन ने 27 गेंद में 56 रनों की दमदार पारी खेली। इसके वहीं बेन डंक ने 28 और इसरु उदाना ने 26 रनों का योगदान दिया था। बल्लेबाजी के अलावा बॉलिंग में भी टीम का प्रदर्शन का काफी खराब रहा था। एश्ले नर्स और दिलहारा फर्नांडो जैसे गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए।


from https://ift.tt/lG9VFg1

Wednesday, December 6, 2023

कांग्रेस की तीन राज्यों में हार के बाद I.N.D.I.A के घटक दलों की अहम बैठक, क्या है आगे की रणनीति?

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 17 घटक दलों के संसदीय दल के नेताओं ने बुधवार को बैठक की। बैठक में हालिया संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। कांग्रेस का कहना है कि गठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक की तारीख के बारे में एक-दो दिन में घोषणा की जाएगी। यह बैठक इस महीने संभावित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स' पर कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं की एक संसदीय रणनीति बैठक 10, राजाजी मार्ग पर आयोजित की गई। उन्होंने कहा, 'हम सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए इस सत्र के शेष भाग में जनता के मुद्दे उठाएंगे। सभी दलों के नेताओं के परामर्श से जल्द ही 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों की बैठक की तारीख तय की जाएगी। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।' मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस से खरगे, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश, द्रमुक के टी.आर. बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, जावेद अली खान एवं एस.टी. हसन, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के फैयाज अहमद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। कांग्रेस ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने इस बारे में पहले से सूचित कर दिया था कि बैठक में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंच सकेगा। बैठक से पहले राघव चड्ढा ने से कहा, 'चर्चा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होगी। 'इंडिया' गठबंधन को कैसे आगे लेकर जाना है, किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे रोग को खत्म कर देश को कैसे आगे लेकर जाना है, उस बारे में चर्चा की जाएगी।' उन्होने कहा, 'हमारा यह प्रयास है कि 2024 में एक ऐसा ब्लूप्रिंट दिया जाए जिससे देश और आगे बढ़े।' गठबंधन के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते अब संसदीय दल के नेताओं की समन्वय बैठक हुई है। प्रमुख नेताओं की बैठक इस महीने के तीसरे सप्ताह में होगी। यह बैठक ऐसे समय हुई, जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने तेलंगाना में जीत दर्ज की है। चुनावी हार के बाद 'इंडिया' गठबंधन के कुछ घटक दलों ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए। अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने 'इंडिया' गठबंधन बनाया है। 'इंडिया' गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं। गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था। समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अब संयुक्त रैलियों की योजना बनाएंगे जिन्हें विधानसभा चुनाव के कारण रोक दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत भी अब गति पकड़ेगी।


from https://ift.tt/Vf4iaTZ

Tuesday, December 5, 2023

फरीदाबाद की एक लाख प्रॉपर्टी आईडी से ओनर के नाम गायब, नगर निगम की जांच में सामने आया चौंकाने वाला केस

फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी में एक लाख लोगों के नाम प्रॉपर्टी आईडी से गायब हैं। यह चौंकाने वाला आंकड़ा नगर निगम की इंटरनल जांच में सामने आया है। प्रॉपर्टी रिकॉर्ड की इस खामी का असर यह कि बिना मालिक के नाम के प्रॉपर्टी आईडी का बिल तो जनरेट होता है लेकिन रिकवरी नहीं हो पा रही। ऐसे में नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि नगर निगम में खुद चलकर लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त करवाते हैं तो उनके चक्कर कटवाए जा रहे हैं। एक हजार से अधिक फाइलों की पेंडेंसी नगर निगम में है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम ने अब विशेष सर्वे करने की तैयारी की है। जिन प्रॉपर्टी के मालिक का ही कोई अता-पता नहीं है।

अब सर्वे करके लगाया जा रहा पता

ऐसे लोगों की खैर खबर के लिए उनके पड़ोसियों से संपर्क साधकर मोबाइल नंबर लेकर प्रॉपर्टी संबंधित पूछताछ की जा रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रॉपर्टी धारकों के प्रतिष्ठान पर नोटिस चस्पा किए जाएंगे, यदि तय समय अवधि में उन्होंने निगम में रिपोर्ट नहीं किया तो उनके नाम प्रॉपर्टी टैक्स की लिस्ट से हटा दिया जाएगा। जिसके बाद जब भी मालिक भारी जुर्माना भरने के बाद ही नई आईडी बनाई जाएगी।

सीएम के निर्देश 500 से अधिक नहीं हो पेडेंसी, अभी है एक हजार

प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने नगर निगम आयुक्तों की बैठक कर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की थी। इसमें पेडेंसी को खत्म करने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में सीएम ने हिदायत दी कि नगर निगम क्षेत्र में 500 से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित पेंडिंग नहीं होनी चाहिए जबकि हकीकत में मौजूदा समय में एक हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग है। यह सब प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पिछले हुए सर्वे के बाद प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में काफी खामियां सामने आ रही हैं। इन खामियों को ठीक करवाने के लिए प्रॉपर्टी मालिक बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। मगर इन आवेदनों का समय पर निपटान न होने से लंबित आपत्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी आ रही है।

निगम ने शुरू किया लोगों को असेसमेंट नोटिस भेजना

नगर निगम की प्राशसिक व्यवस्था भी बदली, वार्ड वाइज ड्यूटी तय प्रॉपटी टैक्स से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम की ओर से अपनी प्रशासनिक व्यवस्था भी बदली गई है। निगम में तीन चैकर एवं 16 क्लर्क की ड्यूटी लगाई गई है। नई व्यवस्था में उन हजारों लोगों को राहत दी जा रही है जिनके नाम अभी तक प्रॉपर्टी आईडी में शामिल ही नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें ठीक किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने अपने चेकर एवं मेकर को खास निर्देश जारी किए हैं। वे ऐसी आईडी को तलाशेंगे। आवश्यकता पड़ने पर नई प्रॉपर्टी आईडी भी बनाई जाएगी। यही नहीं नई कैटेगिरी अनुसार धारक के मोबाइल नंबर व मालिक का नाम भी इसमें अपडेट किया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक पखवाड़े का समय भी निर्धारित किया गया है।


from https://ift.tt/cMgPYZu

Monday, December 4, 2023

आर्म्‍ड फोर्सेस में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाएंगे, नौसेना दिवस पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज, भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहा है और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहा है. सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी. वे नौसेना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/O4XmdAu

अग्निवीर की नौकरी छोड़ रूस-यूक्रेन में जान गंवा रहे गोरखा सैनिक, लाश तक नहीं आ पा रही नेपाल

काठमांडू: भारतीय सेना के अग्निवीर की नौकरी छोड़ नेपाल के गोरखा सैनिक पैसों के लिए अब रूसी सेना में शामिल हो रहे हैं। इसका खुलासा खुद नेपाली सरकार ने किया है। नेपाल की सरकार ने सोमवार को बताया कि रूस की सेना में सेवारत छह नेपाली नागरिक यूक्रेन के साथ युद्ध में मारे गए हैं। इसी के साथ नेपाली सरकार ने रूस से आग्रह किया है कि वह नेपाल के नागरिकों की भर्ती अपनी सेना में नहीं करे। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में मृतकों की पहचान स्यांगजा के प्रीतम कार्की, इलम के गंगा राज मोक्तान, डोलखा के राज कुमार कार्की, कपिलवस्तु के रूपक कार्की, कास्की के दीवान राय और गोरखा के संदीप थपलिया के रूप में की है।

लाश के लिए गिड़गिड़ा रहा नेपाल

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने रूस से अनुरोध किया है कि वह युद्ध में मारे गए नेपालियों के शव स्वदेश पहुंचाए और पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान करे। नेपाल ने रूस से यह भी अनुरोध किया है कि वह उसके नागरिकों को रूसी सेना में भर्ती नहीं करे और यदि किसी नेपाली नागरिक को भर्ती किया गया है, तो उन्हें तुरंत स्वदेश भेज दे। मंत्रालय ने यह भी कहा कि एक नेपाली को रिहा करने के लिए राजनयिक प्रयास जारी हैं, जिसे रूसी सेना की ओर से लड़ने के दौरान यूक्रेन ने बंधक बना लिया है।

रूसी सेना में 200 नेपाली सैनिक मौजूद

काठमांडू पोस्ट अखबार की खबर के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि सरकार द्वारा जान जोखिम में न डालने के अनुरोध के बावजूद लगभग 200 नेपाली मौजूदा समय में रूसी सेना में पदस्थ हैं। अखबार ने कहा कि इसी प्रकार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कुछ नेपाली युवा यूक्रेन की सेना में भी कार्य कर रहे हैं लेकिन उनकी सटीक संख्या ज्ञात नहीं है।

पैसों के लिए रूसी सेना में शामिल हो रहे नेपाली

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक पूर्व में सोशल मीडिया पर कई वीडियो प्रसारित हुए थे जिनमें नेपाली युवाओं को रूस और यूक्रेन की सेनाओं में सेवारत दिखाया गया था। वीडियो में दावा किया गया था कि वे प्रति माह 4,00,000 रुपये तक कमा सकते हैं। नेपाल केवल द्विपक्षीय समझौतों के तहत नेपाली नागरिकों को भारतीय और ब्रिटिश सेना में भर्ती की अनुमति देता है।


from https://ift.tt/UDnkMqI

Sunday, December 3, 2023

चुनाव नतीजों में दिखा ‘मोदी का जादू', कांग्रेस की उम्‍मीदों पर फिरा पानी

विधानसभा चुनावों के नतीजों के सामने आते ही एक बार फिर यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. इसके लिए मोदी की गारंटी को सबसे अहम माना जा रहा है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/qh72uOg

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार, बीजेपी ने मारी बाजी; देखें एक-एक सीट का रियल रिजल्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव बीजेपी सबसे बड़ी जीत मिली है। बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बीजेपी 54 और कांग्रेस 35 और जीजीपी ने एक सीट जीती है। चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को 46.36 फीसदी, कांग्रेस को 42.14 फीसदी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 2.10 फीसदी और अन्य को 5.46 फीसदी वोट मिले हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीट मिली थीं और 39.26 फीसदी मत प्राप्त हुए थे। 2008 में 50 सीट और 40.33 फीसदी मत, 2013 में 49 सीट तथा 41.04 फीसदी मत और 2018 में 15 सीट और 32.97 फीसदी मत मिले थे।
निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन-क्षेत्र सं. बढ़त-प्राप्त अभ्यर्थी बढ़त-प्राप्त दल अनुगामी(पिछड़ता) अभ्यर्थी अनुगामी(पिछड़ता) दल अंतर(मार्जिन) राउंड परिणाम स्थिति
अभनपुर 53 इन्द्र कुमार साहू भारतीय जनता पार्टी i धनेन्द्र साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i 15553 18/18 परिणाम घोषित
अहिवारा 67 डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भारतीय जनता पार्टी i निर्मल कोसरे इंडियन नेशनल काँग्रेस i 25263 20/20 परिणाम घोषित
अकलतरा 33 राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल काँग्रेस i सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी i 22758 18/18 परिणाम घोषित
अम्बिकापुर 10 राजेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी i टी. एस. बाबा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 94 21/21 परिणाम घोषित
अंतागढ़ 79 विक्रम उसेण्डी भारतीय जनता पार्टी i रूपसिंह पोटाई 'मोडडू' इंडियन नेशनल काँग्रेस i 23710 16/16 परिणाम घोषित
आरंग 52 गुरु खुशवंत साहेब भारतीय जनता पार्टी i डॉ. शिवकुमार डहरिया इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16538 18/18 परिणाम घोषित
बैकुंठपुर 3 भईया लाल राजवाड़े भारतीय जनता पार्टी i अम्बिका सिंहदेव इंडियन नेशनल काँग्रेस i 25413 18/18 परिणाम घोषित
बलौदाबाजार 45 टंक राम वर्मा भारतीय जनता पार्टी i शैलेश नितिन त्रिवेदी इंडियन नेशनल काँग्रेस i 14746 22/22 परिणाम घोषित
बसना 40 सम्पत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी i देवेन्द्र बहादुर सिंह इंडियन नेशनल काँग्रेस i 36793 21/21 परिणाम घोषित
बस्‍तर 85 बघेल लखेश्‍वर इंडियन नेशनल काँग्रेस i मनीराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी i 6434 17/17 परिणाम घोषित
बेलतरा 31 सुशांत शुक्ला भारतीय जनता पार्टी i विजय केशरवानी इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16963 18/18 परिणाम घोषित
बेमेतरा 69 दीपेश साहू भारतीय जनता पार्टी i आशीष छाबड़ा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 9134 20/20 परिणाम घोषित
भानुप्रतापपुर 80 सावित्री मनोज मण्डावी इंडियन नेशनल काँग्रेस i गौतम उइके भारतीय जनता पार्टी i 30932 20/20 परिणाम घोषित
भरतपुर-सोनहट 1 रेणुका सिंह सरुता भारतीय जनता पार्टी i गुलाब कमरो इंडियन नेशनल काँग्रेस i 4919 16/16 परिणाम घोषित
भाटापारा 46 इंद्र साव इंडियन नेशनल काँग्रेस i शिवरतन शर्मा भारतीय जनता पार्टी i 11316 21/21 परिणाम घोषित
भटगांव 5 लक्ष्मी राजवाड़े भारतीय जनता पार्टी i पारसनाथ राजवाड़े इंडियन नेशनल काँग्रेस i 43962 22/22 परिणाम घोषित
भिलाई नगर 65 देवेन्द्र यादव इंडियन नेशनल काँग्रेस i प्रेम प्रकाश पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी i 1264 12/12 परिणाम घोषित
बीजापुर 89 विक्रम मण्डावी इंडियन नेशनल काँग्रेस i महेश गागड़ा भारतीय जनता पार्टी i 2706 18/18 परिणाम घोषित
बिलाईगढ़ 43 कविता प्राण लहरे इंडियन नेशनल काँग्रेस i डॉ. दिनेश लाल जांगड़े भारतीय जनता पार्टी i 17939 18/18 परिणाम घोषित
बिलासपुर 30 अमर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी i शैलेश पाण्डेय इंडियन नेशनल काँग्रेस i 28959 17/17 परिणाम घोषित
बिल्हा 29 धरम लाल कौशिक भारतीय जनता पार्टी i सियाराम कौशिक इंडियन नेशनल काँग्रेस i 8957 23/23 परिणाम घोषित
बिन्‍द्रानवागढ़ 55 जनक ध्रुव इंडियन नेशनल काँग्रेस i गोवर्धन सिंह मांझी भारतीय जनता पार्टी i 816 22/22 परिणाम घोषित
चन्‍द्रपुर 36 रामकुमार यादव इंडियन नेशनल काँग्रेस i संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव भारतीय जनता पार्टी i 15976 19/19 परिणाम घोषित
चित्रकोट 87 विनायक गोयल भारतीय जनता पार्टी i दीपक कुमार बैज इंडियन नेशनल काँग्रेस i 8370 18/18 परिणाम घोषित
दन्‍तेवाड़ा 88 चैतराम अटामी भारतीय जनता पार्टी i छविन्द्र कर्मा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16803 21/21 परिणाम घोषित
धमतरी 58 ओंकार साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i रंजना डीपेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी i 2606 19/19 परिणाम घोषित
धर्मजयगढ़ 19 लालजीत सिंह राठिया इंडियन नेशनल काँग्रेस i हरिशचन्द्र राठिया भारतीय जनता पार्टी i 9637 21/21 परिणाम घोषित
धरसीवा 47 अनुज शर्मा भारतीय जनता पार्टी i छाया वर्मा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 44343 19/19 परिणाम घोषित
डौण्‍डी लोहारा 60 अनिला भेंडिया इंडियन नेशनल काँग्रेस i देवलाल ठाकुर भारतीय जनता पार्टी i 35579 20/20 परिणाम घोषित
डोंगरगांव 76 दलेश्‍वर साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i भरत लाल वर्मा भारतीय जनता पार्टी i 2789 19/19 परिणाम घोषित
डोंगरगढ़ 74 हर्षिता स्वामी बघेल इंडियन नेशनल काँग्रेस i विनोद खांडेकर भारतीय जनता पार्टी i 14367 20/20 परिणाम घोषित
दुर्ग शहर 64 गजेन्द्र यादव भारतीय जनता पार्टी i अरुण वोरा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 48697 16/16 परिणाम घोषित
दुर्ग ग्रामीण 63 ललित चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी i ताम्रध्वज साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16642 17/17 परिणाम घोषित
गुन्‍डरदेही 61 कुंवर सिंह निषाद इंडियन नेशनल काँग्रेस i विरेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी i 14863 21/21 परिणाम घोषित
जगदलपुर 86 किरण देव भारतीय जनता पार्टी i जतीन जायसवाल इंडियन नेशनल काँग्रेस i 29834 18/18 परिणाम घोषित
जैजैपुर 37 बालेश्‍वर साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i कृष्ण कान्त चन्द्रा भारतीय जनता पार्टी i 25922 20/20 परिणाम घोषित
जांजगीर-चांपा 34 ब्यास कश्यप पिता शनिराम कश्यप इंडियन नेशनल काँग्रेस i नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी i 6971 17/17 परिणाम घोषित
जशपुर 12 रायमुनी भगत भारतीय जनता पार्टी i विनय भगत इंडियन नेशनल काँग्रेस i 17645 24/24 परिणाम घोषित
कॉकेर 81 आशा राम नेताम भारतीय जनता पार्टी i शंकर ध्रुवा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16 19/19 परिणाम घोषित
कसडोल 44 संदीप साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i धनीराम धीवर भारतीय जनता पार्टी i 33765 20/20 परिणाम घोषित
कटघोरा 22 प्रेमचन्द पटेल भारतीय जनता पार्टी i पुरुषोत्त्तम कंवर इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16900 19/19 परिणाम घोषित
कवर्धा 72 विजय शर्मा भारतीय जनता पार्टी i अकबर भाई आत्मज मोहम्मद रशीद इंडियन नेशनल काँग्रेस i 39592 20/20 परिणाम घोषित
केशकाल 82 नीलकंठ टेकाम भारतीय जनता पार्टी i सन्तराम नेताम इंडियन नेशनल काँग्रेस i 5560 22/22 परिणाम घोषित
खैरागढ़ 73 यशोदा निलाम्बर वर्मा इंडियन नेशनल काँग्रेस i विक्रांत सिंह "चिंकु भैय्या" भारतीय जनता पार्टी i 5634 29/29 परिणाम घोषित
खल्लारी 41 द्वारिकाधीश यादव इंडियन नेशनल काँग्रेस i अलका चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी i 37119 20/20 परिणाम घोषित
खरसिया 18 उमेश पटेल इंडियन नेशनल काँग्रेस i महेश साहू भारतीय जनता पार्टी i 21656 21/21 परिणाम घोषित
खुज्‍जी 77 भोलाराम साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i गीता घासी साहू भारतीय जनता पार्टी i 25944 19/19 परिणाम घोषित
कोण्‍डागांव 83 लता उसेण्डी भारतीय जनता पार्टी i मोहन मरकाम इंडियन नेशनल काँग्रेस i 18572 18/18 परिणाम घोषित
कोन्‍टा 90 कवासी लखमा इंडियन नेशनल काँग्रेस i सोयम मूका भारतीय जनता पार्टी i 1981 18/18 परिणाम घोषित
कोरबा 21 लखनलाल देवांगन पिता तुलसीराम देवांगन भारतीय जनता पार्टी i जयसिंह अग्रवाल (जयसिंह भैय्या) इंडियन नेशनल काँग्रेस i 25629 18/18 परिणाम घोषित
कोटा 25 अटल श्रीवास्तव इंडियन नेशनल काँग्रेस i प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भारतीय जनता पार्टी i 7957 20/20 परिणाम घोषित
कुनकुरी 13 विष्णु देव साय भारतीय जनता पार्टी i यू. डी. मिंज इंडियन नेशनल काँग्रेस i 25541 20/20 परिणाम घोषित
कुरूद 57 अजय चन्द्राकर भारतीय जनता पार्टी i तारणी नीलम चंद्राकर इंडियन नेशनल काँग्रेस i 8090 17/17 परिणाम घोषित
लैलूंगा 15 विद्यावती सिदार इंडियन नेशनल काँग्रेस i सुनीती सत्यानंद राठिया भारतीय जनता पार्टी i 4176 21/21 परिणाम घोषित
लोरमी 26 अरुण साव भारतीय जनता पार्टी i थानेश्‍वर साहू इंडियन नेशनल काँग्रेस i 45891 19/19 परिणाम घोषित
लुण्‍ड्रा 9 प्रबोध मिंज भारतीय जनता पार्टी i डॉ. प्रीतम राम इंडियन नेशनल काँग्रेस i 24128 19/19 परिणाम घोषित
महासमुन्द 42 योगेश्‍वर राजू सिन्हा भारतीय जनता पार्टी i डा. रश्मि चन्द्राकर इंडियन नेशनल काँग्रेस i 16152 19/19 परिणाम घोषित
मनेन्द्रगढ 2 श्याम बिहारी जायसवाल भारतीय जनता पार्टी i रमेश सिंह वकील इंडियन नेशनल काँग्रेस i 11880 12/12 परिणाम घोषित
मरवाही 24 प्रणव कुमार मरपची भारतीय जनता पार्टी i गुलाब राज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) i 12078 19/19 परिणाम घोषित
मस्‍तूरी 32 दिलीप लहरिया इंडियन नेशनल काँग्रेस i डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भारतीय जनता पार्टी i 20141 24/24 परिणाम घोषित
मोहला-मानपुर 78 इन्द्रशाह मंडावी इंडियन नेशनल काँग्रेस i संजीव शाह भारतीय जनता पार्टी i 31741 20/20 परिणाम घोषित
मुंगेली 27 पुन्नूलाल मोहले भारतीय जनता पार्टी i संजीत बनर्जी इंडियन नेशनल काँग्रेस i 11781 20/20 परिणाम घोषित
नारायणपुर 84 केदार कश्यप भारतीय जनता पार्टी i चन्दन कश्यप इंडियन नेशनल काँग्रेस i 19188 26/26 परिणाम घोषित
नवागढ़ 70 दयालदास बघेल भारतीय जनता पार्टी i गुरु रूद्र कुमार इंडियन नेशनल काँग्रेस i 15177 22/22 परिणाम घोषित
पाली-तानाखार 23 तुलेश्‍वर हीरा सिंह मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी i दुलेश्‍वरी सिदार इंडियन नेशनल काँग्रेस i 714 23/23 परिणाम घोषित
पामगढ़ 38 शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल काँग्रेस i संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी i 16174 16/16 परिणाम घोषित
पंडरिया 71 भावना बोहरा भारतीय जनता पार्टी i नीलू चन्द्रवंशी इंडियन नेशनल काँग्रेस i 26398 19/19 परिणाम घोषित
पाटन 62 भूपेश बघेल इंडियन नेशनल काँग्रेस i विजय बघेल (सांसद) भारतीय जनता पार्टी i 19723 18/18 परिणाम घोषित
पत्‍थलगाँव 14 गोमती साय भारतीय जनता पार्टी i रामपुकार सिंह ठाकुर इंडियन नेशनल काँग्रेस i 255 20/20 परिणाम घोषित
प्रतापपुर 6 शकुँतला सिंह पोर्ते भारतीय जनता पार्टी i राजकुमारी शिवभजन मराबी इंडियन नेशनल काँग्रेस i 11708 22/22 परिणाम घोषित
प्रेमनगर 4 भूलन सिंह मराबी भारतीय जनता पार्टी i खेल साय सिंह इंडियन नेशनल काँग्रेस i 33290 20/20 परिणाम घोषित
रायगढ़ 16 ओमप्रकाश चौधरी (ओ.पी. चौधरी) भारतीय जनता पार्टी i प्रकाश शक्राजीत नायक इंडियन नेशनल काँग्रेस i 64443 21/21 परिणाम घोषित
रायपुर नगर उत्‍तर 50 पुरन्दर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी i कुलदीप सिंह जुनेजा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 23054 15/15 परिणाम घोषित
रायपुर नगर दक्षिण 51 बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी i डॉ. महंत रामसुंदर दास इंडियन नेशनल काँग्रेस i 67719 19/19 परिणाम घोषित
रायपुर नगर पश्चिम 49 राजेश मूणत भारतीय जनता पार्टी i विकास उपाध्याय इंडियन नेशनल काँग्रेस i 41229 19/19 परिणाम घोषित
रायपुर शहर ग्रामीण 48 मोतीलाल साहू भारतीय जनता पार्टी i पंकज शर्मा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 35750 22/22 परिणाम घोषित
राजिम 54 रोहित साहू भारतीय जनता पार्टी i अमितेश शुक्ला इंडियन नेशनल काँग्रेस i 11911 20/20 परिणाम घोषित
राजनांदगांव 75 डॉ. रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी i गिरीश देवांगन इंडियन नेशनल काँग्रेस i 45084 17/17 परिणाम घोषित
रामानुजगंज 7 राम विचार नेताम भारतीय जनता पार्टी i डॉ. अजय कुमार तिर्की इंडियन नेशनल काँग्रेस i 29663 20/20 परिणाम घोषित
रामपुर 20 फूलसिंह राठिया इंडियन नेशनल काँग्रेस i ननकी राम कंवर भारतीय जनता पार्टी i 22859 21/21 परिणाम घोषित
साजा 68 ईश्‍वर साहू भारतीय जनता पार्टी i रविन्द्र चौबे इंडियन नेशनल काँग्रेस i 5196 23/23 परिणाम घोषित
सक्‍ती 35 चरण दास महंत इंडियन नेशनल काँग्रेस i डॉ. खिलावन साहू भारतीय जनता पार्टी i 12395 17/17 परिणाम घोषित
सामरी 8 उद्धेश्‍वरी पैकरा भारतीय जनता पार्टी i विजय पैकरा इंडियन नेशनल काँग्रेस i 13943 20/20 परिणाम घोषित
संजारी बालोद 59 संगीता सिन्हा इंडियन नेशनल काँग्रेस i राकेश कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी i 17046 19/19 परिणाम घोषित
सराईपाली 39 चातुरी नंद इंडियन नेशनल काँग्रेस i सरला कोसरिया भारतीय जनता पार्टी i 41888 21/21 परिणाम घोषित
सारंगढ़ 17 उत्तरी गनपत जांगड़े इंडियन नेशनल काँग्रेस i शिवकुमारी सारधन चौहान भारतीय जनता पार्टी i 29695 17/17 परिणाम घोषित
सिहावा 56 अंबिका मरकाम इंडियन नेशनल काँग्रेस i श्रवण मरकाम भारतीय जनता पार्टी i 13166 19/19 परिणाम घोषित
सीतापुर 11 पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो भारतीय जनता पार्टी i अमरजीत भगत इंडियन नेशनल काँग्रेस i 17160 18/18 परिणाम घोषित
तखतपुर 28 धर्मजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी i रश्मि आशीष सिंह इंडियन नेशनल काँग्रेस i 14892 22/22 परिणाम घोषित
वैशाली नगर 66 रिकेश सेन भारतीय जनता पार्टी i मुकेश चंद्राकर इंडियन नेशनल काँग्रेस i 40074 18/18 परिणाम घोषित
इसी तरह कांग्रेस को 2003 में 37 सीट और 36.71 फीसदी मत, 2008 में 38 सीट और 38.63 फीसदी मत, 2013 में 39 सीट और 40.29 फीसदी मत तथा 2018 में 68 सीट और 43.04 फीसदी मत मिले थे। प्रदेश में बसपा ने इस विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन किया था। छत्तीसगढ़ में बसपा को 2003 में दो सीट और 4.45 फीसदी मत, 2008 में दो सीट और 6.11 फीसदी मत, 2013 में एक सीट और 4.27 फीसदी मत तथा 2018 में दो सीट एवं 3.87 फीसदी मत मिले थे। वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही भाजपा को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है तथा चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया, ‘‘राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।’’ राज्य विधानसभा के 90 सीटों के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। जिसमें राज्य के 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यह 2018 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 76.88 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, "सभी 90 सीटों के लिए 33 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।" उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।


from https://ift.tt/KgQBv8J

Saturday, December 2, 2023

अखिलेश ने फिर उठाया जाति जनगणना का मुद्दा, कहा- भाजपा नहीं कराकर सबको हक से वंचित कर रही

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नहीं कराकर सभी को हक और सम्मान से वंचित कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में गणना की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई सपा हमेशा से लड़ती रही है। जाति जनगणना होने से ही समाज के हर वर्ग को भागीदारी और उसके अनुरूप अधिकार मिल सकेंगे। भाजपा जाति जनगणना नहीं कराकर सभी को हक और सम्मान से वंचित कर रही है।

भाजपा धोखा देकर वोट चाहती है- भाजपा

अखिलेश ने कहा कि भाजपा साजिश करने के अपने पुराने काम में लग गई है। वह धोखा देकर वोट चाहती है। भाजपा लोकतंत्र को प्रभावित करने के कई तरीकों के जरिए जनादेश को अपमानित करने पर तुली हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर राज्य सरकार लोक कल्याणकारी काम करती है, लेकिन भाजपा अपनी राजनीति के लिए लाभार्थियों को सुविधाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करके लोकतंत्र की निष्पक्षता को ही नष्ट करने की साजिश करती है।

मायावती ने भी उठाया मुद्दा

अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा है, इसलिए समाजवादियों को पूरी निष्ठा से लोकतंत्र को बचाने में जुटना है। इससे पहले शनिवार की सुबह बसपा अध्यक्ष मायावती ने देश में जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के लिए अब इस मुद्दे पर बिना देरी के सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है।

बिना नाम लिए केशव प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

शनिवार शाम को केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख का जिक्र किए बिना सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर अपने पोस्ट में कहा कि लोकतंत्र में गणना की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फिर चाहे वह मतगणना, जनगणना हो या जाति जनगणना। इन सभी गणनाओं से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। लोकतंत्र का मतलब ही गणना है।


from https://ift.tt/veOT2Af

Friday, December 1, 2023

यूपीएससी NDA परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, ऐसे यहां से करें चेक

UPSC NDA Exam 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA परीक्षाओं की डेटशीट (UPSC NDA Exam Date Sheet) जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे यहां से चेक कर सकते हैं.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/MkjKrqL

'खुद चलाएं या हमें चलाने दें... करोड़ों की गड़बड़ी का मामला है', DU के 12 कॉलेजों में भ्रष्टाचार पर आतिशी ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के भ्रष्टाचार से पर्दा उठाने का दावा किया है। आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र को पत्र लिखकर उसे दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 12 कॉलेज में पाई गई ‘अनियमितता’ से अवगत कराया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने कई गंभीर अनियमितताओं और प्रक्रियागत चूक पर गौर किया है, जिनका संबंध सार्वजनिक खजाने के सैकड़ों करोड़ रुपये से है।’ मंत्री ने कहा कि ये कॉलेज सीधे डीयू से संबंद्ध हैं, इसलिए वे कोष के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को लेकर दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। आतिशी ने सुझाव दिया कि 12 कॉलेज को आपस में मिलाकर इन्हें दिल्ली सरकार के अधीन लाया जा सकता है या केंद्र उन्हें पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले सकता है और उस स्थिति में दिल्ली सरकार उन्हें धन देना बंद कर देगी। इस मामले में फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों में 'अनियमितताओं' को उजागर किया है। सूत्रों के अनुसार, आतिशी ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार ने सैकड़ों करोड़ रुपये की कई गंभीर अनियमितताओं और प्रक्रियात्मक खामियों को नोट किया है। आतिशी ने शिक्षा प्रणाली के भीतर मौजूदा बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सामने दो प्रमुख प्रस्ताव रखे हैं। पहले प्रस्ताव में दिल्ली सरकार के तहत 12 कॉलेजों के पूर्ण विलय का सुझाव दिया गया है, जिसका अर्थ है कि उन्हें पूरी तरह से दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। अपने दूसरे प्रस्ताव में, आतिशी ने सिफारिश की है कि केंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के तहत इन 12 कॉलेजों का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले। आतिशी ने वर्तमान स्थिति के एक महत्वपूर्ण पहलू पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डीयू से सीधे संबद्ध होने के कारण ये कॉलेज वर्तमान में धन के विवेकपूर्ण उपयोग के संबंध में दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।


from https://ift.tt/4d3Whx7

Thursday, November 30, 2023

संभलकर कहीं नकली मैगी तो नहीं खा रहे आप? वी मार्ट स्टोर पर लगा 1.5 लाख का जुर्माना

गाजीपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग खाने पीने के सामान में मिलावट को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति इन दिनों अपना रहा है। इसी क्रम में वी-मार्ट रिटेल स्टोर से नकली मैगी बेचे जाने के मामले पर बड़ी कार्रवाई हुई है। नकली मैगी बेचने के जुर्म में सम्बंधित विभाग ने वी-मार्ट पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया है। वी-मार्ट स्टोर में बिक्री के लिए रखे मैगी के सैंपल खाद्य विभाग की जांच में फेल होने के बाद खाद्य विभाग ने जुर्माना लगाया गया।खाद्य विभाग ने पिछले दिनों कई अलग अलग जगहों से खाद्य पदार्थो के नमूनें एकत्र किए थे। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला (फूड एनालिसिस लैब)भेजा गया था। इस नमूनों से जुड़ी जांच रिपोर्ट लैब से मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। संबंधित विभाग की से साझा की गई जानकारी के अनुसार वी मार्ट रिटेल लि. नाम का स्टोर, सिंचाई विभाग चौराहा बन्धवा पर है। इस स्टोर पर नकली मैगी बेचने के जुर्म में जुर्माना लगाया गया है।

1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

वी मार्ट पर बिक्री के लिए रखा मैगी का सैंपल विभागीय जांच में फेल हो गया। इसके बाद से एडीएम ने वी-मार्ट पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही मानक सेके अनुरूप खाद्य तेल का इस्तेमाल नहीं करने के जुर्म में जमानियां और हंसराजपुर के मिठाई विक्रेताओं पर भी खाद्य विभाग की ओर से जुर्माना लगाया गया है। इन दो मिठाई विक्रेताओं से खाद्य विभाग ने कुल 50 हजार जुर्माना वसूला है।


from https://ift.tt/tfIBb7d